Wednesday 7 June 2017

क्या उपचुनाव के बाद ही एन आई टी विधान सभा शेत्र के दिन सुधरेगे


फरीदाबाद: 7 जून (National24news)एन आई टी विधानसभा शेत्र में गंदगी से बुरा हॉल और जहा देखो चारो तरफ गंदगी पड़ी हुई है एन आई टी में कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है जिस वार्ड में चले जाओ उस्सी वार्ड में गंदगी पड़ी हुई है सड़के टूटी हुई है वहा के निवासियों को दिक्कतो का समन्ना करना पड रहा है जब वहा के निवासी अपनी शिकायत नगर निगम अधिकारियो और विधायक और पार्षद के पास लेकर जाते है तो वहा पर आश्वाशन ही मिलता है पर काम नहीं होता है और अगर आज देखा जाये तो पानी के लिए लोगो को कितनी दूर जाना पड़ता है और दिन का 200 रूपये का पानी खरीदना पड़ता है 

जिस तरफ निकल जाये उस्सी तरफ सड़क टूटी पड़ी है हर गली महोल्ले में सीवर का गन्दा पानी नालियों के बहार निकला हुआ है जो कई महीनो से साफ़ नहीं हुआ है लोगो की शिकायत वही की वही पड़ी रहती है और चक्कर काट काट कर लोग थक जाते है जब लोग अपने घरो से भर निकल सडको पर धरना पर्दशन करते है तो पुलिस लोगो पर मुकदमा दर्ज कर देती है सूत्रों के अनुसार से पता चला है की एन आई टी विधान सभा शेत्र के निवासी विधायक के निवास पर चक्कर काट काट कार थक गए है और वहा से पता चलता है की विधायक जी चंडीगढ़ गए हुए है जब आये तभी बात करना और वहा से लोग निराश होकर वापिस लोट आते है पार्षद के पास जाते है तो उनके घरो से पता चलता है की वो नगर निगम में है शाम को आये गए i

एक तरफ फरीदाबाद समार्ट सिटी के नाम से जाना रहा है और बड़े बड़े प्रोग्राम हो रहे है नगर निगम को सम्मानित किया जा रहा है वही एन आई टी 86 गंदगी में समार्ट सिटी बनता जा रहा है बड़े बड़े वादे फेल नजर आ रहे है समार्ट सिटी के नाम पर फोटो भी खिचवाई जा रही है फिर दिखाया जा रहा है की यहाँ पर सफाई अभियान चल रहा है








Share This News

0 comments: