फरीदाबाद:17 जून (National24news.com) टीसीए पॉवर प्ले कार्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेँट का फाईनल मैच का शनिवार 18 जून 2016 को प्रात: 9.30 बजे पाली स्थित क्रिकेटर्स एरिना क्लब के मैदान पर शुभारंभ होगा। इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में श्री के एल भडाना, दयाराम लोहिया सरपं, डी.आर. खुराना एवं पूर्व चेयरमैन रामबीर भडाना के कर कमलो द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी आज आयोजक क्रिकेटरर्स एरिना के शहाबुददीन ने दी। इस मौके पर उन्होंने टीसीए पॉवर प्ले कार्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में दी जाने वाली ट्राफी को भी दिखाया। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंंट में दिल्ली, एनसीआर एवं फरीदाबाद की लगभग 10 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें वैबटैक 2017 एवं विकेंड वोरियस की टीमों फाईनल में जगह बनायी।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट एरिना समय समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है। उन्होने इससे पूर्व भी क्रिकेटर्स एरिना द्वारा कई किकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। इस फाईनल के बाद क्रिकेटर्स एरिना एक समर कैम्प का आयोजन भी करने जा रहा है जिसमें विभिन्न टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होने बताया कि इस फाइ्र्रनल मैच में जीतने वाली टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया जायेगा।
0 comments: