Tuesday, 30 May 2017

हरियाणा टूरिजम कर्मचारी संघ का राजयस्तरीय आक्रोश प्रदर्शन


   
फरीदाबाद :30 मई (National24news.com) अपनी मांगो को लेकर आज फरीदाबाद में हरियाणा टूरिजम कर्मचारी संघ द्वारा राजयस्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया गया. जिसमे कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग को लागू करवाने की मांग मुख्य रूप से रखी है. इसके अलावा कच्चे कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देने की मांग भी शामिल है. इन कर्मचारियों ने आज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी की यदि मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह सीपीएस सीमा त्रिखा के निवास पर धरना देंगे और जरुरत पड़ी तो हड़ताल पर भी जाएंगे। 

 प्रदर्शन और नारेबाजी करते दिखायी दे रहे यह सभी  हरियाणा टूरिजम कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और कर्मचारी है जो सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर और कच्चे कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने कहा की सातवें वेतन आयोग का लाभ कई अन्य विभागों को मिल चुका है जबकि उनके हाथ खाली है.  टूरिजम के संगठन सचिव ने कहा की अपनी मांगो को मनवाने के लिए वह अब तक प्रदेश में 19 कॉम्प्लेक्सों पर धरना दे चुके है और बीती 24 मई को उन्होंने सिरसा में धरना प्रदर्शन किया था लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा बातचीत करने को तैयार नहीं है. इसलिए हमने सीपीएस सीमा त्रिखा के घर का घेराव करने का फैसला किया है. कर्मचारी नेताओ ने चेतावनी दी की यदि अब भी उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वह सीपीएस सीमा त्रिखा के निवास पर धरना देंगे और जरुरत पड़ी तो हड़ताल पर भी जाएंगे।  टीकाराम शर्मा - संगठन सचिव ,युद्धवीर खत्री - जर्नल सेकेट्री 
Share This News

0 comments: