Thursday, 8 June 2017

निगम कमिश्नर सोनल गोयल ने पियक्कड़ नगर निगम कर्मचारियों को किया सस्पैंड


फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल  ने मीडिया की सुर्खियां बने पियक्क्ड़ नगर निगम कर्मचरियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया है। बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय में  4 जून को कैमरे में कैद हुए निगम कर्मचारी जो की ऑफिस के अंदर शराब पी रहे थे जैसे ही उक्त खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हंगामा हो गया किस तरह से सरकारी कार्यालय को सरकारी कर्मचारियों ने ही मयखाना बना दिया है ।  शाम होते ही नगर निगम का कमरा नंबर 22 मयखाने में तब्दील हो जाता है और वहां नगर निगम के कर्मचारी शराब खुलेआम पीने लगते हैं इस खबर को दिखाए जाने के बाद नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल ने इसे गंभीरता से लेते हुए चार नगर निगम कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है वहीं एक अन्य युवक जो कि ठेके पर कार्यरत था उसे भी हटाए जाने के आदेश जारी कर दी है।
Share This News

0 comments: