Saturday, 17 June 2017

टैक्सी ड्राइवर के लड़के ने इंटरनेशनल कबड्‌डी टेस्ट में दिलाया गोल्ड

टैक्सी ड्राइवर के लड़के ने इंटरनेशनल कबड्‌डी टेस्ट में दिलाया गोल्ड

फरीदाबाद:17 जून (National24news.com)मलेशिया में 7 से 11 जून तक मलेशिया कबड्‌डी फैडरेशन द्वारा आयोजित केएल इंटरनेशनल कबड्‌डी  टेस्ट मैच में वर्ल्ड अमैच्योर फैडरेशन के बैनर तले गई भारत की टीम को फरीदाबाद के गांव बडौली निवासी अजय चंदीला ने अपने दम पर दो टेस्ट मैच की सीरीज जीता कर गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। अजय के पिता राजबीर चंदीला एक टैक्सी ड्राइवर हैं। वीरवार को वापस लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

एशियाड में खेलना लक्ष्य
अजय चंदीला ने बताया कि उसको इस खेल का जूनून गांव से ही चढ़ा। वहां पर अक्सर साथी कबड्‌डी खेलते। फिलहाल अभी मैं मेवला महाराजपुर में कबड्डी का अभ्यास करता हूं। यहीं से ही कबड्‌डी के गुर मैने सीखे हैं। चंदीला ने बताया कि उसका मकसद एशियाड में देश की टीम में शामिल होने का है। इसके लिए वह काफी मेहनत कर रहा है। इसके अलावा प्रो-कबड्‌डी में भी खेलना चाहता हूं। इस बार उसके ट्रॉयल के बारे में पता नहीं चल सका। लेकिन अगली बार इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार रहूंगा।

अकेले दम पर जीताया
टीम मैनेजर यशवीर चपराना ने बताया कि अजय चंदीला टीम के कप्तान बनाए गए थे। टीम दोनो टेस्ट मैचों में पहले हाफ में पिछड़ रही थीं। लेकिन दोनो मैचों में इसने बेहतरीन खेल दिखाया। अकेले ही मलेशिया की आर्मी और पुिलस की टीम को पछाड़ कर इसने देश को गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मलेशियन पुलिस को 62-32 से और आर्मी को दूसरे फाइनल मैच में 68-27 से भारत की टीम ने मात दी। चपराना ने बताया कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम एक समय 27-23 से पहले हाफ में पीछे थीं। लेकिन दूसरे हाफ में अजय ने अपने खेल से जहां दूसरे खिलाड़ियों में जोश भरा और एक भी प्वाइंट नहीं बनाने दिया। वहीं अपने दम पर उसने प्वाइंट अर्जित भी किए।   

पापा नहीं कर पाते मदद, अपने बलबूते आगे बढ़े
टीम मैनेजर यशवीर ने बताया कि अजय के  पापा उसकी आर्थिक मदद नहीं कर पाते हैं। वह एक टैक्सी ड्राइवर हैं। खेल को लेकर डाइट पर काफी खर्च करना पड़ता है। इसके अलावा कई बार बिना फैडरेशन के कबड्‌डी मैचों में भी आने-जाने का खर्च वहन करना पड़ता है।  इस वजह से पापा इसके खेल के खिलाफ भी थे। लेकिन इसके जूनून को देख कर उसे अपने बलबूते आगे बढ़ने को रजामंदी दे दी। जिसपर ही अजय इस खेल में आगे बढ़ सका। फिर भी उसे कई मौकों पर स्पांसर्स की जरूरत पड़ती है। कई बार इसके गांव के ही कुछ आर्थिक रूप से संपन्न लोग इसके खेल की वजह से मदद भी करते हैं। यशवीर ने बताया कि अजय ने 2010 व 2013 में श्रीलंका में, 2012 में दुबई में और 2014 में पाकिस्तान में इंटरनेशनल कबड्‌डी टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा मेवला महाराजपुर में होने वाले इंवीटेशनल कबड्‌डी वर्ल्डकप में भी इसने पांच बार भाग लिया है।

गुरुग्राम मंडल के आयुक्त डॉ० डी. सुरेश को नए विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर के तौर पर पदभार भी संभालेगे : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

गुरुग्राम मंडल के आयुक्त डॉ० डी. सुरेश को नए विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर के तौर पर पदभार भी संभालेगे : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चंडीगढ :17 जून(National24news)- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी और तुरंत प्रभाव से गुरुग्राम मंडल के आयुक्त डॉ० डी. सुरेश को नए विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर के तौर पर पदभार भी संभालने के आदेश दिए। गांव काकरौला-भांगरौला में बनने वाले इस विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए प्रारंभिक चरण में पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। शिलान्यास से पहले गुरुग्राम विश्वविद्यालय के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान आयोजित यज्ञ में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा तथा लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह आदि ने आहूति भी डाली। 

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय आधारशिला कार्यक्रम के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय  के लिए अस्थाई तौर पर कार्यालय की व्यवस्था सेक्टर 51 स्थित राव तुलाराम कॉमर्स कॉलेज में की जाएगी। इस कामर्स कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं शुरू होंगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में भौंडसी व बादशाहपुर के बीच एक नया कॉलेज बनाने, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का विस्तार, पुराने गुरुग्राम शहर व मानेसर तक मेट्रो से जोडऩे तथा गांव झांझरौला खेड़ा से एम्स बाढ़सा वाया मुबारिकपुर तक नई सडक़ के निर्माण सहित कई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह की ओर से रखे गए मांग पत्र को पढ़ते हुए की और मांग पत्र की बाकी घोषणाओं का अध्ययन कराने की बात कही। इसके अतिरिक्त विधायक बिमला चौधरी की ओर से की गई मांग पर मुख्यमंत्री ने पटौदी हलके के लिए भी विकास कार्यों पर पांच करोड़ रुपए देने को स्वीकृति दी। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के साथ ही मुख्यमंत्री ने भांगरोला खेल स्टेडियम तथा सीएंडडी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बसई की भी आधारशिला रखी और दिल्ली-रिवाड़ी रेल मार्ग पर एनपीआर पर बसई के निकट बने रेलवे ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन रिमोट से किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए अनेक कार्य किए गए है। राज्य में 27 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां पर 20 किमी की दूरी में कॉलेज नहीं है, इन स्थानों पर अगले दो वर्षों के दौरान कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की शिक्षक स्थानांतरण नीति के अच्छे परिणाम मिले हैं। इस नीति के तहत 93 प्रतिशत शिक्षक संतुष्ट पाए गए। इसी तर्ज पर अब अन्य विभागों में भी स्थानांतरण किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त राज्य के युवाओं के कौशल विकास के लिए 800 कोर्स की पहचान की गई है जिनमें से 300 पर काम भी शुरू हो चुका है। पलवल के दूधौला गांव में हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से अगले एक वर्ष मे राज्य के एक लाख 33 हजार युवाओं को हुनरमंद बनाया जाएगा। पढ़े-लिखे युवाओं के लिए सक्षम योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को सौ घण्टे काम के बदले 9000 रूपये दिए जा रहे है। जबकि स्नातक युवाओं के लिए यह राशि 7500 रुपए है। इस योजना के तहत अब तक राज्य भर में 12,000 युवाओं को काम दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सक्षम युवा योजना को भी विस्तार देने जा रही है जिसके तहत कम पढ़ाई वाले युवाओं को भी इसके दायरे में लाया जाएगा और आगामी एक वर्ष में एक लाख युवाओं को काम दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक इंसान के लिए ‘रोटी-कपड़ा-मकान-शिक्षा-स्वास्थ्य-सम्मान’ छह बुनियादी आवश्यकताएं होती हैं, इन पर राजनीति नही करेंगे। हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। जिसके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की दुकानों पर पीओएस मशीनें लगाई है। अब परिवार का सदस्य ही सरकारी राशन दुकान से राशन ले सकता है। उन्होंने बताया कि राशन के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली की अनिवार्यता से तीन लाख फर्जी राशन कार्ड पाए गए हैं। जिससे राज्य सरकार को पांच सौ करोड़ रुपए की बचत होगी और ये पैसा विकास कार्यो पर खर्च होगा। हरियाणा को देश का पहला कैरोसिन मुक्त राज्य बताते हुए मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद महिलाओं से घर में रसोई गैस सिलेंडर होने का सवाल पूछा तो केवल दो ही महिलाओं ने हाथ उठाकर गैस सिलेंडर न होने की बात कही। जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत क्षेत्र के एसडीएम को आदेश दिए कि इनकी जो भी औपचारिकता हो उन्हें पूरा करवा कर तुरंत रसोई गैस का कनेक्शन दिलवाया जाए।

उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व 10 अप्रैल, 2016 को मुख्यमंत्री ने बादशाहपुर हलके की विकास रैली के दौरान कांकरौला-भांगरौला में विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य के पास विकास के लिए पर्याप्त बजट है। इस साल राज्य के लिए एक लाख करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है, जोकि उत्तर भारतीय राज्यों में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि पहली जुलाई से राज्य में जीएसटी लागू हो जाएगा जिससे विकास के लिए अधिक टैक्स मिलेगा। हरियाणा की वर्तमान सरकार का यह तीसरा वर्ष है इसे काम करने  का वर्ष कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने 3650 घोषणाएं की है जिनमें से आधी से ज्यादा को पूरा कर लिया गया है और शेष को भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले ग्राम पंचायत काकरौला-भांगरौला की ओर से मुख्यमंत्री का पगड़ी बांध कर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। 

हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आज हरियाणा की तस्वीर और नौजवानों की तकदीर बदल रही है। उन्होंने शिक्षक स्थानांतरण नीति का जिक्र करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित देश के 9 राज्य इस सॉफ्टवेयर की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेटियों की शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने
युवक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपयिों का सुराग नहीं

युवक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपयिों का सुराग नहीं

फरीदाबाद:17 जून (National24news.com) 20 वर्षीय युवक की चाकु से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक विजय डी जे पर काम करता था और घटना के दिन भी काम पर गया हुआ था। लेकिन सुब्ह उसकी मौत की खबर ही घर पर आई। विजय को किसने और क्यों मौत के घाट उतार दिया, इसके बारे में न तो पुलिस को अभी तक कुछ मालूम है और मृतक के परिजनों को। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।  यह वही युवक विजय है, जो सडक़ पर मृत पड़ा है और पेट में चाकू लगने के निशान साफ दिखाई दे रहे है। एक जूता और कपड़े कुछ ही दूरी पर पड़े हुए है। इससे लगता है कि मरने से पहले विजय ने अपने बचाव  का प्रयास किया था। लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। मृतक के चाचा का कहना है कि विजय डीजे पर काम करता था और रात को भी वहीं गया था। सुब्ह पुलिस का फोन आया कि विजय मृत है। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। विजय के साथ यह किसने और क्यों किया, यह तो डीजे का मालिक ही बता सकता है।
सिकल सेल एनीमिया  बीमारी बीजदोष के कारण होती है :डॉ प्रताप चौहान

सिकल सेल एनीमिया बीमारी बीजदोष के कारण होती है :डॉ प्रताप चौहान

फरीदाबाद:17 जून (National24news.com) आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रताप चौहान, डायरेक्टर, जीवा आयुर्वेद बताते हैं कि सिकल सेल एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जो बीजदोष के कारण होती है उदाहरणतः शुक्राणु या डिंब में असामान्यता होना। बीजदोष के कारण शरीर के रक्तवाह स्त्रोतों  में एक दोष आ जाता है जिसके परिणामस्वरूप रक्त कोशिकाओं में सामान्य लक्षण नहीं होते हैं। इसके कारण ऐसे व्यक्तियों में विभिन्न प्रकार की जीवन संबंधित खतरनाक जटिलताएं पैदा हो सकती हैं। यह हीमोग्लोबिन जीन में परिवर्तन के कारण होने वाला अनुवांशिक विकार है।

आहार और जीवनशैली सलाह
इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को ऐसे भोजन और जीवनशैली का चयन करना चाहिए जो हीमोग्लोबिन के उत्पादन को बढ़ावा देता है। हीमाग्लोबिन बनाने के लिए लोहे युक्त फल जैसे अनार का सेवन बहुत अच्छा है।

अधिकांश फल और सब्जियों में विटामिन्स और फोलिक एसिड होते हैं जो हीमोग्लोबिन के उत्पादन में सहायता करते हैं। इनका सेवन एससीए रोगियों के लिए लाभदायक है।

प्राणायाम करने से शरीर की कोशिकाओं को नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होता है। अभ्यास नियमित रूप से किया जाना चाहिए लेकिन अधिक अभ्यास करने से बचना चाहिए।

बेहद ठंडी या गर्म जलवायु परिस्थितियों से बचाव करना चाहिए क्योंकि इस तरह की जलवायु शरीर में संकट पैदा कर सकती है।

हीमोग्लोबिन पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। इस तरह की पुष्टि करने के बाद चिकित्सक की सलाह अनुसार ही दवाइयां लीजिए।
महाराष्ट्र और कर्नाटक का दौरा करेंगे :राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

महाराष्ट्र और कर्नाटक का दौरा करेंगे :राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

नई दिल्ली :17 जून(National24news)राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 17 तथा 18 जून, 2017 को महाराष्ट्र और कर्नाटक का दौरा करेंगे 17 जून, 2017 को राष्ट्रपति पुणे स्थित सैन्य इंजीनियरिंग कालेज के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट कोर्सेस के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करेंगे। उसी दिन वह बेंगलुरु के नागरिकों के लिए मेट्रो के पहले चरण की परियोजना को समर्पित करने के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

18 जून, 2017 को राष्ट्रपति उडुपी, कर्नाटक में बीआरएस स्वास्थ्य और अनुसंधान संस्थान के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। 
टीसीए पॉवर प्ले कोरपोरेट टूर्नामेंट का फाईनल

टीसीए पॉवर प्ले कोरपोरेट टूर्नामेंट का फाईनल

फरीदाबाद:17 जून (National24news.com) टीसीए पॉवर प्ले कार्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेँट का फाईनल मैच का शनिवार 18 जून 2016 को प्रात: 9.30 बजे पाली स्थित क्रिकेटर्स एरिना क्लब के मैदान पर शुभारंभ होगा। इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में श्री के एल भडाना, दयाराम लोहिया सरपं, डी.आर. खुराना एवं पूर्व चेयरमैन  रामबीर भडाना के कर कमलो द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी आज आयोजक  क्रिकेटरर्स एरिना के शहाबुददीन ने दी। इस मौके पर उन्होंने टीसीए पॉवर प्ले कार्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में दी जाने वाली ट्राफी को भी दिखाया। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंंट में दिल्ली, एनसीआर एवं फरीदाबाद की लगभग 10 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें वैबटैक 2017 एवं विकेंड वोरियस की टीमों फाईनल में जगह बनायी। 

उन्होंने बताया कि क्रिकेट एरिना समय समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है। उन्होने इससे पूर्व भी क्रिकेटर्स एरिना द्वारा कई किकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। इस फाईनल के बाद क्रिकेटर्स एरिना एक समर कैम्प का आयोजन भी करने जा रहा है जिसमें विभिन्न टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होने बताया कि इस फाइ्र्रनल मैच में जीतने वाली टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया जायेगा। 


