Friday, 19 May 2017

आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिसकर्मीयों को दिलाई आंतकवाद से लडने की शपथ


 
फरीदाबाद 19 मई(National24news.com) आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी द्वारा अपने कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को देश में व्याप्त आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों को उनके कार्यालय में भी इस शपथ ग्रहण समारोह के लिये निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी जवानों को संबोधित करते हुए प्रेरित किया गया कि आतंकवाद समाज, देश व संसार के लिए एक अभिशाफ है। हमें इस समस्या को समाप्त करने के लिए कटिबद््ध होना चाहिए ताकि देश से आतंकवाद का भय समाप्त करके समाज को सुखी और समृध बनाया जा सकें।

Share This News

0 comments: