सोनीपत:19मई(National24news.com)प्रदेश के भूगर्भ एवं खनन राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सोनीपत में युुवती निर्भया के साथ हुई ज्यादती दुखद है और दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाकर आरोपियों को सजा दिलवाई जाएगी। सैनी शुक्रवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित मीटिंग हाल में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सैनी ने कहा कि घटना के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही लड़की का परिवार भी पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह से संतुष्ट है। उन्होंने विपक्ष पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार के दस वर्ष में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई थी। उन्होंने इनेलो पर एसवाईएल के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया।
उधर जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में 15 मुख्य परिवाद रखे गए। इनमें सबसे पहले थाना कलां गांव के निवासियों ने गांव में पीने के पानी की किल्लत को लेकर शिकायत रखी। इस पर जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन ने बताया कि ट्यूबवेल पर बिजली का कनेक्शन करवा दिया गया है। इस पर ग्रामीणों की मांग पर ट्रांसफार्मर के बिजली के खंभे बदलने के आदेश दिए गए। अगली शिकायत में राई निवासी संजय सिंह की थी। इसमें राई में हाईमास्क लाईटों की जांच की मांग रखी गई थी। इस पर उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने बीडीपीओ राई व सभी ग्राम सचिव को रिकार्ड सहित पहुंचने के निर्देश दिए।
अगली शिकायत बागडू गांव निवासी बलगानंद बैरागी ने रखी। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पैसे नहीं मिलने की बात कही। इस पर बीडीपीओ सोनीपत ने रिपोर्ट दी कि पैसा पंचायत के खाते में पड़ा हुआ है और जल्द ही इन्हें चैक दे दिए जाएंगे। इस मामले में ग्राम सचिव की लापरवाही सामने आई। इस पर ग्राम सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद मोई माजरी गांव निवासी लछमन सिंह ने दोनों गांवों के बीच पानी की निकासी का मामला बताया। इस पर एसडीओ पीडब्लूडी पंकज गौड़ ने बताया कि दोनों गांवों की सहमति से मामला सुलझा लिया गया है और जल्द ही नाला तैयार कर दिया जाएगा। धनाना निवासी विकास पुत्र रामकिशन ने ठेकेदार द्वारा वेतन न देने की मांग रखी। मामला करनाल जिला से संबंधित होने की वजह से निर्देश दिए गए कि बिजली निगम के एसई सोनीपत इस मामले में करनाल में अधिकारियों से संपर्क कर कर्मचारी का वेतन दिलवाएंगे।
रायपुर गांव निवासी समेराम ने गांव में अवैध कब्जों की शिकायत रखी और गली की पैमाईश की मांग रखी। इसके बाद नगर निगम के एसई टीएल शर्मा ने बताया कि गांव में तालाब पर 270 गज जमीन पर कब्जे हैं और इन्हें जल्द ही खाली करवा दिया जाएगा। धर्मनगर निवासी नाहर सिंह ने वृक्षों की शाखाओं की छंटाई करने के लिए कहा। इस पर वन मंडल अधिकारी को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा। ककरोई रोड निवासी नरेंद्र पुत्र प्यारेलाल गली निर्माण की शिकायत रखी। इस पर नगर निगम द्वारा बताया गया कि सभी की सहमति से गली का निर्माण कर दिया गया है।
बड़ौली निवासी सुशील कुमार व अन्य ने गांव में पंचायत फंड में हेराफेरी की शिकायत रखी। इस पर बीडीपीओ राई ने पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस पर अध्यक्ष ने जांच के आदेश दिए। जीवन विहार मुरथल रोड निवासियों ने शिकायत रखी कि पानी का लेवल ऊंचा होने पर पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। इस पर अधीक्षक अभयंता जनस्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अकबरपुर बारौटा के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति की शिकायत रखी।
इस पर पीडब्लूडी-बीएंडआर के एसडीओ पंकज गौड ने बताया कि टेंडर कर दिया गया है और जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस पर श्री नायब सिंह सैनी ने एक माह में काम पूरा करने के निर्देश जारी किए। हुल्लाहेड़ी के राजपाल, जितेंद्र ने गलत ढंग से रखा ट्रांसफार्मर हटाने, वैस्ट रामनगर निवासी सुरेंद्र कुमार ने जनस्वास्थ्य विभाग और पबनेरा ग्राम पंचायत ने रास्ता ठीक करवाने की मांग की।
मीटिंग में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन, भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल, उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग, एसपी अश्विन शेणवी, एसडीएम निशांत यादव, एसडीएम गोहाना अजय कुमार, एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र दून, एएसपी डीके भारद्वाज, आरटीए सुशील कुमार, जीएम रोडवेज जोगेंद्र सिंह, डीएसपी गोहाना राजीव देशवाल, डीएसपी गन्नौर राहुल, मोहन लाल बड़ौली, गुलशन ठेकेदार, मनोज जैन, गुलशन बिरमानी, सुनील चौहान, आनंद हुड्डा, सुनीता लोहचब सहित जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
0 comments: