Friday, 16 June 2017

पलवल में जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक ली :अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी

पलवल में जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक ली :अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी

पलवल:16 जून (National24news.com) जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ने लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में उपमण्डल अधिकारी (ना.)एस.के. चहल,आयुष विभाग के वरिष्ठ आर्युवैदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में स्थानीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में 21 जून को आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था,जिला स्तर पर मैराथन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन के लिए आवश्यक प्रबंध तथा अन्य प्रबंध सुनिश्चित करने  बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने  बताया  कि योग दिवस की पॉयेलट रिहर्सल 19 जून को स्थानीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में आयोजित की जाएगी तथा 20 जून को मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में वरिष्ठ आर्युवैदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. वर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर एक सेमीनार का आयोजन भी किया जाएगा तथा इस संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
सौरव पंडित 3 जुलाई को परमीश को समर्पित करेंगे अपना लिखा और गाया हुआ गाना

सौरव पंडित 3 जुलाई को परमीश को समर्पित करेंगे अपना लिखा और गाया हुआ गाना


फरीदाबाद:16 जून (National24news.com) पिछली बार पत्रकारों से बातचीत करते समय हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के उभरते रैपस्टार सौरव पंडित ने पजाबी सिंगर व निर्देशक परमिश वर्मा और अपने फैंस कम समर्थकों को परमीश वर्मा के जन्मदिन पर खास तोहफा देने की घोषणा की थी मगर इस तोहफे के बारे में खुलासा नहीं किया था, इसी तोहफे का इंतजार लोग बडी ही बेसर्बी से कर रहे थे। फैंस कम समर्थकों का इंतजार सौरव पंडित से नहीं देखा गया और जन्मदिन पर परमीश वर्मा को देने वाले जन्मदिन उपहार का खुलासा करते हुए पंडित ने कहा है कि परमीश के लिये उन्होंने एक गीत लिखा और गाया है जिसके बोल हैं - ट्वीट वांगू यार साडा फेमस हो गया। ये गीत पंडित ने परमीश वर्मा के ट्वीटर पर लोकप्रियता को देखते हुए लिखा और गया है। जिसे 3 जुलाई को परमिश वर्मा को समर्पित कर दिया जायेगा। 

अपने अद्भुत गीतों के लिए युवाओं के दिलों की धडकन बने पंडित ने पंजाब के गायक और निर्देशक परमीश वर्मा को आश्चर्यजनक तोहफा देने की सूची में शामिल किया था। सौरव कहते हैं, परमीश का जीवन उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो उनके सपने में विश्वास करते हैं, इसलिए उनकी कहानी सभी को बताई जानी चाहिए । जिनके जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में कुछ संदेह है उन्हें पता चल जाएगा कि संघर्ष केवल जीवन का हिस्सा है।  ट्वीट वांगू यार साडा फेमस हो गया, इस गाने में पंडित ने परमीश वर्मा के पूरे जीवन पर प्रकाश डाला है और उनकी लोगों के बीच लोकप्रियता को बताया है। इस गाने को पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर डी सी बॉस ने अपने म्यूजिक से नवाजा है।

सौरव ने बताया कि वो अब अपने नए गाने-ठुमके झुमके और रॉयल पंडित में दिखाई देंगे। जिन्हें इस जुलाई में रिलीज़ किया जाएगा। परमीश वर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि वह वर्तमान में अगली फिल्म रॉकी मैंटल के प्रोमोशन में व्यस्त हैं जो 18 अगस्त, 2017 को जारी होने वाली है। पंडित अपने समर्थकों और प्रशंसकों को हर सफलता के रूप में श्रेय देता है जैसा उनके सोशल मीडिया के द्वारा देखा जाता है और इस समय कोई अपवाद नहीं है कि पंडित दिल्ली एनसीआर में चारों ओर चर्चाओं में हैं। 
खिलाडी को खेल की भावना से खेलना चाहिये : राजन मुथरेजा

खिलाडी को खेल की भावना से खेलना चाहिये : राजन मुथरेजा

फरीदाबाद:16जून(National24news.com)आजाद फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित समर कैम्प का शुभारंभ युवा भाजपा नेता राजन मुथरेजा एवं जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष  आनंद मेहता द्वारा किया गया।आजाद फुटबाल क्लब के प्रधान सतनाम सिंह मंगल ने आये हुए सभी अतिथियों का फूलों की माला से स्वागत किया। इस अवसर पर जन युवा भाजपा नेता मुथरेजा ने कहा कि फुटबाल खेल काफी प्रसिद्ध खेल है और इस खेल को खेलने से शारीरिक एवं मानसिक दोनो तरह का विकास होता है।  उन्होंने कहा कि जो खिलाडी खेल को खेल की भावना से खेलता है वह ही एक अच्छा और सफल खिलाडी बनता है।

इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष  आनंद मेहता एवं ने कहा कि जिला फुटबाल संघ फुटबाल खेल को जीवित रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होने कहा कि संघ फुटबाल के खिलाडियों को आगे लाने में समय समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने कहा कि जिला फुटबाल संघ आज आनंद मेहता के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है एवं फुटबाल को भी आगे बढ़ा रहा है। उनहोंने कहा कि फुटबाल को अधिक से अधिक फैलाने के लिए संघ समय समय पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करता रहता है जिसमें जिला फुटबाल संघ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर आजाद फुटबाल क्लब के अध्यक्ष सतनाम सिंह मंगल ने बताया कि इस समर कैम्प में लगभग 60 बच्चों ने हिस्सा लिया है। उन्होने बताया कि यह कैम्प 15 से 23 जून तक एयरफोर्स मैदान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समर कैम्प में आने वाले बच्चों को कोर्डिनेटर दीनानाथ बोहरा, मुख्य प्रशिक्षक कोच दिनेश, नवजीता खटाना द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं उन्हे फुटबाल के गुर सिखाये जायेंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद योगेश ढींगडा,रविन्द्र भाटिया, राजू भाटिया, गोपाल शर्मा, कुलभूषण सेठी, कवंल खत्री, रमेश सब्बरवाल, प्रदीप शर्मा पीटर, अनिल बांगा, संजय अरोडा, जमील खान, योगेश ढींगरा, जगवीर सिंह तेवतिया, बलविंदर खत्री सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 


फरीदाबाद की बेटी शिरीन बनीं एलीट मिसेज इंडिया की विजेता

फरीदाबाद की बेटी शिरीन बनीं एलीट मिसेज इंडिया की विजेता

फरीदाबाद:16 जून (National24news.com) पेशे से फैशन डिजाइनर व इन्डल्जन्स की संचालक शिरीन ने एलीट मिसेज इंडिया में जीत हासिल कर फरीदाबाद को गौरवांवित किया है। वहीं आंचल वढ़ेरा ने अपने आयु वर्ग कैटेगरी में सैकेण्ड रनरअप का खिताब अपने नाम किया। आज एक निजी होटल में आयोजित प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए इस प्रतियोगिता के आयोजक नरेश मैदान व पूर्व मिसेज इंडिया रश्मि सचदेवा ने बताया कि शिरीन और आंचल ने इस प्रतियोगिता में बहुत मेहनत की और जीत हासिल की है। शिरनी फरीदबाद के मशहूर सर्जन डा. नरेंद्र घई व डा. मिनाक्षी घई की सुपुत्री हैं।  

वहीं आंचल वढ़ेरा फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं। शिरीन ने पत्रकारवार्ता में बताया कि वे बचपन से ही ग्लैमर वल्र्ड की तरफ आकर्षित थीं परंतु पेरेंट्स के डॉक्टर होने के कारण वे भी डॉक्टर बनना चाहती थीं परंतु उनके पिता डा. नरेंद्र घई उन्हें मैडीकल प्रोफेशन में नहीं भेजना चाहते थे क्योंकि उनके अनुसार दिनोंदिन डॉक्टरों का सम्मान और विश्वास लोगों के मन में कम होता जा रहा है इसलिए वे अपनी बेटी को किसी और क्षेत्र में करियर बनाने का दबाब बनाते थे। जिसके चलते इंग्लिश ऑनर्स करने के बाद शिरीन ने फैशन डिजाइनर बनने का निर्णय लिया। शिरीन ने हाल ही में आयोजित मिसेज फरीदाबाद में भी भाग लिया था जिसमें भी वे टॉप 3 विजेताओं में रहीं थीं। वहीं से शिरीन और आंचल को सीधे एलीट मिसेज इंडिया में एंट्री मिली। 

हाउस वाइफ होते हुए करियर व इस प्रतियोगिता के लिए तैयार होना उनके लिए कितना मुश्किल रहा इसके जबाब में शिरीन और आंचल ने बताया कि कैरियर और घर साथ-साथ संभालने की पहले से ही उन्हें प्रैक्टिस थी परंतु इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने तथा ग्रूमिंग सैशन के दौरान परिजनों विशेष रूप से सास-ससुर, पति व बच्चों का सहयोग व मोटिवेशन रहा। जिसके चलते उनके आत्मविश्वास में कमी नहीं आई। आयोजक नरेश मदान ने घोषणा की कि जल्द ही उनकी कंपनी एलीट मिसेज हरियाणा का आयोजन करने जा रही है। जिसे शिरीन और आंचल संचालन करेंगी। इसके अलावा मिसेज हैरिटेज वल्र्ड का आयोजन व मिसेज हैरिटेज प्लस साइज का भी आयोजन किया जाएगा जिसकी ब्रांड एम्बेसडर पूर्व मिसेज इंडिया रश्मि सचदेवा होंगी।

 इस अवसर पर डा. नरेंद्र घई व डा. मीनाक्षी घई ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और उन्होंने कहा कि मां-बाप को अपने बच्चों की इच्छाओं और उनकी पसंद को तवज्जो देनी चाहिए। इससे वे और अधिक सफलता हासिल कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में पूरे देश में 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था तथा जजेज पैनल में कई गणमान्य हस्तियां शामिल रहीं। नरेश मदान ने बताया कि यह प्रतियोगिता ब्यूटी विद ब्रेन पर आधारित थी और शिरीन और आंचल इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। शिरीन अपने सफलता का श्रेय अपने पति, अपने बेटे, अपने माता-पिता व सास-ससुर को देती हैं जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया।  
युवा कांग्रेस ने किया लीडरशिप डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन

युवा कांग्रेस ने किया लीडरशिप डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन

फरीदाबाद:16 जून (National24news.com) अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की तरफ से पंचकुला में युवा दृष्टि नाम से स्टेट लेवल लीडरशिप डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव केशवचंद यादव, सचिव हेंमत सिंह चौहान के साथ प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू ने युवा कांग्रेसियों को लीडरशिप के गुर सिखाए। फरीदाबाद के युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के साथ अन्य युवा कांग्रेसियों द्वारा इस वर्कशॉप में हिस्सा लिया गया। 

किसान भवन पंचकुला  में 14 से 16 जून तक चली इस तीन दिवसीय वर्कशॉप के दौरान केशवचंद यादव ने सभी युवाओं को अच्छे नेता के गुणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक अच्छा नेता वही है, तो जनता से जुड़ा हुआ है। केवल ब्यानबाजी करने व दिखावा करने से कोई भी अच्छा नेता नहीं बन जाता। हेमंत सिंह चौहान ने कहा कि युवा कांग्रेस के नेताओं को अपना जनसंपर्क बढ़ाना होगा, ताकि उन्हें यह पता चल सके कि आम जनता किन समस्याओं से परेशान है। उनकी समस्याओं को जानकर उन्हें दूर करने का भी भरपूर प्रयास करना चाहिए। प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि बीजेपी सरकार पिछले तीन सालों में पूरी तरह से फ्लॉप रही है। प्रदेश में बीजेपी सरकार अभी तक केवल कांग्रेस के कार्यकाल में हुए कामों का ही फिता काटने में लगी है। युवा कांग्रेसियों को बीजेपी सरकार की विफलता की कहानी जनता के समाने प्रस्तुत करनी होगी और कांग्रेस को मजबूत करने की रुपरेखा तैयार करनी होगी। 

मौके पर हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस की उपप्रधान व फरीदाबाद प्रभारी खुशबू मंगला ने अगले 6 महीने में फरीदाबाद युवा कांग्रेस द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में युवा कांग्रेस द्वारा काफी सक्रियता से काम किया जा रहा है। अगले 6 महीने में यहां पर संगठन को मजबूत करने की बहुत सी गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। तरुण तेवतिया ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान युवा कांग्रेसियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। 

उन्होंने बताया कि वर्कशॉप के दौरान युवा कांग्रेस को मजबूत करने के निर्देश सभी युवा कांग्रेसियों को दिए गए हैं। युवा कांग्रेस द्वारा जल्द ही समस्याओं को जानकार उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को बीजेपी के जनविरोधी नीतियों से अवगत कराकर उन्हें कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। लीडरशिप वर्कशॉप में हमें बताया कि जनता की समस्याओं को दूर कराने के साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत बनाना भी अच्छे नेता का कर्तव्य है। 

Thursday, 15 June 2017

FC Pune City wins Under-19 IFA Shield in its debut season

FC Pune City wins Under-19 IFA Shield in its debut season

Pune : 15 June(nATIONAL24NEWS) The Rajesh Wadhawan Group and Hrithik Roshan co-owned Indian Super League team FC Pune City’s U-19 team wonthe prestigious 121st U-19 IFA Shield tournament in its debut season.

A 3-0 win over home team and multiple time champions MohunBagan capped their glorious run in the century old tournament that concluded on Sunday. FC Pune City CEO Gaurav Modwel was ecstatic with his U-19 team’s triumph. “This team has been training together for a year now under the astute guidance of our Academy Head Coach Roger Lamesa. They have consistently performed across various tournaments they participated like I-League U-18 zonal qualifiers, national round, PDFA Super Division and the IFA Shield win is the ultimate culmination of the entire team’s focus and dedication.”

In order to ensure that they boys continue their development, they will form a core part of the Reserve team that will play in the I-League 2nd division. Our aim is to ensure that the teams trains throughout the year and plays 30-40 competitive matches during the year, said Mr. Modwel.

FC Pune City U-19 team was placed in Group B along with U-19 teams of Tata Football Academy, MohunBagan, Minerva Punjab. In their run to finals, FC Pune City U-19 team beat Tata Football Academy 1-0. MohunBagan 1-0, Minerva Punjab 3-1 before handing AIFF U-19 side 6-5 defeat in penalty shootout in the semifinal.

“This bunch is an amazing lot, the players stuck to the plans and the result is a glorious run to the IFA Shield. I won’t be surprised in the next few years if some of them break into the main team.” head coach Roger Lamesa said.
आजाद स्पोर्टस क्लब द्वारा पहला फुटबॉल समर कैंप का किया उद्घाटन : राजन मुथ्रेजा युवा भाजपा नेता

आजाद स्पोर्टस क्लब द्वारा पहला फुटबॉल समर कैंप का किया उद्घाटन : राजन मुथ्रेजा युवा भाजपा नेता

फरीदाबाद:15 जून (National24news.com) आजाद स्पोर्टस क्लब द्वारा पहला समर कैम्प का आयोजन किया गया। इस समर कैम्प का शुभारंभ युवा भाजपा नेता राजन मुथ्रेजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनन्द मेहता, आजाद स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष सतनाम मंगल ,जगबीर तेवतिया ,रमेश सब्बरवाल , महेन्द्र भाटिया,एस.रहमान,सुरेंदर आहूजा ,बलविंदर खत्री ,कमल खत्री ,कुलभूषण सेठी ,अनिल बंगा ,संजय अरोड़ा , सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर युवा भाजपा नेता राजन मुथ्रेजा ने कहा कि फुटबाल खेल देश ही नहीं विदेशों में भी काफी तादात में खेला जाता है उन्होंने कहा कि इस खेल को खेलने से जहां शारीरिक एवं मानसिक विकार होता है वही आप स्वस्थ भी रहते है। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता, आजाद  स्पोर्टस क्ल्ब के अध्यक्ष सतनाम मंगल ने संयुक्त रूप से कहाकि जिला फुटबाल संघ एवं आजाद  स्पोर्टस क्लब अपने अथक प्रयासों से फरीदाबाद में फुटबाल के अच्छे खिलाडियों को बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन दोनो ही क्लबों में खेलने वाले कई खिलाडी आज राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। 
इस अवसर पर अध्यक्ष सतनाम मंगल ने कहा कि इस समर कैमप में लगभग 200 से 250 बच्चे हिस्सा ले रहे है जो कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन खिलाडियों को अच्छे से अच्छा प्रशिक्षण देना ही संघ व स्पोर्टस क्ल्ब का ध्येय है। 


वाईएमसीए विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन की तैयारी

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन की तैयारी

फरीदाबाद, 15 जून - वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन किया जायेगा। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए फरीदाबाद, गुड़गांव एवं आसपास के सामाजिक संगठनों तथा शिक्षण संस्थानों को आमंत्रित किया जा रहा है।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से विश्व स्तर पर योग को महत्व एवं अलग पहचान मिली है। इस प्राचीन भारतीय परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। इसी के दृष्टिगत विश्वविद्यालय ने भी योग दिवस पर एक बड़ा आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् के तत्वावधान में विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क योग शिविर का आयोजन भी किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय परिसर तथा बाहर से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है तथा योग सीख रहे है। संकायाध्यक्ष डॉ. अरविंद गुप्ता की देखरेख में संचालित इस शिविर का आयोजन 20 जून तक किया जायेगा। कुलपति ने सभी कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा लोगों से योग शिविर में हिस्सा लेने तथा योग दिवस को सफल बनाने की अपील की है।
    कुलसचिव डॉ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कोई भी हिस्सा ले सकता है। इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर पूरी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के अलावा काफी संख्या में बाहर से प्रतिभागियों के हिस्सा लेने का अनुमान है। कार्यक्रम के लिए प्रतिभागी सुविधा अनुसार अपने साथ आसान लेकर आ सकते है ताकि योगाभ्यास में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
    कुलसचिव ने बताया कि केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् द्वारा विश्वविद्यालय को 21 जून को फरीदाबाद व गुड़गांव में योग कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय द्वारा फरीदाबाद तथा गुड़गांव में योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दिन सामान्य योग अभ्यासक्रम के अलावा योग के महत्व पर वार्ता भी की जायेगी। 
    विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल आयोजन बनाने के लिए कई सामाजिक एवं शैक्षणिक संगठनों को कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा लगाये जा रहे योग शिविर में सामान्य योग अभ्यासक्रम का अनुसरण करते हुए योगासनों का अभ्यास किया जा रहा है ताकि योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके। 

निगमायुक्त ने ली  स्वास्थ्य विभाग और निगम अधिकारियो की बैठक

निगमायुक्त ने ली स्वास्थ्य विभाग और निगम अधिकारियो की बैठक

फरीदाबाद :15 जून(National24news) स्वच्छ भारत मिषन के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े (षहर को खुले में शौच मुक्त करना) और मानसून सीजन को देखते हुए वार्डों में प्रतिदिन नाले-नालियों की प्रमुखता से साफ सफाई कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर निगमायुक्त सोनल गोयल ने स्वास्थ्य विभाग, इंजीनियरिंग ब्रांच के मुख्य अभियन्ता व तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियन्ताओं की मीटिंग ली जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त करने बारे और इंजीनियरिंग ब्रांच ने शहर के प्रमुख नाले-नालियों के सफाई कार्यों की रिपोर्ट पेष की। मीटिंग में निगम के मुख्य अभियन्ता डी.आर. भास्कर, कार्यकारी अभियन्ता श्याम सिंह (स्वास्थ्य विभाग),, रमन शर्मा, रमेष बंसल सहित तीनों जोनों के सहायक अभियन्ता और कनिष्ट अभियन्ता, एसआई, एएसआई और दरोगा भी मौजूद थे। 

मीटिंग में कार्यकारी अभियन्ता श्याम सिंह (स्वास्थ्य विभाग) ने निगमायुक्त के संज्ञान में  लाया कि  नगर निगम फरीदाबाद द्वारा नगर निगम के 40 वार्डों में स्वच्छ भारत मिषन के तहत निगम क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत नगर निगम के 20 वार्डों को खुले में शौचमुक्त किया जा चुका है तथा बाकी 20 वार्डों को खुले में शौचमुक्त करने के लिए नगर निगम के सफाई विभाग के सुपरवाईजरों द्वारा वार्डों के आरडब्ल्यूए के प्रधान, स्थानीय कालोनियांे से लिए गए निगरानी कमेटी के मैम्बरों व वार्ड के पार्षदों के सहयोग से प्रातःकाल के समय निगम क्षेत्रों में खुले में शौच कर रहे लोगों को खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें खुले में शौच करने से होने वाली बिमारियों के बारे में भी बताया जा रहा है। 

खुले में शौचमुक्त होने वाले वार्डों में 75 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां लोग खुले में शौच करते है। उन स्थानों पर नगर निगम द्वारा पोर्टेबल शौचालय उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने बताया कि 44 स्थानों पर 192 पोर्टेबल शौचालय निगम द्वारा उपलब्ध करवा दिए गए है और बाकी बचे 31 स्थानों पर जल्दी ही पोर्टेबल शौचालय उपलब्ध करवा दिएजाएंगे। उन्होंने बताया कि पब्लिक शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों और नगर निगम द्वारा उपलब्ध करवाए गए पोर्टेबल शौचालयों के इस्तेमाल के बारे में लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लोगों से ;प्भ्भ्स्द्ध इंडीविजवल हाउस होल्ड लैटरिन के तहत कुल 17695 फार्म प्राप्त हुए है जिसमें से 14284 फार्म वैरिफाई किये गये जो योग्य है और 14283 फार्म अप्रूवड किए गए और 2076 फार्मो को रिजेक्ट किया गया। निगम द्वारा 8286 लाभपात्रों को पहली किष्त शौचालय बनाने के लिए जारी कर दी गई है बकाया 5054 पात्र लोगों का पैसा बैंक द्वारा उनके खातों में डाला जा रहा है इसके अलावा 5270 लाभ पात्रों ने अपने शौचालय बना लिए है जिनके फोटो बेवसाइट पर अपेडट किए जा चुके है।

स्वच्छ भारत मिषन पखवाडे के अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 57 कम्युनिटी पब्लिक शौचालय है जिनमें 804 सीट है जो अच्छी हालत में बने हुए है। विज्ञापन नीति के तहत 38 जो पब्लिक टाॅयलेट है इनमें 152 सीटे हैं को बनाने के लिए अलाॅट कर दिया गया है जिनमें से दो पर कार्य चल रहा है। इसके अतिरिक्त इसी नीति के तहत 30 पब्लिक शौचालयों के लिए 5 बार टेंडर आमंत्रित किए गए परन्तु किसी भी ठेकेदार ने कार्य नहीं लिया और 16 पब्लिक शौचालय निर्माण, संचालन एवं हस्तान्तरण (ठव्ज्) आधार पर अलाॅट कर दिए जिनमें से 1 शौचालय पब्लिक को इस्तेमाल हेतू निगम ने समर्पित कर दिया। इसके अतिरिक्त 45 कम्युनिटी शौचालयों के लिए 3 बार टैंडर आमंत्रित किए गए किसी भी ठेकेदार ने अभी तक कार्य नहीं लिया है। 

चैथी बार टैंडर आमंत्रित किए जा रहे है।  निगमायुक्त सोनल गोयल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि 15 अगस्त 2017 तक फरीदाबाद शहर को खुले में शौच मुक्त बनाए। उन्होंने कार्यकारी अभियन्ता श्याम सिंह (स्वास्थ्य विभाग), एसआई, एएसआई, दरोगा व कनिष्ठ अभियन्ताओं को निर्देष दिये कि जो 20 वार्ड खुले में शौच मुक्त करने से रह गए है उनको शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाए ताकि 15 अगस्त तक शहर को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा सके।  स्वच्छता अभियान के तहत निगमायुक्त ने प्रतिदिन वार्डों में साफ-सफाई जारी रखने और कूड़ा उठाने के भी आदेष दिए।   

इसी प्रकार मीटिंग में चीफ इंजीनियर डी.आर. भास्कर ने भी निगमायुक्त सोनल गोयल के संज्ञान में  बताया कि नगर निगम फरीदाबाद के तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंता द्वारा प्रतिदिन शहर के नाले नालियों की सफाई करवाई जा रही है ताकि लोगों को बरसाती मौसम में किसी भी प्रकार की परेषानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद और एनआईटी में प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में जेसीबी तथा पौकलैंड मषीन द्वारा प्रमुखता से नालों की सफाई का कार्य भी प्रगति से चल रहा है। निगमायुक्त ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को नाले-नालियों की सफाई कार्य में तेज गति लाने और मलवे को तुरंत उठवाने के आदेष भी दिए ताकि 25 जून तक नालों की सफाई का कार्य पूरा हो सकें।
फरीदाबाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ 30 दिनों से जारी है सत्याग्रह

फरीदाबाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ 30 दिनों से जारी है सत्याग्रह

फरीदाबाद :15 जून(National24news) फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार को रोकने और पूर्व में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर पिछले 30 दिनों से संघर्षरत भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल पर आरोप लगाया है भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरते हुए देख वह बौखला गयी है और मंच की भ्रष्टाचार विरोधी आवाज को कुचलने में अपनी शक्ति लगा रही है।  मंच के संयोजक अनशनकारी बाबा रामकेवल और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डा. ब्रहमदत्त पदमश्री ने आरोप लगाया कि यह अधिकारी मंच के द्वारा उठाए गए मामलों में मीडिया को भी भ्रमित कर रही है, इससे ऐसा आभास होता है कि कहीं वह खुद भी भ्रष्टाचारियों के षड़यंत्र में शामिल तो नहीं है। यदि ऐसा है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।  उन्होंने निग्मायुक्त से सवाल किया कि वह बताए कि उन्होंने मंच के द्वारा उठाए गए घोटालों के मामले में अब तक क्या किया है और नहीं किया है तो जांच जारी है आदि ब्यान देकर जनता को क्यों भ्रमित किया जा रहा है।

 बाबा रामकेवल व पदमश्री ने  कहा है कि यह बड़े ही तकलीफ की बात है कि निग्मायुक्त  (जो कि एक आई.ए.एस. अधिकारी है) को कानून व नियमों की जानकारी नहीं है और यदि उन्हें कानून व नियमों की जानकारी है तो वह बताए कि उन्होंने मंच के धरने व सत्याग्रह को गैरकानूनी व अवैध कैसे बताया है।  उन्होंने आरोप लगाया कि निग्मायुक्त ने धरने व सत्याग्रह का सहयोग कर रहे कर्मियों की सी.आई.डी. करने के लिए बाकयदा लिखित में आदेश करके अपने एक कर्मचारी की डयूटी लगाई है। निग्मायुक्त को बताना होगा कि उसने ऐसा किस नियम व कानून के तहत ऐसा किया है।  एक छोटे से पत्र में अनेकों गैरकानूनी व अनाधिकृत काम निगम प्रशासन के द्वारा किये गये हैं - इससे साबित होता है कि निग्मायुक्त मंच के भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण बौखालाहट व असमंजस से ग्रस्त हो गई है इसलिये मंच के नगर निगम को भ्रष्टाचारमुक्त करने के उच्च लक्ष्य का सम्मान करते हुए इस काम में मंच की सहायता लेने की बजाए मंच से आज तक कोई बात ही की है और ना ही संभवतया सरकार को जांच की सिफारिश की है।   उन्होंने आरोप लगाया है कि निग्मायुक्त के इस प्रकार के कार्यकलापों व पत्रों से ऐसा परीलिक्षित होता है कि वह मंच को ही अपराधिक, गैरकानूनी व अवैध मानकर ओछे हथकंडे अपनाने पर उतर आई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

 इधर मंच के तत्वाव्धान में अनशनकारी बाबा रामकेवल, डा. ब्रहमदत्त पदमश्री और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला का सत्याग्रह आज तीसवें दिन भी जारी रहा, जिसके समर्थन में अन्य के इलावा आर.टी.आई. एक्टिविस्ट वरूण श्योकंद, रविन्द्र चावला, शाहाबीर खान, भगवान दास, राकेश चिंडालिया, धन सिंह अत्री, वीरेन्द्र सिंह मुजेसर, जगदीश तनेजा, सुभाष चंद शर्मा, चित्रा नैन, जगजीत कौर पन्नु, बनारसी राठीख् धीर सिंह, हरीदत्त, सुरेन्द्र वर्मा आदि भी सत्याग्रह पर बैठे।