Monday, 12 June 2017

एन आई टी विधान सभा शेत्र का वार्ड नंबर 8 बनेगा स्मार्ट : पार्षद ममता चौधरी


फरीदाबाद :12जून(National24news) एन आई टी विधान सभा शेत्र के वार्ड नंबर 8 की पार्षद ममता चौधरी ने अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाया और ये अभियान ई ब्लाक और 60 फुट सड़क ,गली नंबर 1 से लेकर गली नंबर 8 तक सफाई अभियान चलाया इस अभियान में नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मचारियों के सहयोग से नालिया और सडको पर गंदगी को साफ करवाया और पार्षद ममता ने कहा की अपने वार्ड को एक स्मार्ट वार्ड बनाना है और ममता चौधरी ने अपने वार्ड में लोगो को सफाई के प्रति जगरूक किया और कहा की हम अपने घर को रोज साफ़ करते है

इसी तरह हम अपने घर के बहार सफाई रखनी है इसी से घर बहार के पड़ी गंदगी से बीमारिया भी आती है जब गंदगी नहीं होगी तो बीमारिया भी नहीं होगी और हम तभी स्वस्थ रहे गए,

ममता चौधरी ने कहा की नगर निगम स्मार्ट सिटी की और अपना काम कर रहा है अगर हम लोग इनके साथ मिलकर सफाई अभियान में साथ देना होगा तभी हमारा वार्ड भी एक स्मार्ट बनेगा इस मोके पर भाजपा नेता सतीश फागना ,निगम सफाई इन्स्पक्टेर ओमप्रकाश ,वेदप्रकाश ,और अन्य लोग उपस्थित थे I

Share This News

0 comments: