Tuesday, 30 May 2017

हरियाणा टूरिजम कर्मचारी संघ का राजयस्तरीय आक्रोश प्रदर्शन

हरियाणा टूरिजम कर्मचारी संघ का राजयस्तरीय आक्रोश प्रदर्शन

   
फरीदाबाद :30 मई (National24news.com) अपनी मांगो को लेकर आज फरीदाबाद में हरियाणा टूरिजम कर्मचारी संघ द्वारा राजयस्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया गया. जिसमे कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग को लागू करवाने की मांग मुख्य रूप से रखी है. इसके अलावा कच्चे कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देने की मांग भी शामिल है. इन कर्मचारियों ने आज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी की यदि मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह सीपीएस सीमा त्रिखा के निवास पर धरना देंगे और जरुरत पड़ी तो हड़ताल पर भी जाएंगे। 

 प्रदर्शन और नारेबाजी करते दिखायी दे रहे यह सभी  हरियाणा टूरिजम कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और कर्मचारी है जो सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर और कच्चे कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने कहा की सातवें वेतन आयोग का लाभ कई अन्य विभागों को मिल चुका है जबकि उनके हाथ खाली है.  टूरिजम के संगठन सचिव ने कहा की अपनी मांगो को मनवाने के लिए वह अब तक प्रदेश में 19 कॉम्प्लेक्सों पर धरना दे चुके है और बीती 24 मई को उन्होंने सिरसा में धरना प्रदर्शन किया था लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा बातचीत करने को तैयार नहीं है. इसलिए हमने सीपीएस सीमा त्रिखा के घर का घेराव करने का फैसला किया है. कर्मचारी नेताओ ने चेतावनी दी की यदि अब भी उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वह सीपीएस सीमा त्रिखा के निवास पर धरना देंगे और जरुरत पड़ी तो हड़ताल पर भी जाएंगे।  टीकाराम शर्मा - संगठन सचिव ,युद्धवीर खत्री - जर्नल सेकेट्री 
नगर निगम के 300 सफाई कर्मचारियों के तबादले और खाली पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर सफाये कर्मचारियों ने किया झाड़ू प्रदर्शन और मेयर कार्यालय का घेराव

नगर निगम के 300 सफाई कर्मचारियों के तबादले और खाली पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर सफाये कर्मचारियों ने किया झाड़ू प्रदर्शन और मेयर कार्यालय का घेराव

फरीदाबाद: 30मई (National24news.com)300 सफाई कर्मचारियों के तबादले और सफाई कर्मचारियों के खाली पड़े पदों पर नियुक्ति करके भरने की मांग को लेकर नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने मेयर कार्यालय का घेराव करते हुए झाड़ू प्रदर्शन किया और चेतावनी दी की यदि उनकी मांग को नहीं माना गया तो वह नगर निगम कमिश्नर का भी घेराव करेंगे और इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया तो सफाई कर्मचारी कामकाज ठप करके हड़ताल पर चले जाएंगे। 

बलबीर बालगुहेर - कर्मचारी नेता : नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करते नज़र आ रहे यह सभी सफाई कर्मचारी है जिन्होंने आज झाड़ू प्रदर्शन करते हुए मेयर कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. यह सभी कर्मचारी 300 सफाई कर्मचारियों के तबादले को लेकर सड़को पर उतरे है. कर्मचारी नेता ने बताया की हाल ही में निगम ने 300 ऐसे सफाई कर्मचारियों का तबादला किया है जिसमे बुजुर्ग और बीमार महिला कर्मचारी भी शामिल है. ऐसे में निगम इन तबादलों को वापिस ले. कर्मचारी नेता ने बताया की निगम में आज की तारीख में 350 सफाई कर्मचारियों के पद खाली पड़े है ऐसे में उनकी मांग है की इन पदों पर नियुक्ति करके कर्मचारियों को उन क्षेत्रो में लगाए जहाँ कर्मचारियों की जरुरत है. 

उन्होंने  कहा की फरीदाबाद की आबादी 28 लाख है जिसके लिए 9610 कर्मचारियों की ज़रूरत है. ऐसे में वह बार बार निगम प्रशासन से अपील कर रहे है लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं। यही नहीं हाल ही में हुड्डा के 11 सेकटर भी नगर निगम के अधीन कर दिए गए है जिसके चलते सफाई कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है. इसलिए खाली पदों पर नयी भर्ती जरूरी है. कर्मचारी नेता ने कहा की सफाई कर्मचारियों की मेहनत के बदौलत आज फरीदाबाद स्वछता को लेकर 88 वे नंबर पर आया है इसलिए खाली पद जल्दी भरे जाए. कर्मचारियों ने चेतावनी दी की 6 जून को नगर निगम के हाउस की मीटिंग है ऐसे में यदि इस मीटिंग में कर्मचारियों की भर्ती पर फैसला नहीं लिया गया तो सभी सफाई कर्मचारी काम काज ठप करके हड़ताल पर चले जाएंगे। 



धूम्रपान से बढ़ रहे सांस और कैंसर के रोगी:  डॉ. हेमंत

धूम्रपान से बढ़ रहे सांस और कैंसर के रोगी: डॉ. हेमंत

फरीदाबाद :30 मई (National24news.com)"हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया" ये पंक्तियां धूम्रपान करने वालों पर एकदम सटीक बैठती हैं। आज की तनावपूर्ण जीवनशैली में लोगों ने नशे को अपना एकमात्र साथी बना लिया है। शुरुआती दिनों का शौक धीरे-धीरे लत बन जाता है और ये लत उन्हें धीरे-धीरे मौत के मुंह में ले जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि सिगरेट या तंबाकू का जितना अधिक सेवन किया जाएग, फेफड़ा उतना अधिक प्रभावित होगा। 

एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ अस्पताल के श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत गोयल का कहना है कि फरीदाबाद एक औद्योगिक क्षेत्र है। यहां पर गुटखा, पान-मसाला, जर्दा, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और शराब का सेवन करने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है। इनमें मजदूर, ड्राइवर, फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग और शारीरिक श्रम करने वाले अधिकतर लोग तंबाकू के इन विभिन्न रूपों का सेवन करते हैं। 

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के शरीर में चूुल्हे के माध्यम से धुआं प्रवेश कर रहा है और उनको सांस का रोगी बना रहा है। ऐसे मरीज जिनकी बीमारी को अधिक समय हो गया है उनको सांस लेने में तकलीफ होती है और खांसी ठीक नहीं होती, क्योंकि उनके फेफडे केवल 15 से 20 प्रतिशत तक ही काम करने में सक्षम होते हैं। उन्हें उपचार के लिए बार-बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। 

डॉ. हेमंत गोयल ने बताया कि हमारे पास आने वाले मरीजों में करीब 30 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जो किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। इनमें 25 से 30 वर्ष के युवावर्ग धूम्रपान की चपेट में तेजी से आ रहा है। ये वर्ग धूम्रपान को स्टेटस सिंबल मानता है और गु्रप में सिगरेट या शराब का सेवन उनके लिए एक फैशन है। इसके अलावा किसी प्रकार का तनाव होने पर भी वे इसे दूर करने के लिए वे सिगरेट या शराब का सेवन करते हैं।  जो मरीज सांस लेने में तकलीफ, खांसी, छाती में दर्द की समस्या लेकर डॉक्टर के पास आते हैं। उनमें अधिकतर धूम्रपान करने वाले हैं, जोकि तनाव से मुक्ति पाने के  लिए धूम्रपान करते हैं। 

एक तरफ तंबाकू, धूम्रपान और दूसरी तरफ प्रदूषण सांस के मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी कर रहा है। परिवार के किसी सदस्य का बच्चों के सामने धूम्रपान करना न केवल बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि उन्हें भी धूम्रपान करने के लिए प्रेरित करता है।

महिलाएं भी नहीं हैं पीछे: तंबाकू का इस्तेमाल करने में शहरी व ग्रामीण महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। धूम्रपान करना व तंबाकू का सेवन फैशन और आधुनिकता की निशानी है जो बाद में लोगों को बीमार बना देती हैं। गर्भवती महिलाओं द्वारा तंबाकू के सेवन से उनके गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। 

धूम्रपान के साथ शराब का सेवन लोगों को न केवल सांस का रोगी बना रहा है, बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार बनाता है। इनमें  मुंह, गला, फेफडे व सांस की नली का कैंसर और सर्वाईकल कैंसर शामिल हैं। इसके अलावा दिल से जुड़ी बीमारियां, उच्च रक्तचाप का भी कारण बनता है। 

डॉक्टर का कहना है कि अपने खानपान और जीवनशैली में बदलाव किया जाए। नियमित व्यायाम करें, धूम्रपान, शराब  और तंबाकू का सेवन न किया जाए, संतुलित आहार और शारीरिक श्रम के माध्यम से भी दमा और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। 
 भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश ने शर्मा  बूथों पर लोगों को दी भाजपा की  नीतियों की जानकारी

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश ने शर्मा बूथों पर लोगों को दी भाजपा की नीतियों की जानकारी


फरीदाबाद:30 मई (National24news.com) भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की परिपाटी पर चलते हुए आज विश्व की न. 1 पार्टी में शामिल हो चुकी है जिसका श्रेय देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है जिनको प्रयासों से आज देश उन्नति की डगर पर पहुंच गया है यह उदगार भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा ने तिगांव विधानसभा में बॅूथ 47-48 में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहे। 

इस मौके पर मुकेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर लोगों को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत कराया एवं योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। मुकेश शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं हमारा फरीदाबाद ओजस्वी केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के नेतृत्व में दिन दूनी रात चौगनी उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश के शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व ने देश व प्रदेश को खुशहाल कर दिया है। 

मुकेश शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद को अपना खोया हुआ गौरव वापिस दिलाने में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने जो किया है वह फरीदाबाद वासी कभी भूल नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी, मैट्रो टै्रन सहित अन्य कई तरह की ऐसी जनसुविधाएं मुहैया करायी है जिसका आज फरीदाबाद वासी लाभ उठा रही है।

इस अवसर पर उनके साथ राजबीर, विक्रम चौधरी, सतीश मंगला, विजयपाल कौशिक, इन्द्र, अनुराग गुप्ता सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने सोना कालोनी, भट्टा कालोनी, सूर्या विहार, 47, 48 बूथों पर जाकर लोगों को भाजपा की नीतियों की जानकारी दी एवं नीतियों व योजनाओं से लिखे पोस्टर भी चिपकाये।

 3 वर्षाे में केवल कागजों तक ही सीमित रहा केंद्रीय राज्यमंत्री का विकास : ललित नागर

3 वर्षाे में केवल कागजों तक ही सीमित रहा केंद्रीय राज्यमंत्री का विकास : ललित नागर

फरीदाबाद : 30 मई (National24news.com)  तिगांव विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक ललित नागर द्वारा चलाए जा रहे ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’  अभियान के तहत गांव खेड़ीकलां में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। ग्रामीणों ने विधायक श्री नागर के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव के गल्र्स स्कूल के ग्राउंड में मामूली बरसात में पानी जमा हो जाता है, जिससे बच्चों को पढऩे लिखने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई बार तो अत्यधिक बरसात होने के कारण कक्षाओं तक पानी पहुंच जाता है, इसलिए स्कूल में मिट्टी डलवाकर भरत करवाया जाना चाहिए। 

वहीं स्कूल के सामने वाली सडक़ अड्डे तक पूरी तरह से जर्जर हाल में है, जिससे स्कूली बच्चों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस सड़क़ का निर्माण होना चाहिए वहीं खेड़ीकलां से फत्तूपुरा रोड तक एक छोटी पुलिया है, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है इसलिए इन पुलिया को चौड़ा करवाया जाना चाहिए। साथ ही गांव के सरकारी अस्पताल में जनसुविधाओं का खासा अभाव है, जिसके चलते आपातकालीन स्थिति में लोगों को शहर के निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है, यहां बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इसके अलावा गांव में गंदे पानी की निकासी होनी चाहिए और नालियां बननी चाहिए ताकि बरसात के मौसम में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। 

ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही गांव की समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त से मिलकर उनका समाधान करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता संभाले तीन वर्ष हो चुके है परंतु सरकार का धरातल पर कोई कार्य दिखाई नहीं देता, चाहे केंद्र की सरकार हो या हरियाणा की सरकार हो, दोनों ही सरकारों ने तीन साल सिर्फ जुमलेबाजी करने में ही निकाल दिए, जिसके चलते आज हर वर्ग सरकार की जनविरोधी नीतियों से बुरी तरह से परेशान है। 

उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के तीन साल के रिपोर्ट कार्ड पर हल्ला बोलते हुए कहा कि उनके तीन वर्ष का कार्यकाल में केवल कागजों पर विकास हुआ है, जबकि धरातल पर सांसद महोदय विकास करवाने में पूरी तरह से असफल साबित हुए है और उन्होंने कांग्रेस सरकार में पास हुए विकास कार्याे का फीता काटकर लोगों में झूठा प्रचार करके अपनी साख बचाने का काम किया है। विधायक ललित नागर ने कहा कि पिछले ढाई वर्षाे के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के मंत्री, विधायकों की पोल खोलने का काम किया है, इसी से बौखलाए कुछ छुटभैय्ये भाजपा नेता उनके खिलाफ क्षेत्र में झूठा प्रचार-प्रसार करके उनकी छवि को खराब करने में लगे है परंतु ऐसे लोग ये क्यों भूल गए कि लोकतंत्र में जनता सर्वाेपरि होती है और इसी जनता ने मोदी लहर होते हुए भी उन्हें अपना आर्शीवाद देते हुए विधानसभा में भेजा है इसलिए क्षेत्र की जनता की आवाज को वह इसी तरह बुलंद करते रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। 

उन्होंने मीटिंग में मौजूद सरदारी को विश्वास दिलाया कि वह लायक बेटे की तरह क्षेत्र की आवाज को सदैव उठाते रहेंगे और अगर उनके समक्ष भाजपा में जाने का समय आया तो वह भाजपा में शामिल होने से अच्छा राजनीति छोडऩा पसंद करेंगे।  इस मौके पर गंगाराम नेताजी, राधे सरपंच, सत्तन सरपंच, जगदीश, फूलसिंह, भूले नंबरदार, प्रकाश प्रधान, रामसिंह, पं. बिल्लू मेम्बर, करण सिंह चौहान, कृपाल ठेकेदार, महेंद्र सिंह, नरेश मेम्बर, पोकर नंबरदार, श्री भगवान सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे। 

VIDYA MANDIR SCHOOL CBSE BOARD 12TH CLASS TOPPER RESULT

VIDYA MANDIR SCHOOL CBSE BOARD 12TH CLASS TOPPER RESULT

Faridabad : 30 MAY (National24news.com) It gives us immense pleasure to share with you the spectacular performance of our children in class XII Board Result 2016-17.It is a matter of great pride for our institution that SHREYA with a whopping score of 97.6% aggregate has bagged prominent position in DISTRICT in commerce stream. DISHA has also bagged a position in district in medical stream with a score of 96.2%. MEGHA with 96.2% has topped the Non-Medical Stream.

The magnificence of our impressive result does not end here. 12 studentshave scored a perfect 100 in different subjects. 475 students have scored 90 and above in individual subjects. Nearly 35 students scored an aggregate of 90% and above.

The exceptional achievement of our students has made us proud and undoubtedly brought glory to the institution. 


गांव को स्वच्छ रखने के लिए हवन करके ग्रामीणवासियों को दिलाई गई शपथ

गांव को स्वच्छ रखने के लिए हवन करके ग्रामीणवासियों को दिलाई गई शपथ


फरीदाबाद :30 मई (National24news.com)विश्व पर्यावरण दिवस को स्वच्छता दिवस अभियान चलाकर नहर कालोनी के लोगों को स्चच्छ भारत बनाने का संदेश दिया स्वच्छता दिवस अभियान का शुभारम्भ सात दिन से तपस्या पर खडे हरकिशन भगत ने किया इस स्चच्छता अभियान में युवाओं की भागीदारी देख अन्य ग्रामीणवासी भी शामिल हुए, स्वच्छता अभियान का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवदत्त वशिष्ठ, एडवोकेट ने किया हरकिशन भगत की ओर से हवन का आयोजन किया गया जिसमें गांव के युवाओं, ग्रामीण व महिलाओं को शपथ दिलाई गई कि वो अपने घर के आस-पास व गली मौहल्ले में साफ सफाई रखेंगे और गांव को गन्दा नहीं होने देंगे, सैकडों युवाओं ने अपने हाथों में बैनर लेकर गांव की फिरनी का चक्कर लगाया सफाई अभियान के लिए गांव के ग्रामीणवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया बैनर पर लिखा था कि ‘‘सफाई अभियान चलाना है 

भारत को स्वच्छ बनाना हैं’’ जागरूक अभियान के तहत ग्रामवासियों से अनुरोध किया गया कि गन्द्गी को ईधर-उधर ना फैक कर कूडेदान में फैंके जिससे गांव की गली, मौहल्ले गन्दे ना हो। गन्द्गी को ईधर उधर फैंकने से गांव के अन्दर अनेको प्रकार की गन्द्गीया फैल जाती है। नालियों को स्वच्छ रखे, नालियों गंदा पानी एकत्रित ना होने दे। गन्दा पानी जमा होने से अनेक प्रकार की बिमारियां व मच्छर पनपने का खतरा बना रहता है। माननीय प्रधानमन्त्री का नारा है कि सभी भारतवासी ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ में सभी अपना योगदान दे और अपने गांव व शहर के साथ साथ देश को स्वच्छ रखें। इस मौके पर सरपंच श्रीमति संतोष देवी, पंच अन्नू वशिष्ठ, अशोक, नरेश, सीमा वशिष्ठ, परसी, हरिप्रकाश, हरी, रैमूदीन, हरपाल, कमल, प्रदीप, राकेश, महीपाल, सन्नी आदि मौजूद



Monday, 29 May 2017

MODERN SCHOOL EXCELS IN CLASS XII CBSE RESULT

MODERN SCHOOL EXCELS IN CLASS XII CBSE RESULT

Faridabad : 29 MAY (National24news.com) Like previous years, this year too, the students of Modern School, Sector 17, Faridabad excelled in class XII CBSE Exam.  Out of 192 appeared students, 183 students obtained 90% and above marks and 418 students scored 85% and above.  

Hostel result has been 100%.  Ruchi Chauhan topped Commerce with 98% marks Shireen and Payal Verma with 96%  Vipul Jain and Ishita Bansal with 94% marks respectively.  Simran Kataria,  Anjali Sharma, Amisha Rathore and Suman Saini topped Science Stream by scoring 95%, 94% 93%, 92% marks respectively.  Satakshi,  Megha Bhati and Pooja Goyal topped Humanities by scoring 95% marks in aggregate.  

The subject wise highest score has been 100% marks in Painting, 99% in English, 99% in Economics, 97% in Chemistry and Political Science, 95% in Physics, Mathematics, Biology, History, Business Studies and Accountancy.  

Dr. S.D. Jain, Chairman & Mrs. Neelima Jain, Principal of school congratulated all students, staff and parents and wished for their bright future.

 8 मई से जारी अनिश्चित कालीन धरना एवं क्रमिक भूख हड़ताल जारी

8 मई से जारी अनिश्चित कालीन धरना एवं क्रमिक भूख हड़ताल जारी

फरीदाबाद :29 मई (National24news.com) नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार को रोकने और अतीत में हुए घोटालों की सी.बी.आई. या विशेष जांच दल से करवाने की मांग को लेकर भ्रष्टाचार विरोधी मंच के तत्वाव्धन में चल रहा सत्याग्रह आंदोलन आज तेहरवें दिन भी जारी रहा ।  अनशनकारी बाबा रामकेवल, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डा. ब्रहमदत्त पदमश्री और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला के सत्याग्रह का समर्थन में अन्य के इलावा एंटी करप्शन फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.पी.नागर, अभिभावक एकता मंच के कैलाश शर्मा व महेश अग्रवाल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेता धन सिंह अत्री, मंच के नेता धीरज हिन्दुस्तानी, फरीदाबाद नगर निगम बचाओ संघर्ष समिति के नेता देवेन्द्र अधाना, महेश कौशिक, सुरेश व रामरतन, कर्मी नेता शाहाबीर खान, रण सिंह भड़ाना, बनारसी राठी, सुरजीत नागर, दशरथ रेढ़ू, प्रमोद रोहिल्ला, किरन शर्मा, बिजेन्द्र, धीर सिंह, डबुआ गाजीपुर रोड़ के निवासीगण, समाज सेवी प्रमोद शर्मा, विराज, हरेन्द्र भाटी, प्रकाश, अमित व विवके कुमार एडवोकेट आदि भी सत्याग्रह पर बैठे।  कल 30 मई को रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन संजय गांधी मैमोरियल नगर की ओर से सत्याग्रह का समर्थन करते हुए धरना दिया जायेगा।

              अनशनकारी बाबा रामकेवल व सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डा. ब्रहमदत्त ने कहा है कि निगम का छोटा कर्मचारी भ्रष्ट नहीं है, उनकेा इस्तेमाल किया जाता है वास्तव में बड़े अधिकारी भ्रष्ट हैं और इन बड़े अधिकारियों ने नगर निगम और शहर को बरबाद कर दिया है।  उनका आंदोलन इन्हीं भ्रष्ट अधिकारियों के विरूद्ध है न कि निगम के छोटे कर्मचारियों के विरूद्ध।

 उन्होंने कहा कि यदि यह भ्रष्टाचार इसी प्रकार से चलता रहा तो निगम के छोटे कर्मचारियों व अधिकारियों को सांतवे वेतन आयोग का लाभ मिलना तो दूर उन्हें वेतन व पैंशन तक के लाले पड़ जायेंगे और मूलभूत सुविधायें शहर की जनता से और अधिक दूर चली जायेगी।  उन्होंने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर तो निगम के आला अधिकारी के कार्यालय के सौंदर्यीकरण पर बिना टैंडर व औपचारिकतायें पूरी कर लाखों रूपये की राशि गैरकानूनी रूप से खर्च की जा रही है वहीं निगम के छोटे कर्मियों के लिए बैठने तक की व्यवस्था सही नहीं और जनता सीवर, सफाई व जलापूर्ति तक की अति आवश्यक सुविधाओं से महरूम हैं। 

 उन्होंने कहा कि मंच का प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गूर्जर, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक नागेन्द्र भड़ाना, मूल चंद शर्मा व ललित नागर को ज्ञापन देकर  भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनहित में साथ देने की अपील करेगा और निगम के घोटालों की जांच करवाने के लिए अनुरोध करेगा।

सेहत के लिए की थी शुरुआत, 20 साल बाद हासिल किया बड़ा मुकाम

सेहत के लिए की थी शुरुआत, 20 साल बाद हासिल किया बड़ा मुकाम

नई दिल्ली :29 मई (National24news.com)  खेलना सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है लेकिन शायद ही आपने सोचा हो कि सेहत के लिए यही शौक एक दिन आपको आम से ‘खास’ बना सकता है। जी हां, राजधानी दिल्ली के सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी संजय बरड़िया की 20 सालों की मेहनत ने ऐसा ही फल दिया कि आज पूरा देश उन पर नाज कर रहा है।

हाल ही में ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) में आयोजित हुए वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स-2017 में संजय बरड़िया को 60 सदस्यीय भारतीय दल में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था। इतना ही नहीं, भारत सरकार की ओर से भेजे गए दल में इस उम्र में उनके खेल कौशल की काफी तारीफ हुई।
पेशे से बिजनेसमैन संजय बताते है कि उन्हें शुरु से ही खेलने का शौक था। लेकिन उम्र और जिम्मेदारियों के बढ़ने के साथ बैडमिंटन कोर्ट से दूरी बनती चली गई। कई सालों तक यह सिलसिला चला तो उसके बाद एक दिन मैंने सोचा कि शौक के लिए नहीं तो सेहत के लिए ही सही खेलना तो जरुरी ही है। उस दिन मैंने यह बात ठान ली और फिर बैडमिंटन कोर्ट पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि 20 सालों से लगातार मैं बैडमिंटन खेल रहा हूं। इसी का नतीजा रहा कि वर्ल़्ड मास्टर्स गेम्स-2017 में भारत की ओर से गए 60 सदस्यीय दल में संजय को बैडमिंटन के लिए चुना गया। पहली बार इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने वाले संजय हालांकि मेडल हासिल नहीं कर पाए लेकिन उनके खेल को लेकर भारत के अलावा दूसरे देशों के खिलाड़ियों ने काफी सराहा।


आपको बता दें कि संजय की तरह की ही उनके वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में शामिल होने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प रही है। संजय ने खुद बताया कि रोजाना की तरह खेलते हुए एक दिन दोस्तों ने बताया कि अप्रैल में न्यूजीलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स आयोजित होने जा रहे है हमें भी इसमें शामिल होकर देश के लिए खेलना चाहिए। हमनें हामीं भर दी। ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के बाद वीजा प्रक्रिया में लगभग सभी दोस्तों के बाद खेल को लेकर कोई प्रमाणिक सर्टिफिकेट न होने की वजह से एंट्री नहीं मिल सकी। उन्होंने आगे बताया कि कई सालों पहले स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से दिया हुआ सर्टिफिकेट ने मेरी मदद की। उसकी बदौलत कई प्रक्रियाओं के बाद मेरा चयन हो गया और वीजा मिल गया।

इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भागीदारी को लेकर संजय ने बताया कि मेरे लिए वाकई में यह गौरव की बात है कि मुझे अचानक से देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्होंने आगे बताया कि आज के समय में जिस प्रकार खेल को लेकर हमारी सरकार भी गंभीर है हमें भी अपने और देश के लिए इस तरफ ध्यान देना चाहिए। आज के समय में पढ़ाई के साथ खेलना बेहद जरुरी है। युवा अगर इसमें आगे आते रहेंगे तो देश में स्पोर्ट्स काफी आगे बढ़ेगा।


संजय बरड़िया की कामयाबी पर दिल्ली प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दिनेश चांडक ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज के लिए गौरव की बात है कि उनके लोग खेलों में भी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। उन्होंने खेलों के माध्यम से मारवाड़ी युवाओं को भी बेहतरीन संदेश दिया है। समाज को उन पर नाज है। इस मौके पर उपाध्यक्ष पंकज ने भी उन्हें बधाई दी।



पत्नी का है साथ तो जुड़ा हाथ से हाथ 
संजय ने बताया कि खेलने को लेकर उनके जुनून में मां-पिताजी के अलावा मेरी पत्नी संगीता बरड़िया का खास योगदान रहा। 20 साल से लेकर आज तक वो रोजाना सुबह मुझे मेरे खेलने को लेकर प्रेरित करती है। वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में भी वह मेरे साथ थी। मुकाबले में उतरने से पहले उसने मुझे काफी मोटिवेट किया। उन्होंने आगे कहा कि उसकी बदौलत ही आज में यहां तक पहुंच पाया।