कौशल विकास में एक साल में नंबर एक होगा हरियाणा-विपुल गोयल

कौशल विकास में एक साल में नंबर एक होगा हरियाणा-विपुल गोयल

फरीदाबाद:17 जून (National24news.com) स्किल इंडिया सफल होगा तभी मेड इन इंडिया को सफलता मिलेगी और कौशल विकास में हरियाणा जल्द ही नंबर एक स्थान पर होगा। ये विचार उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने क्षत्रिय चेतना मंच की ओर से समसामयिक विषयों पर हुई संगोष्ठी में व्यक्त किए। इस संगोष्ठी में रोजगारपरक शिक्षा,कौशल विकास,पर्यावरण,सामाजिक समरसता और संस्कार पद्धति जैसे विषयों पर बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आयुक्त हुकुम सिंह राणा ने की जबकि बीजेपी के मीडिया संपर्क प्रमुख सूरजपाल अम्मू विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। 

इस कार्यक्रम के संयोजक ऋषिपाल चौहान ,राजवीर और कुंवरपाल रहे। समाज के सामने दिखाई दे रहे मुख्य चुनौतियों पर संगोष्ठी के लिए क्षत्रिय चेतना मंच की सराहना करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि रोजगारपरक शिक्षा और कौशल विकास एक दूसरे के पूरक हैं इसीलिए बीजेपी सरकार ने स्किल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं को प्रमुखता दी है। उन्होने कहा कि दुधौला में 450 करोड़ रूपये की लागत से देश में पहली स्किल डेवलेपमेंट यूनिवर्सिटी की स्थापना हरियाणा सरकार के प्रयासों को दिखाती है। विपुल गोयल ने विपक्षी दलों द्वारा किसानों पर की जारी सियासत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है जिसके लिए भूमि सुधार और अन्य योजनाएं लागू की गई हैं। वहीं लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति पर निशाना साधते हुए विपुल गोयल ने कहा कि आजादी के सत्तर साल बाद पहली बार किसी सरकार ने नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए शिक्षा सुधार की दिशा में कदम उठाए हैं। पर्यावरण मंत्री ने लोगों से ‘एक पौधा हर हरियाणवी के नाम’ अभियान’ को सफल बनाने के योगदान देने की अपील की। उन्होने कहा कि अगले 3 महीने में ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वो 2 जुलाई से प्रदेश भर में दौरे करेंगे। 

वहीं बीजेपी प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू ने कहा कि पर्यावरण मंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए प्रदेश के किसानों और ग्रामीणों से अपनी जमीन और पंचायती जमीन पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की। वहीं क्षत्रिय चेतना मंच की अध्यक्षता कर रहे हुकुम सिंह राणा ने कहा कि क्षत्रिय चेतना मंच सामाजिक समरसता ,भाईचारे और राष्ट्रप्रथम की भावना के साथ काम करने को कृत संकल्प है,जिसमें राजनीति से अलग सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दो पर सभी ने कार्य करने का दृढ संकल्प दिखाया है। इस मौके पर शशि परमार,रामनारायण शास्त्री ,मीना परमार,एसआर रावत,बैजू ठाकुर,संजीव चौहान,राजेश रावत,अनिल गौड ,विनय भाटी,दिवस राणा,वीरेंद्र गौड,कंवल सिंह और सतेंद्र राजपूत भी मौजूद रहे । 

लिटिल मिलेनियम स्कूल में समर कैम्प समापन अवसर पर न्नहे मुन्ने ने जमाया रंग

लिटिल मिलेनियम स्कूल में समर कैम्प समापन अवसर पर न्नहे मुन्ने ने जमाया रंग


फरीदाबाद:17 जून (National24news.com) लिटिल मिलेनियम स्कूल में आयोजित समर कैम्प का विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। स्कूल के चेयरमैन श्री पृथ्वी खन्ना ने आये हुए मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश ढींगडा व रजत जैसवाल प्रधान युवा मोर्चा का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के  नन्हे मुन्ने बच्चो ने कई फिल्मी गीतों व देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको प्रफुल्लित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश ढींगडा ने कहाकि बच्चे और फूल एक जैसे होते है और इन्हे सहेज का रखना एवं इनकी परवरिश करने में हम बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होने कहा कि हर बच्चे घर के बाद स्कूल में अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आता हेै इसीलिए अध्यापकगण भी बच्चो को उनके भविष्य को संवारने में किसी प्रकार की कमी ना छोडे।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री पृथ्वी खन्ना ने बताया कि इस समर कैम्प में 2 से 6 वर्ष एवं 7 से 15 वर्ष की आयु के बच्चो को विभिन्न तरह की एक्टीविटीजों को सिखाया जा रहा है। चेयरमैन पृथ्वी खन्ना ने बताया कि इस समर कैम्प में आने वाले बच्चो को डांस, म्यूजिक, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, फ न एण्ड फि टनेस, बेस्ट ऑऊट ऑफ वेस्ट ड्राईंग, पेन्टिग, क्ले मॉडलिंग, पोटरी आर्ट वर्क, बोटल आर्ट, कार्ड मैकिंग, इण्डिन आर्ट सहित डांस कक्षाओं में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रिंसिपल हरलीन कौर ने बताया कि समर कैम्प का थीम लॉड ऑफ फन दिस समर रखा गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चे का पहला स्टैप प्ले स्कूल होता है और प्ले स्कूल में बच्चा बहुत कुछ सीखता है उसी के मददेनजर हमारे द्वारा इस समर कैम्प का आयोजन किया गया है।  इस मौके पर बच्चो को स्कूल प्रबंधकों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं चाकलेट देकर सम्मानित भी किया गया।


किसानों के नाम पर राजनीति ना करे भूपेंदर सिंह हुड्डा : वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

किसानों के नाम पर राजनीति ना करे भूपेंदर सिंह हुड्डा : वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

चंडीगढ़:17 जून (National24news.com) हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा राजनीति में सिर्फ खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। हरियाणा ने दस साल उनका कुशासन देखा है जिसमें हजारों किसानों को अपनी जमीनों से हाथ धोना पड़ा था। जो नेता मुख्यमंत्री होते हुए किसान की जमीन उसकी मर्जी के बिना सरकार का डर दिखाकर छीनने का काम करता रहा हो, उसे किसान ही नहीं बल्कि हरियाणा की जनता कभी माफ नहीं करेगी।  

वित्त मंत्री ने कहा कि हुड्डा को किसानों के नाम पर राजनीति करने कि बजाय उन कामों के लिए माफी मांगनी चाहिए जो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किए थे और जिनकी वजह से जमीन के मालिक किसान सडक़ पर आ गए थे। हुड्डा ने किस प्रकार से किसान की जमीन बिल्डरों, उद्योगपतियों और गांधी परिवार को बांटी थी, यह कोई भूला नहीं है। उनके इन गुनाहों की सजा के तौर पर ही प्रदेश की ढ़ाई करोड जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल किया था।

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अब स्वामीनाथन की रिपोर्ट पर आंदोलन करने वाले भूपेंद्र हुड्डा को जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने इस रिपोर्ट के संबंध में क्या किया था? हुड्डा भूल गए कि उनके समय में सरकार का डर दिखाकर किसान की जमीन को छीनकर बिल्डरों को दिया जाता था। उनके समय में फसलें खराब होने पर दो-दो और तीन-तीन रुपये के मुआवजे के चैक किसानों को देकर उनके जख्मों पर नमक छिडका जाता था।

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार स्वामीनाथन रिपोर्ट पर कार्रवाई कर रही है और इसी वजह से खुद स्वामीनाथन ने सरकार की तारिफ की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ढ़ाई साल में किसी भी किसान की एक ईंच जमीन भी उसकी मर्जी के बिना अधिग्रहित नहीं की है। फसल खराबी का मुआवजा भी हरियाणा के इतिहास का सर्वाधिक है। जहां कांग्रेस सरकार में हर साल औसतन 90 करोड़ रूपए मुआवजा किसानों को दिया गया वहीं वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सालाना 1100 करोड़ की औसत से किसानों को मुआवजा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान हुड्डा के घडियाली आंसुओं के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। सभी जानते हैं कि हु्ड्डा सिर्फ खुद की राजनीति चमकाने के लिए यह नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में चल रही वर्चस्व की जंग भी इसकी वजह है। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को यह झूठ और धोखे की राजनीति छोडक़र हरियाणा सरकार द्वारा किसान हित में किए गए निर्णयों की सराहना करनी चाहिए। 
नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच सी.बी.आई.से करवाने की मांग

नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच सी.बी.आई.से करवाने की मांग


फरीदाबाद:17 जून (National24news.com) इनैलो, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेता भी फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार की जांच सी.बी.आई. या विशेष जांच दल से करवाने की मांग करने लग गये है।  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य प्रो. (डा.) आलोकदीप ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस सम्बन्ध में एक पत्र लिखा है, जिसकी प्रतियां भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन को भी प्रेषित की गई है।  

इस मुद्दे पर पिछले 32 दिनों से निगम मुख्यालय पर संघर्षरत भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने उक्त भाजपा नेत्री के उक्त पत्र की प्रतियां आज मीडिया को जारी की है। पहले मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के सत्याग्रह स्थल पर आकर सत्याग्रहियों की हौसला अफजाई करने से और अब भाजपा की इस नेत्री के खुलकर के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के पक्ष में खड़े होने से सत्याग्रहियों के आंदोलन को काफी मजबूती मिली है।  मंच के संयोजक अनशनकारी बाबा रामकेवल, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डा. ब्रहमदत्त पदमश्री ने एक बार पुनः स्पष्ट किया है कि उनका आंदोलन केवल और केवल नगर निगम के भ्रष्टाचार के विरूद्ध है और सतासीन भाजपा सहित कोई भी राजनैतिक दल, जनसंगठन, कर्मचारी संगठन और आम नागरिक फरीदाबाद की 22 लाख आबादी के हित में इसका समर्थन करें, इसमें हिस्सा लें, जिससे भ्रष्टाचार के कारण जनसुविधाओं के अभाव में त्रस्त फरीदाबाद की जनता को राहत मिल सके।

              भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य प्रो. (डा.) आलोकदीप ने अपने पत्र में कहा है कि उनकी पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी है जो पंडित दीन दयाल उपाध्याय के मार्गदर्शन में काम करते हुए भ्रष्टाचारमुक्त भारत का निर्माण अन्तोदय के मार्ग पर चलकर करना चाहती है।  अपने पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि वर्ष 1994 में स्थापित की गई नगर निगम का मुख्य उद्देश्य लाल फीताशाही को समाप्त कर जनभागीदारी को बढ़ाना था, लेकिन फरीदाबाद नगर निगम काफी लंबे समय से भ्रष्टाचार से गस्त है और यहां पर अनेकों घोटालों का इतिहास है।  उन्होंने पत्र के अंत में पार्टी की एक कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता के नाते मुख्यमंत्री में पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए निगम को भ्रष्टाचारमुक्त करने, दोषियों को सजा देने, ईमानदार कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए शीघ्रतम समुचित कार्यवाही करने का अनुरोध भी किया है।  

              इधर मंच के तत्वाव्धान में सत्याग्रहियों का सत्याग्रह आज लगातार 32 वें दिन भी जारी रहा, जिसके समर्थन में अन्य के इलावा समाज सेवी वरूण श्योकंद, राजेश शर्मा, शाहाबीर खान, धीर सिंह, अजय डागर, सुमेर सिंह, श्रीकृष्ण नरवाल, महेन्द्र सिंह, हरीदत्त, आर.के. भारद्वाज, रामलाल, जयप्रकाश, रामनारायण भाटिया, लेखराम, दयानंद आदि ने भी भाग लिया।