Tuesday 13 June 2017

15 दिनों में अगर जूता मार्किट की सड़क नहीं बनी तो नगर निगम पर होगा विशाल प्रदर्शन :मुकेश शर्मा पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर


फरीदाबाद :13 जून(National24news) एन आई टी विधान सभा क्षेत्र में उद्घाटन के नाम पर खेल हो रहा है जहाँ भी देखो सिर्फ नारियल ही फोड़े जा रहा है इससे यह दिख रहा है कि काम हो रहे है  दिखाई दे रहा नजारा एन आई टी विधानसभा क्षेत्र के सारन जूता मार्किट की सड़क का है इस सड़क से कई लाखो लोगो का निकलना होता है जिनका अब निकलना भी मुश्किल हो गया है पिछले कई दिन पहेले इस सड़क का उद्घाटन हुआ था और फिर सड़क पर जेसीबी चला कर सड़क को खोद दिया था अब वह बंजर हालात में है । जहा से रास्ते आते सारन गाँव ,जवाहर कॉलोनी ,पंजाबी कॉलोनी ,पर्वतीय कॉलोनी ,और संजय कॉलोनी ,कपडा कॉलोनी और जहा से लोगो का निकला होता है  

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा ने बताया कि ये सरकार सिर्फ उद्घाटन कर रही है काम नही इनसे ये बोल दो की आज उद्घाटन है बस सारे नेता वहा पहुच जाते है और शर्मा ने ये भी कहा है में नगर निगम को चेतवानी देता हु कि अगर ये सड़क 15 दिनों में नही बनी तो वह एन आई टी विधान सभा क्षेत्र की जनता के साथ नगर निगम पर धरना भी देगे ओर पर्दशन भी करेगे । 

एन आई टी विधान सभा क्षेत्र की जनता इतनी परेशान हो गई है कि अब वो पूर्व मंत्री पण्डित शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नजर आ रही है और अपनी शिकायत लेकर आते है और कहेते है की अब आप ही शिकायत का समाधान करवा सकते है पर शर्मा ने जनता को आश्वाशन दिया है कि एन आई टी विधान सभा क्षेत्र की जनता के साथः दुर्व्यवहार नही होने देंगे ओर कहा कि विधायक ने बस काम न करने की ठानी हुई है I  

जहा भी जाओ गंदगी पड़ी हुई है सड़के टूटी पड़ी हुई है पीने को पानी नही मिल रहा है और शर्मा ने कहा कि मेरे कार्यकाल में सड़कें बनाई गई है और पानी की पूरी सुविधा मिली है पर इस विधायक ने एन आई टी का बट्टा बिठा दिया है ।                        

Share This News

0 comments: