फरीदाबाद 19 मई(National24news.com)प्रदेश भर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में फरीदाबाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार फरीदाबाद को सौंपा। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के प्रति रोष व्यक्त किया। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार को विफल बताकर बर्खास्त करने की मांग की।
मौके पर तरुण तेवतिया ने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ा जा रहा है। आए दिन लूट, हत्या व गैंप रेप की घटनाएं अखबारों की सुखियां बन रही हैं। इन घटनाओं को देखकर लगता है कि बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है और सरकार इन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल है। हाल ही में गुरूग्राम, रोहतक और सोनिपत में हुई गैंगरेप की घटनाएं सरकार की लचर कानून व्यवस्था का उदाहरण पेश करती हैं। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाली वारदातों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिन्हें देखकर लगता है कि प्रदेश में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।
जहां एक तरफ प्रदेश सरकार बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं बेटियों की सुरक्षा करने में सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है। माहौल यह बना हुआ है कि महिलाएं अकेली घरों से बाहर निकलने से कतराने लगी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की इस लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ हमने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से हमने सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।
जो सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में असमर्थ है, उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। मौके पर उपाध्यक्ष रोहित नागर, राजेश खटाना, विकास वर्मा, पृथला विधानसभा अध्यक्ष वरुण तेवतिया, बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुन्नू राजपूत, बंटी हुड्डा, महेंद्र दलाल, राजू देशवाल, विपिन वर्मा, सुरजीत सिंह, चिराग भड़ाना, सौरभ दीक्षित, संदीप खटाना आदि मौजूद थे।
0 comments: