Tuesday, 30 May 2017

नगर निगम के 300 सफाई कर्मचारियों के तबादले और खाली पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर सफाये कर्मचारियों ने किया झाड़ू प्रदर्शन और मेयर कार्यालय का घेराव


फरीदाबाद: 30मई (National24news.com)300 सफाई कर्मचारियों के तबादले और सफाई कर्मचारियों के खाली पड़े पदों पर नियुक्ति करके भरने की मांग को लेकर नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने मेयर कार्यालय का घेराव करते हुए झाड़ू प्रदर्शन किया और चेतावनी दी की यदि उनकी मांग को नहीं माना गया तो वह नगर निगम कमिश्नर का भी घेराव करेंगे और इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया तो सफाई कर्मचारी कामकाज ठप करके हड़ताल पर चले जाएंगे। 

बलबीर बालगुहेर - कर्मचारी नेता : नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करते नज़र आ रहे यह सभी सफाई कर्मचारी है जिन्होंने आज झाड़ू प्रदर्शन करते हुए मेयर कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. यह सभी कर्मचारी 300 सफाई कर्मचारियों के तबादले को लेकर सड़को पर उतरे है. कर्मचारी नेता ने बताया की हाल ही में निगम ने 300 ऐसे सफाई कर्मचारियों का तबादला किया है जिसमे बुजुर्ग और बीमार महिला कर्मचारी भी शामिल है. ऐसे में निगम इन तबादलों को वापिस ले. कर्मचारी नेता ने बताया की निगम में आज की तारीख में 350 सफाई कर्मचारियों के पद खाली पड़े है ऐसे में उनकी मांग है की इन पदों पर नियुक्ति करके कर्मचारियों को उन क्षेत्रो में लगाए जहाँ कर्मचारियों की जरुरत है. 

उन्होंने  कहा की फरीदाबाद की आबादी 28 लाख है जिसके लिए 9610 कर्मचारियों की ज़रूरत है. ऐसे में वह बार बार निगम प्रशासन से अपील कर रहे है लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं। यही नहीं हाल ही में हुड्डा के 11 सेकटर भी नगर निगम के अधीन कर दिए गए है जिसके चलते सफाई कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है. इसलिए खाली पदों पर नयी भर्ती जरूरी है. कर्मचारी नेता ने कहा की सफाई कर्मचारियों की मेहनत के बदौलत आज फरीदाबाद स्वछता को लेकर 88 वे नंबर पर आया है इसलिए खाली पद जल्दी भरे जाए. कर्मचारियों ने चेतावनी दी की 6 जून को नगर निगम के हाउस की मीटिंग है ऐसे में यदि इस मीटिंग में कर्मचारियों की भर्ती पर फैसला नहीं लिया गया तो सभी सफाई कर्मचारी काम काज ठप करके हड़ताल पर चले जाएंगे। 



Share This News

0 comments: