Friday, 19 May 2017

सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 25 मैरिट


फरीदाबाद 19 मई(National24news.com)गतवर्षों की भांति इस बार भी सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 25 मैरिटों के साथ सराहनीय रहा। कार्मस संकाय में मयंक दीक्षित 472 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम व जिलेभर द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा ममता कलेर 441 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय व अनमोल 439 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा। कार्मस संकाय में कुल 36 छात्रों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिनमें से 7 छात्रों ने मैरिट प्राप्त की। 

इसी तरह से साईंस संकाय रश्मि वशिष्ट 464 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर,पूजा 448 अंक प्राप्त कर द्वितीय और हिमानी 447 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। साईंस संकाय में कुल 63 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी,जिनमें से 18 छात्रों ने मैरिट प्राप्त की। विद्यालय के चेयरमैंन श्री वाई.के.माहेश्वरी ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों,अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी।

Share This News

0 comments: