Tuesday 13 June 2017

ऑस्टीन पॉलिसी के तहत सभी किसानो को नही मिले प्लाट


फरीदाबाद :13 जून(National24news) नहर पार ग्रैटर फरीदाबाद में नए सैक्टर बसाने के लिए तत्तकालिन सरकार ने जिन भू स्वामियो की भूमि हुड्डा द्वारा अधिग्रहित की गईघ्थी उन सभी किसानो को ऑस्टीज पॉलिसी के तहत सभी किसानो को प्लाट देने की बाबत 50 हजार रूपये हुड्डा कार्यालय में जमा कराए थे इन दो सैक्टर-77 व 78 फरीदाबाद में ऑस्टीज पॉलिसी के तहत सभी किसानो को प्लाट अलॉट नही किए गए।घ्अलॉट के बदले हुड्डा कार्यालय ने ड्रा निकाला गया जोकि नहर पार के किसानो के साथ सरासर धोखा है। 

लेकिन हुड्डा कार्यालय से सम्बन्धित अधिकारियो ने कहा कि अब यह ऑस्टीन पॉलिसी को बदल दिया है किसान संघर्ष समिति ग्रैटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेटघ्से किसानो ने मुलाकात की और उन्हे सम्पदा अधिकारी हुड्डा फरीदाबाद के द्वारा भेजा हुआ पत्र सौपा, वशिष्ठ ने कहा कि तत्तकालिन सरकार ने नहर पार किसानो की बगैर मर्जीघ्के किसानो की जमीनो को जबरदस्ती से अधिग्रहित किया था किसान अपनी जमीन को बचाने के लिए तकरीबन 8-10 वर्षो से संघर्ष कर रहे है।

सरकार से किसानो का प्रतिनिधि मण्डल मुलाकात करेगे और तत्तकालिन सरकार की किसान विरोधी जबरदस्ती अधिग्रहण नितियो को समान्त करने की गुहार लगाएगे। वशिष्ठ ने मांग की हैघ्कि जिन किसानो की जमीन अधिग्रहित की गई है उन सभी भू स्वामियो को सही रेट पर प्लाट अलॉट किए जाए और नहर पार के जिन किसानो ने मुआवजा नही उठाया और जिन्होने अपनी जमीनो पर कब्जा नही दिया उन सभी जमीनो को अधिग्रहित से मुक्त किया जाए।


Share This News

0 comments: