फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) फरीदाबाद नीलम सिनेमा में खुले हुए शराब के ठेके की ठंडी बीयर का असर ख्ुाले आम सिनेमा के सामने उस वक्त देखने को मिला जब एक युवक हाथ में बीयर लेकर गटागट पीते हुए दिखाई दिया, इतना ही नहीं युवक को पता नहीं ऐसा क्या गम था कि कानों में ईयर फोन लगाकर गाने सुनते हुए जोर जोर से,, प्यार में दिल दे दिया मैने तुझको ए जाना, दीवाना मैं दीवाना गाते हुए एक्टिंग करता हुआ दिखा। खुले में सार्वजनिक स्थल पर बीयर पीने का ये नजारा करीब 20 मिनट तक चला उसके बाद पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंचे और शराबी युवक को सार्वजनिक स्थल पर बीयर पीने से रोकने के बाद भगा दिया। फरीदाबाद के इस सबसे व्यसतम चौक से हजारों लोग रोजना गुजरते हैं और ऐसे शराबियों की दिवानगी को देखकर मुस्कराते हुए निकल जाते हैं।
0 comments: