Monday, 6 September 2021

रविंदर फागना टी 20 मिक्स कॉर्पोरेट टूनामेंट आरसीसी पैंथर्स सोहना ने 35 रन से जीता



फरीदाबाद : 18th रविंद्र फागना मिक्स कॉर्पोरेट टी - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना के मैदान पर खेला गया I  इस मौके पर मुख्य अतिथि सोनू खटाना चैयरमैन सोहना नगर परिषद गुरुग्राम और अधिवक्ता धर्मेंद्र खटाना सोहना  ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया ।  

यह फाइनल मैच आरसीसी पैंथर्स सोहना ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना को 35 रन से हराया  I  इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच  20-20 ओवर का था ओर यह मैच आरसीसी पैंथर्स सोहना और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना  के साथ खेला गया I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया , आरसीसी पैंथर्स सोहना टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए भूरा भामला 28 रन , गगन ने 26 ,रन , परवीन राघव ने 21 रन , मुकेश ने 19 रन बनाए | 


रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए  सोनू गुज्जर ,नीरज तिवारी और अशोक ने  2 - 2 विकेट ली , निशांत  ,अक्षय और परम ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 6 विकेट में 105 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस लोहिआ ने 32 रन , मनीष ने 21 रन , परम ने 13 रन ,  रोहित ने 13 रन बनाए । आरसीसी पैंथर्स सोहना टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए केपी भामला ने 3 विकेट , भूरा भामला ने 2 विकेट ली I लखन अंपायर द्वारा मैन ऑफ द मैच  पुरस्कार केपी भामला गुज्जर को दिया गया ( आरसीसी पैंथर्स सोहना से )

मैन ऑफ द टूर्नामेंट मुकेश कुमार ( आरसीसी पैंथर क्लब सोहना ) 

बेस्ट गेंदबाज अमित कुमार ( आरसीसी पैंथर क्लब सोहना  ) 

बेस्ट बल्लेबाज तोफीके अहमद ( नहू क्रिकेट एसोसिएशन  )

Share This News

1 comment:

  1. WinStar World Casino & Resort - Jackson County, MS - JTM
    Discover 군산 출장안마 the excitement and excitement 하남 출장마사지 of winning big 안성 출장샵 at JTM's JACKPOT World 안산 출장안마 Casino & Resort - Jackson 포항 출장샵 County.

    ReplyDelete