फरीदाबाद :30 मई (National24news.com)विश्व पर्यावरण दिवस को स्वच्छता दिवस अभियान चलाकर नहर कालोनी के लोगों को स्चच्छ भारत बनाने का संदेश दिया स्वच्छता दिवस अभियान का शुभारम्भ सात दिन से तपस्या पर खडे हरकिशन भगत ने किया इस स्चच्छता अभियान में युवाओं की भागीदारी देख अन्य ग्रामीणवासी भी शामिल हुए, स्वच्छता अभियान का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवदत्त वशिष्ठ, एडवोकेट ने किया हरकिशन भगत की ओर से हवन का आयोजन किया गया जिसमें गांव के युवाओं, ग्रामीण व महिलाओं को शपथ दिलाई गई कि वो अपने घर के आस-पास व गली मौहल्ले में साफ सफाई रखेंगे और गांव को गन्दा नहीं होने देंगे, सैकडों युवाओं ने अपने हाथों में बैनर लेकर गांव की फिरनी का चक्कर लगाया सफाई अभियान के लिए गांव के ग्रामीणवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया बैनर पर लिखा था कि ‘‘सफाई अभियान चलाना है
भारत को स्वच्छ बनाना हैं’’ जागरूक अभियान के तहत ग्रामवासियों से अनुरोध किया गया कि गन्द्गी को ईधर-उधर ना फैक कर कूडेदान में फैंके जिससे गांव की गली, मौहल्ले गन्दे ना हो। गन्द्गी को ईधर उधर फैंकने से गांव के अन्दर अनेको प्रकार की गन्द्गीया फैल जाती है। नालियों को स्वच्छ रखे, नालियों गंदा पानी एकत्रित ना होने दे। गन्दा पानी जमा होने से अनेक प्रकार की बिमारियां व मच्छर पनपने का खतरा बना रहता है। माननीय प्रधानमन्त्री का नारा है कि सभी भारतवासी ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ में सभी अपना योगदान दे और अपने गांव व शहर के साथ साथ देश को स्वच्छ रखें। इस मौके पर सरपंच श्रीमति संतोष देवी, पंच अन्नू वशिष्ठ, अशोक, नरेश, सीमा वशिष्ठ, परसी, हरिप्रकाश, हरी, रैमूदीन, हरपाल, कमल, प्रदीप, राकेश, महीपाल, सन्नी आदि मौजूद
0 comments: