Showing posts with label politics. Show all posts
Showing posts with label politics. Show all posts

Tuesday 11 December 2018

राहुल गाँधी की लहर में तीनो राज्यो से भाजपा का पता साफ़ : इशांत कथूरिया

राहुल गाँधी की लहर में तीनो राज्यो से भाजपा का पता साफ़ : इशांत कथूरिया

फरीदाबाद 11 दिसंबर।  अथक प्रयास के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई।इस अवसर पर जिला महासचिव युवा कांग्रेस इशांत कथूरिया ने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश की जनता बीजेपी सरकार के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है। इस अवसर पर जिला फ़रीदाबाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण तेवतिया सुरिंदर अरोड़ा,गुलविंदर मेहता ,श्रवण डंग,अशोक शर्मा,भारत आहूजा,वीरेंदर सिंह ,तरुण ढींगरा ,चन्दर भाटिया , सुरिंदर अदलखा,गंगा राम मौजूद थे  इसमें व्यापारी, मजदूर, किसान, कर्मचारी सभी परेशान हैं । अब जनता बीजेपी को नकार चुकी है । तीनों राज्यों में कांग्रेस की जीत से भाजपा  बौखला गई है ।  कांग्रेस  की जीत का पूरा पूरा श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है।  आगामी लोकसभा  चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी  और  प्रधानमंत्री  राहुल गांधी होंगे।  कांग्रेस की  जीत के लिए वे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, व  राजस्थान की जनता  की  आभारी हैं, जिसने भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताया है । 

आज सुबह से ही चुनाव परिणाम जैसे-जैसे स्पष्ट होते गए इशांत कथूरिया के कार्यालय पर  बधाई देने वालों का तांता बढ़ता गया।  शाम होते होते वहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और जश्न का माहौल बन गया ।कार्यकर्ताओं ने पटाखे और ढोल नगाड़ो व लड्डू का वितरण भी किया गया।
बोले- अभी तो पार्टी शुरू हुई है, हरियाणा समेत पूरे देश में फहराएगा कांग्रेस का झंडा :लखन सिंगला

बोले- अभी तो पार्टी शुरू हुई है, हरियाणा समेत पूरे देश में फहराएगा कांग्रेस का झंडा :लखन सिंगला

फरीदाबाद 11 दिसंबर। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों से गदगद कांग्रेसी जमकर लड्डू बांट रहे हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आज ढोल नगाड़ों और पटाखों के संग ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में लोगों को लड्डू खिलाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में अभी तो पार्टी शुरू हुई है। इसके बाद हम हरियाणा समेत पूरे देश में कांग्रेस के झंडे फहराएंगे।

राजस्थान में चुनाव प्रभारी रहे लखन कुमार सिंगला ने पहले ही इन परिणामों की घोषणा कर दी थी, जिन पर एगजिट पोल ने भी अपनी मोहर लगा दी थी। आज आए मतगणना परिणामों के बाद सिंगला को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया वहीं सिंगला ने भी अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों सहित पूरी ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में 51 किलो लड्डू बांटे। इस दौरान कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते रहे वहीं पटाखे भी खुशी के माहौल को जश्र में बदलते दिखे। व्यापारियों ने भी सिंगला को फूल मालाओं, नोटों की मालाओं से लाद दिया। व्यापारियों ने कहा कि वह जीएसटी, नोटबंदी से परेशान हैं और अगले चुनावों में भी कांग्रेस को ही वोट देंगे।

इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि भाजपा के नेताओं के चाल, चेहरे और चरित्र में विरोधाभास है। यह नेता कहते कुछ, करते कुछ और दिखते कुछ हैं लेकिन भारत की जनता आज शिक्षित है और वह अपना भला बुरा समझती है। जनता को पता है कि उनके अधिकारों की लड़ाई लडऩे वाले राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के साथ ही उनका हित सुरक्षित है। कांग्रेस ने कभी लोगों को धर्म, जाति के नाम पर नहीं लड़ाया और हर व्यक्ति को जीने लायक माहौल दिया। कांग्रेस के शासन में सबको सुरक्षा और रोजगार प्राप्त होता है। इसीलिए जनता ने फिर से कांगे्रस का शासन चुना है। सिंगला ने कहा कि आज हरियाणा में चुनाव करवा लिए जाएं तो भाजपा को 10 सीटें भी नहीं मिलेंगी। जनता भाजपा के कुशासन से तंग है और कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।

इस अवसर पर उनके साथ मुकेश गर्ग, दिनेश गर्ग, कपूरचंद अग्रवाल, रोहित सिंगला, नितिन सिंगला, नरेश सिंगला, रहीश कुरैशी, रणबीर नागर, टीकाराम नागर, जावेद अली, नीरज डोगरा, जयवीर वाल्मीकि, जैनुल हसन, ललित शर्मा, सूरज डेढ़ा, राजेंद्र खारी, अताउल्लाह, उसमान ठेकेदार, सतीश कुमार, जितेंद्र, राजीव झा, ललित चौधरी, संदीप वर्मा, सतीश ठाकुर, राजेंद्र गर्ग, रोहताश गौड, नेमचंद गर्ग, अंकुर गुप्ता, राकेश वर्मा, रमेश वर्मा, सन्नी टंडन आदि मौजूद थे।

Monday 10 December 2018

राजस्थान मैं कांग्रेस की सबसे बड़ी बढत

राजस्थान मैं कांग्रेस की सबसे बड़ी बढत

राजस्थान 11 दिसंबर।  राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिमाण के रुझान सभी 199 सीटो पर आ गए है जिसमें कांग्रेस सरकार बनती नजर आ रही है प्रदेश मैं 200 विधानसभा सीटो मैं 199 सीटो पर वोटिंग हुई है और 2274 उम्मेदवार चुनावी मैदान मैं है 

 राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है और कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है रुझानों में सुराख शुरुआत से आगे चल रही है कांग्रे सभी 199 सीटों में से 114 पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 81 सीट पर आगे चल रही है कांग्रेस के कार्यलय पर ख़ुशी की लहर I 


Tuesday 20 November 2018

हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें भाजपा की होंगी- राजीव जेटली

हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें भाजपा की होंगी- राजीव जेटली


फरीदाबाद 20 नवंबर ।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने 19 नवंबर को फरुखनगर में प्रधानमंत्री की के एम पी, विश्कर्मा स्किल यूनिवर्सिटी व बल्लबगढ़ तक मेट्रो  विस्तार के उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजित रैली की सफलता पर प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया

जेटली ने कहा हरियाणा की जनता ने रैली में लाखों की तादात में शिरकत कर देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मनोहरलाल को अपना खुला समर्थन दिया जो आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के रूप में हरियाणा की 10 की 10 सीटों को भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगी।

प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने विपक्ष पर भी हमला करते हुए कहा जहां एक तरफ 18 घंटे काम करने वाले देश के ईमानदार प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के पहियों पर चलने वाले   देश व प्रदेश को निर्मल व शुद्ध  जल पर चलने वाली नाव में बदल रहे है वही दूसरी और कुछ परिवार उन भ्रष्ट पहियों को कंधे पर उठाए वापिस प्रदेश में लगाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

जेटली ने कहा प्रदेश की जनता जात पात के झगड़े में ना पड़ते हुए अपने बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाने में मोदी मनोहर के हाथ मजबूत करेंगे क्योंकि यह प्रदेश कुछ हजार राजनीतिक कार्यकर्ताओं का नही बल्कि ढाई करोड़ प्रदेश वासियों के है जो प्रदेश में ईमानदारी व पारदर्शिता चाहते हैं और इस पारदर्शिता व ईमानदारी की पहचान अगर कोई इस प्रदेश में बना तो वो हैं केवल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल।

इस लिए जनता ईमानदारी की नाव का किसी भी तरह की भ्रष्टाचारी लहरों से संतुलन नही बिगड़ने देगी।

Sunday 11 November 2018

भाजपा हरियाणा की अध्यक्षता सबसे बड़े जाट नेता बराला के हाथ- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन

भाजपा हरियाणा की अध्यक्षता सबसे बड़े जाट नेता बराला के हाथ- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन

रोहतक:- आगामी 19 नवंबर को होनी वाली प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियों पर भाजपा प्रदेश संगठन के कोर ग्रुप की बैठक हुई। जिसके बाद प्रेस वार्ता कर राष्ट्रीय महामंत्री व हरियाणा प्रदेश के प्रभारी ने 19 नवंबर को होने वाली प्रधानमंत्री की रैली की विस्तृत जानकारी दी जिसमे बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  के एम पी व फरीदाबाद से बल्लबगढ़ तक मेट्रो विस्तार का उद्घाटन फरुखनगर गुरुग्राम रैली स्थल से करेंगे।
अनिल जैन ने यह भी बताया कि प्रदेश भाजपा टीम को रैली से संबंधित कार्य भी सौंपे गए हैं जिसमे फरुखनगर गुरुग्राम व फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रहेगी।

प्रेस वार्ता में पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल एक जिसमे ये पूछा गया कि भाजपा का सबसे बड़ा जाट चेहरा आप ले पास कौन है तो उन्होंने साथ बैठे प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वो हमारी पार्टी की अध्यक्षता कर रहे हैं। जैन ने कहा इसके अलावा दो दो मंत्री व केंद्र में मंत्री भी हरियाणा से आते हैं वो भी जाट हैं।
उपरोक्त टिपणी से एक बात तो स्पष्ट है कि भाजपा अपने प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख जाट नेता के तौर पर प्रस्तुत करना चाहती है।

Sunday 28 October 2018

केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में बीजेपी नेता राजेश नागर का भव्य स्वागत

केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में बीजेपी नेता राजेश नागर का भव्य स्वागत

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर । बीजेपी नेता राजेश नागर का केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में भव्य स्वागत किया गया। राजेश नागर के स्वागत में ढोल नगाड़ा के साथ कार्यकर्ताओं ने  जबरदस्त उत्साह दिखाया और राजेश नागर के स्वागत में बाइक रैली भी निकाली गई। राजेश नागर ने संत सूरदास के ऐतिहासिक मंदिर में भी  मत्था टेका  और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि तिलपत गांव के विकास उसके लिए आज गांव में अनेक परियोजनाएं चल रही है जबकि पुरुष सरकारों ने इस गांव के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जिस तरह तिलपत में विकास कार्य करवा रहे हैं उससे इस बात में कोई शक नहीं कि जल्द ही तिलपत एक आदर्श गांव होगा। 

राजेश नागर ने कहा कि यह तिलपत की महान भूमि का दुर्भाग्य है कि अब तक यहां जीत का आशीर्वाद लेने तो बहुत लोग आए लेकिन किसी ने यहां विकास नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में बीजेपी ने हमारे क्षेत्र के लिए सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए काम करवाया हैं। फरीदाबाद को नोएडा से जोडऩे के लिए मंझावली का पुल तैयार हो रहा है और बड़ी तेजी से इस पर काम चल रहा है और इसके लिए राजेश नागर ने केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जितना काम पिछले 4 साल में किया है उतना पिछले 60 साल में भी कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया। विधायक ललित नागर पर निशाना साधते हुए राजेश नागर ने कहा कि जो कांग्रेस विधायक यह आरोप लगा रहे हैं कि उनके हल्के में विकास के लिए फंड नहीं दिया जा रहा और काम नहीं किया जा रहा मैं उनको चैलेंज करता हूं की जब उनकी सरकार थी तो कांग्रेस सरकार में ज्यादा काम हुए या आज बीजेपी सरकार में ज्यादा काम हुए यह आंकड़े निकालकर वो मेरे सामने बहस करके दिखाएं।

उन्होंने कहा कि अगली बार तिगांव से विपक्ष का विधायक नहीं होगा  बल्कि सरकार भी बीजेपी की होगी और विधायक भी बीजेपी का होगा।

इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पार्षद नरेश नम्बरदार, भवानी प्रधान, जीत सिंह भाटी, राहुल यादव, खडक़ सिंह चेयरमैन, फिरे चंदीला, पं. बुधराम, पुष्कर सरपंच, नारायण शर्मा, जय नारायण, राजबीर प्रधान, दिनेश प्रधान, कमल नम्बरदार, महेन्द्र शर्मा, त्रिलोक, प्रहलाद शर्मा, भगत राज, मुकेश शर्मा, संदीप, राजू, कुलदीप, राकेश शर्मा, गोपाल शर्मा, नेकचंद, जीत सिंह रक्षवाल, शंकर, प्रमोद, शाहू प्रधान, परमानन्द शर्मा, राजेन्द्र नरवत, रोहताश पंडि़त आदि मौजूद थे।



Wednesday 24 October 2018

विधायक ललित नागर मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों के आब्र्जवर नियुक्त

विधायक ललित नागर मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों के आब्र्जवर नियुक्त

फरीदाबाद, 24 अक्टूबर। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राष्टï्रीय महासचिव अशोक गहलोत व दीपक बवारिया ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर को मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों मुरैना, संभलगढ़, जोरा, सुमावली, डिमनी व अंबा का आब्र्जवर नियुक्त किया है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में ललित नागर को आब्र्जवर नियुक्त करने की सिफारिश की थी, जिसे पार्टी हाईकमान ने मानते हुए उनकी नियुक्ति की है। वहीं अपनी नियुक्ति पर विधायक ललित नागर ने कांग्रेस के राष्टï्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह पूरी कत्र्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और मुरैना जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी दिलवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

 उन्होंने कहा कि गुरुवार को अपनी टीम के साथ मुरैना पहुंचेंगे और सभी 6 विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकताओं के साथ चुनाव रणनीति तैयार करेंगे। विधायक ललित नागर ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता 15 साल के शिवराज शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और अब वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाकर भाजपा को उसकी जमीनी हकीकत दिखाने का काम करेगी। पार्टी हाईकमान द्वारा श्री नागर को यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों में खासा उत्साह व जोश है। गौरतलब है कि विधायक ललित नागर को इससे पूर्व भी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शमिष्ठा मुखर्जी, हापुड़ में विधायक गजराज सिंह, बहराइच में कमल किशोर कमांडर के चुनाव की कमान सौंपने के साथ-साथ राजस्थान चुनाव में टोंक विधानसभा की जिम्मेवारी सौंपी गई थी और इन जगहों पर कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

Sunday 21 October 2018

कटोरा आन्दोलन होगा खट्टर सरकार के खिलाफ : नवीन जयहिंद

कटोरा आन्दोलन होगा खट्टर सरकार के खिलाफ : नवीन जयहिंद

फरीदाबाद 21 अक्टूबर  I फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी  प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व दिल्ली विधायक सहीराम पहलवान की अध्यक्षता में फरीदाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ | इस सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और कार्यकर्ता सम्मेलन रैली में तब्दील हो गया |

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दिल्ली में आम आदमी ने ही 67 सीट दिलवाई  थी |और आम आदमी पार्टी ने आम आदमी के लिय काम किया है फ्री पानी, सस्ती बिजली, अच्छी शिक्षा व फ्री इलाज, दवाई , सारे टेस्ट फ्री  की सुविधाए दे रही है और एक आम आदमी को यही चाहिए | केजरीवाल सरकार ने जो कहा था वो किया है | जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी कर सकती है तो हरियाणा में खट्टर सरकार क्यों नही कर सकती |

जयहिंद ने मंच से हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में कहा सरकार के पास हरियाणा रोडवेज की बस खरीदने के लिए पैसे नही है | चार साल में सिर्फ 62 बस ही खट्टर सरकार खरीद पाई है | हरियाणा की जनता को गीता व गाय के नाम ठगा गया है जब  जनता के लिए सुविधाओं की बात आती है तो सरकार का पैसा खत्म हो जाता है |

नवीन जयहिंद  सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खट्टर  सरकार में अगर कोई पाने हक के लिए धरना करता है, प्रदशर्न करता  है तो उसे जेल में भेज दिया जाता है |

नवीन जहिंद ने मंच पर हाथ में कटोरा ले जनता से चंदा देने की अपील की और कहा कि ये पैसा मुख्यमंत्री के पास भेंजेगे ताकि वो रोडवेज कर्मचारियों के लिए बसें खरीद सके , सरकारी स्कूल अच्छे कर सके |

जयहिंद ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के प्रदेश के सरकारी स्कूलों के निरक्षणसे  खट्टर सरकार की बौखला गई है | कही इनकी पोल न खुल जाये इस लिए स्कूलों में लीपापोती काम शुरू कर दिया है |अगर अरविन्द केजरीवाल के डर  सरकारी स्कूलों  के हालत सुधरते है तो केजरीवाल प्रदेश के हर स्कूल का निरक्षण करने को तैयार है | अगर खट्टर सरकार को स्कूल व अस्पताल चलाने नही आते है तो हम से ट्रेनिग लेले |

जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में सत्ता का बदलाव फरीदाबाद से होगा। भीड़ गवाह है इस बात कि फरीदाबाद की जनता सीबीआई( कांग्रेस , इनेलो , भाजपा) से तंग आ चुकी है अब उसे बदलाव चाहिए | आम आदमी इनका खुट्टा पाड़ के ही दम लेगा |

दिल्ली विधायक सहीराम ने भी कार्यकताओं की होंसला आफजाही करते हुए कहा कि हरियाणा में भी उसी तरह काम करेंगे जिस तरह दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे है | फरीदाबाद की जनता अब आम आदमी की राजनीति चाहती है मुद्दों की राजनीती चाहती है |

इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने टोपी पहन प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद की मौजदगी में  विधिवत तरीके से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की |

इस मौके पर लोकसभा सन्गठन मंत्री गिर्राज शर्मा , फरीदाबाद जिला अध्यक्ष हरेंदर भाटी, , रणबीर चंदीला, गुरुग्राम लोकसभा संगठन मंत्री सचिन गौड़, कवि शाहनवाज हिन्दुस्तानी, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष महेश यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे |


खट्टर सरकार के खिलाफ होगा कटोरा आन्दोलन, सरकार के पास नही है पैसा, जनता से चंदा इक्कट्ठा कर देंगे मुख्यमंत्री को : जयहिंद

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार के पास किसानों को मुआवजा देने के लिए , रोडवेज के कर्मचारिओं के लिए बस खरीदने के लिये, बेरोजगारों को भत्ता देने लिए , सस्ती बिजली के लिए , सरकारों स्कूलों के लिए , हस्पतालों के लिए दवाइयों के लिए , सडको पर घूम रही गायों के लिए नही है इसलिए खट्टर सरकार के खिलाफ  कटोरा आन्दोलन किया और जनता से चंदा इकट्टा कर ये पैसा मुख्यमंत्री खट्टर के पास भेंजेंगे ताकि जनता को सुविधाए मिल सके |
रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल मैं लगा कांग्रेस राजनीति नेताओ का सियासी तड़का

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल मैं लगा कांग्रेस राजनीति नेताओ का सियासी तड़का

फरीदाबाद 21 अक्टूबर I हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ( हरियाणा कर्मचारी महासंघ ) के मीडिया प्रभारी लेखराज चौधरी ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के बिजली विभाग में प्रादेशिक बिजली कर्मचारियों की एक अरसे से निगम में पेन्डिंग पड़ी माँगों को लेकर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन काफी संघर्षरत है व कर्मचारियों की इन मुख्य माँगों के प्रति संगठन द्वारा घोषित प्रदर्शनों श्रृंखला में के दौर के प्रदर्शन किये गये जिनमे सबडिवीजन स्तर से लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार को अवगत भी कराया गया किन्तु सरकार के कानों पर कर्मचारियों की मांगों को लेकर जूं नही रेंगी । 

जिसके विरोधस्वरूप प्रदेश के हज़ारों बिजली कर्मचारीयों ने एकमत होकर केंद्रीय कमेटी के तत्वाधान में यह फैसला लिया कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ का समर्थन पहले से ही रोडवेज तालमेल कमेटी को है और अब प्रदेश का बिजली कर्मचारी भी अपनी हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर रोडवेज के मानसम्मान की लड़ाई में कन्धे से कन्धा मिलाकर मैदान में उतर आया है और बिजली बोर्ड की हड़ताल को भी रोडवेज के कर्मचारियों के साथ करने को बाध्य हुआ है यदि प्रदेश सरकार आज कर्मचारियों की जायज मांगों को तत्परता से नही मनती व यूनियन से बात नही करती है तो प्रदेश में ब्लैक आउट होने स्वभाविक है 

यह बिजली कर्मियों की यह हड़ताल जो कि आज रात से जारी कर दी जायेगी और कहा कि जब तक मुख्यमंत्री रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का समाधान नही करते बिजली वालों की हड़ताल भी जारी रहेगी । आज बल्लभगढ़ रोडवेज पर सत्ता विपक्ष ने भी बिजली कर्मचारियों व रोडवेज के कर्मचारियों का समर्थन किया है जिसमे काँग्रेस से विधायक ललित नागर, विधायक उदयभान, पूर्व संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, वरिष्ठ काँग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, एनएसयूआई से छात्रसंघ प्रधान कृष्ण अत्रि आदि नेताओं ने कर्मचारियों के समर्थन में रोडवेज डीपो पर पहुँचे जिसमे विधायक ललित नागर ने सरकार पर आरोपों की झड़ी लगते हुए कहा कि प्रदेश की यह झूठी सरकार जिसने सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को झूठे वायदे ही किये हैं ना कि उन्हें पूरा करने का कोई भी एक वादा किया हो जिसके विरोध स्वरूप आज प्रदेश का कर्मचारी इस सरकार से त्रस्त है व भाजपा के मंत्री इन महकमों को अपने चहेते मंत्रियों के बहकावे में आकर इन सरकारी विभागों का बंटाधार करने पर तुली है 

यह सभी विभाग आमजन की सुविधाओं के लिये बनाये गये थे ना कि बनिये की दुकान समझ इन नेताओं ने इन्हें व्यापार में लाना चाहती है यह सरकार पूंजी पतियों की सरकार बन कर राह गई है इन्हें कर्मचारी, आम नागरिक, किसान, छात्र, मजदूर के हित से कुछ लेना देना नही सिर्फ और सिर्फ निजीकरण कर सरकारी तंत्र को लूटने में लगी है और कहा कि हम आपसे वायदा करते हैं प्रदेश में हमारी सरकार आने पर हम युवाओं को रोजगार, विभागों के निजीकरण पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने का काम करेंगे ।और ये विश्वास दिलाते हैं किसी भी कर्मचारी का शोषण नही होने दिया जाएगा जो आज यह प्रदेश की भाजपा की खट्टर सरकार कर रही है । 

जो निजी हाथों में इन विभागों को थोपने का काम कर भाजपा के मंत्री अपनी खुद की बसें रोडवेज के बेड़े में लाकर मुनाफे के लिये 720 बसों का किलोमीटर स्कीम लेकर इन कर्मचारियों के पेट पर लात मार रही है जिसमे फरीदाबाद के भाजपा मंत्रियों, सांसदों के रिश्तेदारों की खुद बसें अब भी मथुरा, पलवल व अन्य जिलों अथवा राज्यों में इस सरकार की मिली भगत से रोडवेज के ही रंग लेप कर फर्जी तौर से फिलहाल चल रही हैं जिन्हें मैंने पहले भी संसद सत्र के मानसून में मुद्दा उठाया था । 

उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों अपनी जायज माँगों को लेकर आज टूल व पेन डाऊन करने पर विवश हो गए सरकार के खोखले वायदों से कहीं ऐसा ना हो कि प्रदेश सरकार को काली दिवाली मनानी पड़ेगी । आगे त्यौहारों का मौसम है प्रदेश का बिजली कर्मचारी आमजन में अशांति फैलाना नही चाहता है लेकिन सूबे की वायदा रहित भाजपा सरकार व बिजली निगम के आला अधिकारी प्रदेश के बिजली कर्मचारीयों की जायज माँगे को ना मानकर आंदोलन करने और सड़कों पर उतरने के लिये इन्हें मजबूर कर रहे हैं । प्रदेश सरकार व बिजली निगम अपने कर्मचारियों के धैय की परीक्षा ना ले अन्यथा कर्मचारियों की यह परीक्षा इन्हें काफी महँगी पड़ सकती है । 

बिजली कर्मचारी यूनियन के साथ बिजली निगम एवम सरकार के इसी अवरोध के चलते प्रदेश में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन की राज्यव्यापी हड़ताल को कहीं काले दिवस में तब्दील ना कर दे इसके लिये कर्मचारी यूनियन के शीर्ष नेतृत्व से जल्द बात करे और यदि कर्मियों की जायज माँगों के अनुरूप अभी भी सरकार नही चेतती है तो आगामी हड़ताल का सामना करने के लिये तैयार रहें इस बार बिजली कर्मचारी पीछे नही हटेगा चाहे इसके लिये यह हड़ताल अनिश्चितकालीन ही क्यों ना करनी पड़े । इस विरोध प्रदर्शन में कर्मबीर यादव, जयभगवान अंतिल, मदनगोपाल, राजबीर, शेरसिंह, बृजपाल तँवर, बलबीर कटारिया, विनोद शर्मा, मौजेलाल, पन्नलाल, सुधीर कौशिक आदि हजारों कर्मचारी मौजूद रहे ।

Saturday 20 October 2018

भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर एक ईंट नही लगाई : करण दलाल

भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर एक ईंट नही लगाई : करण दलाल

फरीदाबाद 21 अक्टूबर । पलवल से कांग्रेस के विधायक करण दलाल ने अपने पोल खोल अभियान के तहत आज फरीदाबाद जिले में सेक्टर सोलह स्थित सर्किट  हाऊस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा से चुने हुए नुमाइंदे को गरीबों की आवाज उठाने के बदले   भाजपा ने एक साल के लिए निष्कासित किया गया। उन्होंने कहा कि  सबसे ज्यादा राशन कार्ड फरीदाबाद और पलवल के नाम काटे गए है।   अनिल जैन, मंत्री और चैयरमेन बनवाने में लगे हैं,

जमीन का सौदा करवाकर धंधा चला रहे हैं, इनकी जांच करें सरकार।   बल्लभगढ़ में कल एक व्यक्ति द्वारा सुसाइड मामले में बीजेपी हरियाणा प्रभारी अनिल जैन का नाम आया पुलिस ने एफआईआर में भी लिखा है जिसका उनहोंने सबूत भी दिया।  अनिल जैन के ईशारे पर यमुना रेती का अवैध खनन का काम जोरों पर। खनन विभाग की गैरकानूनी पर्ची छपवाकर बीजेपी नेता करवा रहे हैं खनन। उन्हेाने दावा किया है कि सरकार में हिम्मत हो तो मेरे आरोप को गलत करार देकर दिखाए। बीजेपी नेताओं की ईमानदारी रेती के बड़े बड़े ट्रैक्टर के रूप में दिखती है। उन्होंने आरोप लगाए है कि पुलिस भी बिकी हुई है। 

उन्होंने सवाल उठाया कि जो पुलिस कमिश्रर ईमानदारी का ढीढोरा पीटेत है वह पुलिस कमिश्नर क्या अनिल जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर पाएंगे । स्मार्ट सिटी को भी तमाशा बनाया हुआ है, आज तक डवलपमेंट प्लान नही बना पाए है। जितने भी विकास कार्य हुए है सभी काम कांग्रेस के वक्त के काम है। स्मार्ट सिटी के नाम पर एक ईंट नही लगी, उसका पैसा कहां गया।  मुफ्त बिजली तो तभी मिलेगी जब गरीबों का नाम होगा, सभी नाम राशन कार्डो से  काट दिए गए है।   बलात्कार हो रहे हैं, बहन बेटी अपमानित हो रही हैं  बुजुर्गों की पेंशन के कानून पेचीदा बना दिया। बुजुर्ग पेंशन से कर्ज के पैसे काटे जा रहे है  मुख्यमंत्री की खिडक़ी को धंधा बना दिया गया है। किसी भी शिकायत का निपटारा नही हो रहा। ऑनलाइन के नाम पर बीजेपी नेताओं ने धंधा बनाया हुआ है।  उन्होनें  अभय चौटाला अपने आपको बचाने के लिए बीजेपी से साठगांठ की बात भी कही है। 


Monday 15 October 2018

 मोदी-मनोहर के नेतृत्व में हो रहा है एनआईटी का अभूतपूर्व विकास : यशवीर डागर

मोदी-मनोहर के नेतृत्व में हो रहा है एनआईटी का अभूतपूर्व विकास : यशवीर डागर

फरीदाबाद 15 अक्टूबर । एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर ने कहा है कि मोदी-मनोहर की विकासात्मक सोच का लाभ एनआईटी क्षेत्र को मिल रहा है, जो क्षेत्र पूर्व की सरकारों की दृष्टि से पिछड़ा क्षेत्र कहलाता था वहीं एनआईटी आज गुडग़ांव व नोएडा की तर्ज पर विकास की नई गाथा लिख रहा है। क्षेत्र में हो रहे सभी विकास कार्याे का श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। यही कारण है कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा निकाली जा रही सेवा संकल्प पदयात्रा में क्षेत्र के हजारों लोगों का हजूम उमड़ रहा है, जिसने विपक्षियों की नींद हराम कर दी है। 

 डागर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा हाईकमान के निर्देश पर निकाली जा रही सेवा संकल्प पदयात्रा के तृतीय चरण के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। ‘भारत माता की जय’ ‘वंदे मातरम’, मोदी-मनोहर जिंदाबाद’ के  नारों की गूंज के साथ यह यात्रा सारन चौक से शुरु होकर शू मार्किट, डिस्पोजल होते हुए लगभग 8 किलोमीटर की परिक्रमा करते हुए 45 फुट रोड जवाहर कालोनी में सम्पन्न हुई। यात्रा को लेकर लोगों में भारी जोश था तथा जगह-जगह जहां दुकानदारों फूल मालाओं से यशवीर डागर का स्वागत किया वहीं कालोनियों व गलियों में भी माताओं व बुजुर्गाे ने उन्हें अपना आर्शीवाद दिया। यात्रा में क्षेत्र के लोगों की भारी हाजिरी के चलते आज एनआईटी के उन क्षेत्र में जाम की सी स्थिति रही, जहां-जहां से यह यात्रा गुजरी।  

लोगों को संबोधित करते हुए यशवीर डागर ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रदेश में एक विकास पुरुष की छवि को लोगों के समक्ष पेश किया है। भले ही किसी क्षेत्र में बीजेपी का विधायक न रहा हो, उस क्षेत्र को भी विकास की अनेकों देते हुए विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया है और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र इस बात का उदाहरण है, जहां पिछले चार सालों में सैकड़ों करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है तथा पूरे एनआईटी क्षेत्र को एक योजनाबद्ध तरीके से विकास के साथ जोड़ा जा रहा है, जहां क्षेत्र में सुंदर सीमेटिंड सडक़ें, गलियों में इंटरलॉकिंग टाइलें, सुंदर पार्क की सौगात दी गई है वहीं सडक़ों का चौड़ीकरण और डबुआ-पाली चौराहों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है, जिसकी भव्यता समूचे हरियाणा प्रदेश में एक मिसाल कायम करेगी। 

 उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि विकास की इसी रफ्तार को कायम रखने के लिए 2019 को एक मिशन बनाकर देश व प्रदेश में फिर से मोदी-मनोहर की सरकार लाकर विकास में अपनी भागेदारी निभाएं क्योंकि विपक्ष ने सिवाए लोगों को गुमराह कर और भ्रष्टाचार की जड़ों को मजबूत कर भाई भतीजाबाद को बढ़ाने के अलावा और कुछ नहीं दिया है, आज ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जब-जब भी उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष एनआईटी क्षेत्र के विकास के लिए ग्रांट मानी है, तब-तब मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए दिल खोलकर राशि प्रदान करने का काम किया है।

 इस मौके पर भाजपा पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, जवाहर कालोनी मंडल अध्यक्ष रमेश बिष्ट, नंगला मंडल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी, वीरेंद्र सरपंच, महामंत्री राजकुमार वोहरा, रोशन रावत, डा. मनोज, अनिल गुप्ता, राजेश लखेरा, बिट्टू बजरंगी, नीरज पांचाल, ओमप्रकाश, जितेंद्र पांचाल, राकेश बजाज, उमेश शर्मा, गोपाल, मुन्ना प्रधान, मेहर चंद हसराना, साबिर सरपंच, अहमद खान, शाकिल खान, शमशेर रावत, सोनू कोहली, प्रवीन शर्मा, तिलक कथूरिया, पवन गुलाटी, मूलचंद डागर, सरदार शेर सिंह भाटिया, राजेंद्र नेगी, बलवीर सिंह, ओपी देशवाल, डब्बू प्रधान, गीता शर्मा सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


Thursday 4 October 2018

 राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और विधायक सीमा त्रिखा ने सेवा संकल्प जन जागरूकता अभियान चलाया

राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और विधायक सीमा त्रिखा ने सेवा संकल्प जन जागरूकता अभियान चलाया

फरीदाबाद ,4 अक्टूबर । केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं राज्यमंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने आज फरीदाबाद के नंबर एक स्थित केएल मेहता दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेवा संकल्प जन जागरूकता अभियान चलाया उनके साथ इस अवसर पर बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद की मेयर   सुमन बाला के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 उन्होंने कहा कि इस अभियान द्वारा जनता के बीच में जाकर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में पहुंचाना है।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान द्वारा आम जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी दल इकट्ठा होकर एक महागठबंधन नहीं बल्कि महा ठग बंधन बना रहे हैं जोकि मिलकर देश के प्रधानमंत्री मोदी को हटाना चाहते हैं लेकिन जनता ने ठाना है वह मोदी को इस महा ठग बंधन में नहीं फंसने देंगे ।

उन्होंने कहा कि आज की यह यात्रा दयानंद स्कूल से होती हुई नंबर 1, गुरुद्वारा रोड, नंबर दो, नेहरू ग्राउंड ,नगर निगम सभागार से होती हुई बीके चौक पर समाप्त हुई।इस जन जागरूकता अभियान सेवा संकल्प पदयात्रा आज केंद्रीय मंत्री व बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा की अगुवाई में लगभग 8 किलोमीटर लंबी यात्रा के बीच में जनता ने जोरदार स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी व मनोहर लाल के नारों से गूँजते हुए यह यात्रा अपने गंतव्य तक पहुंची। रास्ते भर में जनता ने केंद्रीय मंत्री व अन्य अतिथियों का फूल मालाओं व शॉल भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि यह यात्रा पूरे देश में एक चल रही है इसी कड़ी में कल पदयात्रा का आयोजन सराय टोल से सेहतपुर तक किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा भाग ले।

Wednesday 3 October 2018

 भूमाफियाओं के हाथों में खेल रही है भाजपा सरकार : अशोक तंवर

भूमाफियाओं के हाथों में खेल रही है भाजपा सरकार : अशोक तंवर

फरीदाबाद 3 अक्टूबर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए हरियाणा में भूमाफियाओं पर सरकार का संरक्षण होने का खुला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2014 में चुनाव पूर्ण प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को पक्के मकान देने का वायदा किया था,लेकिन आज हरियाणा में मकान देना तो दूर उल्टे सालों से बैठे लोगों के घरों को उजाडक़र उन्हें बेघर करने का काम किया जा रहा है। जींद व गुडग़ांव के बाद अब फरीदाबाद के ए.सी. नगर में भूमाफियाओं के दबाव में लाठीचार्ज कर गरीबों लोगों के मकानों को तोडक़र उन्हें पूरी तरह से बेघर कर दिया है। 

इससे साबित हो गया है कि प्रदेश की सरकार गरीबों को उजाडऩे का काम कर रही है। श्री तंवर बुधवार को बाटा चौक स्थित ए.सी. नगर में विगत दिनों प्रशासन द्वारा की गई भारी तोडफ़ोड़ से प्रभावित गरीब लोगों का हालचाल जानने पहुंचे थे। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग 50-50 साल से यहां बैठे हुए थे, जिन्हें पुलिस बल के द्वारा भूमाफियों के इशारे पर उजाडऩे का काम किया। हरियाणा में भी ऐसे अनेको मामले हैं जहां लोग सौ साल से अपने मकानों में रह रहे थे लेकिन बीजेपी सरकार ने उन्हें उजाडने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को इन लोगों को यहां से हटाना ही था तो पहले उनके रहने के लिए घर-दुकान बनाकर देने चाहिए थे। 

उन्होंने कहा कि मोदी और खटटर की सरकार लूट सके तो लूट वाली सरकार है तथा पूरे हरियाणा से उनके पास ऐसी शिकायतें लगातार आ रही है कि लोगों को उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गरीबों को बिजली-पानी, सीवर कनेक्शन सहित मकान दिये जाएंगे वहीं उन्होंने पीडितों से अपील की कि वह शांति से अपने हक की लड़ाई लड़े और कानून को हाथ में न लें। कांग्रेस उनके हक की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। पीडि़तों को सम्बोधित करते हुए तंवर ने कहा की यहाँ गरीब दुकानदार सालो से बैठे हुए थे लेकिन यहां के कुछ जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय अधिकारियों से सांठगांठ कर करोड़ों के वारे-न्यारे करने के लिए गरीब लोगों को उजाडऩे का काम किया है और यह काले को सफेद करने की नीति के तहत किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद ऐसे उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच बिठाई जाएगी जो इस तरह के कार्याे में संलिप्त होकर गरीब लोगों के हक को छीनने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह विपक्षी नेता के तौर पर आज यहा आये है. यहां मामला प्राइवेट जमीन का नहीं बल्कि यहां मामला सालों से बैठे लोगो का है 

ऐसे में सरकार को बातचीत के माध्यम से कोई समाधान निकालना चाहिए था न कि लाठी-डंडों के बल पर। वहीं दूसरी तरफ प्रदेशाध्यक्ष श्री तंवर ने दिल्ली-यूपी सीमा पर किसान आंदोलनकारियों के साथ हुई बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पहले हरियाणा में यूरिया-बीज लेने वालों पर लाठियां, फिर मध्य प्रदेश के मन्दसौर में गोलियां और अब देश की राजधानी दिल्ली में हुए घटनाक्रम से बीजेपी का किसान विरोधी रवैया उजागर हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर किसान विरोधी होने आरोप लगाते हुए पिछले चार सालों में किसान-मजदूरों के लिए सबसे बुरा समय बताते हुए कहा कि हरियाणा सहित देशभर में किसान अपनी मांगों को लेकर सडक़ पर है। इस मौके पर मोहम्मद बिलाल, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, राकेश भड़ाना, सरदार परमजीत सिंह गुलाटी, पं. राजेंद्र शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, राधा नरुला, बलजीत कौशिक, सत्यवीर डागर, डा. एस.एल. शर्मा, नरेश गोदारा, नीरज गुप्ता, एस. रहमान, जुल्फीकर खान, दानिश अली, दीन दयाल गौतम, टीकम सिंह, मुश्ताक खान, जान मोहम्मद, सरला भामौत्रा, मालवती पांचाल सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
 मनोहर सरकार में पुन: विकास की गति से जुड़ा एनआईटी क्षेत्र : यशवीर डागर

मनोहर सरकार में पुन: विकास की गति से जुड़ा एनआईटी क्षेत्र : यशवीर डागर

फरीदाबाद 3 अक्टूबर ।  केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल को चार वर्ष पूरे होने पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा हाईकमान के निर्देश पर पूरे प्रदेश में निकाली जा रही जनचेतना पदयात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। इसी कड़ी में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जनचेतना पदयात्रा निकाली गई। एनआईटी क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर के नेतृत्व में निकाली गई यह यात्रा पाली मंडल में राजीव कालोनी के होली चौक से आरंभ हुई और करीब 10 से 15 किलोमीटर की परिक्रमा करते हुए राजीव कालोनी में सम्पन्न हुई। 

इस दौरान जहां जगह-जगह इस यात्रा का लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए पुन: 2019 में देश व प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर भाजपा नेता यशवीर डागर ने लोगों को देश व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पहली सरकार है, जिनसे गरीब, मजदूर, किसान व आम आदमी के हितों के लिए नित-नई योजनाएं क्रियान्वित की है और आज हर वर्ग भाजपा सरकार में आथिक स्तर पर मजबूती की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार ने देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाते हुए हर व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जा रहा है, जिसके चलते लोगों में भाजपा के प्रति रुझान बढ़ रहा है। 

डागर ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्पित है और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से चार वर्षाे में आकूत विकास हुआ है, जिसके चलते लोग भाजपा की नीतियों में आस्था जता रहे है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जो एनआईटी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ गया था, आज मनोहर सरकार में उसे पुन: विकास की गति से जोड़ा गया है और इस क्षेत्र की हर स्तर पर कायाकल्प की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई आयुष्मान योजना गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, इससे गरीब लोग अपना बेहतर इलाज करा सकेंगे। इस मौके पर भाजपा पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, जवाहर कालोनी मंडल अध्यक्ष रमेश बिष्ट, नंगला मंडल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी, वीरेंद्र सरपंच, मूलचंद डागर, बलजीत डागर, शमशेर रावत, महामंत्री मुन्नालाल, उपाध्यक्ष भूषण चौधरी, रामवीर सिंह, सचिव राज कसाना, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह, अनिल सिंह उपाध्यक्ष, अरुण सिंह सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Sunday 23 September 2018

 श्मशान तोडऩे के मामले की निष्पक्ष जांच करवाए मुख्यमंत्री : ललित नागर

श्मशान तोडऩे के मामले की निष्पक्ष जांच करवाए मुख्यमंत्री : ललित नागर

फरीदाबाद, 23 सितंबर ।  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज फिर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री के ईशारे पर उनके मामा व कई भाजपा नेता दोनों हाथों से शहर को लूटने में लगे हुए है। उन्होंने गांव पावटा में श्मशान घाट तोडऩे की घटना की कड़ी भत्र्सना करते हुए कहा कि मंत्री का काम श्मशान घाट बनवाना होता है न कि तुड़वाना। वहां के ग्रामीणों के कथन अनुसार फाईव स्टार होटल के सामने बने इस श्मशान घाट को तुड़वाने में मोटा लेन-देन हुआ है और ग्रामीणों ने विरोधस्वरुप केंद्रीय राज्यमंत्री व उनके मामा का पुतला फूंकते हुए अपना आक्रोश भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चाहिए कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाए क्योंकि ग्रामीण सीधे तौर पर केंद्र के मंत्री पर आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को दरकिनार करके मंत्री ने जो कृत्य किया है, 

उसका खमियाजा भाजपा पार्टी को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा।  विधायक ललित नागर ने गांव टिकावली के नंबरदार परिवार का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि जगगू नंबरदार की जमीन पर जबरन मंत्री के मामा व यहां के चेयरमैन ने कब्जा करना चाहा, जब नंबरदार परिवार ने इस पर आपत्ति जताई तो मामा व चेयरमैन ने नंबरदार परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें जेल भिजवा दिया। उन्होंने कहा कि यह तो एक उदाहरण मात्र है, फरीदाबाद शहर में ऐसे सैकडों लोग है, जो इन लोगों की हठधर्मिता से त्रस्त है। श्री नागर ने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन लोगों पर हो रही ज्यादतियों का पूरा हिसाब लिया जाएगा। श्री नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव टिकावली के बारात घर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उमड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व गांव टिकावली की युवा बिग्रेड द्वारा उन्हें करीब 200 मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ खुली जीप में सेक्टर-29 चौक से कार्यक्रम स्थल तक लाया गया, जहां गांव की मौजिज सरदारी ने उन्हें अपना आर्शीवाद देते हुए सम्मान रुपी पगड़ी पहना बड़ी माला से उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव से श्मशान घाट तक का रास्ता कच्चा है, जिसके चलते बरसात के दौरान यहां कीचड़ हो जाता है और आने जाने में दिक्कत होती है, 

इसलिए इसे पक्का करवाया जाए वहीं खेड़ी पुल से भूपानी वाया टिकावली तक की सडक़ जर्जर हाल है इसलिए इस सडक़ को पक्का बनवाया जाए। इसके अलावा गांव में गंदगी के ढेर लगे हुए है और नालियां गंदे पानी से भरी हुई है, जो ओवर$फ्लो होकर भरी रहती इसलिए यहां साफ सफाई करवाकर जलनिकासी की उचित व्यवस्था करवाई जाए। वहीं टिकावली के रकबे मेेंं बसी कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह इन सभी समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनकी समस्याओं को दूर करवाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपाईयों ने जनता के समक्ष अच्छे दिनों के लोक लुभावने वायदे कर वोट हथियाने का काम किया था, लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद जनता के अच्छे दिन तो नहीं आए, हां भाजपा सरकार में बैठे बड़े नेताओं के अच्छे दिन जरुर आ गए।

 गरीब आदमी आज बढ़ती महंगाई की चक्की में पिस रहा है। हालात ऐसे पैदा हो गए है कि आम गरीब जनता को आज दो जून की रोटी जुटाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा बरते जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये पर बोलते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपाईयों के दिन अब लद चुके है और यह सरकार में मात्र कुछ दिनों के ही मेहमान है क्योंकि समूचे प्रदेश की जनता आज बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी और सरकार बनते ही पहली कलम से तिगांव क्षेत्र के गांवों का हुडा के सेक्टरों की तर्ज पर समुचित विकास किया जाएगा। इस मौके पर रमजान सरपंच, जयचंद सरपंच, हरबीर सरपंच, जगगू नंबरदार, ईश्वर सरपंच, हरपाल चौहान, विरे चौहान, रामलाल सरपंच, मास्टर फूल सिंह, ब्रहम प्रधान वाल्मीकि, चंदा सरपंच, डा. जयपाल चौहान, राजबीर पप्पू, रतनलाल नंबरदार, संजीव चौहान, नवल चौहान, राजबीर वाल्मीकि, ईश्वर चौहान, बाबू सिंह घोड़ी वाले, बाबूलाल रवि, युद्धवीर झा, कमल चंदीला, मुकुटपाल चौधरी, गंगाराम नंबरदार, सूबे सिंह, राजेश वाल्मीकि, सोनू सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Wednesday 5 September 2018

आशा हुड्डा का चेयरमैन बनने के बाद फरीदाबाद में जोरदार स्वागत

आशा हुड्डा का चेयरमैन बनने के बाद फरीदाबाद में जोरदार स्वागत

फरीदाबाद, 5 सितंबर: हरियाणा बिजली विभाग की चेयरमैन बनने के बाद पहली बार फरीदाबाद पहुंचीं भाजपा नेत्री आशा हुड्डा का आज फरीदाबाद के सेक्टर 46 स्थित भड़ाना फ़ार्म हाउस पर भाजपा नेता सुबोध महाशय ने जोरदार स्वागत किया। इसके पहले सुबोध अपने समर्थकों संग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने आशा हुड्डा का स्वागत करते हुए एक बड़े काफिले के साथ फरीदाबाद पहुंचे। 

भाजपा नेत्री आशा हुड्डा जो अभिनेता रणदीप हुड्डा की माँ हैं और वर्तमान समय में फरीदाबाद के सेक्टर 46 में रहतीं हैं। आशा हुड्डा दो बार रोहतक भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी रह चुकी  हैं। आशा हुड्डा हरियाणा भाजपा की वरिष्ठ नेत्री के साथ साथ एक समाजसेवी भी हैं जिनका कहना है पार्टी ने मेरी समाजसेवा और पार्टी में दिए गए कई दशकों के योगदान को देखते।  हुए मुझे चेयरमैन का पद सौंपा है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा की शुभलेश मलिक, जया, सिब्बी भाटी ने भी आशा हुड्डा का जोरदार  किया। इस अवसर पर  कल्लू, बाबा, मनोज भड़ाना, कपिल भड़ाना आदि मौजूद थे।

Sunday 2 September 2018

 तिगांव क्षेत्र की बदहाली के खिलाफ होगा बड़ा जनांदोलन : ललित नागर

तिगांव क्षेत्र की बदहाली के खिलाफ होगा बड़ा जनांदोलन : ललित नागर

फरीदाबाद, 2 सितम्बर :  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज फिर भाजपा सरकार पर तिगांव क्षेत्र के विकास को लेकर पूर्ण उपेक्षा बरते जाने का खुला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के चार साल में इस क्षेत्र की हालत बद से बदत्तर हो गई है और इसके जिम्मेदार इस जिले के कर्णधार भाजपा नेता है क्योंकि उन्होंने कभी भी इस क्षेत्र के विकास की बात को प्रमुखता से नहीं रखा। अब जब चुनाव नजदीक आ रहे है तो इन नेताओं को तिगांव के विकास की याद आ रही है। क्षेत्र की जनता इनके समक्ष सवाल उठा रही है कि सरकार को 4 वर्ष बीत गए, तब ये सत्ताधारी नेता कहां सोए हुए थे। 

विधायक नागर ने कहा कि वह लगातार चार वर्ष से तिगांव क्षेत्र के विकास की बात को सडक़ से लेकर विधानसभा तक जोरशोर से उठाते रहे है, जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री यहां केवल तिगांव के विकास की बात कह सिर्फ झूठे जुमले जनता के सामने फेंकते रहे है। इस बात का प्रमाण अभी हाल ही में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में स्वयं मंत्री जी ने अधिकारियों के समक्ष स्वयं माना है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप विकास कार्य नहीं हुए। उन्होंने सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि तिगांव के साथ हो रहे भेदभाव को वह अब सहन नहीं करेंगे और इसके विरोध मेें जल्द एक बड़ा जनांदोलन किया जाएगा और आगामी चुनावों में झूठे सब्जबाग दिखाने वाले भाजपा नेताओं को तिगांव की जनता करारा जवाब देगी। 

नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल’ कार्यक्रम के तहत गांव कांवरा के बारातघर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक ललित नागर को युवा बिग्रेड द्वारा ग्राम कांवरा की सीमा से बड़े जलूस की शक्ल में सभास्थल तक लाया गया, जहां इलाके की छत्तीस बिरादरी की ओर से उनका पगड़ी बांधकर सम्मान किया। समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव की अधिकांश गलियां कच्ची है, जिसके चलते बरसात में जलनिकासी न होने के कारण यहां पानी भर जाता है, जिससे लोगों को परेशानियां पेश आती है इसलिए इन गलियों को पक्का करवाया जाए वहीं गांवों में स्ट्रीट लाईटें नहीं है, जिसके चलते रात को गलियों में अंधेरा पसरा रहता है इसलिए यहां गलियों में स्ट्रीट लाईटें लगवाई जाए। इसके अतिरिक्त गांव के सरकारी स्कूल के कमरे जर्जर हालत में है, उनकी मरम्मत करवाई जाए। 

इसके अलावा गांव में सफाई व्यवस्था बदहाल है, यहां सफाई कर्मचारी आते नहीं है, इसलिए यहां सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए वहीं गांव में सरकारी पानी की टंकी का ट्यूबवैल खराब है, जिसके चलते यहां पानी की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है इसलिए यहां ट्यूबवैल ठीक करवाया जाए।  ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनका हल करवाने का भरसक प्रयास करेंगे।  उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दर्ज किए मुकदमेें का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दरअसल भाजपाईयों को स्वप्र में भी भूपेंद्र हुड्डा ही नजर आते है इसलिए जनता की आवाज को दबाने व बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की तपिश को दबाने के लिए श्री हुड्डा पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आवाज न दबेगी ना झुकेगी और उनका रथ प्रदेश में दबे कुचले लोगों की आवाज को उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव चलाए जा रहे उनके इस अभियान में जिस प्रकार लोगों का भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है, 

उससे साफ है कि भाजपा प्रदेश में अब चंद दिनों की मेहमान है तथा प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस की होगी, तभी सही मायनों में तिगांव विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास होगा।  इस अवसर पर सत्यदेव सरपंच, कृष्ण कुमार सरपंच, पं. दयानन्द, पं.अमृतलाल, पं. हरिदत्त, रमेश नम्बरदार, पं.चन्द्रबान, पं. विष्णदत्त मास्टर,  बाबूलाल, पं. धर्मपाल, श्रीराम जाटव, महाबीर बाल्मीकि, जगदीश जाटव, टेकचंद जाटव, मनोज कुमार जाटव, ललित शर्मा, सरूपा नागर, हरिचंद नागर, महेंदर खारी, धर्म सिंह, पूर्ण नागर, कमल चंदीला, बाबूलाल रवि, जोगेंद्र पायला, अजीज खान, धीरसिंह नागर, बिक्रम नागर, तेजपाल, प्रकाश सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 






Wednesday 22 August 2018

 महिला कांग्रेस की महासचिव कु शारदा राठौर व विजय प्रताप का हुआ जोरदार स्वागत

महिला कांग्रेस की महासचिव कु शारदा राठौर व विजय प्रताप का हुआ जोरदार स्वागत

फरीदाबाद 22 अगस्त । बुधवार को बडख़ल विधानसभा के एसजीएम नगर में आयोजित कांग्रेस महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रम में पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कु. शारदा राठौर ,पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह के सुपुत्र विजय प्रताप सिंह एवं महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष साधना सिंह का महिला कांग्रेसी की कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर सुबेदार सुमन,पार्षद जितेन्द्र भड़ाना, महिला कांग्रेस बडख़ल विधानसभा की अध्यक्ष सविता नागर एवं महासचिव इन्द्रवती का भी महिलाओं ने स्वागत किया और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कु शारदा राठौर एवं कांग्रेस नेता विजय प्रताप ङ्क्षसह को आश्वास्त किया की कि वह कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएं, ज्यादा से ज्यादा तदाद में महिलाओं को कांग्रेस से जोड़ेगी। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कु शारदा राठौर ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ ,राजस्थान में जनता कांग्रेस की सरकारें बनाने जा रही है क्योंकि देश की जनता झूठे जुमलों से परेशान हो चुकी है। बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा देने वालों की सरकार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। नोटबंदी, जीएसटी ने देश को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। पैट्रोल, डीजल ,सब्जियों ,खादय सामग्रिीयों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन देश की जनता को मात्र जुमलों में उलझाया जा रहा है।  इन प्रलोभनों को जनता भलि भांति समझ चुकी है अब जनता अब किसी के झांसे में आने वाली नहीं है। यही वजह है देश में आज कांग्रेस की बयार बह रह ही है। 

शारदा राठौर ने कहा कि बडख़ल विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने एक हजार करोड़ के विकास कार्य करवा का एक रिकार्ड बनाया। अकेले एसजीएम नगर में 125 करोड़ के विकास कार्य करवाए, पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए सौ से ज्यादा टयूबवैल लगवाए, सडक़ों को सीमेंटिड करवाया , सीवर लाईने डलवाई, बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करवाया, । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के विकास कार्यों के रिकार्ड है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। बडख़ल विधानसभा की महिलाएं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का प्रण ले। 

कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने कांग्रेस के महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय करोड़ों के विकास कार्य हुए हैं लेकिन अब तो टूटी सडक़ों पर पैच वर्क भी  नहीं हो रहा। नाले ,नालियां गंदगी से  लबालब भरे हुए हैं हल्की बरसात आते ही शहर झील बन जाता है। विरोध करने वालों को लोगों पर झूठे मामले दर्ज करवाए जाते हैं जनता से कुछ छुपा हुआ नहीं है जनता ने जुमलों की सरकार को अलविदा कहने का मन बना लिया है। महिलाएं झूठे वायदे की सरकार को उखाड़ फैंकेगी। उन्होंने कहा कि हर चौराहे पर शराब की दुकाने जगमगा रही है। 

हरियाणा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ शराब बेची जाती थी लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाता था कि उन शराब के ठेकों से किसी को कोई परेशानी न हो ,उन्होंने महिलाओं की उस मांग पर भी महिलाओं को भरोसा दिलाया कि कांगे्रस की सत्ता आते ही ठेकों को शहर दूर करवाएंगे। पूर्व महापौर सुबेदार सुमन ने कहा कि युग पुरूष एवं पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने बडख़ल विधानसभा की कायाकल्प की है। लेकिन कांग्रेस की सत्ता जाते हैं जनता को मात्र झूठे वायदे मिल रहे हैं धरातल पर कोई पर काम नहीं हो रहा। जनता दोबारा कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया है।  इस अवसर पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कु शारदा राठौर एवं कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह के समक्ष प्रियंका, रेखा, सीमा ,लक्ष्मी, आशा, नेहा व अन्य महिलाओं के साथ महिला कांग्रेस का दामन थामा। 

बडख़ल विधानसभा में इस अवसर पर पार्षद जितेन्द्र भड़ाना, बडख़ल विधानसभा महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सविता नागर, बडख़ल विधानसभा महिला कांग्रेस की महासचिव इन्द्रवती, भूपेन्द्र नागर, जयपाल चंदीला, शिक्षाविद़ भारत भूषण आर्य, विनोद कौशिक, प्रियंका, लक्ष्मी सहगल, ऊषा, आशा, रेखा, सीमा ,नेहा, सलेकचंद केन, रमेश गौतम,संदीप त्यागी, जगेश्वर, भैया लाल, किशोरी, सुशील सरपंच, संागवान, सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Sunday 19 August 2018

   इनेलो सरकार बनने पर लोगों को दी जाएंगी सभी बुनियादी सुविधाएं : लाम्बा

इनेलो सरकार बनने पर लोगों को दी जाएंगी सभी बुनियादी सुविधाएं : लाम्बा

फरीदाबाद 19 अगस्त I  इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रुपचंद लाम्बा ने भाजपा सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के हर वायदे पूरी तरह से फेल साबित हुए है। आज किसान, मजदूर, व्यापारी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। भाजपा ने चुनाव से पूर्व जो प्रदेश की जनता से 157 विकासरुपी वायदे किए थे, वो पूरी तरह से जुमले साबित हुए। यही कारण है कि आज हर वर्ग में भाजपा सरकार के प्रति रोष व्याप्त है, मन ही मन में इस जनविरोधी सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है और जनता फिर उम्मीद भरी नजरों से इनेलो की ओर देख रही है। 

श्री लाम्बा रविवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव दयालपुर में हुड्डा चौपाल पर अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर लोगों ने श्री लाम्बा का पगडी बांध एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए श्री लाम्बा ने भाजपा के अच्छे दिनों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जनता के अच्छे दिन नहीं आए, लेकिन भाजपा नेताओं के अच्छे दिन जरुर आ गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा के 4 वर्षाे के कार्यकाल में लोगों को सिवाए महंगाई व भ्रष्टाचार के कुछ हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल ने  बुजुर्गाे को सम्मान के के लिए पेंशन की शुरुआत की थी, आज उस पैेंशन के लिए भाजपा सरकार में बुजुर्गाे को धक्के खाने पड़ रहे है। 

 श्री लाम्बा ने लोगों को आश्वस्त किया कि हरियाणा में बनने वाली अगली सरकार इनेलो की होगी तथा इनेलो सरकार बनने के उपरांत एक लायक बेटे की तरह वह पृथला विधानसभा क्षेत्र की जन-जन की सेवा करते हुए समूचे विधानसभा क्षेत्र को बगैर किसी भेदभाव हरियाणा प्रदेश में विकास के मामले में अलग पहचान दिलाने का काम करेंगे। इस अवसर पर लाम्बा के समक्ष ग्रामीणो ने अपनी बात रखते हुए बताया कि इस सरकार में गांव के किसी भी युवा बेरोजगार को रोजगार नहीं मिला, रोजगार न मिलने से युवा बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हो रहा है।

 उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर क्षेत्र के साथ-साथ गांव दयालपुर का कोई युवा भी बेरोजगार नहंी रहेगा। इस मौके पर इनेलो पृथला हल्काध्यक्ष रामजीत भाटी, नेत्रपाल हुड्डा पहलवान, हिंद केसरी, सुखबीर सरपंच, बुखारपुर, महावीर मास्टर, विरेंद्र मास्टर, इनेलो किसान सैल के अध्यक्ष धारामल सिंह, बबलु हुडडा, कुलदीप चेयरमैन, विक्रम सिंह जवां, राजतिलक नंबरदार, हरपाल पहलवान, हरनाम बीसला, धर्मपाल बीसला, कमल सिंह, मास्टर रामजीत, मन्नू बीसला, बाबूराम, मास्अर सुखबीर, विकास हुड्ढा, पप्पु पहलवान, सूरत सिंह हुड्डा, यशपाल हुडडा सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे। 

विकास व रोजगार को लेकर विधानसभा पटल पर सरकार से करेंगे दो-दो हाथ : ललित नागर

विकास व रोजगार को लेकर विधानसभा पटल पर सरकार से करेंगे दो-दो हाथ : ललित नागर

फरीदाबाद 19 अगस्त I  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने युवाओं को रोजगार देने के मामले पर भाजपा पर बड़ा तंज कसते हुए मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र हरियाणा का हिस्सा नहीं है क्योंकि चार साल के मौजूदा शासनकाल में विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र को रोजगार के मामले मेंं उपेक्षित रखा गया है। जबकि चुनाव पूर्ण भाजपाईयों ने युवाओं के समक्ष हर साल 2 लाख नौकरियां देने का वायदा किया था, अब सत्ता के 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद भाजपाइयों के कथन अनुसार प्रदेश में अब तक 8 लाख युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था, जबकि आज तक लगभग 11 हजार युवाओं को ही नौकरियां दी गई है और इन 11 हजार नौकरियों में से भी समूचे तिगांव विधानसभा क्षेत्र को अछूता रखा गया है। 

उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि क्या लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र के लोगों ने भाजपाईयों को वोट नहीं दिए।? क्या इन्हें केवल इस बात की सजा दी जा रही है कि यहां के लोगों ने मोदी लहर के विपरीत विपक्ष का विधायक चुना था। उन्होंने ऐलान किया कि रोजगार के मामले में इनकी वायदाखिलाफी को लेकर आगामी 7 सितंबर से शुरु होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के पटल पर सरकार के दो-दो हाथ करेंगे और पूछेंगे कि आखिर तिगांव क्षेत्र के लोगों का कसूर क्या है। साथ ही मुख्यमंत्री से वह यह भी पूछेंगे कि 4 साल में विधायक को दिए जाने वाले 20 करोड रुपए आखिर है कहां? क्योंकि उन्हें तो 4 साल में विकास के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली इसलिए भाजपा का सबका साथ-सबका विकास का नारा भी मात्र जुमला साबित हुआ है।

श्री नागर आज अपने  ‘चलो गांव की चौपाल की ओर कार्यक्रम के तहत गांव मंधावली में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गांव मंधावली की मौजिज सरदारी ने पूर्वमंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा व विधायक ललित नागर, का पगडी बांधकर सम्मानरुपी स्वागत किया। इस अवसर पर मंधावली गांव के सरपंच अशोक कुमार, पूर्व सरपंच हुकम चंद सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक ललित नागर व पूर्वमंत्री के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव में प्रमुख समस्या बिजली, अस्पताल व टूटी गलियों की है। गांव की बिजली पहले बदरौला सब स्टेंशन से जुड़ी हुई थी, जिसे हटाकर घरौंडा सब स्टेशन से जोड दिया गया, 

लाईन लम्बी होने के कारण यहां अक्सर फाल्ट होते रहते है, जिससे लोगों को कई घण्टे बिजली कट का सामना करना पड़ता है इसलिए इस गांव की लाइन को पुन: बदरौला सब स्टेशन से जोड़ा जाए। इसके अलावा आबादी के हिसाब से बड़ा गांव होने के बावजूद इस गांव में कोई भी सरकारी अस्पताल नहंीं है, जिसके चलते लोगों को इलाज के लिए दूर दराज जाना पडता है, इसलिए गांव में सरकारी अस्पताल बनवाया जाए।

 वहीं गांव के सरकारी स्कूल को अपग्रेड कराने व गांव की कच्ची गलियों को पक्का कराने के साथ-साथ सीवरेज डालने की मांग भी जोर-शोर से उठाई। लोगों की समस्याएं सुनने के विधायक ललित नागर ने  उन्हें आश्वस्त किया कि वह इन समस्याओं को लेकर जल्द ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर इन्हें हल कराने भरसक प्रयास करेंंगे। लोगों को संबोधित करते हुए  पूर्व श्रम मंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि भाजपाई केवल झूठ और जुमलों से लोगों को गुमराह कर आपस में बांटने की राजनीति करते आए है, जिससे कि लोगों का ध्यान विकास से भटकाया जा सके। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का असल विकास, जो भी जनता को दिखाई दे रहा है, वह सब कांग्रेस की देन है। 

साथ ही उन्होंने विधायक ललित नागर का उदाहरण देते हुए कहा कि ललित नागर विधायक के रुप में सही मायनों में जननेता बनकर उभरे है क्योंकि इन्होंने लगातार 4 वर्ष जनता की आवाज को सडक से लेकर विधानसभा तक उठाने का काम किया है। उन्होंने लोगों केा आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रदेश में कां्रगे्रस की सरकार बनेगी और आपके विधायक ललित नागर सत्ता में भागीदार बनकर इस क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन स्थापित करने का काम करेंगे।   इस मौके पर रामपाल गौड़ मेम्बर,,ठाकुर लाल सरपंच,,तेजराम हवलदार,,हरिचंद छावडी,,परशराम भगतजी हेमराज छावडी,,देशराज मेंबर,,कैप्टन कालीचरण, प्रेम सागर, मास्टर रामप्रसाद छाबड़ी, रामपाल सरपंच, पंंडित योगेश शर्मा, राजन कौशिक, गंगाराम, नारायण पंडित, सोहनलाल , विनोद सरपंच, ओमप्रकाश गौड़, योगराज, राज ठेकेदार, चमन कौशिक, महेश नंबरदार, कंवरलाल खलीफा, सूरजपाल भूरा, सुनील भाटी चेयरमैन, बाबूलाल रवि,  युद्धवीर झा  सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।