Thursday, 8 June 2017

कांग्रेस सरकार में 9 वर्ष पहले अधिग्रहित जमीन के मामले को सुलझाने के लिए नहर पर के किसानो ने सौपा ज्ञापन

कांग्रेस सरकार में 9 वर्ष पहले अधिग्रहित जमीन के मामले को सुलझाने के लिए नहर पर के किसानो ने सौपा ज्ञापन


फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) नहर पार ग्रैटर फरीदाबाद की कॉग्रेस सरकार में अधिग्रहित हुईघ्किसानो की जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए नहर पार के सैकडो किसानो ने आज जिला उपायुक्त समीरपाल सारो को मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन नहर पार किसान संघर्ष समिति ग्रैटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट के नेतृत्व में सौपा नहरपार सैक्टर-75 व 80 के पांच गांवों की सैक्शन -4 कुल 650 एकड जमीन पर लगाया गया था लेकिन कांग्रेसी सरकार ने बिल्डरों के साथ मिलीभगत करके कुल 342 एकड जमीन का अवार्ड दिनांक 24$04$2009 को  किया गया था एंव अवार्ड के बाद भी लगभक 70 एकड जमीन बहुत मोटे मुनाफे पर प्राईवेट बिल्डरों को रिलीज कर दी गई जो कि किसानों के साथ सरासर धोखाधडी है। इन पांच गांवों की जमीन का अधिग्रहण किसानों की बिना मर्जी के कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ था 

 आज तक अधिग्रहित जमीन का मामला सुलझाया नहीं गया है जिससे किसान आज भी परेशान है। 9 वर्ष पूर्व कुल 19 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था जिसमें 14 गांवों की जमीन का मुआवजा सरकार ने मास्टर रोड के लिए मु0 80,00,000/- रूपये प्रति एकड की दर से तय किया था जबकि 5 गांवों की अधिग्रहित 342 एकड जमीन का मुआवजा 16,00,000/- रूपये प्रति एकड की दर से सुनाया गया था। हरियाणा प्रदेश के मुख्यमन्त्री से कई बार मुलाकात के बाद भी इस नहरपार की अधिग्रहित जमीन का कोई हल नहीं निकाला गया। सैक्टर-75 व 80 के 5 गांवों की जमीन आज भी किसानों के पास है और आज तक इस जमीन का कोई भी मुआवजा नहरपार के किसानों ने नहीं उठाया है और ना ही सरकार को आज तक कब्जा दिया है। जहां तहां पडी हुई टुकडों में जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता इसलिए सभी किसान इस जमीन को अधिग्रहण से मुक्त होने की मांग करते है। 

हरियाणा सरकार द्वारा 22$05$2015 को नोटिफिकेशन करके जौनल कमैटी फरीदाबाद व अन्य चार जौनो में गठीत की गई है यह कमेटी भी आज तक नहरपार की अधिग्रहित जमीन का कोई हल नहीं निकाल पाई है। किसान हितेशी भाजपा पार्टी ने किसानों से वायदा किया था कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो सबसे प्रदेश के किसानों की अधिग्रहित जमीन अधिग्रहण से मुक्त की जाएगी। सभी नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद के किसान सरकार से मांग करते है कि नौ वर्ष पुरानी अधिग्रहित जमीन की समस्या का समाधान जल्दी से किया जाये किसान सरकार की प्लान के अनुसार अपनी जमीन को डैवलपमेंट करने के लिए तैयार है जिसका शपथ पत्र भी जमा करा चुके है। इस मौके पर जय प्रकाश, ब्रहमदत्त वशिष्ठ, अजीत नम्बरदार, पूर्व सरपंच प्रेम मनोज यादव किसन सिंह, नवीन, सुरेन्द्र, विजय, धर्मपाल कुलबीर रामफल संजय विनोद निरंजन नरेश सतपाल विजय यादव पवन कौशिक आदि किसान मौजूद थे।


ठंडी बीयर का असर- दीवाना हुआ शराबी, चौराहे पर गटागट पी गया बीयर

ठंडी बीयर का असर- दीवाना हुआ शराबी, चौराहे पर गटागट पी गया बीयर

फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) फरीदाबाद नीलम सिनेमा में खुले हुए शराब के ठेके की ठंडी बीयर का असर ख्ुाले आम सिनेमा के सामने उस वक्त देखने को मिला जब एक युवक हाथ में बीयर लेकर गटागट पीते हुए दिखाई दिया, इतना ही नहीं युवक को पता नहीं ऐसा क्या गम था कि कानों में ईयर फोन लगाकर गाने सुनते हुए जोर जोर से,, प्यार में दिल दे दिया मैने तुझको ए जाना, दीवाना मैं दीवाना गाते हुए एक्टिंग करता हुआ दिखा। खुले में सार्वजनिक स्थल पर बीयर पीने का ये नजारा करीब 20 मिनट तक चला उसके बाद पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंचे और शराबी युवक को सार्वजनिक स्थल पर बीयर पीने से रोकने के बाद भगा दिया। फरीदाबाद के इस सबसे व्यसतम चौक से हजारों लोग रोजना गुजरते हैं और ऐसे शराबियों की दिवानगी को देखकर मुस्कराते हुए निकल जाते हैं। 
 निगम कमिश्नर सोनल गोयल ने पियक्कड़ नगर निगम कर्मचारियों को किया सस्पैंड

निगम कमिश्नर सोनल गोयल ने पियक्कड़ नगर निगम कर्मचारियों को किया सस्पैंड

फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल  ने मीडिया की सुर्खियां बने पियक्क्ड़ नगर निगम कर्मचरियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया है। बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय में  4 जून को कैमरे में कैद हुए निगम कर्मचारी जो की ऑफिस के अंदर शराब पी रहे थे जैसे ही उक्त खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हंगामा हो गया किस तरह से सरकारी कार्यालय को सरकारी कर्मचारियों ने ही मयखाना बना दिया है ।  शाम होते ही नगर निगम का कमरा नंबर 22 मयखाने में तब्दील हो जाता है और वहां नगर निगम के कर्मचारी शराब खुलेआम पीने लगते हैं इस खबर को दिखाए जाने के बाद नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल ने इसे गंभीरता से लेते हुए चार नगर निगम कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है वहीं एक अन्य युवक जो कि ठेके पर कार्यरत था उसे भी हटाए जाने के आदेश जारी कर दी है।
 फरीदाबाद शहर में 7 दिनों तक चलेगा लोक कला उत्सव

फरीदाबाद शहर में 7 दिनों तक चलेगा लोक कला उत्सव

 फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) अगले हफ्ते आने वाले सात दिन शहर के लोगों के लिए मनोरंजन के लिहाज से काफी महत्पवूर्ण होंगे । शहर की ब्रज नट मंडली 7 दिनों का नाट्य एवं लोक कला उत्सव का आयोजन करने जा रही है। हरियाणा सरकार की संस्था हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन 12 से 18 जून तक सेक्टर 12 स्थित कनवेंशन सेंटर में किया जाएगा। इसको लेकर गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

हरियाणा स्वर्ण जयंती को लेकर हो रहा आयोजन 
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ब्रज नट मंडली के अध्यक्ष ब्रज मोहन भारद्वाज व सेक्रेटरी मनोज भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा स्वर्ण जयंती को लेकर इस तरह के आयोजन पूरे हरियाणा में किये जा रहे है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल कला काे बढ़ावा देना और हरियाणा  की लोक कलाओं को लोगों तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के लोक कलाकार हिस्सा ले रहे है। फरीदाबाद में भी 7 दिनों तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम हर रोज शाम साढ़े 6 बजे सेक्टर 12 स्थित कनवेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

ये होंगे इवेंंट 
सबसे पहले 12 जून को रामजी बाली द्वारा डॉयरेक्ट किया गया नाटक संइया भयै कोतवाल का मंचन होगा। पूरी तरह से हास्य व्यंग से लबरेज होगा। इसके बाद 13 जून को भक्त पूरणमल सांग होगा जिसके डॉयरेक्टर तौहफा एवं गय्यूर है। 14 जून को शाम-ए-गजल की प्रस्तुति डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा द्वारा की जाएगी। 15 जून को पंजाबी नाइट शमींदर सम्मी द्वारा होगा। 16 जून को हरियाणवीं संध्या नीरज कौशिक द्वारा, 17 जून को श्री कृष्ण लीला के ऊपर लाइट साउंड एंड ड्रामा होगा। जिसे राजीव मेहता द्वारा डॉयरेक्ट किया गया है। अंतिम दिन यानी की 18 जून को डॉयरेक्टर ब्रज मोहन द्वारा निर्देशित नाटक बड़े भाई साहब का मंचन होगा।



एन आई टी विधान सभा शेत्र के लेजरवैली पार्क की दुर्दशा का जिम्मेदार कोन ????

एन आई टी विधान सभा शेत्र के लेजरवैली पार्क की दुर्दशा का जिम्मेदार कोन ????

फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) एक तरफ हरियाणा सरकार फरीदाबाद को समार्ट सिटी बनाने में लगी हुई है दूसरी तरफ एन आई टी विधान सभा शेत्र में समस्यों का अम्बार लगा हुआ है जहा भी जाओ गंदगी पड़ी हुई है सिर्फ समार्ट सिटी प्याली चौक के उस पार ही नजर आ रही है  एन आई टी विधान शेत्र में मात्र एक लेजरवैली पार्क बना हुआ है जहा पर हजारो लोग सुबह और शाम सेर करने को आते है ये पिछली सरकार में ही बना हुआ है

हरियाणा के पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा ने बनवाया था जिन्होंने एन आई टी विधान सभा शेत्र की दुर्दशा बिलकुल बदल दी थी लेजरवैली पार्क बनने से हजारो लोगो को फायदा हुआ था जबकि एन आई टी विधान सभा शेत्र में कोई भी पार्क नहीं है किसी भी वार्ड में पार्क नहीं है पार्क तो बहुत दूर की बात है निकलने का रास्ता ही नहीं है जहा भी जाओ गंदगी पड़ी हुई सडको पर गन्दा सीवर का पानी भरा हुआ है क्या ये एन आई टी विधान सभा है जहा लाखो घर बसे हुए है जो इस वक्त बुरी हालत में है

धर्मेंदर सिंह ने बताया की ये लेजरवैली पार्क में पहेले ये फुवारे चलते थे और अब ये नहीं चल रहे है और यहाँ पर पहेले भी दिन में लोग आते थे और बच्चे भी खेला करते थे एक यहाँ शुद्ध वातावरण बना हुआ था जो अब नहीं है और पिछेले कई वर्षो से फुवारे ख़राब पड़े हुए है

प्रवेश मालिक ने बताया की पार्क के फुटपाथ टूटे हुये है यहाँ पर जो लोगो को सेर करने में दिक्कत आती है यहाँ पर हजारो लोग सेर करने आते है मात्र एक पानी का वाटर कूलर लगा हुआ है जो इस से पार्क में पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है और माली भी नजर नहीं आते है जहा देखो कूड़ा पड़ा हुआ है ये मात्र एक ही पार्क है एन आई टी विधान सभा शेत्र का और यहाँ पर कोई पार्क नहीं है
प्रवेश मालिक ने ये भी बताया की जहा फरीदाबाद के सभी पार्को में ओपन जिम लग रहे है और सारे पार्को की दुर्दशा ठीक हो रही है पर एन आई टी विधा सभा शेत्र की एक मात्र लेजरवैली पार्क की दशा बिगड़ती जा रही है स्मार्ट सिटी के नाम पर पेपर खेल हो रहा है 


लोगो ने बताया की लेजरवैली पार्क में पहेले फुवारे चलते थे लेकिन जो अब बत्तर हालात में है नगर निगम ने अपनी आखे बंद कर रखी हुई है नगर निगम के सारे अधिकारी रोजाना जहा से दिनभर निकलते है और लोगो ने बताया की विधायक जी रोजाना जहा पर सेर के लिए भी आते है लेकिन शिकायत करने पर भी कोई करवाई नहीं हो रही है क्या लेजरवैली पार्क एक अनाथ है और मात्र कुछ ही दूरी पर नगर निगम के कार्यलय बना हुआ है नगर निगम वेसे बड़े बड़े दावे करता है की हम पार्क को सुंदर बना रहे है फिर इस पार्क पर सबकी आखे क्यों बंद है

एन आई टी विधान सभा शेत्र की मुहीम जारी है www.National24news.com पर आपकी हर समस्या दिखाय जाई गी

Wednesday, 7 June 2017

 वेंकैया नायडू ने ‘साथ है विश्वास है, हो रहा विकास है’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

वेंकैया नायडू ने ‘साथ है विश्वास है, हो रहा विकास है’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

नई दिल्ली,8जून (National24news.com) सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार ने पिछले तीन वर्षों में विकास एजेंडे की दिशा में अथक प्रयास किये हैं जिनके तहत लोगों के जीवन में व्‍यापक बदलाव लाने के लिए विभिन्‍न कदम उठाये गये हैं। सरकार उभरते ‘नये भारत’ की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि देश में एक नए आंदोलन ‘विकसित भारत का निर्माण (मोदी)’ की शुरुआत हो चुकी है जो समाज के सभी तबकों में गुंजायमान हो रहा है। मंत्री महोदय ने सरोजनी नगर स्थित इंदिरा निकेतन पार्क में ‘साथ है विश्‍वास है, हो रहा विकास है’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन राठौर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
  
इस प्रदर्शनी में कुल मिलाकर 90 पैनल हैं जो विभिन्‍न विषयों (थीम) को कवर करते हैं। समृद्ध किसान समृद्ध राष्ट्र, जनता के लिए, जनता की, जनता द्वारा सरकार, दूरदर्शी सरकार –भारत का भविष्‍य सुरक्षित करना, वैश्विक व्‍यवस्‍था में भारत का उदय, नए भारत के लिए युवा शक्ति का दोहन, निर्णायक एवं साहसिक सरकार, नए भारत के लिए गांव एवं गरीब का  सशक्तिकरण, महिलाओं का सशक्तिकरण, बदलाव के लिए सुधार और सबका ध्‍यान रखने वाली सरकार इन विषयों (थीम) में शामिल हैं।

यह प्रदर्शनी डीएवीपी द्वारा आयोजित की जा रही है। यह प्रदर्शनी 5 से 7 दिनों के लिए समस्‍त राज्‍यों की राजधानियों में आयोजित की जा रही है। इस दौरान विभिन्‍न क्षेत्रों (सेक्‍टर) में पिछले तीन वर्षों के दौरान सरकार द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को दर्शाया जा रहा है।


झगड़े में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिले कांग्रेसी नेता

झगड़े में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिले कांग्रेसी नेता

फरीदाबाद 8 जून  (National24news.com) चारा लेने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से वल्लभ से हमला करके व्यक्ति की हत्या करने के आरोपियों की गिर तारी को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने एसीपी श्री खटाना व थाना भूपानी प्रभारी से बातचीत करके इस मामले के दोषियों को जल्द गिर तार करने की मांग की। इसके उपरांत कांग्रेसी नेताओं ने बादशाह खान अस्पताल जाकर इस हमले में ज मी हुए लोगों से व उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया कि उन्हें हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। इस मौके पर मु य रुप से हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुमित गौड़, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव एडवोकेट दिनेश चंदीला, संगठन सचिव ललित भड़ाना, नरेश गोदारा व कांगे्रसी नेता अनीशपाल मौजूद थे। 

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था का बुरी तरह से दिवाला निकला हुआ है। आज अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि वह बिना खौफ के अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है। इस मौके पर सुमित गौड़ ने पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस मामले के दोषियों को गिर तार नहीं किया गया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। गौरतलब है कि गांव राजपुर निवासी नरेशनाथ ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत दिवस वह अपनी पत्नी रीना, चाचा की लडकी सोनू के साथ मास्टर बलवीर के खेतों में चारा लेने के लिए गए थे, 

जहां धर्मेन्द्र व उसका भाई तेजपाल, आजाद निवासी सिडाक व शिवनारायण निवासी राजपुर शराब पी रहे थे, चारे को लेकर हुए विवाद में इन चारों लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर उनकी पिटाई की और उन्हें बचाने आए उनके चाचा के लडके विनोद व मुकेश को भी ज मी कर दिया। गंभीर हालत में विनोद व अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां विनोद की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में धर्मेन्द्र, तेजपाल, आजाद व शिवनारायण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया परंतु अभी तक उनकी गिर तारी नही हुई। एसीपी श्री खटाना ने कांग्रेसी नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले के दोषियों को गिर तार कर लिया जाएगा। 
भ्रष्टाचार को लेकर अनशन पर बैठे सत्याग्रहियों को कांग्रेसियों ने दिया समर्थन

भ्रष्टाचार को लेकर अनशन पर बैठे सत्याग्रहियों को कांग्रेसियों ने दिया समर्थन

फरीदाबाद 8 जून  (National24news.com)  नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पिछले करीब 22 दिनों से नगर निगम के बाहर भ्रष्टाचार विरोधी मंच के बैनर तले अनशन पर बैठे सत्याग्रही रतन रोहिल्ला, डा. ब्रहमदत्त पदमश्री एवं बाबा रामकेवल को कांग्रेसी नेताओं ने आज समर्थन देते हुए नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच करवाने की मांग की। इस मौके पर मु य रुप से हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुमित गौड़ के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव एडवोकेट दिनेश चंदीला, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, संगठन सचिव ललित भड़ाना, जिला उपाध्यक्ष नरेश गोदारा व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनीशपाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर अनशन पर बैठे सभी सत्याग्रहियों के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

कांग्रेसी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि इससे बड़ा दुर्भागय क्या होगा कि निगम का एक वरिष्ठ अधिकारी पिछले कई दिनों से नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की परतें खोल रहा है परंतु अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी व सरकार के नुमाइंदे ने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया। उक्त अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के ऐसे-ऐसे मामलों का खुलासा किया गया है, जिसे सुनकर आम आदमी भी सकते में है परंतु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी, जिससे साबित होता है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार देश व प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है, जबकि दूसरी तरफ भ्रष्टाचार को आंकड़ों सहित प्रस्तुत करने वाले निगम अधिकारी की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। 

इस मौके पर सुमित गौड़ ने कहा कि अगर भाजपा सरकार सही मायनों में भ्रष्टाचार समाप्त करना चाहती है तो वह नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के सभी मामले की निष्पक्षता से जांच करवाएं और इस जांच में कई और बड़ी मछलियां भी फंसेंगी। उन्होंने अनशन पर बैठे सभी सत्याग्रहियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समाजहित व जनहित में अ'छा कार्य कर रहे है परंतु भाजपा सरकार उनकी आवाज दबाने का काम कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार के सभी मामलों की निष्पक्षता से जांच करवाई जाएगी।  

क्या उपचुनाव के बाद ही एन आई टी विधान सभा शेत्र के दिन सुधरेगे

क्या उपचुनाव के बाद ही एन आई टी विधान सभा शेत्र के दिन सुधरेगे

फरीदाबाद: 7 जून (National24news)एन आई टी विधानसभा शेत्र में गंदगी से बुरा हॉल और जहा देखो चारो तरफ गंदगी पड़ी हुई है एन आई टी में कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है जिस वार्ड में चले जाओ उस्सी वार्ड में गंदगी पड़ी हुई है सड़के टूटी हुई है वहा के निवासियों को दिक्कतो का समन्ना करना पड रहा है जब वहा के निवासी अपनी शिकायत नगर निगम अधिकारियो और विधायक और पार्षद के पास लेकर जाते है तो वहा पर आश्वाशन ही मिलता है पर काम नहीं होता है और अगर आज देखा जाये तो पानी के लिए लोगो को कितनी दूर जाना पड़ता है और दिन का 200 रूपये का पानी खरीदना पड़ता है 

जिस तरफ निकल जाये उस्सी तरफ सड़क टूटी पड़ी है हर गली महोल्ले में सीवर का गन्दा पानी नालियों के बहार निकला हुआ है जो कई महीनो से साफ़ नहीं हुआ है लोगो की शिकायत वही की वही पड़ी रहती है और चक्कर काट काट कर लोग थक जाते है जब लोग अपने घरो से भर निकल सडको पर धरना पर्दशन करते है तो पुलिस लोगो पर मुकदमा दर्ज कर देती है सूत्रों के अनुसार से पता चला है की एन आई टी विधान सभा शेत्र के निवासी विधायक के निवास पर चक्कर काट काट कार थक गए है और वहा से पता चलता है की विधायक जी चंडीगढ़ गए हुए है जब आये तभी बात करना और वहा से लोग निराश होकर वापिस लोट आते है पार्षद के पास जाते है तो उनके घरो से पता चलता है की वो नगर निगम में है शाम को आये गए i

एक तरफ फरीदाबाद समार्ट सिटी के नाम से जाना रहा है और बड़े बड़े प्रोग्राम हो रहे है नगर निगम को सम्मानित किया जा रहा है वही एन आई टी 86 गंदगी में समार्ट सिटी बनता जा रहा है बड़े बड़े वादे फेल नजर आ रहे है समार्ट सिटी के नाम पर फोटो भी खिचवाई जा रही है फिर दिखाया जा रहा है की यहाँ पर सफाई अभियान चल रहा है








Manav Rachna Sports Academy is currently participating in the Gujarat State Junior Badminton Tournament: Rehnashi Bisht

Manav Rachna Sports Academy is currently participating in the Gujarat State Junior Badminton Tournament: Rehnashi Bisht

Gujarat:7 June (National24news) Rehnashi Bisht one of the badminton players with Manav Rachna Sports Academy is currently participating in the Gujarat State Junior Badminton Tournament 2017. Rehnashi is the talk of the tournament these days as she is responsible for an unexpected upset, she beat the top seeded player Janhvi Khanna by 21-18, 21-12.  In 1st round though Rehanshi was lagging behind by 11-7 but then she decided to fight with all the fire she has in her to defeat a player who is better than her on papers. It clearly shows that at the end player who plays well on that particular day wins over opponent. Rehanshi is suffering from an ankle injury and was not 100% fit to play but her decision to play rather than withdrawing has told the world that she is a true fighter who doesn’t give up. 

Manav Rachna is very happy and proud to have a player who is so keen, passionate and hardworking. Rehanshi says that training with Manav Rachna Sports Academy has helped her in improving her game and her psychology as well. MRSA Head Badminton coach Mr. Hendra Setyo from Indonesia is also very happy with the way Rehanshi is moving ahead in the tournament. Rehanshi says that the way players get trained in the MRSA is a benchmark for all other badminton academies in India. Rehanshi says she has become a far better player while getting trained here.  Manav Rachna Sports Academy wish a very good luck to Rehanshi for future.