फरीदाबाद 8 जून (National24news.com) नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पिछले करीब 22 दिनों से नगर निगम के बाहर भ्रष्टाचार विरोधी मंच के बैनर तले अनशन पर बैठे सत्याग्रही रतन रोहिल्ला, डा. ब्रहमदत्त पदमश्री एवं बाबा रामकेवल को कांग्रेसी नेताओं ने आज समर्थन देते हुए नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच करवाने की मांग की। इस मौके पर मु य रुप से हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुमित गौड़ के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव एडवोकेट दिनेश चंदीला, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, संगठन सचिव ललित भड़ाना, जिला उपाध्यक्ष नरेश गोदारा व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनीशपाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर अनशन पर बैठे सभी सत्याग्रहियों के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेसी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि इससे बड़ा दुर्भागय क्या होगा कि निगम का एक वरिष्ठ अधिकारी पिछले कई दिनों से नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की परतें खोल रहा है परंतु अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी व सरकार के नुमाइंदे ने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया। उक्त अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के ऐसे-ऐसे मामलों का खुलासा किया गया है, जिसे सुनकर आम आदमी भी सकते में है परंतु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी, जिससे साबित होता है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार देश व प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है, जबकि दूसरी तरफ भ्रष्टाचार को आंकड़ों सहित प्रस्तुत करने वाले निगम अधिकारी की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
इस मौके पर सुमित गौड़ ने कहा कि अगर भाजपा सरकार सही मायनों में भ्रष्टाचार समाप्त करना चाहती है तो वह नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के सभी मामले की निष्पक्षता से जांच करवाएं और इस जांच में कई और बड़ी मछलियां भी फंसेंगी। उन्होंने अनशन पर बैठे सभी सत्याग्रहियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समाजहित व जनहित में अ'छा कार्य कर रहे है परंतु भाजपा सरकार उनकी आवाज दबाने का काम कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार के सभी मामलों की निष्पक्षता से जांच करवाई जाएगी।
0 comments: