Monday, 12 June 2017

रक्तदान जागरुकता रैली' का होगा आयोजन

रक्तदान जागरुकता रैली' का होगा आयोजन


नई दिल्ली :12 जून  (National24news)विश्व रक्तदान दिवस (14 जून) के मौके पर रक्तदान के महत्व को बताने के लिए मारवाड़ी युवा मंच, पूर्वी दिल्ली शाखा और दिल्ली मिडटाउन शाखा की ओर से इस बार विशाल रक्तदान जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। 

जागरुकता रैली की तैयारियों के बारें में जानकारी देते हुए प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रमोद दुगड़ ने बताया कि आज के समय में ज्यादातर मामलों में खून की कमी की वजह से देश में मौतें हो रही है। लोगों में जागरुकता के अभाव के चलते रक्तदान की संख्या कम है। ऐसे में हमारी संस्था लगातार प्रयास कर रही है कि किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति की मौत का कारण उचित समय पर खून की कमी नहीं बने। 



राष्ट्रीय रक्त संयोजक (युवा) पंकज बरड़िया ने बताया कि 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर पूर्वी दिल्ली में जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। इसके लिए खासतौर पर हमनें युवाओं को ज्यादा से ज़्यादा जोड़ने की कोशिश की है ताकि भविष्य में वे इस तरफ अग्रसर रहे। उन्होंने बताया कि रैली में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे जिसमें महिलाएं भी हिस्सा लेगी। रैली का शुभारम्भ सुबह साढे आठ बजे कृष्णा नगर स्थित तेरापंथ भवन से होकर सुबह साढ़े ग्यारह बजे गांधी नगर मुख्य मार्ग तक होगा। उन्होंने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस रैली में अपनी भागीदारी ले।
एन आई टी विधान सभा शेत्र का वार्ड नंबर 8 बनेगा स्मार्ट : पार्षद ममता चौधरी

एन आई टी विधान सभा शेत्र का वार्ड नंबर 8 बनेगा स्मार्ट : पार्षद ममता चौधरी

फरीदाबाद :12जून(National24news) एन आई टी विधान सभा शेत्र के वार्ड नंबर 8 की पार्षद ममता चौधरी ने अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाया और ये अभियान ई ब्लाक और 60 फुट सड़क ,गली नंबर 1 से लेकर गली नंबर 8 तक सफाई अभियान चलाया इस अभियान में नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मचारियों के सहयोग से नालिया और सडको पर गंदगी को साफ करवाया और पार्षद ममता ने कहा की अपने वार्ड को एक स्मार्ट वार्ड बनाना है और ममता चौधरी ने अपने वार्ड में लोगो को सफाई के प्रति जगरूक किया और कहा की हम अपने घर को रोज साफ़ करते है

इसी तरह हम अपने घर के बहार सफाई रखनी है इसी से घर बहार के पड़ी गंदगी से बीमारिया भी आती है जब गंदगी नहीं होगी तो बीमारिया भी नहीं होगी और हम तभी स्वस्थ रहे गए,

ममता चौधरी ने कहा की नगर निगम स्मार्ट सिटी की और अपना काम कर रहा है अगर हम लोग इनके साथ मिलकर सफाई अभियान में साथ देना होगा तभी हमारा वार्ड भी एक स्मार्ट बनेगा इस मोके पर भाजपा नेता सतीश फागना ,निगम सफाई इन्स्पक्टेर ओमप्रकाश ,वेदप्रकाश ,और अन्य लोग उपस्थित थे I

विकास का दूसरा नाम कृष्णपाल गूर्जर है: सोमलता भडाना

विकास का दूसरा नाम कृष्णपाल गूर्जर है: सोमलता भडाना


फरीदाबाद :12जून(National24news) पल्ला पार स्थित गांव व कालोनियों में हो रहे विकास कार्यो का श्रेय हरियाणा के ओजस्वी केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर को जाता है जिनके प्रयासों से आज पल्ला पार स्थित गांव व कालोनियों व सेक्टरों में वह सभी सुख सुविधाएं मुहैया हो रही है जिसके लिए जनता पिछले 10 वर्षो से तरस रही थी यह उदगार वार्ड पार्षद श्रीमती सोमलता भडाना एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भडाना ने  प. दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालिक विस्तारक के रूप में  सभा को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर सोमलता भडाना, रवि भडाना व अन्य ने घर-घर जाकर भाजपा की नीतियो ंसे अवगत कराया एवं भाजपा की नीतियो ंव योजनाओं के पोस्टर चिपकाएं एवं कण्लेडर वितरित किये। 

इस अवसर पर श्रीमती सोमलता भडाना ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के प्रयासों से आज कालोनियो में कम्युनिटी सेन्टरों की स्थापना हो रही है जो कि यहां के लोगों की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोग मजदूर, गरीब व जरूरतमंद किस्म के लोग है जो कि बाहर से आकर यहा बसे हुए है वह अपने विवाह, समारोह आदि कार्यक्रमों को किसी बडे होटल में तो कर नहीं सकेुंगे उनके लिए यह कम्यूनिटी सेन्टर काफी सहयोग करेगा  जिसके लिए वार्ड की जनता केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर का आभार जताती है साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कालोनियों में सीमेटिड सडके, सुंदर पार्क , सीवर जाम की समस्या से निजात सहित पीने के पानी की व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है जिससे जनता काफी खुश है।
इस मौके पर भाजपा नेता रवि भडाना ने कहा कि आज केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के प्रयासों से क्षेत्र पूरी तरह से विकसित हो रहा है। उनहोंने कहा कि कृष्णपाल गूर्जर जी ने क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती हुई है और वह प्रत्येक कार्यो को समुचित ढंग से एवं समुचित समय पर करवा रहे है जिससे जनता में काफी खुशी है। उन्होंने कहा कि पल्ला पार स्थित कालोनियों व गांवों में आज तक किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया केवल चुनावो ंके समय इस क्षेत्र की जनता को प्रयोग किया गया परंतु आज भाजपा ने जो जो वायदे इस क्षेत्र की जनता से किये थे वह सभी क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है और जनता भाजपा में अपनी पूरी आस्था जमाये हुए है।

श्री रवि भडाना ने कहा कि पल्ला पुल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हूडा ने भारतीय जनता पार्टी पर विकास ना करवाने का आरोप लगाया तो हम उनसे यह कहना चाहते है कि वह आंखे मूंद कर नहीं बल्कि खोल कर देखे कि विकास कहां नहीं हो रहा है। रवि भडाना ने कहा कि हूडा के शासनकाल में केवल और केवल रोहतक में ही विकास हुआ है अन्य जिलो को तो हूडा व कांग्रेस के काल में बदहाली का सामना करना पडा था। उन्होंने कहा कि विपक्षियो के पास अब भाजपा के लिए बोलने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वह खिसिया गये है और खिसियानेपन में कुछ भी बोल लेते है। उन्होंने कहा कि आज जनता को पता है कि भाजपा ने उन गांव व कालोनियों को भी सेक्टरो की तर्ज पर विकास दिया है जहां कभी विकास की एक ईँट भी नहीं लगायी गयी थी। आज गांव व कालोनियां भी सेक्टरो की तरह चमचमा रहे है जो कि शासन कांग्रेसियों को दिख नहीं रहा है। 


बेटी बचाओ अभियान द्वारा भारतीय महिला गौरव अवार्ड का आयोजन 17 सितम्बर को होगा

बेटी बचाओ अभियान द्वारा भारतीय महिला गौरव अवार्ड का आयोजन 17 सितम्बर को होगा

फरीदाबाद :12जून(National24news)आज बेटी बचाओ अभियान की मासिक सभा सैक्टर 10 कार्यालय में स मपन हुई जिसमें कई अहम फैसले लिये गये । सबसे पहले संस्था के नये कार्यालय मकान न. 10 सैक्टर 10 हाऊसिगं बोर्ड कालोनी का महूरत भी अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा जी द्वारा किया गया । सभा की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा ने कहा कि 17 सित बर को भारतीय महिला गौरव अवार्ड किया जायेगा जिसमें देश की 31 महान महिला विभूतियों को अवार्ड से स मानित किया जायेगा ।

सभा को संबोधित करते हुए राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये हम राहगीर हस्ताक्षर अभियान हर रविवार सुबह 5:30 बजे पार्कों में चलायेगें जिसमें लोगों से कन्या भू्रण हत्या न करने की शपथ दिलाते हुए राहगीरों से हस्ताक्षर करवायेगें । उन्होने कहा कि इसकी शुरूआत 18 जून से रोज़ गार्डन एन आई टी फरीदाबाद से करेगें ।

राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर ने प्रस्ताव रखा कि भारतीय महिला गौरव अवार्ड के साथ शहर की 21 महिला समाज सेविकाओं को भी विशेष स मान से स मानित किया जायेगा जिसको सर्वस मती से पारित किया गया । विशेष सलाहाकार वी के उप्पल जी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जल्द कमेटीयां बनाई जायेंगी ।

सभा में यशपाल भल्ला, जगजीत कौर,तिलकराज शर्मा,सीमा शर्मा,वी के उप्पल,दीपक छाबड़ा,सुमन भाटीया,सावित्री तवंर,चित्रा नैन,हरविन्द्र सोनी,सुषमिता भूमिक,सुनील गक्खड़,राजकुमार खत्री,दविन्द्र कुमार,वाणी शर्मा,हरीश चन्द्र आज़ाद,व चन्द्रमोहन स्वामी आदि उपस्थित थे ।

अमन शर्मा के नेतृत्व में मुसलमानों ने जताई भाजपा में आस्था

अमन शर्मा के नेतृत्व में मुसलमानों ने जताई भाजपा में आस्था


फरीदाबाद :12जून(National24news) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय विस्तारक एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र निरीक्षक अमन शर्मा के नेतृत्व में गांव बडख़ल के सैंकड़ों मुसलमानों ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताई। जिसमें भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बी डी कौशिक एवं हरन्दिर शर्मा ने विशेष भूमिका अदा की। 

अमन शर्मा ने लोगों को पार्टी की नीतियों और रीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास कार्य कर रही है। देश की मोदी सरकार बेहतर तरीके से कार्य कर रही है। कालाधन, भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा की गई नोटबंदी का साहसिक कदम की पूरे देश के लोगों ने सराहना की। अमन शर्मा ने कहा कि देश की मोदी सरकार की तरह ही प्रदेश की मनमोहन सरकार भी भ्रष्टाचार, कालेधन पर अंकुश लगाऐ हुए है और प्रदेश में शांति एवं सद्भाव का माहौल कायम है। 

उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस सरकार ने 6० साल में कुछ नहीं किया। उन्होंने ग्रामीणों को पार्टी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, निर्भया, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री कौशल योजना, मुद्रा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अमन शर्मा ने कहा कि आज तक देश की अन्य पार्टियों मुस्लिम समाज के लोगों को साम्प्रदायिकता के आधार पर भटकाकर वोट बैंक की राजनीति करती आई हैं, जिसका नुकसान देश को उठाना पड़ा है। 

भाजपा विकास के आधार पर सत्ता में आई और बिना किसी भेदभाव के प्रदेश एवं देश में एक समान विकास कार्य किए जाएंगे। हाजी हुकमद्दीन, रफीक खान, तौफीक खान, शरीफ खान, इमरान खान, इनामुद्दीन, सलीम खान, शाहिद खान, हनीफ खान, जाउल हसन, बिलाल, तस्लीम, नूरू खान, जब्बार खान, ईशरद्ीन, हनीफ खान आदि के साथ सैंकड़ों ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 
सेहतपुर गांव में लगभग ढाई करोड से बनने वाले सामुदायिक भवन का उदघाटन किया :कृष्णपाल गूर्जर

सेहतपुर गांव में लगभग ढाई करोड से बनने वाले सामुदायिक भवन का उदघाटन किया :कृष्णपाल गूर्जर

फरीदाबाद :12जून(National24news) केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने पल्ला स्थित सेहतपुर गांव में लगभग ढाई करोड से बनने वाले सामुदायिक भवन का उदघाटन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी उपस्थित थे। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद श्रीमती गीता रक्षवाल, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश रक्षवाल केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर, वरिष्ठ उपमहापौर भाई देवेेन्द्र चौधरी का स्वागत किया।  इस अवसर पर श्री गूर्जर ने आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में एक समान विकास कार्य हो रहे है जिसके लिए देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को देना चाहेंगे जिनके प्रयासों से आज देश व प्रदेश उन्नति की डगर पर चल रहा है। 

श्री गूर्जर ने कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हूडडा यह कहते हुए नहीं थक रहे कि भाजपा ने किसी तरह का विकास नहीं किया तो हम उनसे पूछना चाहते है हूडा जी आप ने तो 10 वर्षो तक प्रदेश की कमान संभाली है तब आपने 10 वर्षो के कार्यकाल में इस क्षेत्र के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में मुख्यमंत्री के रूप में हूडा ने कौन सी सडक, कौन सा पुल इस क्षेत्र में बनवाया आज हम उनसे पूछना चाहते है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास केवल उलजलूल बाते करने के अलावा कुछ नहीं है और वह सब अब खिसिया गये है। उन्होंने कहा कि हूडा ने हरियाणा  प्रदेश से धन एकत्र कर केवल और केवल रोहतक का ही विकास किया और वही के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया। आज अगर जांच की जाये तो सबसे अधिक विकास कार्य रोहतक एवं सबसे अधिक नौकरिया केवल रोहतक में ही दी गयी है। 

श्री गूर्जर ने कहा कि आज प्रदेश में पहला ऐसा मुख्यमंत्री आया है जिसने सबका विकास सबका सम्मान की परिपाटी को सार्थक करके दिखाया है आज हर वर्ग का विकास हो रहा है हर गांव, कालोनी में विकास की गंगा बह रही है साथ ही हर वर्ग के युवाओं को रोजगार मुहेैया कराया जा रहा है क्योकि भारतीय जनता पार्टी केवल और केवल जनता को सर्वोपरि मानती है। 

श्री गूर्जर ने कहा कि आज इस मंच के माध्यम से वह मुख्यमंत्री जी का आभार जताते है जिन्होंने पल्ला पार के गांवों व कालोनियों के लिए धन की कमी आडे नहीं आने दी और दिल खोल कर धन दिया है जिससे आज इन क्षेत्रों में बसी कालोनियों व गांवों में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत पल्ला पार स्थित इन कालोनियों व गांवों में सवा करोड़ के विकास कार्य हो रहे है और भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले इस क्षेत्र को विकसित करने का जो बीड़ा उठाया है आज वह पूरा हो रहा है। आज क्षेत्र के सेक्टरो मे सीमेटिड रोड, कालोनियो में इंटरलॉकिंग, सीवर लाईन सहित पानी की पाईप लाइने डाली जा रही है जो कि लोगों की मूलभूत जरूरत है आज उन्हें पूरा किया जा रहा है। श्री गूर्जर ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि इन कालोनियो ंव गांवों में कम्युनिटी सेन्टरों को बनवाया जा रहा है ताकि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को विभिन्न तरह के कार्यकमों सहित विवाह समारोह को आयोजित करवाने में किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री खट्टर के प्रयासों से दर्जनों पुल इस सरकार ने जनता को सौंप दिये है जिससे की यातायात समस्या पूरी तरह से समाप्त हो गयी है। 

जनसभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपमहापौर एवं जिला महामंत्री भाजपा देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने कहा कि एक भाजपा ही ऐसी पार्टी है जोकि सबका साथ सबका विकास लेकर चल रही है और जनता भी इसे भली भाति जान चुकी है क्योकि आज उन क्षेत्रों, कालोनियों व गांवों में विकास कार्य हो रहे है जहां की जनता को केवल विपक्षी पार्टियों चुनावों के समय सब्जबाग दिखाती थी परंतु भाजपा ने चुनाव जीतने के बाद से ही इन कालोनियों व गांवों व क्षेत्रो के विकास के लिए योजनाएं बनायी और उन्हें अमल में भी लाया गया। जिससे आज यह क्षेत्र में किसी वीआईपी क्षेत्रों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर को भी जाता है जिनके प्रयासों से आज फरीदाबाद स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला हैे। 
इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्षद श्रीमती गीता रक्षवाल एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि आज केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के प्रयासों से इस क्षेत्र को जो कम्यूनिटी सेंटर मिला है वह हम सभी के लिए काफी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि जहां पिछले काफी समय से गांव वासी चौपालो के लिए तरसते थे वही आज भाजपा सरकार में ढाई-ढाई करोड़ के कम्युनिटी सेन्टर बनाये जा रहे हे जो कि गांव व कालोनी दोनो के लिए ही काफी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि सेहतपुर स्थित इस कम्युनिटी सेन्टर का लाभ जहां गांव वासी तो उठायेंगे साथ ही साथ सेक्टर व सूर्या विहार सहित अन्य कालोनियो के लोगों के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध होगा। जिसके लिए पूरे वार्ड क तरफ से मैं माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर एवं ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी का आभार जताता हूं जिनकी घोषणाओ के तहत ही इस क्षेत्र में यह विकास कार्य हो रहे हैं। 

इस अवसर पर अनिल नागर, चौ. किशन सहाय सरपंच, मण्डल अध्यक्ष यशोदा डबराल, उमेश शर्मा सरपंच, विनोद अवाना, विजयपाल सिंह, सतपाल सरपंच, चेतन रक्षवाल, चरती चतर सिंह रक्षवाल, ओमपाल रक्षवाल, सुमन चन्देल, शीशराम अवाना, जुगल किशोर वशिष्ठ, श्रीधर सिंह, ब्रिजेश मालवीय, सुभाष नायक, बापू राम चौहान, विजयपाल सिंह प्रधान, कामेश्वर चौबे, श्रृद्धानंद कपासिया, परशुराम यादव सहित अन्य गांव व कालोनीवासी उपस्थित थे। 



संपत्ति कर  15 जून तक 15 प्रतिशत ब्याज माफ़ी छूट योजना का लाभ उठाए :सोनल गोयल

संपत्ति कर 15 जून तक 15 प्रतिशत ब्याज माफ़ी छूट योजना का लाभ उठाए :सोनल गोयल

फरीदाबाद :12जून(National24news) निगमायुक्त सोनल गोयल के आदेष पर निगम अधिकारियों ने संपत्ति कर न चुकाने पर वसूली अभियान में तेजी लाकर आज एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लबगढ़ जोन में बकायेदारों की यूनिटों को सील किया और उसकी रिपोर्ट निगमायुक्त को सौंपी। वर्ष 2017-18  मे 12 जून तक 33 यूनिट को सील किया गया जिसमे से 7 यूनिटो से 8,81,000/- रूपये की वसूली कर ली गई है । इसी  प्रकारवर्ष 2016-17 केे दौरान  सम्पत्ति कर जमा न करने उपरान्त निगम क्षेत्र मे पड़ने वाले 7 जोनो द्वारा 94 यूनिटों को सीलिंग  करने की  कार्यवाही की गई जिसमे कुल 2,09,32,596/-रूपये बकाया थे जिसमे से 60 यूनिट का 50,71,853 रूपये की वसूली कर ली गई ।

       निगमायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 15 जून तक 15 प्रतिषत ब्याज माफी छूट योजना का लाभ देने के बावजूद भी बकायेदारों ने निगम में अपना संपत्ति कर जमा नहीं करवाया इसलिए उनकी यूनिटों को निगम द्वारा सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो निगम की कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण न केवल आम जनता को अति आवश्यक जन सुविधायें प्रदान करने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर बड़े-बड़े डिफाल्टर निगम का  लाखों- करोड़ो रूपये का सम्पत्ति कर का भुगतान छूट मिलने के बावजूद भी नहीं कर रहे हैं जिसे व्यापक जनहित में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

       निगमायुक्त सोनल गोयल नेे बताया कि हरियाणा सरकार ने 11 मई 2017 से संपत्ति कर पर 15 प्रतिषत ब्याज माफी छूट योजना का लाभ दिया है। बकायेदार इस छूट का लाभ 15 जून 2017 तक उठा सकते है। उन्होंने बताया कि जो करदाता अपना संपत्ति कर कैषलैस के माध्यम से निगम में जमा करवाता है तो उन्हें निगम उन्हें 1 प्रतिषत की अतिरिक्त छूट का भी लाभ भी देगा। उन्होंने सभी करदाताओं से अपील की है कि वे अपना बकाया कर 15 जून, 2017 से पहले जमा करवायें, अन्यथा उन्हें डेढ़ प्रतिशत  प्रति माह की दर से ब्याज और कड़ी कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। निगमायुक्त सोनल गोयल ने अधिकारियों को सख्त आदेष दिए है कि कर वसूली में लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाष्त नहीं की जाएगी। आगे भी सीलिंग की कार्यवाही जारी रहेगी।

डबुआ कालोनी के सेक्टर 50 बनने पर बनने पर बहुत खुश हैं लोग, संस्थाओं ने किया पार्षद ममता चौधरी का स्वागत

डबुआ कालोनी के सेक्टर 50 बनने पर बनने पर बहुत खुश हैं लोग, संस्थाओं ने किया पार्षद ममता चौधरी का स्वागत

फरीदाबाद :12जून(National24news) डबुआ कालोनी के हजारों लोग लगभग एक दशक से डबुआ कालोनी को सेक्टर 50 में तब्दील करवाने की मांग कर रहे थे जिस कारण मैंने कालोनी वासियों की आवाज नगर निगम तक पहुंचाई और नगर निगम ने इस अब सेक्टर 50 में तब्दील करने को तैयार हो गया | यह विचार वार्ड 8 की बीजेपी पार्षद ममता चौधरी ने लेजर वैली पार्क में मिशन जागृति और वार्ड 8 और 10 आरडब्लूए  के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में व्यक्त किये | उन्होंने कहा कि  डबुआ कालोनी को सैक्टर का दर्जा दिलवाकर मैंने अपना चुनावी वायदा पूरा किया है । 

             गौरतलब है कि गत दिनों निगम सदन की बैठक में डबुआ कालोनी वार्ड नं. 8 की  भाजपा पार्षद ममता चौधरी ने डबुआ कालोनी को सैक्टर 50 का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव निगम सदन में रखा था । उनके इस प्रस्ताव को पास करते हुए निगम सदन ने डबुआ कालोनी को सैक्टर का दर्जा दे दिया था । डबुआ कालोनी को सैक्टर 50 बनाया गया है । कालोनी का कुछ छोटा भाग सैक्टर 49 में भी आयेगा । 

इस मौके पर भाजपा नेता कविंद्र चौधरी ने कहा कि कालोनी सेक्टर बनने के बाद अब यहाँ युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए जाएंगे | उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से यहाँ अब भी कई तरह के विकास कार्य जारी हैं और आगे भी जारी रहेंगे | उन्होंने कहा कि डबुआ कालोनी के लोग एक दशक से बहुत परेशान ने यहाँ के लोगों को बैंकें लोन इसलिए नहीं देतीं थीं कि ये लोग डबुआ कालोनी में रहते हैं | कालोनी का नाम इतना बदनाम हो गया था कि लोग अपने बच्चों की शादियां तक इस कालोनी में करने से हिचकिचाते थे जिसे देखकर इस कालोनी को सेक्टर में तब्दील करवाया गया और जल्द लोगों की सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी | 

इस मौके पर मिशन मिशन जागृति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पार्षद ममता चौधरी का फूल मालाओं से स्वागत किया | संस्था के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक ने कहा कि उन्होंने कई बार नगर निगम को इस बारे में लेटर भी लिखा था और ज्ञापन भी दिया था लेकिन कालोनी अब जाकर सेक्टर में तब्दील हुई इसलिए पार्षद ममता चौधरी की जितनी तारीफ़ की जाये कम होगी | 

इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ उप महापौर चौधरी जिले सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश फागना, भाजपा नेता राकेश खटाना, अधिवक्ता डीडी नागर, अखिलेश त्रिपाठी, योगेंद्र सिंह, ऋषिपाल चौधरी, ओझा जी, राजेश सिरोहिया, महेश आर्य, राजेश भूटिया, सुनीता, रेखा रानी, कंचन लखानी, सविता, रेनू,  महेन्द्री 
टीसीजी ग्रीन ने एमराल्ड क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया

टीसीजी ग्रीन ने एमराल्ड क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया

फरीदाबाद :12जून(National24news) भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट जूनियर लीग मैच में टीसीजी ग्रीन ने एमराल्ड क्रिकेट अकादमी  को 10 विकेट से हराया इस में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया की यह मैच 40 - 40 ओवर का था I एमराल्ड  क्रिकेट अकादमी  ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्यण लिया और पहेले बल्लेबाजी करते हुए एमराल्ड अकादमी ने 32.4 ओवर में 10 विकेट पर 129 रन बनाए ,टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए मोहित डेढा ने 68 गेंदों पर 48 रन ,गौरव शर्मा ने 32 गेंदों पर 21 रन और विपिन यादव ने 24 गेंदों पर 16 रन बनाए I टीसीजी ग्रीन की और से गेंदबाजी करते हुए सिद्धांत सिंघला ने 6.4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए ,हर्ष वर्धन ने 8 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट और शहीद खान ,लक्ष्य अधाना और देव बिडुरी ने 1 -1 विकेट लिए और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीसीजी ग्रीन ने 12.3 ओवर में बिना विकेट खोए 130 रन बना लिए और टीसीजी की और बल्लेबाजी करते हुए तक्षित राव ने 39 गेंदों पर 72 नाबाद रन बनाए और हिमांशु कौशिक ने 11 गेंदों पर 55 नाबाद रन बनाए और एमराल्ड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकुल डेढा ने 4 ओवर में 30 रन दिए और पुनीत ठाकुर ने 3 ओवर में 26 रन दिए और टीसीजी ग्रीन ने 10 विकेट से यह मैच में जीत हासिल की और सिद्धांत सिंघला को मैन ऑफ थाद मैच चुना गया ।






Sunday, 11 June 2017

नवप्रयास सेवा संगठन के द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन पार्षद मनोज नासवा ने किया

नवप्रयास सेवा संगठन के द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन पार्षद मनोज नासवा ने किया

फरीदाबाद :12जून(National24news) नवप्रयास सेवा संगठन ने एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया , कालका मंडल और जन सहयोग वेलफेयर एसोसिएशन समुदायिक भवन में लगाया गया और जिसका शुभारम्भ नगर निगम पार्षद मनोज नासवा के द्वारा किया गया और समाजसेवी प्रिया बब्बर का पार्षद मनोज ने फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और प्रिया बब्बर ने कहा की हमे रक्तदान हमेशा देना चाहिये इससे हम भी स्वस्थ रहेते है नवप्रयास सेवा के संगठन के प्रधान सुनील यादव ने पार्षद मनोज नासवा का फूलो का गुलदस्ता देकर स्वगात किया , निगरानी कमेटी के सदस्य राकेश खटाना ने और भाजपा मंडल अध्यक्षक कविंदर फागना और पार्षद मनोज नासवा का पगड़ी पेह्नाकर स्वगात किया I और पार्षद मनोज नासवा ने पार्षद ममता चौधरी और पार्षद जसवंत सिंह का फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया I 

इस अवसर पर पार्षद मनोज नासवा ने कहा की रक्तदान एक महान दान है रक्तदान करने से अपने आप को भी एक शकुन मिलता है। इस अवसर पर पदम् भूषण ,पार्षद मनोज नासवा ,समाजसेवी मनोज यादव,भाजपा नेता योगेंदर शयोड़ ,राकेश ने रक्तदान भी किया इस अवसर पर   लोग 40 रक्तदान करने आये। ये सारा ब्लड बी के हॉस्पिटल के ब्लड बैंक मैं जाता है पार्षद मनोज नासवा ने कहा की  हर स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 - 4  माह बाद रक्त दान जरूर करना चाहिये ताकि देश मे रक्त की जो कमी रहती है उसको पूरा किया जा सके। 

 नवप्रयास संगठन साल में 3 से 4 बार रक्तदान शिवर लगते है और हर किसी संस्थओं को रक्तशिवर लगाना चाहिए और हर समय मैं रक्तदान देने के लिए तैयार रहता हु , हरियाणा मैं रक्तदान करने वालो मैं फरीदाबाद का नाम पहेले नंबर है इस रक्तदान शिविर अवसर पर नवप्रयास के चैयरमैन राकेश खटाना , महासचिव रमेश जोशी ,कोषाध्य्क्ष कुलदीप सिंह , जन सहयोग अध्य्क्ष ओम प्रकाश चुग ,लघु उद्योग रवि खत्री ,मंजीत सिंह ,संजय अरोड़ा ,अमित आहूजा ,विशम्बर भाटिया ,आनंद कान्त भाटिया ,गौरव बत्रा ,राधे श्याम भाटिया ,भाजपा नेता सतीश फागना ,नरेंदर पिपलानी ,कमल चंदना ,संजय मखीजा ,तरुण सचदेवा ,महेंदर खत्री ,देवकी नंदन ,अमन ,देवेंदर अरोड़ा ,वेद प्रकाश अरोडा ,करण बंगा ,गुलशन खत्री .सुमित सचदेवा ,नितिन कालरा ,अमित लूथरा ,पियूष वाधवा उपस्तिथ थे।