Monday, 12 June 2017

टीसीजी ग्रीन ने एमराल्ड क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया


फरीदाबाद :12जून(National24news) भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट जूनियर लीग मैच में टीसीजी ग्रीन ने एमराल्ड क्रिकेट अकादमी  को 10 विकेट से हराया इस में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया की यह मैच 40 - 40 ओवर का था I एमराल्ड  क्रिकेट अकादमी  ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्यण लिया और पहेले बल्लेबाजी करते हुए एमराल्ड अकादमी ने 32.4 ओवर में 10 विकेट पर 129 रन बनाए ,टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए मोहित डेढा ने 68 गेंदों पर 48 रन ,गौरव शर्मा ने 32 गेंदों पर 21 रन और विपिन यादव ने 24 गेंदों पर 16 रन बनाए I टीसीजी ग्रीन की और से गेंदबाजी करते हुए सिद्धांत सिंघला ने 6.4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए ,हर्ष वर्धन ने 8 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट और शहीद खान ,लक्ष्य अधाना और देव बिडुरी ने 1 -1 विकेट लिए और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीसीजी ग्रीन ने 12.3 ओवर में बिना विकेट खोए 130 रन बना लिए और टीसीजी की और बल्लेबाजी करते हुए तक्षित राव ने 39 गेंदों पर 72 नाबाद रन बनाए और हिमांशु कौशिक ने 11 गेंदों पर 55 नाबाद रन बनाए और एमराल्ड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकुल डेढा ने 4 ओवर में 30 रन दिए और पुनीत ठाकुर ने 3 ओवर में 26 रन दिए और टीसीजी ग्रीन ने 10 विकेट से यह मैच में जीत हासिल की और सिद्धांत सिंघला को मैन ऑफ थाद मैच चुना गया ।






Share This News

0 comments: