Tuesday, 13 June 2017

शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियो ने नाले का किया निरीक्षण

शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियो ने नाले का किया निरीक्षण

फरीदाबाद :13 जून(National24news) मानसून सीजन को देखते हुए शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त प्रार्थ गुप्ता ने आज वार्ड नंबर 1,3,6,7 व 8 के साथ साथ एयरफोर्स रोड, 60 फुट रोड, 33 फुट रोड और समयपुर रोड पर स्थित नालो का का निरीक्षण किया। जहां पर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नालों की सफाई के साथ साथ, रोड़ों पर टूटे फूटे गडड़ों को भरने का कार्य चल रहा था। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून सीजन से पहले नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के प्रमुख नालों व नालियों की सफाई तुरंत होनी चाहिए और शहर की सड़कें जहां जहां टूटी फूटी हालत में है उनकी समय रहते मरम्मत हो जानी चाहिए। 

ताकि मानसून सीजन में क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 60 फुट और 33 फुट रोड पर स्थित डिस्पोजलों का भी निरीक्षण किया जो चालू हालत और सही स्थिति में मिले। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि को मानसून सीजन के मददेनजर शहर में जलभराव संबंधी समस्या से निपटने के लिए डिस्पोजल व पानी निकासी के पंप, जनरेटर, मोटर उपकरण प्रतिदिन  सही स्थिति और चालू हालत में इसी तरह से होने चाहिए ताकि बरसाती सीजन में जलभराव की समस्या का समाधान किया जा सके।

निरीक्षण के साथ-साथ उन्होने मुख्यमंत्राी घोषणाओं के तहत शहर में हो रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया और उन्हें शीघ्र अति शीघ्र निपटाने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्राी घोषणाओं के तहत शहर में बन रही आरएमसी सड़कों में उच्च क्वालिटी और गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें और इनमें लगने वाली सामग्री को लैब में भेजा जाए ताकि उसकी गुणवत्ता की सही जांच हो सकें। इस अवसर पर निगम के कार्यकारी अभियन्ता श्री विजय ढाका व अन्य सहायक अभियन्ता भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि मानसून सीजन को देखते हुए शहर के प्रमुख नाले नालियों की प्रमुखता से साफ सफाई को लेकर निगमायुक्त सोनल गोयल ने पिछले सप्ताह इंजीनियरिंग ब्रांच व तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियन्यताओं के साथ मीटिंग की थी जिसमें इंजीनियरिंग ब्रांच द्वारा शहर में प्रतिदिन भरने वाले नाले नालियों की सफाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई और जलभराव संबंधी समस्या से निपटने के लिए भी पुख्ता इंतजामात पर विचार-विमर्श किया गया और शहर के उन स्थानों को भी चिन्हित किया गया था जहां भराव की समस्या रहती है और उसका समाधान करने के लिए भी कहा गया था। इसी के मददेनजर आज अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम ने सबसे पहले वार्ड नंबर 1,3,6,7 व 8 के साथ साथ एयरफोर्स रोड, 60 फुट रोड, 33 फुट रोड और समयपुर रोड पर स्थित नालो का निरीक्षण किया जहां पर उन्हें काम संतोषजनक मिला।

 ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त फरीदाबाद की लोगो से अपील

ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त फरीदाबाद की लोगो से अपील


फरीदाबाद :13 जून(National24news)  विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक फरीदाबाद ने आज शहर के ट्रैफिक रूट का जायजा लिया जैसा कि विधित है कि हाईवे एन.एच-2 से हार्डवेयर चोक की तरफ बाटा फलाईओवर से जाने वाले वाहनों को पुल रिपेयर के चलते बंद कर दिया गया है इसलिए लोगो की असुविधा को देखते हुए बाटा पुल की दुसरी तरफ पुल पर आने जाने वाले व्हीकलो के लिए रास्ता बना दिया गया है और बीच में यातायात को सुचारू रूप से चलाने लिए कोर्न लागवा दिये गये है।

उन्होने बताया कि ट्रैफिक व्हीकलों की संख्या ज्यादा होने के कारण हार्डवेयर चोक से आने वाले वाहनों के लिए नेशनल हाईवे के जंक्शन पर आवश्यक मोड दे दिया गया है और वाहनो को बल्लवगढ की तरफ जाने के लिए अजरौदा फलाईओवर के नीचे से यू-टर्न लेकर जाना होगा। जिसके लिए एक फ्री लेन यू-टर्न के लिए बना दी है। ताकि सीधा जाने वाले ट्रैफिक के साथ मिक्स ना हो।  

उन्होने कहा अगर किसी यात्री को अपनी गाड़ी के साथ गुडगांवा जाना है तो वह अजरौंदा/बडखल के फलाईओवर का इस्तेमाल कर सकते है तथा अगर किसी यात्री को अपनी गाड़ी के साथ या भारी वाहन के साथ दिल्ली जाना है तो वह बाई-पास रोड का भी इस्तेमाल कर सकते है। भारी वाहनो का 06 ए.एम से 11 ए.एम तक और 04 पी.एम से 10 पी.एम तक बडखल व नीलम पुल का इस्तेमाल करने पर पाबंदी है।

श्री विरेन्द्र विज ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें तथा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें।


विश्वविद्यालय के आॅनलाइन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2017

विश्वविद्यालय के आॅनलाइन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2017

फरीदाबाद :13 जून(National24news)  वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए विज्ञान, प्रबंधन तथा कला में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। विश्वविद्यालय के आॅनलाइन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2017 है। जिन पाठ्यक्रमों के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है, उनमें एमसीए, एमबीए, मैथ, फिजिक्स, कैमिस्ट्री व एनवायरमेंटल साइंस विषयों एमएससी तथा एमए (जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन) शामिल हैं।

बीएससी फिजिक्स (आॅनर्स) की शुरूआतः
    कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी फिजिक्स (आॅनर्स) 60 सीटों के साथ शुरू किया जा रहा है, जिसमें आवेदन के लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस  पाठ्यक्रम से फिजिक्स में उच्चतर शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को लाभ होगा। दाखिला मेरिट के आधार पर होगा।

    बीएससी फिजिक्स (आॅनर्स) के बाद विद्यार्थियों के पास उच्चतर शिक्षा में अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स, एस्ट्रॉनमी, जियोफिजिक्स, वैक्यूम साइंसेज, न्यूक्लियर फिजिक्स, मेडिकल फिजिक्स, एटॉमिक एंड मॉल्यूक्यूलर फिजिक्स, एस्ट्रोफिजिक्स में पढ़ाई के विकल्प खुल जाते है। देश व विदेशों में कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक व अनुसंधान संस्थान ऐसे विकल्प प्रदान करते है, जहां विद्यार्थियों को रिसर्च व डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है। नैनो टैक्नोलाॅजी व मटीरियल फिजिक्स में काफी स्कोप है। इसके साथ-साथ कालेज, विश्वविद्यालयों तथा अनुसंधान केन्द्र व प्रयोगशालाओं में टीचिंग व साइंटिस्ट के रूप में करियर विकल्प मौजूद है। यदि राइटिंग स्किल्स अच्छी है तो साइंस जर्नलिज्म में भी विकल्प है।

रिटेल व सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए की शुरूआत
    विश्वविद्यालय द्वारा रिटेल मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, ई-काॅमर्स तथा ट्रेवल व टूरिज्म में विशेषज्ञता के साथ एमबीए का नया पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। रिटेल व सप्लाई चेन उद्योग के विस्तार से क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर सृजित हो रहे है और इन उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित कार्यबल देने के उद्देश्य से एमबीए का नया पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय द्वारा फाइनेंशियल, ह्युमन रिसाॅर्स व मार्केटिंग मैनेजमेंट में विशेषज्ञता के साथ एमबीए पाठ्यक्रम पहले से चलाया जा रहा है। एमबीए के दोनों पाठ्यक्रमों की 60-60 सीटों पर दाखिले के लिए पात्रता न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन है। दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

विगत वर्ष शुरू हुआ था एमए (जर्नलिज्म व माॅस कम्युनिकेशन)  
    एमए (जर्नलिज्म व माॅस कम्युनिकेशन) विश्वविद्यालय में पहला कला विषय का पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम को विगत वर्ष 30 सीटों के साथ शुरू किया गया था। पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पात्रता न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन है। दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। मास कम्युनिकेशन का दायरा निरंतर बढ़ रहा है, जिससे इस क्षेत्र के रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे है। समाचार पत्र-पत्रिकाओं व न्यूज चैनल के अलावा वेब जर्नलिज्म व ब्लॉगिंग, फिल्मों व टीवी सीरियल्स में भी स्टोरी राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटंग, स्क्रीन प्ले राइटिंग करने से लेकर सिनेमेटोग्रॉफी तथा रेडिया जाॅकी के रूप में करियर के कई विकल्प मौजूद है।

    विश्वविद्यालय द्वारा एमएससी में विगत वर्ष 60 सीटों के साथ कैमिस्ट्री व 35 सीटों के साथ एनवायरमेंटल साइंस विषयों में पाठ्यक्रम शुरू किये थे। इसके अलावा, विश्वविद्यालय में 60-60 सीटों के साथ मैथ व फिजिक्स में दो वर्षीय एमएससी पाठ्यक्रम पहले से चल रहे है। पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अभ्यार्थी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन हो तथा नियमित विषय में रूप में संबंधित विषय पढ़ा हो। दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। 

    उपरोक्त पाठ्यक्रमों की सीटों पर आरक्षण का लाभ राज्य सरकार की आरक्षण नीति के तहत दिया जायेगा। अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदकों के लिए न्यूनतम अंकों की पात्रता में छूट रहेगी। पाठ्यक्रमों से संबंधित पात्रता व शर्तें तथा प्रवेश परीक्षा का पाठ्य विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
000
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नामपर धोखाधड़ी के खिलाफ किसानों का धरना, कोर्ट जाएंगें पीडित किसान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नामपर धोखाधड़ी के खिलाफ किसानों का धरना, कोर्ट जाएंगें पीडित किसान

फरीदाबाद :13 जून(National24news) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नामपर की गई धोखाधड़ी के खिलाफ किसानों ने धरना दिया। पीडित किसान जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगें। आंदोलनरत किसानों ने मिलकर उक्त फसल बीमा योजना का बहिष्कार किया। जिले में तकरीबन 4 हजार पीडित किसान हैं जिनकी धान की फसल खराब हुई, बीमा कंंपनी रिलायंस ने सर्वे कर चुंनिदा किसानों को ही मुआवजा दिया बाकि हजारों की संख्या में ऐसें पीडित किसान हैं जिनका सर्वे भी हुआ, लेकिन मुआवजा नही मिला। फसल बीमा योजना के इस गोरखधंधे में सरकारी कर्मचारी और रिलायंस कंपनी की मिली भगत के खिलाफ पीडित किसान अब गांव गांव जाकर अन्य किसानों को भी अपने साथ मिलाकर आंदोलन चलाएंगें।

गांव ददसिया में एकत्रित होकर पीडित किसानों ने आंशिक रूप से एक दिन का धरना दिया, इसके बाद सभी पीडित कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगें। प्रगतिशील किसान धर्मपाल त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ धोखा है, सरेआम लूट है, सरकारी कर्मचारी और रिलायंस कंपनी की मिली भगत के चलते किसान स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है। धान की फसल खराब हुई थी, जिसका रिलांयस कंपनी ने स्वयं मौके पर आकर सर्वे किया लेकिन चंद चहेते किसानों को मुआवजा देकर बाकि के पीडित किसानों को ऐसे ही छोड दिया गया पीडित किसान रिलांयस कंपनी के प्रतिनिधियों से फोन करते हैं लेकिन कोई किसानों का फोन नही उठाते, मुआवजे को लेकर पीडित किसान मंत्रियों, विधायकों, कृषि विभाग के चक्कर लगा लगाकर थक चुका है। कोई सुनने वाला नही है। सभी पीडित किसानों ने एकमत से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बहिष्कार कर दिया है। 

गांव ददसिया में आंशिक धरने पर बैठे किसानों में प्रगतिशील किसान धर्मपाल त्यागी, सुरेंद्र त्यागी, कृष्ण त्यागी, नीरज त्यागी,विजय पाल त्यागी चेयरमैन, महेश नंबरदार, सुखबीर, तुलसीराम, सोमदत्त, दुर्गाप्रसाद, पवन कुमार, सुशील कुमार, मनोज कुमार, अरूण त्यागी, मामचंद त्यागी, नीटू त्यागी, ईश्वरचंद, विकास शर्मा, नरेंद्र महाशय, शेखर, प्रमोद गोयल, जितेंद्र त्यागी सहित सैंकड़ों किसान मौजूद थे।
संतोष कुमार अग्रवाल बने वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ के प्रेजिडेंट

संतोष कुमार अग्रवाल बने वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ के प्रेजिडेंट

फरीदाबाद :13 जून(National24news) विभिन्न खेलों में तेजी से उभर रहे इंडस्ट्रियल हब को अब किकबॉक्सिंग में नई पहचान मिली है। हरियाणा में किकबॉक्सिंग की शुरूआत करने वाले और 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' एवं 'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ' के महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल को 'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ वाको इन्डिया' का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। यह चुनाव "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ वाको इंडिया" की 'विशेष साधारण सभा' में हुआ जो कि महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक के कांफ्रेंस हॉल में 11 जून 2017 को संपन्न हुई। 

इस बारे में जानकारी देते हुए संतोष अग्रवाल ने बताया कि इस 'विशेष साधारण सभा' में विभिन्न 26 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया एवं इस बैठक की कार्यवाही श्री देवेंदर सिंह ढुल्ल, खेल निदेशक महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक, हरियाणा की देख रेख में संपन्न हुई। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण, आईएएस. को 'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ वाको इंडिया' के चेयरमैन पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। 
'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' एवं 'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ' के महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल को 'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ वाको इंडिया' का राष्ट्रीय अध्यक्ष; श्री देवेंदर सिंह ढुल्ल, खेल निदेशक - महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक एवं उत्तर प्रदेश से श्री वसीम अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आंध्र प्रदेश से श्री जी आनंद बालू, प्रश्चिम बंगाल से श्री मोंटू दास एवं मणिपुर से श्री उमाकांत सिंह को उपाध्यक्ष, राजस्थान से श्री अनिल कल्याण को महासचिव, छत्तीसगढ़ से श्री तारकेश मिश्रा एवं गुजरात से श्री कल्पेश मकवाना को संयुक्त सचिव चुना गया। दिल्ली से श्री हर्ष दहिया को कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी में असम से श्री बिश्वजीत काकोति, कर्णाटक से श्री रवि सी., ओडिशा से श्री कार्तिक डाकुआ, तमिलनाडु से श्री सुरेश बाबू, हिमाचल से श्री संजय यादव, त्रिपुरा से श्री पिनाकी चक्रवर्ती, केरल से श्री के. पी. नटराज; जम्मू और कश्मीर से श्री अभिषेक जैन एवं पंजाब से सुरिंदर पाल विज को सर्वसम्मति से चुना गया एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संरक्षक श्री सतीश पराशर को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया।  

इस अवसर पर नियुक्त होने के बाद राष्ट्रीय महासचिव श्री अनिल कल्याण ने सभी राज्यों के आये हुए प्रतिनिधियों का धन्यवाद व्यक्त किया एवं बताया की जल्द ही महासंघ अपना खेल कैलेंडर जारी कर भविष्य में होने वाली कार्यक्रमों की जानकारी सभी को देगा.

संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस पूरी कार्यवाही के दौरान 'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन' के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बोरिस्लाव प्लेविक ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित होकर सभी को अपनी शुभकामनायें दी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की सराहना की। संतोष कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष बनाये जाने पर शहर की विभिन्न सामाजिक एवं खेल संस्थाओं ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है। हरियाणा राज्य खेल परिषद के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री दीप भटिआ ने भी अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है 
रक्तदान : एक बूंद जि़ंदगी की

रक्तदान : एक बूंद जि़ंदगी की

फरीदाबाद :13जून(National24news)रोजाना शहर में बड़ी संख्या में घटना-दुर्घटनाएं और अस्पतालों में सर्जरी होती हैं। इस दौरान लोगों को खून की जरूरत होती है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो खून न मिल पाने के कारण मौत के शिकार हो जाते हैं। लोगों में रक्तदान के प्रति जागरुकता न होने के कारण वे रक्तदान नहीं करते। कई बार तो परिजनों और रिश्तेदारों को जरूरत पडऩे पर भी लोग रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आते।और कइ बार उनकी इसी जागरुकता के अभाव में खून न देने पर उनके किसी अपने की मौत हो जाने पर  उन्हें रक्तदान का असली महत्व समझ में आता है। अधिकतर महिलाएं अनीमिया की शिकार होती हैं। उन्हें गर्भावस्था या प्रसव के दौरान खून चढ़ानेे की जरूरत होती है, लेकिन समय पर खून नमिल पाने के कारण एक नहीं बल्कि दो लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है।

लोगों में सहयोग की भावना होती है इस कारण वे समय-समय पर रक्तदान करते हैं, लेकिन  कुछ लोगों में यह गलत धारणा है कि रक्तदान करने से कमजोरी और चक्कर आते हैं और दोबारा खून नहीं बनता। जबकि एशियन अस्पताल के ब्लड बैंक और लैब सर्विसेज़ विभाग की हैड डॉ. उमा रानी का कहना है कि 18 वर्ष से 65 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 50 किलोग्राम से अधिक हो, वो एक निश्चित अंतराल के बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने के कई लाभ होते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि एक व्यक्ति रक्तदान कर तीन लोगों को जीवन दे सकता है। 

हर दिन किसी न किसी व्यक्ति को खून की जरूरत पड़ती है, लेकिन रक्तदान करने वालों की संख्या कम होने के चलते जरूरतमंदों को समय पर खून नहीं मिल पाता और यही कारण जो उन्हें मौत के मुंह में पहुंचा देता है। गर्भवती महिलाओं, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों, हीमोफीलिया और थैलीसीमिया आदि रोगों से ग्रस्त लोगों को रक्तदान के माध्यम से नया जीवन प्रदान किया जा सकता है। 

डॉ. उमा रानी  ने बताया कि समाज में फैली कुछ भ्रांतियों और जागरुकता के अभाव में लोग रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आते, जबकि पुरुष 90 दिन और महिलाएं 120 दिन बाद दोबारा रक्तदान कर सकते हैं। एक बार रक्तदान करके आप तीन लोगों की जिंदगियां बचा सकते हैं। रक्तदान कैंप में एकत्रित रक्त को तीन अलग भागों में विभाजित किया जाता है। जिसमें लाल रक्त कणिकाएं, प्लाज़मा और प्लेटलेट कंसंट्रेट शामिल हैं। 
किन लोगों को रक्तदान नहीं करना चाहिए : कैंसर, हृदय रोग, डायबिटीज़, किडऩी, लेप्रोसी, मिरगी, लिवर, एड्स या संक्रामक पीलिया से  पीडि़त रोगियों को रक्तदान नहीं करना चाहिए।

रक्तदान  करने के फायदे : रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।
रक्तदान से किसी प्रकार का संक्रमण नहीं होता। 
रक्तदान कर आप तीन अन्य लोगों को पुर्नजीवन प्रदान करते हैं।
रक्त बनने की प्रक्रिया में तेजी आती है और शरीर में आयरन के स्तर को भी बनाए रखता है। 
रक्तदान करने से कैंसर और हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है।
शरीर की कार्यक्षमता और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
शरीर में मौजूद जरूरत से ज्यादा आयरन लेवल की मात्रा को कम करता है। बहुत ज्यादा आयरन लेवल रक्तवाहिनियों को नुकसान पहुंचाता है।
कोलेस्ट्रॉल की मात्रा घटती है। 
मुफ्त मेंं शरीरिक और लेबोरेट्री जांच भी हो जाती हैं। जब आप रक्तदान करते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर, पल्स, तापमान, हीमोङ्गलोबिन का स्तर व अन्य जांच भी होती हैं।
  ऑस्टीन पॉलिसी के तहत सभी किसानो को नही मिले प्लाट

ऑस्टीन पॉलिसी के तहत सभी किसानो को नही मिले प्लाट

फरीदाबाद :13 जून(National24news) नहर पार ग्रैटर फरीदाबाद में नए सैक्टर बसाने के लिए तत्तकालिन सरकार ने जिन भू स्वामियो की भूमि हुड्डा द्वारा अधिग्रहित की गईघ्थी उन सभी किसानो को ऑस्टीज पॉलिसी के तहत सभी किसानो को प्लाट देने की बाबत 50 हजार रूपये हुड्डा कार्यालय में जमा कराए थे इन दो सैक्टर-77 व 78 फरीदाबाद में ऑस्टीज पॉलिसी के तहत सभी किसानो को प्लाट अलॉट नही किए गए।घ्अलॉट के बदले हुड्डा कार्यालय ने ड्रा निकाला गया जोकि नहर पार के किसानो के साथ सरासर धोखा है। 

लेकिन हुड्डा कार्यालय से सम्बन्धित अधिकारियो ने कहा कि अब यह ऑस्टीन पॉलिसी को बदल दिया है किसान संघर्ष समिति ग्रैटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेटघ्से किसानो ने मुलाकात की और उन्हे सम्पदा अधिकारी हुड्डा फरीदाबाद के द्वारा भेजा हुआ पत्र सौपा, वशिष्ठ ने कहा कि तत्तकालिन सरकार ने नहर पार किसानो की बगैर मर्जीघ्के किसानो की जमीनो को जबरदस्ती से अधिग्रहित किया था किसान अपनी जमीन को बचाने के लिए तकरीबन 8-10 वर्षो से संघर्ष कर रहे है।

सरकार से किसानो का प्रतिनिधि मण्डल मुलाकात करेगे और तत्तकालिन सरकार की किसान विरोधी जबरदस्ती अधिग्रहण नितियो को समान्त करने की गुहार लगाएगे। वशिष्ठ ने मांग की हैघ्कि जिन किसानो की जमीन अधिग्रहित की गई है उन सभी भू स्वामियो को सही रेट पर प्लाट अलॉट किए जाए और नहर पार के जिन किसानो ने मुआवजा नही उठाया और जिन्होने अपनी जमीनो पर कब्जा नही दिया उन सभी जमीनो को अधिग्रहित से मुक्त किया जाए।


राष्ट्रीय बालश्रमिक परियोजना द्वारा बालश्रम प्रतिबंध पर जागरूकता कार्यक्रम

राष्ट्रीय बालश्रमिक परियोजना द्वारा बालश्रम प्रतिबंध पर जागरूकता कार्यक्रम

फरीदाबाद :13 जून(National24news) ष्ट्रीय बालश्रमिक परियोजना फरीदाबाद द्वारा विश्व बाल श्रमिक विरोधी दिवस का आयोजन किया गया। बाल श्रम पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर जागरूकता रैली भी निकाली गई, बच्चों कोंं पुरूस्कार एवं प्रसाद दिया गया।

ग्रेटर फरीदाबाद के गांव बडौली के निकट आयोजित कार्यक्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर रूकमनी ने बताया कि बाल श्रम एक अपराध है जिसे करवाने वाले को जेल व आर्थिक दंड भोगना पड़ सकता है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना के तहत फरीदाबाद में राष्ट्रीय बालश्रमिक परियोजना चलाई जा रही है। परियोजना के तहत बाल श्रमिक को बाल श्रम से दूर करने व शिक्षा से जोडऩे के लिए प्रयासरत है। प्रोजेक्ट मैनेजर शिवकुमार ने बताया कि बाल श्रम ना करवाया जाए इस संबंध में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। बच्चों और उनके माता-पिता को बाल श्रम ना करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिठाई एवं उपहार बांटे गए।
 संगठन के चुनावों के मद्देनजर चुनाव पर्यवेक्षक ने ली कांग्रेसी नेताओं की बैठक

संगठन के चुनावों के मद्देनजर चुनाव पर्यवेक्षक ने ली कांग्रेसी नेताओं की बैठक

फरीदाबाद :13 जून(National24news)  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी हाईकमान ने संगठन के चुनावों को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है। इसी कड़ी में आज हरियाणा के चुनाव पर्यवेक्षक जयेंद्र रामौला ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मैगपाई टूरिज्म में कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग की और उन्हें चुनावी प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से चुनाव प्रभारी हरिओम कौशिक भी उपस्थित थे। 

चुनाव पर्यवेक्षक जयेंद्र रामौला ने कहा कि आगामी अगस्त-अक्तूबर में कांग्रेस के ब्लाक प्रधान, जिला प्रधान व प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। इस चुनाव में प्रदेशभर के कांग्रेसी नेता, सदस्य भाग लेते हुए चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनेेंग। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं से कहा कि वह इन चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दे और अपने स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करें। 

उन्होंने उपस्थित कांग्रेसियों से आह्वान किया कि वह आपसी मतभेद भुलाकर संगठन के चुनावों को पारदर्शितापूर्वक करवाने में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, आनंद कौशिक, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, दिनेश चंदीला एडवोकेट, एस.एल. शर्मा, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, बलजीत कौशिक, विकास चौधरी, राकेश भड़ाना, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, विधायक ललित नागर के अनुज मनोज नागर, राजकुमार तेवतिया, वेदप्रकाश, विजय अरोड़ा, प्रताप शर्मा, मनोज अग्रवाल, रेनू चौहान, लखन सिंगला, प्रदीप धनखड़ सहित अनेकों कांग्रेसी सदस्य मौजूद थे।

15 दिनों में अगर जूता मार्किट की सड़क नहीं बनी तो नगर निगम पर होगा विशाल प्रदर्शन :मुकेश शर्मा पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर

15 दिनों में अगर जूता मार्किट की सड़क नहीं बनी तो नगर निगम पर होगा विशाल प्रदर्शन :मुकेश शर्मा पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर

फरीदाबाद :13 जून(National24news) एन आई टी विधान सभा क्षेत्र में उद्घाटन के नाम पर खेल हो रहा है जहाँ भी देखो सिर्फ नारियल ही फोड़े जा रहा है इससे यह दिख रहा है कि काम हो रहे है  दिखाई दे रहा नजारा एन आई टी विधानसभा क्षेत्र के सारन जूता मार्किट की सड़क का है इस सड़क से कई लाखो लोगो का निकलना होता है जिनका अब निकलना भी मुश्किल हो गया है पिछले कई दिन पहेले इस सड़क का उद्घाटन हुआ था और फिर सड़क पर जेसीबी चला कर सड़क को खोद दिया था अब वह बंजर हालात में है । जहा से रास्ते आते सारन गाँव ,जवाहर कॉलोनी ,पंजाबी कॉलोनी ,पर्वतीय कॉलोनी ,और संजय कॉलोनी ,कपडा कॉलोनी और जहा से लोगो का निकला होता है  

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा ने बताया कि ये सरकार सिर्फ उद्घाटन कर रही है काम नही इनसे ये बोल दो की आज उद्घाटन है बस सारे नेता वहा पहुच जाते है और शर्मा ने ये भी कहा है में नगर निगम को चेतवानी देता हु कि अगर ये सड़क 15 दिनों में नही बनी तो वह एन आई टी विधान सभा क्षेत्र की जनता के साथ नगर निगम पर धरना भी देगे ओर पर्दशन भी करेगे । 

एन आई टी विधान सभा क्षेत्र की जनता इतनी परेशान हो गई है कि अब वो पूर्व मंत्री पण्डित शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नजर आ रही है और अपनी शिकायत लेकर आते है और कहेते है की अब आप ही शिकायत का समाधान करवा सकते है पर शर्मा ने जनता को आश्वाशन दिया है कि एन आई टी विधान सभा क्षेत्र की जनता के साथः दुर्व्यवहार नही होने देंगे ओर कहा कि विधायक ने बस काम न करने की ठानी हुई है I  

जहा भी जाओ गंदगी पड़ी हुई है सड़के टूटी पड़ी हुई है पीने को पानी नही मिल रहा है और शर्मा ने कहा कि मेरे कार्यकाल में सड़कें बनाई गई है और पानी की पूरी सुविधा मिली है पर इस विधायक ने एन आई टी का बट्टा बिठा दिया है ।