Saturday 24 August 2024

श्री राम मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में :राम जुनेजा प्रधान



फरीदाबाद। एयर फोर्स रोड़ जवाहर कालोनी स्थित श्रीराम मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। उक्त जानकारी देते हुए श्रीराम मंदिर के प्रधान रामजुनेजा ने बताया कि मंदिर परिसर में इस बार जन्माष्टमी पर्व पर आगरा, मथुरा से आए कलाकारों द्वारा सुन्दर व मनमोहक झांकियां सजाई गई है। शाम छह बजे से मंदिर भक्तजनों के दर्शनार्थ खोल दिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम बांगा मौजूद रहेगें। इसके बाद कलाकारों द्वारा सुन्दर भजन प्रस्तुत किए जाएगें व राधा-कृष्ण, बाबा भोलेनाथ की झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी। रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म के साथ ही भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
प्रधान राम जुनेजा ने बताया कि मंदिर में भव्य लाईटिंग की गई है तथा दो बड़े एलईडी के मध्य से मंदिर की सभी झांकियां लोगों को दिखाई जाएगी। मंदिर कमेटी के सभी सदस्य आए हुए श्रद्धालुओं पर गुलाब जल व ईत्र की वर्षों करेगें।
इस अवसर पर महेंद्र रतलाका, राहुल कथरिया, अमित चक्रवर्ती, लोकेश गुप्ता, धर्मेन्द्र, चीनू सहित अन्य कमेटी सदस्य मौजूद रहे।
Share This News

0 comments: