Monday, 12 June 2017

बेटी बचाओ अभियान द्वारा भारतीय महिला गौरव अवार्ड का आयोजन 17 सितम्बर को होगा


फरीदाबाद :12जून(National24news)आज बेटी बचाओ अभियान की मासिक सभा सैक्टर 10 कार्यालय में स मपन हुई जिसमें कई अहम फैसले लिये गये । सबसे पहले संस्था के नये कार्यालय मकान न. 10 सैक्टर 10 हाऊसिगं बोर्ड कालोनी का महूरत भी अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा जी द्वारा किया गया । सभा की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा ने कहा कि 17 सित बर को भारतीय महिला गौरव अवार्ड किया जायेगा जिसमें देश की 31 महान महिला विभूतियों को अवार्ड से स मानित किया जायेगा ।

सभा को संबोधित करते हुए राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये हम राहगीर हस्ताक्षर अभियान हर रविवार सुबह 5:30 बजे पार्कों में चलायेगें जिसमें लोगों से कन्या भू्रण हत्या न करने की शपथ दिलाते हुए राहगीरों से हस्ताक्षर करवायेगें । उन्होने कहा कि इसकी शुरूआत 18 जून से रोज़ गार्डन एन आई टी फरीदाबाद से करेगें ।

राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर ने प्रस्ताव रखा कि भारतीय महिला गौरव अवार्ड के साथ शहर की 21 महिला समाज सेविकाओं को भी विशेष स मान से स मानित किया जायेगा जिसको सर्वस मती से पारित किया गया । विशेष सलाहाकार वी के उप्पल जी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जल्द कमेटीयां बनाई जायेंगी ।

सभा में यशपाल भल्ला, जगजीत कौर,तिलकराज शर्मा,सीमा शर्मा,वी के उप्पल,दीपक छाबड़ा,सुमन भाटीया,सावित्री तवंर,चित्रा नैन,हरविन्द्र सोनी,सुषमिता भूमिक,सुनील गक्खड़,राजकुमार खत्री,दविन्द्र कुमार,वाणी शर्मा,हरीश चन्द्र आज़ाद,व चन्द्रमोहन स्वामी आदि उपस्थित थे ।

Share This News

0 comments: