Sunday, 11 June 2017

नवप्रयास सेवा संगठन के द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन पार्षद मनोज नासवा ने किया


फरीदाबाद :12जून(National24news) नवप्रयास सेवा संगठन ने एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया , कालका मंडल और जन सहयोग वेलफेयर एसोसिएशन समुदायिक भवन में लगाया गया और जिसका शुभारम्भ नगर निगम पार्षद मनोज नासवा के द्वारा किया गया और समाजसेवी प्रिया बब्बर का पार्षद मनोज ने फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और प्रिया बब्बर ने कहा की हमे रक्तदान हमेशा देना चाहिये इससे हम भी स्वस्थ रहेते है नवप्रयास सेवा के संगठन के प्रधान सुनील यादव ने पार्षद मनोज नासवा का फूलो का गुलदस्ता देकर स्वगात किया , निगरानी कमेटी के सदस्य राकेश खटाना ने और भाजपा मंडल अध्यक्षक कविंदर फागना और पार्षद मनोज नासवा का पगड़ी पेह्नाकर स्वगात किया I और पार्षद मनोज नासवा ने पार्षद ममता चौधरी और पार्षद जसवंत सिंह का फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया I 

इस अवसर पर पार्षद मनोज नासवा ने कहा की रक्तदान एक महान दान है रक्तदान करने से अपने आप को भी एक शकुन मिलता है। इस अवसर पर पदम् भूषण ,पार्षद मनोज नासवा ,समाजसेवी मनोज यादव,भाजपा नेता योगेंदर शयोड़ ,राकेश ने रक्तदान भी किया इस अवसर पर   लोग 40 रक्तदान करने आये। ये सारा ब्लड बी के हॉस्पिटल के ब्लड बैंक मैं जाता है पार्षद मनोज नासवा ने कहा की  हर स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 - 4  माह बाद रक्त दान जरूर करना चाहिये ताकि देश मे रक्त की जो कमी रहती है उसको पूरा किया जा सके। 

 नवप्रयास संगठन साल में 3 से 4 बार रक्तदान शिवर लगते है और हर किसी संस्थओं को रक्तशिवर लगाना चाहिए और हर समय मैं रक्तदान देने के लिए तैयार रहता हु , हरियाणा मैं रक्तदान करने वालो मैं फरीदाबाद का नाम पहेले नंबर है इस रक्तदान शिविर अवसर पर नवप्रयास के चैयरमैन राकेश खटाना , महासचिव रमेश जोशी ,कोषाध्य्क्ष कुलदीप सिंह , जन सहयोग अध्य्क्ष ओम प्रकाश चुग ,लघु उद्योग रवि खत्री ,मंजीत सिंह ,संजय अरोड़ा ,अमित आहूजा ,विशम्बर भाटिया ,आनंद कान्त भाटिया ,गौरव बत्रा ,राधे श्याम भाटिया ,भाजपा नेता सतीश फागना ,नरेंदर पिपलानी ,कमल चंदना ,संजय मखीजा ,तरुण सचदेवा ,महेंदर खत्री ,देवकी नंदन ,अमन ,देवेंदर अरोड़ा ,वेद प्रकाश अरोडा ,करण बंगा ,गुलशन खत्री .सुमित सचदेवा ,नितिन कालरा ,अमित लूथरा ,पियूष वाधवा उपस्तिथ थे।
Share This News

0 comments: