Monday, 12 June 2017

रक्तदान जागरुकता रैली' का होगा आयोजन



नई दिल्ली :12 जून  (National24news)विश्व रक्तदान दिवस (14 जून) के मौके पर रक्तदान के महत्व को बताने के लिए मारवाड़ी युवा मंच, पूर्वी दिल्ली शाखा और दिल्ली मिडटाउन शाखा की ओर से इस बार विशाल रक्तदान जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। 

जागरुकता रैली की तैयारियों के बारें में जानकारी देते हुए प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रमोद दुगड़ ने बताया कि आज के समय में ज्यादातर मामलों में खून की कमी की वजह से देश में मौतें हो रही है। लोगों में जागरुकता के अभाव के चलते रक्तदान की संख्या कम है। ऐसे में हमारी संस्था लगातार प्रयास कर रही है कि किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति की मौत का कारण उचित समय पर खून की कमी नहीं बने। 



राष्ट्रीय रक्त संयोजक (युवा) पंकज बरड़िया ने बताया कि 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर पूर्वी दिल्ली में जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। इसके लिए खासतौर पर हमनें युवाओं को ज्यादा से ज़्यादा जोड़ने की कोशिश की है ताकि भविष्य में वे इस तरफ अग्रसर रहे। उन्होंने बताया कि रैली में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे जिसमें महिलाएं भी हिस्सा लेगी। रैली का शुभारम्भ सुबह साढे आठ बजे कृष्णा नगर स्थित तेरापंथ भवन से होकर सुबह साढ़े ग्यारह बजे गांधी नगर मुख्य मार्ग तक होगा। उन्होंने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस रैली में अपनी भागीदारी ले।
Share This News

0 comments: