Tuesday, 30 May 2017

3 वर्षाे में केवल कागजों तक ही सीमित रहा केंद्रीय राज्यमंत्री का विकास : ललित नागर


फरीदाबाद : 30 मई (National24news.com)  तिगांव विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक ललित नागर द्वारा चलाए जा रहे ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’  अभियान के तहत गांव खेड़ीकलां में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। ग्रामीणों ने विधायक श्री नागर के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव के गल्र्स स्कूल के ग्राउंड में मामूली बरसात में पानी जमा हो जाता है, जिससे बच्चों को पढऩे लिखने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई बार तो अत्यधिक बरसात होने के कारण कक्षाओं तक पानी पहुंच जाता है, इसलिए स्कूल में मिट्टी डलवाकर भरत करवाया जाना चाहिए। 

वहीं स्कूल के सामने वाली सडक़ अड्डे तक पूरी तरह से जर्जर हाल में है, जिससे स्कूली बच्चों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस सड़क़ का निर्माण होना चाहिए वहीं खेड़ीकलां से फत्तूपुरा रोड तक एक छोटी पुलिया है, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है इसलिए इन पुलिया को चौड़ा करवाया जाना चाहिए। साथ ही गांव के सरकारी अस्पताल में जनसुविधाओं का खासा अभाव है, जिसके चलते आपातकालीन स्थिति में लोगों को शहर के निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है, यहां बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इसके अलावा गांव में गंदे पानी की निकासी होनी चाहिए और नालियां बननी चाहिए ताकि बरसात के मौसम में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। 

ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही गांव की समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त से मिलकर उनका समाधान करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता संभाले तीन वर्ष हो चुके है परंतु सरकार का धरातल पर कोई कार्य दिखाई नहीं देता, चाहे केंद्र की सरकार हो या हरियाणा की सरकार हो, दोनों ही सरकारों ने तीन साल सिर्फ जुमलेबाजी करने में ही निकाल दिए, जिसके चलते आज हर वर्ग सरकार की जनविरोधी नीतियों से बुरी तरह से परेशान है। 

उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के तीन साल के रिपोर्ट कार्ड पर हल्ला बोलते हुए कहा कि उनके तीन वर्ष का कार्यकाल में केवल कागजों पर विकास हुआ है, जबकि धरातल पर सांसद महोदय विकास करवाने में पूरी तरह से असफल साबित हुए है और उन्होंने कांग्रेस सरकार में पास हुए विकास कार्याे का फीता काटकर लोगों में झूठा प्रचार करके अपनी साख बचाने का काम किया है। विधायक ललित नागर ने कहा कि पिछले ढाई वर्षाे के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के मंत्री, विधायकों की पोल खोलने का काम किया है, इसी से बौखलाए कुछ छुटभैय्ये भाजपा नेता उनके खिलाफ क्षेत्र में झूठा प्रचार-प्रसार करके उनकी छवि को खराब करने में लगे है परंतु ऐसे लोग ये क्यों भूल गए कि लोकतंत्र में जनता सर्वाेपरि होती है और इसी जनता ने मोदी लहर होते हुए भी उन्हें अपना आर्शीवाद देते हुए विधानसभा में भेजा है इसलिए क्षेत्र की जनता की आवाज को वह इसी तरह बुलंद करते रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। 

उन्होंने मीटिंग में मौजूद सरदारी को विश्वास दिलाया कि वह लायक बेटे की तरह क्षेत्र की आवाज को सदैव उठाते रहेंगे और अगर उनके समक्ष भाजपा में जाने का समय आया तो वह भाजपा में शामिल होने से अच्छा राजनीति छोडऩा पसंद करेंगे।  इस मौके पर गंगाराम नेताजी, राधे सरपंच, सत्तन सरपंच, जगदीश, फूलसिंह, भूले नंबरदार, प्रकाश प्रधान, रामसिंह, पं. बिल्लू मेम्बर, करण सिंह चौहान, कृपाल ठेकेदार, महेंद्र सिंह, नरेश मेम्बर, पोकर नंबरदार, श्री भगवान सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: