फरीदाबाद :13 जून(National24news) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी हाईकमान ने संगठन के चुनावों को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है। इसी कड़ी में आज हरियाणा के चुनाव पर्यवेक्षक जयेंद्र रामौला ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मैगपाई टूरिज्म में कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग की और उन्हें चुनावी प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से चुनाव प्रभारी हरिओम कौशिक भी उपस्थित थे।
चुनाव पर्यवेक्षक जयेंद्र रामौला ने कहा कि आगामी अगस्त-अक्तूबर में कांग्रेस के ब्लाक प्रधान, जिला प्रधान व प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। इस चुनाव में प्रदेशभर के कांग्रेसी नेता, सदस्य भाग लेते हुए चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनेेंग। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं से कहा कि वह इन चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दे और अपने स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करें।
उन्होंने उपस्थित कांग्रेसियों से आह्वान किया कि वह आपसी मतभेद भुलाकर संगठन के चुनावों को पारदर्शितापूर्वक करवाने में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, आनंद कौशिक, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, दिनेश चंदीला एडवोकेट, एस.एल. शर्मा, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, बलजीत कौशिक, विकास चौधरी, राकेश भड़ाना, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, विधायक ललित नागर के अनुज मनोज नागर, राजकुमार तेवतिया, वेदप्रकाश, विजय अरोड़ा, प्रताप शर्मा, मनोज अग्रवाल, रेनू चौहान, लखन सिंगला, प्रदीप धनखड़ सहित अनेकों कांग्रेसी सदस्य मौजूद थे।
0 comments: