Saturday, 20 May 2017

कूड़ा चुनकर आजीविका चलाने वालों को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा जाएगा : कविता जैन

कूड़ा चुनकर आजीविका चलाने वालों को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा जाएगा : कविता जैन

सोनीपत,20 मई (National24news.com)  शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि शहर में कूड़ा चुनकर अपनी आजीविका चलने वालों को स्वच्छ भारत अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा सभी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और दस्तानों सहित सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण भी मुहैया करवाए जाएंगे। यह कार्यक्रम पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किया जाएगा। श्रीमती जैन शनिवार को नगर निगम कार्यालय में शहर के सभी कूड़ा बीनकर आजीविका कमाने वालों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। 

 जैन ने कहा कि कूड़ा बीनकर अपनी आजीविका चलाने वाले यह लोग शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करते हैं, क्योंकि कोई भी कूड़ा खराब नहीं होता। अगर हम उसे अलग-अलग करके बेचे तो यह आय का एक साधन हो सकता है। उन्होंने कहा कि कई बार जानकारी के आभाव में यह लोग बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें नगर निगम द्वारा दस्ताने और सुरक्षा उपकरण दिए जाएंगे। इसके साथ ही निगम की प्रत्येक गाड़ी के साथ दो लोगों को जोड़ा जाएगा ताकि वह गाड़ी में पहुंचने वाले कूड़े को लेकर उसमें से प्रयोग की चीजों को बेचकर अपनी आजीविका चला सकें। 

   उन्होंने कहा कि अगर हमारा शहर साफ होगा तो बीमारियों से दूर रहेंगे। बीमारियां कम होंगी तो काम की शक्ति बढ़ेगी और काम की शक्ति बढ़ेगी तो आमदनी बढ़ेगी और आमदनी बढ़ेगी तो जीवन स्तर उपर उठेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की है और पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पूरे देशभर में मनाया जाएगा। 

 इस दौरान उन्होंने शहरों को खुले में शौच से मुक्त करने का आह्वान किया और कहा कि हम सभी को प्रण लेना है कि हम खुले में शौच जाने की बजाए शौचालयों का प्रयोग करेंगे। 

 इस दौरान भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने कहा कि हम सभी को आज यह प्रण लेना है कि अपने शहर को स्वच्छ किया जाएगा और यह कार्य हम सभी को मिलकर करना है। उन्होंने कहा कि पांच जून तक शहर के प्रत्येक कूड़ा बीनने वाले महिला या पुरुष का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में डेढ़ लाख घर हैं और प्रत्येक घर के कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा कर इसे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र तक भिजवाया जाएगा। मीटिंंग में नगर निगम के ईओ मनोज मेहरा, एसई ठाकुर लाल शर्मा भी उपस्थित थे। 

 गांव मोहना के गगन ने ताइक्वाडों चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

गांव मोहना के गगन ने ताइक्वाडों चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

फरीदाबाद:20मई(National24news.com)गांव मोहना के गगन ने इंडियन इंटरनेशनल ताइक्वाडों चैंपियनशिप में कांस्य पदक हांसिल कर जिले का नाम रोशन किया है। गगन का गांव मोहना पहुंचने पर फूलमालाऐं डालकर जोरदार स्वागत किया गया और मिठाई बांटी गई। गगन की जीत की खबर सुनकर ग्रामीण भी एकत्र हो गए और उन्होंने गगन व उसके परिजन राजबाला,गौरव व दयाराम को हार्दिक बधाई दी। गगन ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिजनों व कोच को दिया। कोच संतराम ने बताया कि दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में इंडियन इंटरनेशनल ताइकवाडों चैंपियनशिप के तहत (कुक्कीवोन कप )प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में गांव मोहना निवासी गनन पुत्र राजबाला ने भाग लिया था। 

गगन ने इंडर 21 किलोभार में भाग लिया था और अपने प्रतिद्वंदी खिलाडी को हराकर प्रतियोगिता में विजय हांसिल की। गौरव कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता अलग अलग भार वर्ग में आयोजित की गई थी जिसमें करीब 15 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

ताकि खिलाडी गांव से निकलकर जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में अपने प्रतिभा का जौहर दिखा सके। एशियाड इंटरनेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रवेश तेजस्वी ने गगन को जीत की बधाई देते हुए कहा कि गगन ने प्रतियागिता में विजय हांसिल कर देश का नाम रोशन किया है। संस्था के द्वारा गगन को स मानित किया जाएगा और हरियाणा सरकार से भी गगन को आर्थिक मदद देने के लिए अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाडियों हमारे देश व प्रदेश का नाम रोशन करते है ऐसे में खिलाडियों का स मान होना चाहिए।

मेयर सुमन बाला नें सफाई कर्मचारियों के लिए वार्ड नंबर 30 और वार्ड नंबर 38 में हाजरी शेड का उद्धघाटन नारियल फोड़कर किया

मेयर सुमन बाला नें सफाई कर्मचारियों के लिए वार्ड नंबर 30 और वार्ड नंबर 38 में हाजरी शेड का उद्धघाटन नारियल फोड़कर किया

फरीदाबाद: 20 मई(National24news.com)मेयर सुमन बाला नें सफाई कर्मचारियों के लिए वार्ड नंबर 30 और वार्ड नंबर 38 में हाजरी शेड का उद्धघाटन नारियल फोड़कर किया।  इस मौके पर मेयर सुमन बाला का निगम कर्मचारियों ने बुके देकर स्वागत किया। वहीँ मेयर सुमन बाला ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा था की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को सच करने के लिए नगर निगम के सभी कर्मचारी दिन - रात कड़ी मेहनत करते है जिसके फल स्वरूप हाल ही में फरीदाबाद को स्वछता के लिए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू जी द्वारा सम्मानित किया गया था. 

हालांकि फरीदाबाद से यह सामान उन्हें दिया गया था लेकिन सही मायने में इस सम्मान के असली हकदार अकेली वह नहीं बल्कि फरीदाबाद के तमाम सफाई कर्मचारी है जो दिन - रात अपना काम सही से कर रहे है. मेयर ने कहा की निगम कर्मचारियों को काम करने के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए आज वार्ड no 30 और 38 में में हाजरी शैड का निर्माण किया गया है जहाँ कर्मचारियों को भोजन , पानी , टॉयलेट आदि सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। 

इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल, डी आर भास्कर , पार्षद सुभाष आहूजा, पार्षद उमा सैनी , पार्षद दीपक चौधरी , राकेश गुर्जर , पार्षद बुद्धा सैनी, कर्मचारी संघ के प्रधान बलबीर सिंह , श्री नन्द धकोलिया , नानक चंद खेरालिया , बल्लु प्रधान , किशन चंडालिया , मुकेश , राजपाल , महेश , राजबीर , जय सिंह , विरेंद्रर भंडारी , श्रीमती माया , कमलेश , ज्ञानो , ममता , शकुंतला मुख्य रूप से उपस्तित थे।
विद्यासागर इंटरनॅशनल स्कूल के बच्चो ने किया अमूल डेरी का शैक्षिक दौरा

विद्यासागर इंटरनॅशनल स्कूल के बच्चो ने किया अमूल डेरी का शैक्षिक दौरा

फरीदाबाद: 20 मई(National24news.com)  सेक्टर २ स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के करीब १०० बच्चों ने अमूल  डेरी आईएमटी का शैक्षिक दौरा   किया।  रोज़मर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी अमूल एक बहुत बड़ा ब्रांड है।  इस शैक्षिक दौरे में ग्रेड १ से ३ के छात्रों ने भाग लिया और मिलकर अमूल डेरी के बारे में जाना।  वहा जाकर बच्चो को दूध उत्पादों जैसे मक्खन,पनीर विभिन्न  प्रकार के दूध  की पैकिंग और डिलीवरी  के बारे में ज्ञान मिला ।  इस मौके उनके साथ भाग चंद जैन जी ने बच्चो के मार्गदर्शक बनकर उन्हें पुरे अमूल डेरी का न सिर्फ दौरा करवाया बल्कि सभी गतिविधियों के बारे में बारीकी  से जानकारी भी दी।  

इस मौके पर उनके  साथ स्कूल की अध्यापक मिस रिया , प्रेरणा , मनीषा और  रेनू भी मौजूद रही । कंपनी  के अधिकारियों  ने प्लांट में बच्चों के पहुंचने पर स्वागत किया और उनको प्लांट संबंधी चीज़ो की  जानकारी दी। इसके बाद कर्मचारियों ने बच्चों को प्लांट संबंधी दी जानकारी के बारे में सवाल जवाब भी किए और सही जवाब देने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
 इससे समबन्धित जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने कहा हम बच्चो को न सिर्फ आतंरिक शिक्षा देना  बल्कि बाहर  की होने वाली नई - नई चीज़ो से अवगत कराना  भी  है।  स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ज्योति चौधरी का कहना है की इस शैक्षिक दौरे ने बच्चो के अंदर बाहरी गतिविधियों के बारे में जानने की जिज्ञासा को बढ़ावा दिया   है । बच्चो ने इस दौरे का काफी लुफ्त उठाया।
वाईएमसीए विश्वविद्यालय में एयर कंडिशनिंग डिप्लोमा के सभी विद्यार्थियों को मिला रोजगार

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में एयर कंडिशनिंग डिप्लोमा के सभी विद्यार्थियों को मिला रोजगार

फरीदाबाद: 20 मई(National24news.com)वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने एयर कंडिशनिंग में एक वर्षीय पाठ्यक्रम के पहले ही बैच को शत प्रतिशत प्लेसमेंट दिलाकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा देश की शीर्ष एयर कंडिशन विनिर्माता कंपनी डेकिन एयर कंडिशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से चलाया जा रहा है।

पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले सफल विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 46 विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। समारोह में डेकिन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक कंवलजीत जावा जोकि विश्वविद्यालय के भूतपूर्व छात्र रहे है, मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने की। समारोह में कुलपति डॉ. संजय कुमार शमा, संकायाध्यक्ष डॉ. तिलक राज, डॉ विक्रम सिंह तथा डेकिन इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ए.पी.एस. गांधी तथा सचिन अरोड़ा भी उपस्थित थे।

विभिन्न संस्थानों में रोजगार पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए श्री जावा ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि प्रशिक्षण के तुरंत बाद ही विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिले है। श्री जावा जिनका वाईएमसीए संस्थान से 35 वर्ष पुराना नाता रहा है, ने कहा कि यह विश्वविद्यालय मशीन उपकरणों, एयर कंडिशनिंग और रेफ्रिजिरेशन के क्षेत्र में अध्ययन के लिए बेहतरीन संस्थान है। औद्योगिक क्षेत्र का प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने दावा किया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आज लगभग सभी प्रमुख एयर कंडिशनिंग और रेफ्रिजिरेशन कंपनियों में शीर्ष स्थानों पर मौजूद है। उन्होंने विश्वविद्यालय को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय के भावी प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी रोजगार के पर्याप्त अवसर दिये जायेंगे।

श्री जावा ने कहा कि प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता में उत्कृष्टता के लिए डेकिन प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी से विद्यार्थियों को कौशल सुधार के साथ-साथ एयर कंडिशनिंग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि कंडिशनिंग और रेफ्रिजिरेशन के क्षेत्र में आने वाले दिनों में रोजगार के अपार संभावनाएं है।

ठस अवसर पर बोलते हुए कुुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि देश की शीर्ष एयर कंडिशनिंग कंपनी का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति का संबंध वाईएमसीए विश्वविद्यालय से है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का डेकिन कंपनी के साथ सेंटर आफ एक्सीलेंस खोलने को लेकर समझौते का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यवहारिक कौशल प्रशिक्षण और औद्योगिक कार्य अनुभव प्रदान करना था। इस समझौते का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को देने के लिए ही एयर कंडिशनिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया गया था। उन्होंने विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए इस तरह के औद्योगिक समझौते को अमल में लाने के लिए ट्रेनिंग व प्लेसमेंट कार्यालय की प्रशंसा की।

इससे पूर्व, कुलसचिव डॉ. एस.के. शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा पाठ्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग देने पर आभार जताया। समारोह के अंत में संकायाध्यक्ष डॉ. तिलक राज ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

Friday, 19 May 2017

सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 25 मैरिट

सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 25 मैरिट

फरीदाबाद 19 मई(National24news.com)गतवर्षों की भांति इस बार भी सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 25 मैरिटों के साथ सराहनीय रहा। कार्मस संकाय में मयंक दीक्षित 472 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम व जिलेभर द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा ममता कलेर 441 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय व अनमोल 439 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा। कार्मस संकाय में कुल 36 छात्रों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिनमें से 7 छात्रों ने मैरिट प्राप्त की। 

इसी तरह से साईंस संकाय रश्मि वशिष्ट 464 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर,पूजा 448 अंक प्राप्त कर द्वितीय और हिमानी 447 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। साईंस संकाय में कुल 63 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी,जिनमें से 18 छात्रों ने मैरिट प्राप्त की। विद्यालय के चेयरमैंन श्री वाई.के.माहेश्वरी ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों,अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी।

कानून व्यवस्था दुरूस्त करने में विफल हो रही हैं प्रदेश सरकार - तरुण तेवतिया

कानून व्यवस्था दुरूस्त करने में विफल हो रही हैं प्रदेश सरकार - तरुण तेवतिया

फरीदाबाद 19 मई(National24news.com)प्रदेश भर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में फरीदाबाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार फरीदाबाद को सौंपा। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के प्रति रोष व्यक्त किया। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार को विफल बताकर बर्खास्त करने की मांग की।

मौके पर तरुण तेवतिया ने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ा जा रहा है। आए दिन लूट, हत्या व गैंप रेप की घटनाएं अखबारों की सुखियां बन रही हैं। इन घटनाओं को देखकर लगता है कि बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है और सरकार इन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल है। हाल ही में गुरूग्राम, रोहतक और सोनिपत में हुई गैंगरेप की घटनाएं सरकार की लचर कानून व्यवस्था का उदाहरण पेश करती हैं। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाली वारदातों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिन्हें देखकर लगता है कि प्रदेश में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।

 जहां एक तरफ प्रदेश सरकार बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं बेटियों की सुरक्षा करने में सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है। माहौल यह बना हुआ है कि महिलाएं अकेली घरों से बाहर निकलने से कतराने लगी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की इस लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ हमने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से हमने सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। 

जो सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में असमर्थ है, उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। मौके पर उपाध्यक्ष रोहित नागर, राजेश खटाना, विकास वर्मा, पृथला विधानसभा अध्यक्ष वरुण तेवतिया, बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुन्नू राजपूत, बंटी हुड्डा, महेंद्र दलाल, राजू देशवाल, विपिन वर्मा, सुरजीत सिंह, चिराग भड़ाना, सौरभ दीक्षित, संदीप खटाना आदि मौजूद थे।

फरीदाबाद सिटी की हिना इंडस्ट्रीस को इंडिया एसएमई फोरम अवार्ड

फरीदाबाद सिटी की हिना इंडस्ट्रीस को इंडिया एसएमई फोरम अवार्ड

फरीदाबाद 19 मई(National24news.com) एसएमई व्यापार और उद्योग जगत का उत्साहवर्धन करने के लिए हर साल पुरस्कार समारोह आयोजित करती है। इसी कड़ी में इस साल सोमवार को हुए समारोह में ये पुरस्कार एमएसएमई मंत्री कालराज मिश्रा ने हिना इंडस्ट्रीस के संस्थापक चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता को प्रदान किए। 

इस अवसर पर गुप्ता ने कहा, "पिछले 40 सालों से हेयर कलर के क्षेत्र में काम कर रही हिना इंडस्ट्रीस के लिए एसएमई अवार्डस के टॉप 100 स्कोर्स में शामिल होना गर्व की बात है। यह पुरस्कार हमारी टीम के सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हम इसे पाकर उत्साहित हैं।" 

हिना इंडस्ट्रीस भारतीय हेयर कलर क्षेत्र का जाना माना नाम है। 'ब्लैक रोज' और 'कलर मेट' के नाम से इसके हेयर कलर ब्रांड हैं। प्रोडक्ट्स में सभी नेचरल और हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है। 

भारत सरकार द्वारा 2011 में स्थापित ये फोरम छोटे और मझोले उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्द्देश्य से बनाई गई थी। 76000 से भी ऊपर व्यापारी एसएमई के सदस्य हैं। साथ ही कई जाने माने बैंक, संस्थाएं, कॉपोर्रेशंस और संगठन इसके पार्टनर हैं। 
आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर  पुलिसकर्मीयों को दिलाई आंतकवाद से लडने की शपथ

आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिसकर्मीयों को दिलाई आंतकवाद से लडने की शपथ

 
फरीदाबाद 19 मई(National24news.com) आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी द्वारा अपने कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को देश में व्याप्त आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों को उनके कार्यालय में भी इस शपथ ग्रहण समारोह के लिये निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी जवानों को संबोधित करते हुए प्रेरित किया गया कि आतंकवाद समाज, देश व संसार के लिए एक अभिशाफ है। हमें इस समस्या को समाप्त करने के लिए कटिबद््ध होना चाहिए ताकि देश से आतंकवाद का भय समाप्त करके समाज को सुखी और समृध बनाया जा सकें।

सोनीपत का निर्भया मामला दुखद, दोषी नहीं बख्शे जाएंगे- नायब सैनी

सोनीपत का निर्भया मामला दुखद, दोषी नहीं बख्शे जाएंगे- नायब सैनी

सोनीपत:19मई(National24news.com)प्रदेश के भूगर्भ एवं खनन राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सोनीपत में युुवती निर्भया के साथ हुई ज्यादती दुखद है और दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाकर आरोपियों को सजा दिलवाई जाएगी। सैनी शुक्रवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित मीटिंग हाल में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

 सैनी ने कहा कि घटना के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही लड़की का परिवार भी पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह से संतुष्ट है। उन्होंने विपक्ष पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार के दस वर्ष में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई थी। उन्होंने इनेलो पर एसवाईएल के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया। 

  उधर जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में 15 मुख्य परिवाद रखे गए। इनमें सबसे पहले थाना कलां गांव के निवासियों ने गांव में पीने के पानी की किल्लत को लेकर शिकायत रखी। इस पर जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन ने बताया कि ट्यूबवेल पर बिजली का कनेक्शन करवा दिया गया है। इस पर ग्रामीणों की मांग पर ट्रांसफार्मर के बिजली के खंभे बदलने के आदेश दिए गए। अगली शिकायत में राई निवासी संजय सिंह की थी। इसमें राई में हाईमास्क लाईटों की जांच की मांग रखी गई थी। इस पर उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने बीडीपीओ राई व सभी ग्राम सचिव को रिकार्ड सहित पहुंचने के निर्देश दिए। 

 अगली शिकायत बागडू गांव निवासी बलगानंद बैरागी ने रखी। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पैसे नहीं मिलने की बात कही। इस पर बीडीपीओ सोनीपत ने रिपोर्ट दी कि पैसा पंचायत के खाते में पड़ा हुआ है और जल्द ही इन्हें चैक दे दिए जाएंगे। इस मामले में ग्राम सचिव की लापरवाही सामने आई। इस पर ग्राम सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। 

 इसके बाद मोई माजरी गांव निवासी लछमन सिंह ने दोनों गांवों के बीच पानी की निकासी का मामला बताया। इस पर एसडीओ पीडब्लूडी पंकज गौड़ ने बताया कि दोनों गांवों की सहमति से मामला सुलझा लिया गया है और जल्द ही नाला तैयार कर दिया जाएगा। धनाना निवासी विकास पुत्र रामकिशन ने ठेकेदार द्वारा वेतन न देने की मांग रखी। मामला करनाल जिला से संबंधित होने की वजह से निर्देश दिए गए कि बिजली निगम के एसई सोनीपत इस मामले में करनाल में अधिकारियों से संपर्क कर कर्मचारी का वेतन दिलवाएंगे। 

 रायपुर गांव निवासी समेराम ने गांव में अवैध कब्जों की शिकायत रखी और गली की पैमाईश की मांग रखी। इसके बाद नगर निगम के एसई टीएल शर्मा ने बताया कि गांव में तालाब पर 270 गज जमीन पर कब्जे हैं और इन्हें जल्द ही खाली करवा दिया जाएगा। धर्मनगर निवासी नाहर सिंह ने वृक्षों की शाखाओं की छंटाई करने के लिए कहा। इस पर वन मंडल अधिकारी को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा। ककरोई रोड निवासी नरेंद्र पुत्र प्यारेलाल गली निर्माण की शिकायत रखी। इस पर नगर निगम द्वारा बताया गया कि सभी की सहमति से गली का निर्माण कर दिया गया है। 

बड़ौली निवासी सुशील कुमार व अन्य ने गांव में पंचायत फंड में हेराफेरी की शिकायत रखी। इस पर बीडीपीओ राई ने पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस पर अध्यक्ष ने जांच के आदेश दिए। जीवन विहार मुरथल रोड निवासियों ने शिकायत रखी कि पानी का लेवल ऊंचा होने पर पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। इस पर अधीक्षक अभयंता जनस्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अकबरपुर बारौटा के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति की शिकायत रखी। 

इस पर पीडब्लूडी-बीएंडआर के एसडीओ पंकज गौड ने बताया कि टेंडर कर दिया गया है और जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस पर श्री नायब सिंह सैनी ने एक माह में काम पूरा करने के निर्देश जारी किए। हुल्लाहेड़ी के राजपाल, जितेंद्र ने गलत ढंग से रखा ट्रांसफार्मर हटाने, वैस्ट रामनगर निवासी सुरेंद्र कुमार ने जनस्वास्थ्य विभाग और पबनेरा ग्राम पंचायत ने रास्ता ठीक करवाने की मांग की।

 मीटिंग में  भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन, भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल, उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग, एसपी अश्विन शेणवी, एसडीएम निशांत यादव, एसडीएम गोहाना अजय कुमार, एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र दून, एएसपी डीके भारद्वाज, आरटीए सुशील कुमार, जीएम रोडवेज जोगेंद्र सिंह, डीएसपी गोहाना राजीव देशवाल, डीएसपी गन्नौर राहुल, मोहन लाल बड़ौली, गुलशन ठेकेदार, मनोज जैन, गुलशन बिरमानी, सुनील चौहान, आनंद हुड्डा, सुनीता लोहचब सहित जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।