Wednesday 12 April 2017

सीबीएसई के 15 स्कूल अपनी मर्जी से नहीं करा सकेंगे इंटर स्कूल प्रतियोगिता


                              नई गाइडलाइन जारी, लेनी होगी अब इजाज़त।          (फाइल फोटो )
 फरीदाबाद: 12 अप्रैल(National24News.com) सीबीएसई ने नया फरमान जारी किया है। अब सीबीएसई स्कूल अपनी मर्जी से इंटर स्कूल प्रतियोगिता नहीं करा सकेंगे। इसके तहत नई गाइडलाइन जारी हो गई है। ये आदेश सभी स्कूलों को पहुंच चुके हैं। इस फरमान के तहत अब स्कूलों को प्रतियोगिता कराने के लिए बोर्ड से मंजूरी लेनी होगी। जबकि पहले ऐसा नहीं होता था। पहले तय खेल कैलेंडर के हिसाब से स्कूल प्रतियोगिता स्वयं ही तारीख निर्धारित कर करा लेते थे। जबकि वह साल में कई-कई दफा प्रतियोगिता कराते। लेकिन इस बारे में सीबीएसई को कोई खबर नहीं होती। सीबीएसई अधिकािरयों के अनुसार इसमें बोर्ड को स्कूलों द्वारा प्रतियोगिताओं के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें मिलीं। इसके बाद ही यह नई गाइड लाइन जारी की गई है।

अब स्कूल को प्रपोजल भेजना होगा
स्कूल को अब अगर प्रतियोगिता करानी है तो उसे बोर्ड को प्रपोजल भेजना होगा। इसके बाद ही बोर्ड की ओर से तय तारीख के अनुसार स्कूल को प्रतियोगिता कराने की इजाज़त मिलेगी। अगर वह ऐसा नहीं करता तो बोर्ड की ओर से स्कूल पर कार्रवाई की जा सकती है। उसकी मान्यता भी रद्द की जा सकती है। गौरतलब है कि फरीदाबाद में 86 स्कूल सीबीएसई के हैं। इस संबंध मंे सभी स्कूलों को नई गाइडलाइन के तहत पत्र मिल चुका है। डीपीएस सेक्टर-11डी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. नरेंद्र नागर के अनुसार उन्हें नई गाइड लाइन के तहत पत्र मिल चुका है। उसी प्रकार की अब आगे के लिए सीबीएसई स्पोर्ट्स को फालो किया जाएगा।

कर सकेंगे बच्चे सही समय पर तैयारी
सीबीएसई सचिव जोसफ एम्मानुएल के अनुसार बोर्ड को खेल के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिली। स्कूल प्रतियोगिता कराने के नाम पर बच्चों से पैसे लेते हैं। ऐसे में बोर्ड को यह निर्णय लेना ठीक लगा। उम्मीद है कि इससे सही उद्देश्य के लिए ही प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। खिलाड़ी बच्चों को पता होगा कि उनकी प्रतियोगिता कब होनी है। उसी प्रकार वह तैयारी कर सकेंगे। उनसे किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। जबकि पहले बच्चे को प्रतियोगिता की सूचना कुछ दिन पहले ही दी जाती। तैयारी तो हो नहीं पाती एंट्री फीस अलग देनी होती।

खेल की स्थिति में होगा सुधार
हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एसएस गुंसाई का कहना है कि यह गाइडलाइन बेहतर है। इससे खेल की स्थिति में सुधार होगा। बच्चों पर भी स्कूल अतिरिक्त भार नहीं डाल सकेंगे। सही समय पर बच्चे सही प्रतियोगिता के लिए मेहनत कर सकेंगे। जैसे ही सीबीएसई का खेल कैलेंडर जारी होगा। उसके हिसाब से ही हम अपना प्रपोजल बनाकर भेज देंगे।
Share This News

Author:

0 comments: