Thursday 8 June 2017

एन आई टी विधान सभा शेत्र के लेजरवैली पार्क की दुर्दशा का जिम्मेदार कोन ????


फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) एक तरफ हरियाणा सरकार फरीदाबाद को समार्ट सिटी बनाने में लगी हुई है दूसरी तरफ एन आई टी विधान सभा शेत्र में समस्यों का अम्बार लगा हुआ है जहा भी जाओ गंदगी पड़ी हुई है सिर्फ समार्ट सिटी प्याली चौक के उस पार ही नजर आ रही है  एन आई टी विधान शेत्र में मात्र एक लेजरवैली पार्क बना हुआ है जहा पर हजारो लोग सुबह और शाम सेर करने को आते है ये पिछली सरकार में ही बना हुआ है

हरियाणा के पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा ने बनवाया था जिन्होंने एन आई टी विधान सभा शेत्र की दुर्दशा बिलकुल बदल दी थी लेजरवैली पार्क बनने से हजारो लोगो को फायदा हुआ था जबकि एन आई टी विधान सभा शेत्र में कोई भी पार्क नहीं है किसी भी वार्ड में पार्क नहीं है पार्क तो बहुत दूर की बात है निकलने का रास्ता ही नहीं है जहा भी जाओ गंदगी पड़ी हुई सडको पर गन्दा सीवर का पानी भरा हुआ है क्या ये एन आई टी विधान सभा है जहा लाखो घर बसे हुए है जो इस वक्त बुरी हालत में है

धर्मेंदर सिंह ने बताया की ये लेजरवैली पार्क में पहेले ये फुवारे चलते थे और अब ये नहीं चल रहे है और यहाँ पर पहेले भी दिन में लोग आते थे और बच्चे भी खेला करते थे एक यहाँ शुद्ध वातावरण बना हुआ था जो अब नहीं है और पिछेले कई वर्षो से फुवारे ख़राब पड़े हुए है

प्रवेश मालिक ने बताया की पार्क के फुटपाथ टूटे हुये है यहाँ पर जो लोगो को सेर करने में दिक्कत आती है यहाँ पर हजारो लोग सेर करने आते है मात्र एक पानी का वाटर कूलर लगा हुआ है जो इस से पार्क में पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है और माली भी नजर नहीं आते है जहा देखो कूड़ा पड़ा हुआ है ये मात्र एक ही पार्क है एन आई टी विधान सभा शेत्र का और यहाँ पर कोई पार्क नहीं है
प्रवेश मालिक ने ये भी बताया की जहा फरीदाबाद के सभी पार्को में ओपन जिम लग रहे है और सारे पार्को की दुर्दशा ठीक हो रही है पर एन आई टी विधा सभा शेत्र की एक मात्र लेजरवैली पार्क की दशा बिगड़ती जा रही है स्मार्ट सिटी के नाम पर पेपर खेल हो रहा है 


लोगो ने बताया की लेजरवैली पार्क में पहेले फुवारे चलते थे लेकिन जो अब बत्तर हालात में है नगर निगम ने अपनी आखे बंद कर रखी हुई है नगर निगम के सारे अधिकारी रोजाना जहा से दिनभर निकलते है और लोगो ने बताया की विधायक जी रोजाना जहा पर सेर के लिए भी आते है लेकिन शिकायत करने पर भी कोई करवाई नहीं हो रही है क्या लेजरवैली पार्क एक अनाथ है और मात्र कुछ ही दूरी पर नगर निगम के कार्यलय बना हुआ है नगर निगम वेसे बड़े बड़े दावे करता है की हम पार्क को सुंदर बना रहे है फिर इस पार्क पर सबकी आखे क्यों बंद है

एन आई टी विधान सभा शेत्र की मुहीम जारी है www.National24news.com पर आपकी हर समस्या दिखाय जाई गी

Share This News

0 comments: