Showing posts with label politics. Show all posts
Showing posts with label politics. Show all posts

Sunday 23 September 2018

 श्मशान तोडऩे के मामले की निष्पक्ष जांच करवाए मुख्यमंत्री : ललित नागर

श्मशान तोडऩे के मामले की निष्पक्ष जांच करवाए मुख्यमंत्री : ललित नागर

फरीदाबाद, 23 सितंबर ।  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज फिर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री के ईशारे पर उनके मामा व कई भाजपा नेता दोनों हाथों से शहर को लूटने में लगे हुए है। उन्होंने गांव पावटा में श्मशान घाट तोडऩे की घटना की कड़ी भत्र्सना करते हुए कहा कि मंत्री का काम श्मशान घाट बनवाना होता है न कि तुड़वाना। वहां के ग्रामीणों के कथन अनुसार फाईव स्टार होटल के सामने बने इस श्मशान घाट को तुड़वाने में मोटा लेन-देन हुआ है और ग्रामीणों ने विरोधस्वरुप केंद्रीय राज्यमंत्री व उनके मामा का पुतला फूंकते हुए अपना आक्रोश भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चाहिए कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाए क्योंकि ग्रामीण सीधे तौर पर केंद्र के मंत्री पर आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को दरकिनार करके मंत्री ने जो कृत्य किया है, 

उसका खमियाजा भाजपा पार्टी को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा।  विधायक ललित नागर ने गांव टिकावली के नंबरदार परिवार का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि जगगू नंबरदार की जमीन पर जबरन मंत्री के मामा व यहां के चेयरमैन ने कब्जा करना चाहा, जब नंबरदार परिवार ने इस पर आपत्ति जताई तो मामा व चेयरमैन ने नंबरदार परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें जेल भिजवा दिया। उन्होंने कहा कि यह तो एक उदाहरण मात्र है, फरीदाबाद शहर में ऐसे सैकडों लोग है, जो इन लोगों की हठधर्मिता से त्रस्त है। श्री नागर ने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन लोगों पर हो रही ज्यादतियों का पूरा हिसाब लिया जाएगा। श्री नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव टिकावली के बारात घर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उमड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व गांव टिकावली की युवा बिग्रेड द्वारा उन्हें करीब 200 मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ खुली जीप में सेक्टर-29 चौक से कार्यक्रम स्थल तक लाया गया, जहां गांव की मौजिज सरदारी ने उन्हें अपना आर्शीवाद देते हुए सम्मान रुपी पगड़ी पहना बड़ी माला से उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव से श्मशान घाट तक का रास्ता कच्चा है, जिसके चलते बरसात के दौरान यहां कीचड़ हो जाता है और आने जाने में दिक्कत होती है, 

इसलिए इसे पक्का करवाया जाए वहीं खेड़ी पुल से भूपानी वाया टिकावली तक की सडक़ जर्जर हाल है इसलिए इस सडक़ को पक्का बनवाया जाए। इसके अलावा गांव में गंदगी के ढेर लगे हुए है और नालियां गंदे पानी से भरी हुई है, जो ओवर$फ्लो होकर भरी रहती इसलिए यहां साफ सफाई करवाकर जलनिकासी की उचित व्यवस्था करवाई जाए। वहीं टिकावली के रकबे मेेंं बसी कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह इन सभी समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनकी समस्याओं को दूर करवाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपाईयों ने जनता के समक्ष अच्छे दिनों के लोक लुभावने वायदे कर वोट हथियाने का काम किया था, लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद जनता के अच्छे दिन तो नहीं आए, हां भाजपा सरकार में बैठे बड़े नेताओं के अच्छे दिन जरुर आ गए।

 गरीब आदमी आज बढ़ती महंगाई की चक्की में पिस रहा है। हालात ऐसे पैदा हो गए है कि आम गरीब जनता को आज दो जून की रोटी जुटाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा बरते जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये पर बोलते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपाईयों के दिन अब लद चुके है और यह सरकार में मात्र कुछ दिनों के ही मेहमान है क्योंकि समूचे प्रदेश की जनता आज बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी और सरकार बनते ही पहली कलम से तिगांव क्षेत्र के गांवों का हुडा के सेक्टरों की तर्ज पर समुचित विकास किया जाएगा। इस मौके पर रमजान सरपंच, जयचंद सरपंच, हरबीर सरपंच, जगगू नंबरदार, ईश्वर सरपंच, हरपाल चौहान, विरे चौहान, रामलाल सरपंच, मास्टर फूल सिंह, ब्रहम प्रधान वाल्मीकि, चंदा सरपंच, डा. जयपाल चौहान, राजबीर पप्पू, रतनलाल नंबरदार, संजीव चौहान, नवल चौहान, राजबीर वाल्मीकि, ईश्वर चौहान, बाबू सिंह घोड़ी वाले, बाबूलाल रवि, युद्धवीर झा, कमल चंदीला, मुकुटपाल चौधरी, गंगाराम नंबरदार, सूबे सिंह, राजेश वाल्मीकि, सोनू सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Wednesday 5 September 2018

आशा हुड्डा का चेयरमैन बनने के बाद फरीदाबाद में जोरदार स्वागत

आशा हुड्डा का चेयरमैन बनने के बाद फरीदाबाद में जोरदार स्वागत

फरीदाबाद, 5 सितंबर: हरियाणा बिजली विभाग की चेयरमैन बनने के बाद पहली बार फरीदाबाद पहुंचीं भाजपा नेत्री आशा हुड्डा का आज फरीदाबाद के सेक्टर 46 स्थित भड़ाना फ़ार्म हाउस पर भाजपा नेता सुबोध महाशय ने जोरदार स्वागत किया। इसके पहले सुबोध अपने समर्थकों संग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने आशा हुड्डा का स्वागत करते हुए एक बड़े काफिले के साथ फरीदाबाद पहुंचे। 

भाजपा नेत्री आशा हुड्डा जो अभिनेता रणदीप हुड्डा की माँ हैं और वर्तमान समय में फरीदाबाद के सेक्टर 46 में रहतीं हैं। आशा हुड्डा दो बार रोहतक भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी रह चुकी  हैं। आशा हुड्डा हरियाणा भाजपा की वरिष्ठ नेत्री के साथ साथ एक समाजसेवी भी हैं जिनका कहना है पार्टी ने मेरी समाजसेवा और पार्टी में दिए गए कई दशकों के योगदान को देखते।  हुए मुझे चेयरमैन का पद सौंपा है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा की शुभलेश मलिक, जया, सिब्बी भाटी ने भी आशा हुड्डा का जोरदार  किया। इस अवसर पर  कल्लू, बाबा, मनोज भड़ाना, कपिल भड़ाना आदि मौजूद थे।

Sunday 2 September 2018

 तिगांव क्षेत्र की बदहाली के खिलाफ होगा बड़ा जनांदोलन : ललित नागर

तिगांव क्षेत्र की बदहाली के खिलाफ होगा बड़ा जनांदोलन : ललित नागर

फरीदाबाद, 2 सितम्बर :  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज फिर भाजपा सरकार पर तिगांव क्षेत्र के विकास को लेकर पूर्ण उपेक्षा बरते जाने का खुला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के चार साल में इस क्षेत्र की हालत बद से बदत्तर हो गई है और इसके जिम्मेदार इस जिले के कर्णधार भाजपा नेता है क्योंकि उन्होंने कभी भी इस क्षेत्र के विकास की बात को प्रमुखता से नहीं रखा। अब जब चुनाव नजदीक आ रहे है तो इन नेताओं को तिगांव के विकास की याद आ रही है। क्षेत्र की जनता इनके समक्ष सवाल उठा रही है कि सरकार को 4 वर्ष बीत गए, तब ये सत्ताधारी नेता कहां सोए हुए थे। 

विधायक नागर ने कहा कि वह लगातार चार वर्ष से तिगांव क्षेत्र के विकास की बात को सडक़ से लेकर विधानसभा तक जोरशोर से उठाते रहे है, जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री यहां केवल तिगांव के विकास की बात कह सिर्फ झूठे जुमले जनता के सामने फेंकते रहे है। इस बात का प्रमाण अभी हाल ही में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में स्वयं मंत्री जी ने अधिकारियों के समक्ष स्वयं माना है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप विकास कार्य नहीं हुए। उन्होंने सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि तिगांव के साथ हो रहे भेदभाव को वह अब सहन नहीं करेंगे और इसके विरोध मेें जल्द एक बड़ा जनांदोलन किया जाएगा और आगामी चुनावों में झूठे सब्जबाग दिखाने वाले भाजपा नेताओं को तिगांव की जनता करारा जवाब देगी। 

नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल’ कार्यक्रम के तहत गांव कांवरा के बारातघर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक ललित नागर को युवा बिग्रेड द्वारा ग्राम कांवरा की सीमा से बड़े जलूस की शक्ल में सभास्थल तक लाया गया, जहां इलाके की छत्तीस बिरादरी की ओर से उनका पगड़ी बांधकर सम्मान किया। समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव की अधिकांश गलियां कच्ची है, जिसके चलते बरसात में जलनिकासी न होने के कारण यहां पानी भर जाता है, जिससे लोगों को परेशानियां पेश आती है इसलिए इन गलियों को पक्का करवाया जाए वहीं गांवों में स्ट्रीट लाईटें नहीं है, जिसके चलते रात को गलियों में अंधेरा पसरा रहता है इसलिए यहां गलियों में स्ट्रीट लाईटें लगवाई जाए। इसके अतिरिक्त गांव के सरकारी स्कूल के कमरे जर्जर हालत में है, उनकी मरम्मत करवाई जाए। 

इसके अलावा गांव में सफाई व्यवस्था बदहाल है, यहां सफाई कर्मचारी आते नहीं है, इसलिए यहां सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए वहीं गांव में सरकारी पानी की टंकी का ट्यूबवैल खराब है, जिसके चलते यहां पानी की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है इसलिए यहां ट्यूबवैल ठीक करवाया जाए।  ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनका हल करवाने का भरसक प्रयास करेंगे।  उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दर्ज किए मुकदमेें का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दरअसल भाजपाईयों को स्वप्र में भी भूपेंद्र हुड्डा ही नजर आते है इसलिए जनता की आवाज को दबाने व बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की तपिश को दबाने के लिए श्री हुड्डा पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आवाज न दबेगी ना झुकेगी और उनका रथ प्रदेश में दबे कुचले लोगों की आवाज को उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव चलाए जा रहे उनके इस अभियान में जिस प्रकार लोगों का भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है, 

उससे साफ है कि भाजपा प्रदेश में अब चंद दिनों की मेहमान है तथा प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस की होगी, तभी सही मायनों में तिगांव विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास होगा।  इस अवसर पर सत्यदेव सरपंच, कृष्ण कुमार सरपंच, पं. दयानन्द, पं.अमृतलाल, पं. हरिदत्त, रमेश नम्बरदार, पं.चन्द्रबान, पं. विष्णदत्त मास्टर,  बाबूलाल, पं. धर्मपाल, श्रीराम जाटव, महाबीर बाल्मीकि, जगदीश जाटव, टेकचंद जाटव, मनोज कुमार जाटव, ललित शर्मा, सरूपा नागर, हरिचंद नागर, महेंदर खारी, धर्म सिंह, पूर्ण नागर, कमल चंदीला, बाबूलाल रवि, जोगेंद्र पायला, अजीज खान, धीरसिंह नागर, बिक्रम नागर, तेजपाल, प्रकाश सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 






Wednesday 22 August 2018

 महिला कांग्रेस की महासचिव कु शारदा राठौर व विजय प्रताप का हुआ जोरदार स्वागत

महिला कांग्रेस की महासचिव कु शारदा राठौर व विजय प्रताप का हुआ जोरदार स्वागत

फरीदाबाद 22 अगस्त । बुधवार को बडख़ल विधानसभा के एसजीएम नगर में आयोजित कांग्रेस महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रम में पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कु. शारदा राठौर ,पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह के सुपुत्र विजय प्रताप सिंह एवं महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष साधना सिंह का महिला कांग्रेसी की कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर सुबेदार सुमन,पार्षद जितेन्द्र भड़ाना, महिला कांग्रेस बडख़ल विधानसभा की अध्यक्ष सविता नागर एवं महासचिव इन्द्रवती का भी महिलाओं ने स्वागत किया और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कु शारदा राठौर एवं कांग्रेस नेता विजय प्रताप ङ्क्षसह को आश्वास्त किया की कि वह कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएं, ज्यादा से ज्यादा तदाद में महिलाओं को कांग्रेस से जोड़ेगी। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कु शारदा राठौर ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ ,राजस्थान में जनता कांग्रेस की सरकारें बनाने जा रही है क्योंकि देश की जनता झूठे जुमलों से परेशान हो चुकी है। बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा देने वालों की सरकार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। नोटबंदी, जीएसटी ने देश को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। पैट्रोल, डीजल ,सब्जियों ,खादय सामग्रिीयों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन देश की जनता को मात्र जुमलों में उलझाया जा रहा है।  इन प्रलोभनों को जनता भलि भांति समझ चुकी है अब जनता अब किसी के झांसे में आने वाली नहीं है। यही वजह है देश में आज कांग्रेस की बयार बह रह ही है। 

शारदा राठौर ने कहा कि बडख़ल विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने एक हजार करोड़ के विकास कार्य करवा का एक रिकार्ड बनाया। अकेले एसजीएम नगर में 125 करोड़ के विकास कार्य करवाए, पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए सौ से ज्यादा टयूबवैल लगवाए, सडक़ों को सीमेंटिड करवाया , सीवर लाईने डलवाई, बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करवाया, । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के विकास कार्यों के रिकार्ड है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। बडख़ल विधानसभा की महिलाएं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का प्रण ले। 

कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने कांग्रेस के महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय करोड़ों के विकास कार्य हुए हैं लेकिन अब तो टूटी सडक़ों पर पैच वर्क भी  नहीं हो रहा। नाले ,नालियां गंदगी से  लबालब भरे हुए हैं हल्की बरसात आते ही शहर झील बन जाता है। विरोध करने वालों को लोगों पर झूठे मामले दर्ज करवाए जाते हैं जनता से कुछ छुपा हुआ नहीं है जनता ने जुमलों की सरकार को अलविदा कहने का मन बना लिया है। महिलाएं झूठे वायदे की सरकार को उखाड़ फैंकेगी। उन्होंने कहा कि हर चौराहे पर शराब की दुकाने जगमगा रही है। 

हरियाणा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ शराब बेची जाती थी लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाता था कि उन शराब के ठेकों से किसी को कोई परेशानी न हो ,उन्होंने महिलाओं की उस मांग पर भी महिलाओं को भरोसा दिलाया कि कांगे्रस की सत्ता आते ही ठेकों को शहर दूर करवाएंगे। पूर्व महापौर सुबेदार सुमन ने कहा कि युग पुरूष एवं पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने बडख़ल विधानसभा की कायाकल्प की है। लेकिन कांग्रेस की सत्ता जाते हैं जनता को मात्र झूठे वायदे मिल रहे हैं धरातल पर कोई पर काम नहीं हो रहा। जनता दोबारा कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया है।  इस अवसर पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कु शारदा राठौर एवं कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह के समक्ष प्रियंका, रेखा, सीमा ,लक्ष्मी, आशा, नेहा व अन्य महिलाओं के साथ महिला कांग्रेस का दामन थामा। 

बडख़ल विधानसभा में इस अवसर पर पार्षद जितेन्द्र भड़ाना, बडख़ल विधानसभा महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सविता नागर, बडख़ल विधानसभा महिला कांग्रेस की महासचिव इन्द्रवती, भूपेन्द्र नागर, जयपाल चंदीला, शिक्षाविद़ भारत भूषण आर्य, विनोद कौशिक, प्रियंका, लक्ष्मी सहगल, ऊषा, आशा, रेखा, सीमा ,नेहा, सलेकचंद केन, रमेश गौतम,संदीप त्यागी, जगेश्वर, भैया लाल, किशोरी, सुशील सरपंच, संागवान, सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Sunday 19 August 2018

   इनेलो सरकार बनने पर लोगों को दी जाएंगी सभी बुनियादी सुविधाएं : लाम्बा

इनेलो सरकार बनने पर लोगों को दी जाएंगी सभी बुनियादी सुविधाएं : लाम्बा

फरीदाबाद 19 अगस्त I  इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रुपचंद लाम्बा ने भाजपा सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के हर वायदे पूरी तरह से फेल साबित हुए है। आज किसान, मजदूर, व्यापारी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। भाजपा ने चुनाव से पूर्व जो प्रदेश की जनता से 157 विकासरुपी वायदे किए थे, वो पूरी तरह से जुमले साबित हुए। यही कारण है कि आज हर वर्ग में भाजपा सरकार के प्रति रोष व्याप्त है, मन ही मन में इस जनविरोधी सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है और जनता फिर उम्मीद भरी नजरों से इनेलो की ओर देख रही है। 

श्री लाम्बा रविवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव दयालपुर में हुड्डा चौपाल पर अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर लोगों ने श्री लाम्बा का पगडी बांध एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए श्री लाम्बा ने भाजपा के अच्छे दिनों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जनता के अच्छे दिन नहीं आए, लेकिन भाजपा नेताओं के अच्छे दिन जरुर आ गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा के 4 वर्षाे के कार्यकाल में लोगों को सिवाए महंगाई व भ्रष्टाचार के कुछ हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल ने  बुजुर्गाे को सम्मान के के लिए पेंशन की शुरुआत की थी, आज उस पैेंशन के लिए भाजपा सरकार में बुजुर्गाे को धक्के खाने पड़ रहे है। 

 श्री लाम्बा ने लोगों को आश्वस्त किया कि हरियाणा में बनने वाली अगली सरकार इनेलो की होगी तथा इनेलो सरकार बनने के उपरांत एक लायक बेटे की तरह वह पृथला विधानसभा क्षेत्र की जन-जन की सेवा करते हुए समूचे विधानसभा क्षेत्र को बगैर किसी भेदभाव हरियाणा प्रदेश में विकास के मामले में अलग पहचान दिलाने का काम करेंगे। इस अवसर पर लाम्बा के समक्ष ग्रामीणो ने अपनी बात रखते हुए बताया कि इस सरकार में गांव के किसी भी युवा बेरोजगार को रोजगार नहीं मिला, रोजगार न मिलने से युवा बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हो रहा है।

 उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर क्षेत्र के साथ-साथ गांव दयालपुर का कोई युवा भी बेरोजगार नहंी रहेगा। इस मौके पर इनेलो पृथला हल्काध्यक्ष रामजीत भाटी, नेत्रपाल हुड्डा पहलवान, हिंद केसरी, सुखबीर सरपंच, बुखारपुर, महावीर मास्टर, विरेंद्र मास्टर, इनेलो किसान सैल के अध्यक्ष धारामल सिंह, बबलु हुडडा, कुलदीप चेयरमैन, विक्रम सिंह जवां, राजतिलक नंबरदार, हरपाल पहलवान, हरनाम बीसला, धर्मपाल बीसला, कमल सिंह, मास्टर रामजीत, मन्नू बीसला, बाबूराम, मास्अर सुखबीर, विकास हुड्ढा, पप्पु पहलवान, सूरत सिंह हुड्डा, यशपाल हुडडा सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे। 

विकास व रोजगार को लेकर विधानसभा पटल पर सरकार से करेंगे दो-दो हाथ : ललित नागर

विकास व रोजगार को लेकर विधानसभा पटल पर सरकार से करेंगे दो-दो हाथ : ललित नागर

फरीदाबाद 19 अगस्त I  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने युवाओं को रोजगार देने के मामले पर भाजपा पर बड़ा तंज कसते हुए मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र हरियाणा का हिस्सा नहीं है क्योंकि चार साल के मौजूदा शासनकाल में विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र को रोजगार के मामले मेंं उपेक्षित रखा गया है। जबकि चुनाव पूर्ण भाजपाईयों ने युवाओं के समक्ष हर साल 2 लाख नौकरियां देने का वायदा किया था, अब सत्ता के 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद भाजपाइयों के कथन अनुसार प्रदेश में अब तक 8 लाख युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था, जबकि आज तक लगभग 11 हजार युवाओं को ही नौकरियां दी गई है और इन 11 हजार नौकरियों में से भी समूचे तिगांव विधानसभा क्षेत्र को अछूता रखा गया है। 

उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि क्या लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र के लोगों ने भाजपाईयों को वोट नहीं दिए।? क्या इन्हें केवल इस बात की सजा दी जा रही है कि यहां के लोगों ने मोदी लहर के विपरीत विपक्ष का विधायक चुना था। उन्होंने ऐलान किया कि रोजगार के मामले में इनकी वायदाखिलाफी को लेकर आगामी 7 सितंबर से शुरु होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के पटल पर सरकार के दो-दो हाथ करेंगे और पूछेंगे कि आखिर तिगांव क्षेत्र के लोगों का कसूर क्या है। साथ ही मुख्यमंत्री से वह यह भी पूछेंगे कि 4 साल में विधायक को दिए जाने वाले 20 करोड रुपए आखिर है कहां? क्योंकि उन्हें तो 4 साल में विकास के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली इसलिए भाजपा का सबका साथ-सबका विकास का नारा भी मात्र जुमला साबित हुआ है।

श्री नागर आज अपने  ‘चलो गांव की चौपाल की ओर कार्यक्रम के तहत गांव मंधावली में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गांव मंधावली की मौजिज सरदारी ने पूर्वमंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा व विधायक ललित नागर, का पगडी बांधकर सम्मानरुपी स्वागत किया। इस अवसर पर मंधावली गांव के सरपंच अशोक कुमार, पूर्व सरपंच हुकम चंद सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक ललित नागर व पूर्वमंत्री के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव में प्रमुख समस्या बिजली, अस्पताल व टूटी गलियों की है। गांव की बिजली पहले बदरौला सब स्टेंशन से जुड़ी हुई थी, जिसे हटाकर घरौंडा सब स्टेशन से जोड दिया गया, 

लाईन लम्बी होने के कारण यहां अक्सर फाल्ट होते रहते है, जिससे लोगों को कई घण्टे बिजली कट का सामना करना पड़ता है इसलिए इस गांव की लाइन को पुन: बदरौला सब स्टेशन से जोड़ा जाए। इसके अलावा आबादी के हिसाब से बड़ा गांव होने के बावजूद इस गांव में कोई भी सरकारी अस्पताल नहंीं है, जिसके चलते लोगों को इलाज के लिए दूर दराज जाना पडता है, इसलिए गांव में सरकारी अस्पताल बनवाया जाए।

 वहीं गांव के सरकारी स्कूल को अपग्रेड कराने व गांव की कच्ची गलियों को पक्का कराने के साथ-साथ सीवरेज डालने की मांग भी जोर-शोर से उठाई। लोगों की समस्याएं सुनने के विधायक ललित नागर ने  उन्हें आश्वस्त किया कि वह इन समस्याओं को लेकर जल्द ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर इन्हें हल कराने भरसक प्रयास करेंंगे। लोगों को संबोधित करते हुए  पूर्व श्रम मंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि भाजपाई केवल झूठ और जुमलों से लोगों को गुमराह कर आपस में बांटने की राजनीति करते आए है, जिससे कि लोगों का ध्यान विकास से भटकाया जा सके। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का असल विकास, जो भी जनता को दिखाई दे रहा है, वह सब कांग्रेस की देन है। 

साथ ही उन्होंने विधायक ललित नागर का उदाहरण देते हुए कहा कि ललित नागर विधायक के रुप में सही मायनों में जननेता बनकर उभरे है क्योंकि इन्होंने लगातार 4 वर्ष जनता की आवाज को सडक से लेकर विधानसभा तक उठाने का काम किया है। उन्होंने लोगों केा आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रदेश में कां्रगे्रस की सरकार बनेगी और आपके विधायक ललित नागर सत्ता में भागीदार बनकर इस क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन स्थापित करने का काम करेंगे।   इस मौके पर रामपाल गौड़ मेम्बर,,ठाकुर लाल सरपंच,,तेजराम हवलदार,,हरिचंद छावडी,,परशराम भगतजी हेमराज छावडी,,देशराज मेंबर,,कैप्टन कालीचरण, प्रेम सागर, मास्टर रामप्रसाद छाबड़ी, रामपाल सरपंच, पंंडित योगेश शर्मा, राजन कौशिक, गंगाराम, नारायण पंडित, सोहनलाल , विनोद सरपंच, ओमप्रकाश गौड़, योगराज, राज ठेकेदार, चमन कौशिक, महेश नंबरदार, कंवरलाल खलीफा, सूरजपाल भूरा, सुनील भाटी चेयरमैन, बाबूलाल रवि,  युद्धवीर झा  सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 




सर्वे : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद

सर्वे : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद

फरीदाबाद 19 अगस्त I हरियाणा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली बने जनता के सबसे पसंदीदा संभावित प्रत्याशी I सोशल मीडिया पर लगभग एक साल से  बड़खल विधानसभा फेसबुक आई डी पर किये जा रहे सर्वे में जिसमे मोजुदा एवं विधायक के साथ साथ बड़े राजनितिक नेताओं के नाम भी डाले गए थे और जनता से अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में कमेन्ट के माध्यम से वोट डालने की अपील की थी और लगभग एक साल से जनता अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट कर रही थी.

अब उसी सोशल मीडिया ने वोट के परिणाम घोषित किये जिसमे राजीव जेटली ने प्रथम स्थान हांसिल किया और सोशल मीडिया पर हरियाणा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद बने जिसमे जनता ने सबसे ज्यादा उनके पक्ष में वोट किया 

इस से एक बात तो प्रतीत होती है की जनता अब नये चेहरे को मौका देना चाहती है क्योंकि पीढियां बदल चुकी हैं और नयी पीढ़ी पुरानी परम्पराओं को छोड़ कर ऐसे युवाओं को आगे लाना चाहती है जिसमे राजनितिक सुझबुझ के साथ दूरदर्शिता भी देखी जा सके शायद यही वजह रही की संभावित प्रत्याशियों में राजनितिक और रासुक्दार परिवार से जुड़े युवा को भी नजरअंदाज कर मध्यम वर्ग से आने वाले युवा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली को सबसे ज्यादा वोट देकर चुना गया        

Wednesday 25 July 2018

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर जमकर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर जमकर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप


फरीदाबाद 25 जुलाई । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कुछ पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य यह डील की है क्योंकि यूपीए सरकार 2012 में जिन 36 राफेल को फ्रांस से 526.10 करोड़ रुपए में खरीदा गया था और मोदी सरकार ने उसी विमान की कीमत 1670.70 करोड़ रुपए चुकाई। इस तरह 36 राफेल खरीद में करीब 41 हजार 205 करोड़ का यह घोटाला उजागर हुआ है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के पटल पर इस मुद्दे को जोरशोर से उठाकर भाजपा सरकार के दोमुंह चेहरे को जनता के समक्ष उजागर करने का काम किया है और कांग्रेस इस मुद्दे को सडक़ से लेकर संसद तक पुरजोर तरीके से उठाएगी वहीं चुनावों में भी इसे र्पूा रुप से मुद्दा बनाएगी कि भाजपा की कथनी और करनी में क्या अंतर है।

 श्री तंवर बुधवार को नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में आयोजित पत्रकार समेलन को संबोधित कर रहे थे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि गोपीनयता का हवाला देकर जिस राफेल लड़ाकू विमान की कीमत बताने से सरकार इंकार कर रही थी, उसका खुलासा फ्रांस सरकार ने करते हुए कहा कि उहोंने इस डील में कभी भी यह शर्त नहीं रखी कि वह इसकी कीमत सार्वजनिक नहीं कर सकते, लेकिन देश की सुरक्षा के लिहाज से राफेल की विशेषताओं को उजागर नहीं किया जा सकता। ाी तंवर ने कहा कि कुछ महीने पहले देश की रक्षामंाी निर्मला सीतारमा ने कहा था कि सरकार जल्द ही राफेल की कीमतों को सार्वजनिक करेगी, लेकिन अब वह प्राानमंाी नरेंद्र मोदी के दबाव में अपने वायदे से मुकर्र गई, जो कि देश के लोगों के साथ सीाा-सीाा ाोखा है। ाी तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार इन दिनों देश सहित हरियााा में अपने जिला मुयालय खोलने के लिए खासी चर्चाओं में है। ईमानदारी का ढिंढौरा पीटने वाली भाजपा विवादित भूमियों पर अपने मुयालय बना रही है और दिी में भाजपा का मुयालय किसी सात सितारा होटल से कमतर नहीं है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गुरुग्राम के सेक्टर-41 में ऐसी धर्मस्थली पितृ जमीन, जिसे हाईकोर्ट ने 1956 में छोड़ दिया था, जिसकी आज करोड़ों रुपए कीमत है,

 इस जमीन पर भी भाजपा जिला मुयालय बनाने की फिराक में है, जिसको लेकर गांव के लोग पिछले 16 दिनों से धरने पर बैठे है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंचकूला व गुरुग्राम में अपने हैड क्वार्टर कार्यालय बनाना चाहती है, जहां गुरुग्राम में इसका जबरदस्त विरोध किया जा रहा है और इन कार्यालयों को बनाने के लिए करोड़ों रुपए की राशि कहां से आएगी, इसकी भी वह जांच की मांग करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। हरियाणा की दस लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के सर्वे के सवाल को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई सर्वे नहीं करवाया है, जिसमें उन्होंने कोई पैनल बनाकर हाईकमान को सौंपा हो। उन्होंने तो सिर्फ संगठन की गतिविधियों कैसे और सक्रिय हो इसको लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पास दस लोकसभाओं में सक्षम उमीदवार है, जो कि चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को धूल चटाने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी मोहमद बिलाल, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश महासचिव पंडित राजेंद्र शर्मा, राजकुमार तेवतिया, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, सत्यवीर डागर, डा. राधा नरुला, ज्ञानचंद आहुजा, राकेश भड़ाना, सरदार परमजीत गुलाटी, नरेश गोदारा, धर्मदेव आर्य, अनीशपाल, नीरज गुप्ता, सुनील नागर एडवोकेट सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Wednesday 18 July 2018

एसवाईएल की आड में इनेलो को जिंदा करने के प्रयास विफल : सुभाष बराला प्रदेशाध्यक्ष

एसवाईएल की आड में इनेलो को जिंदा करने के प्रयास विफल : सुभाष बराला प्रदेशाध्यक्ष

चंडीगढ, 18 जुलाई- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि एसवाईएल की आड में इनेलो को राजनीतिक जिंदा करने का प्रयास अब दम तोड चुका है। उन्होंने कहा कि जनता ने पहले इनेलो के एसवाईएल खुदाई, सडक रोकने और अब जेल भरो आंदोलन अभियान को ठेंगा दिखा दिया है। यही कारण है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मंडी के एक शैड में 4-5 हजार की क्षमता में 35 से 40 हजार लोगों की भीड बताकर झूठी सहानुभूति बटोरना चाहती है, जो उनकी बौखलाहट को भी दर्शाता है। 

आज यहां इनेलो के जेल भरो आंदोलन अभियान के समापन पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर प्रदेश की भोली-भाली जनता विशेषकर किसानों को सबसे ज्यादा धोखा देने का काम इनेलो द्वारा किया गया है। एसवाईएल पर नवंबर 2017 में निर्णय आने के बाद फरवरी में इनेलो ने एसवाईएल खुदाई का आह्वान कर सडक खोदने की नौटंकी की थी। बस रोको अभियान के माध्यम से न केवल आमजन को परेशान किया गया, अपितु लोगों के साथ दुव्र्यवहार भी किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जेल भरो आंदोलन के बहाने एसवाईएल की आड में अपनी राजनीति को जिंदा करने की कोशिश कर रही इनेलो अब चारो खाने चित्त हुई है। बसपा की बैसाखियों का सहारा लेने के बाद भी इनेलो को झूठ के सहारे जनता में सहानुभूति बटोरने पर मजबूर होना पड रहा है। जब इनेलो को लगा कि बसपा का सहारा लेने के बाद भी उनके कार्यक्रम में भीड नहीं आ रही तो उन्होंने झूठे आंकडे पेश कर जनता को बहकाने की कोशिश की। उनका यह प्रयास दिखाता है कि झूठ-फरेब इन लोगों के मन से बाहर नहीं निकला है। अलग-अलग जिलों में पहुंचे इनेलो-बसपाईयों की भीड जहां एक शैड के नीचे सिमटी थी, जबकि वह 10 गुणा भीड बता रहे अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश कर रहे थे। पहले 11 जिलों में कार्यक्रम फ्लाप रहा तो अगले कार्यक्रम में योजनाबद्ध ढंग से कम भीड को बढा चढाकर बताने के लिए मंच से ऐलान करना शुरू किया कि इतने हजार व्यक्ति गिरफ्तारी देने के लिए आए हैं, ताकि मीडिया में कम संख्या भी ज्यादा छप सके। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि इनेलो प्रदेश भर से अपने समर्थकों को हर कार्यक्रम में ढोने के बाद भी झूठ बोलती रही। मंडी में एक शैड में मौजूद लोगों को इनेलो वाले 10 हजार से लेकर 35 हजार तक लोगों को इकट्ठा करने का दावा कर रहे हैं, जबकि एक शैड में इतने लोगों के बैठने की क्षमता नहीं होती। आज इनेलो का खुद से भी भरोसा उठ गया।

Wednesday 11 July 2018

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विचारधारा को प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाना लक्ष्य : विकास चौधरी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विचारधारा को प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाना लक्ष्य : विकास चौधरी


फरीदाबाद, 11 जुलाई:    फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की इंदिरा कालोनी में आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी व असंगठित वर्कर्स कांग्रेस हरियाणा के चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा ने ‘कांग्रेस घर-घर’ अभियान की शुरुआत करते हुए जनता से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। इस अभियान के तहत फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख घरों तक पहुंचने के लक्ष्य रखा गया और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता जुट गए है।  कांग्रेस घर-घर अभियान के माध्यम से फरीदाबाद क्षेत्र के लोगों को वर्तमान भाजपा सरकार की चार वर्ष की नाकामियों की जानकारी देते हुए कांग्रेस के समर्थन में लामबंद किया जाएगा। 


विकास चौधरी ने कालोनी के घर-घर जाकर महिला व पुरुषों को कांग्रेस के संदेह पत्र दिए और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान लोगों ने कांग्रेसी नेताओं के समक्ष अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि भाजपा राज में न बिजली न पानी है और जगह-जगह कूडे और गंदगी के ढेर लगे हुए है वहीं महंगाई चरम पर है और भ्रष्टाचार ने सभी हदें पार कर ली है। लोगों को संबोधित करते हुए विकास चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के चार वर्ष जुमले और भाषणों में गुजर गए। 

आज देश व प्रदेश विकास की धुरी से भटक गया है और भाजपा औछी राजनीति करते हुए जात-पात के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। श्री चौधरी ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस कमेटी द्वारा ’कांग्रेस घर-घर’ अभियान के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी की विचारधारा को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे पूरा करने में प्रदेश का हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर कोई पार्टी सरकार चला सकती है तो वह कांग्रेस पार्टी है क्योंकि कांग्रेस हर वर्ग के कल्याण के लिए काम करती है, लेकिन सत्ताधारी भाजपा हर वर्ग के साथ भेदभाव की भावना रखती है और समाज को जोडऩे की बजाय तोडऩे का काम करती है।

चौधरी ने कहा कि अब देश-प्रदेश की जनता भाजपा के झूठ से तंग आ चुकी है और एक बार फिर कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटेगी और उसके उपरांत सही मायनों में देश व प्रदेश का विकास किया जाएगा। इस मौके पर जिला फरीदाबाद चेयरमैन सुंदरलाल चुघ, असंगठित वर्कर्स कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय खान, जिला झुगगी झोंपडी अध्यक्ष कांग्रेस मालवती पांचाल, सह संयोजक हरियाणा महिला विंग कांग्रेस सरला भामौत्रा, महिला विंग की कार्डिनेटर आशा गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सबीर खान, नदीम सैफी, ब्रहमप्रकाश गोयल, प्रदीप धारीवाल, इंद्रिश खान, नित्ता पहलवान सुखविंद्र, कपिल भड़ाना सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Wednesday 6 June 2018

मोदी सरकार में चार साल भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी : कृष्णपाल गुर्जर

मोदी सरकार में चार साल भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद 6 जून। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने मोदी सरकार के चार साल बेमिसाल को लेकर आज फरीदाबाद सैक्टर 9 स्थित जिला कार्यालय पर प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया। इस मौके पर श्री गूर्जर ने भाजपा सरकार के चार साल में हुई उपलब्धियो की जानकारी पत्रकारो को दी।

श्री गूर्जर ने कहा कि इन चार वर्षो में उज्जवला योजना के तहत उन गरीब महिलाओं को सिलेण्डर व चूल्हा निशुल्क दिया गया जो कि एक महान उपलब्धि है इसके साथ साथ बेटियो को जो सम्मान इस सरकार में मिला वह आज तक किसी सरकार में नहीं मिला और उसका श्रेय मोदी जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जाता है जिससे लोगों में बेटियों के प्रति जागरूकता पैदा हुई और उन्हें भी बेटो के बराबर का दर्जा दिया जाने लगा है।

श्री गूर्जर ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत निशुल्क टॉयलेट बनाये गये ताकि स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को बढावा मिल सके साथ ही साथ सवा तीन करोड गर्भवती महिलाओं व बच्चो को टिके लगाये गये जिससे की वह स्वस्थ रहे। वन रैंक वन पैंशन की मांग को भी पूरा कर सैनिक भाईयों को लाभ पहुचंाया के साथ साथ इंद्रधनुश योजना के तहत सवा तीन करोडा बच्चो को व 80 लाख गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुचाया गया। 

उन्होंने कहा कि इसी तरह 5500  मानव रहित रेलवे फाटकों में गेट लगाने का काम किया गया ताकि उनकी जान को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी अनेको योजनाओं को भाजपा सरकार ने क्रियानिव्त किया जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह पहले जो रोल 12 किलोमीटर बनती थी अब उन रोडो को 27 किलोमीटर तक बनाया जा रहा है ताकि यातायात जाम ना हो और रास्ता आसान हो सके।

श्री गूर्जर ने कहा कि इसके साथ साथ कई तरह के कार्यो को ऑनलाईन करके भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी गयी ताकि कोई भी आम नागरिक लूट ना पाये जैसी कई योजनाओ को लागू कर इस देश व प्रदेश की जनता को भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी सरकार ने लाभ पहुंचाया है। 

उन्होने कहा कि आज देश व प्रदेश में एक सुशासन वाली सरकार का राज्य स्थापित है और उससे हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में जिस तरह से हर वर्ग को सम्मान दिया जा रहा है उससे हर वर्ग का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति बड़ा है और लोग भाजपा की नीतियों में आस्था जता रहे है।श्री गूर्जर ने कहा किभाजपा सरकार में हाईवे का तेजी से निर्माण, उज्जवला योजना, मेडिकल योजना, किसानो के लिए किये गये कार्य आदि अनेको ऐसी योजनाएं है जिसका लाभ सीधे सीधे आम नागरिक को मिल रहा है और उसका आम नागरिक लाभ भी उठा रहा है। उन्होंने कहाकि आज कांग्रेस मैट्रो का हवाला देकर वाहवाही लूटने का काम कर रही है परंतु कांग्रेस सरकार ने ग्रेटर फरीदाबाद के विकास का सारा पैसा मैट्रो रेल में लगा दिया जिसके कारण ग्रेटर फरीदाबाद के लोग आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओ के लिए तरस रहे है। 

उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी विश्वास व ईमानदारी की मिसाल है और  अपने इन वर्षो के कार्यकाल में भाजपा ने देश को वो दिया है जो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं दिया। उन्होने कहा कि ऐसे ऐसे मुकाम भाजपा सरकार ने स्थापित किये है जिसके लिए देश व प्रदेश को काफी वर्षो तक इंतजार करना पडता परंतु भाजपा ने अपने छोटे से कार्यकाल में वह सभी कार्य कर दिये जो कि एक देश व प्रदेश की जनता को चाहिए।
इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महापौर श्रीमती सुमन बाला, महामंत्री सोहनपाल सिंह छौकर, मीडिया प्रभारी ठा. अनिल प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Wednesday 23 May 2018

कांग्रेस  के डेलीगेट लखन कुमार सिंगला ने कर्नाटक में सरकार बनी तो लड्डू बांटकर मनाई खुशी

कांग्रेस के डेलीगेट लखन कुमार सिंगला ने कर्नाटक में सरकार बनी तो लड्डू बांटकर मनाई खुशी

फरीदाबाद : 23 MAY I कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनने पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवं पूर्व निगम पार्षद लखन कुमार सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में हजारों लोगों को लड्डू बांटकर खुशी मनाई।

एक ओर कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के सीएम व डिप्टी सीएम शपथ ले रहे थे वहीं फरीदाबाद में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवं पूर्व निगम पार्षद लखन कुमार सिंगला ने समर्थकों सहित लड्डू बांटे। इस अवसर पर सिंगला ने कहा कि लोकतंत्र बहाली के लिए शीर्ष अदालत ने निर्णय लिया जिससे भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है। सिंगला ने कहा कि जिस प्रकार कर्नाटक में उनके विधायकों को खरीदने, डराने धमकाने का प्रयास किया गया उससे भाजपा का कुत्सित चेहरा सामने आ गया है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवं पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला ने कहा कि कर्नाटक से कांग्रेस का विजय अभियान शुरू हो गया है जो अगले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाकर ही पूरा होगा। सिंगला ने कहा कि कांग्रेस का हाथ हर आदमी के साथ रहा है। कांग्रेस के नेताओं ने भारत और भारवासियों के लिए अपनी कुर्बानियां दी हैं। इस बात को देश की जनता खूब जानती है। लेकिन 15-15 लाख रुपये हर खाते में लाने और कालाधन देश में लाकर विकास की गंगा बहाने के जुमले में फंस गई। लेकिन आज पैट्रोल सहित अनेक चीजों के रेट बढऩे पर लगे हैं। जिससे जनता परेशान है और चुनाव का इंतजार कर रही है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिजेंद्र मावी, विजय कुमार, पूर्व निगम पार्षद रोहित सिंगला, रईसुद्दीन कुरैशी, सूरज डेढ़ा, मास्टर एके सिंह, संदीप वर्मा, विजय सिंगला, शशी शर्मा, निर्मला जाखड़, रणवीर नागर, नजर मोहम्मद, मुकेश गर्ग, दिनेश जिंदल, वेद बंसल, अन्नू खत्री, अशोक मंगला, रमेश गुप्ता, रमेश अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल, विनोद मंगला, नवनीत सिंगला, मोनू गर्ग, करण सिंगला, ओ पी चावला, नवनीत रावत, सतबीर रावज, सुरेंद्र बिधूड़ी, सतीश कुमार, ललित शर्मा, ललित चौधरी, ओमबीर नर्वत, राजबीर हुड्डा, आदित्य हुड्डा, नितिन सिंगला, उसमान ठेकेदार, रिंकू सिंगला, समीर सिंगला, अमित सिंगला, सुनील बिंदल आदि समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।





Sunday 6 May 2018

गांव फज्जूपुर खादर में विधायक ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

गांव फज्जूपुर खादर में विधायक ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

फरीदाबाद 6 मई । तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार  के कथित दलित प्रेम पर हल्ला बोलते हुए कहा कि क्योंकि भाजपा सरकार में दलितों के हालात इतने खराब है कि दलितों को अपने हक-हकूक की आवाज को बुलंद करने के लिए सडक़ों पर आना पड़ा वहीं निर्दाेष दलितों को पुलिसिया डंडों का भी सामना करना पड़ा।उन्होंने कहा कि दलित समाज अब इनके बहकावे में आने वाला नहीं है क्योंकि यह समाज भली भांति जानता है कि भाजपा सरकार में दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे है वहीं उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा  उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलित हितों को सर्वाेपरि रखा है, जबकि भाजपा सरकार अपने खिसकते जनाधार को बचाने के लिए अब माा वोट बैंक की राजनीति के लिए दलितों को गुमराह करने का काम कर रही है। विाायक ाी नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव फाूपुर खादर में ग्रामीाों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोाित कर रहे थे। 

कार्यक्रम में पहुंचने पर विाायक ललित नागर का समस्त गांव की ओर से पगड़ी बांाकर जोरदार स्वागत सकार किया गया। वहीं ग्रामीाों ने विाायक के समक्ष समस्याएं रखते हुए गांव के लाल डोरा क्षेाफल को बढ़ाने, लड़कियों के लिए कालेज की व्यवस्था करने, खिलाडिय़ों के लिए खेल का मैदान, पीने के पानी की समस्या आदि का निदान कराने के अलावा केजीपी पुल के दूसरी तरफ अपने खेतों पर जाने के लिए रास्ता दिए जाने की मांग रखी, जिस पर विाायक ललित नागर ने कहा कि वास्तव में यह एक बड़ी समस्या है, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि सरकार में बैठे केंद्रीय स्तर के मंाी ने पुल के साथ लगते गांवों को रास्ता दिलवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। लेकिन उहोंने विपक्ष में रहते हुए भी ग्रामीाों की समस्या को जायज मानते हुए विाानसभा में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया तथा इसी का परिााम है कि सरकार को उनकी इस मांग को मानते हुए केंद्रीय मंाी नितिन गडकरी से बकायदा एक प्रतिनिािमंडल को मिलवाया और केंद्रीय मंाी ने उनकी मांग को मान लिया है और जल्द ही इन गांवों को अपने खेतों में जाने के लिए रास्ता मिलेगा।

 लोगों को संबोाित करते हुए विाायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार लोगों की जनाकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है, यही कारण है कि आज आम जन से लेकर कर्मचारी तक अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर आंदोलनरत है। युवा बेरोजगारी के दलदल में धंसता जा रहा है। सरकार के पास युवाओं के लिए कोई रोजगारमुखी योजना नहीं है। भ्रष्टाचार व अपराध का बोलबाला है। यही कारण है कि 29 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित जनाक्रोश रैली की सफलता से भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो गई है और उसका प्रमाण देश की जनता को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की शर्मनाक हार के रुप में देखने को मिलेेगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच ठा. सुमेर सिंह, ठा. सूरजपाल, सरपंच बलवीर सिंह, ठा. राजपाल, वीरेंदर वकील, जसवंत मेबर, ठा. लखमी चन्द, सुरेश, ठा खूबी राम, बलजीत, पप्पू सिंह, राम लखन, शीशराम मास्टर, गणेश, नानक चेयरमैन, सुरेंदर, मनोज ठाकुर, सूरजपाल भूरा, नितेंदर सिंह, वीरेंदर फौजी, कमल सिंह, सूरजपाल भूरा, विनोद सरपंच, उपेश मेबर, बाबू लाल रवि सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Friday 27 April 2018

अगर मुख्यमंत्री बड़खल से चुनाव लड़े तो फरीदाबाद वासी उन्हें पलकों पर बिठाएंगे- राजीव जेटली

अगर मुख्यमंत्री बड़खल से चुनाव लड़े तो फरीदाबाद वासी उन्हें पलकों पर बिठाएंगे- राजीव जेटली

 फरीदाबाद: 27 अप्रैल 2018,। अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी बड़खल विधानसभा से चुनाव लड़ें तो यह सम्पूर्ण फरीदाबाद के लिए सौभाग्य की बात होगी। प्रदेश के इतिहास के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहरलाल को फरीदाबाद की जनता अपनी पलकों पर बिठाने को उतावली है।  निर्णय तो मुख्यमंत्री जी का ही होगा किन्तु अगर वह सहमति जताते हैं तो भाजपा का एक एक कार्यकर्ता तन मन और धन से उनके चुनाव में सक्रिय हो जाएगा।

Sunday 22 April 2018

 प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और केन्द्रीय मंत्री किशन पाल गुज्जर का राजन मुथरेजा के निवास पर जोरदार स्वागत

प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और केन्द्रीय मंत्री किशन पाल गुज्जर का राजन मुथरेजा के निवास पर जोरदार स्वागत

फरीदाबाद 22 अप्रैल  : भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला अपने दो दिवसीय प्रयास के दौरान दोपहर भोजन के लिए एन. एच 2 स्थित व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक व भाजपा युवा नेता राजन मुथरेजा के निवास पर पंहुचे। राजन मुथरेजा के काफिले ने श्री सुभाष बराला और केन्द्रीय मंत्री किशन पाल गुज्जर का एन.एच 1-2 के चौक से ढोल ताशों के साथ पूरी मार्किट का दौरा करवाते हुए अपने निवास पर लाए रास्ते में श्री बराला का कई सामाजिक व धाॢमक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

 राजन मुथररेजा ने अपने निवास पंहुचने पर सुभाष बराला का फूलो का गुलदस्ता और शाल पहेना कर स्वागत किया और राजन मुथ्रेजा ने कहा की मैं एक पार्टी का शिपाही हु पार्टी के लिए काम करता रहूगा मैं और मेरा पूरा परिवार पार्टी के लिए समाप्रित है हम हर घर -- घर मैं जाकर मोदी जी के विचारो को पहुचाए गए प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने वहा पर आये सभी लोगो का धन्यवाद किया और जो आज मुझे इतना मान सम्मान मिला है मैं उसका आभार प्रकट करता हु

संतो गुरुद्वारा के प्रधान ,हनुमान सेवा दल प्रधान ,सिया राम सेवा दल प्रधान हरी गरोती ,प्रधान इन्दर चावला ने सबने मिलकर सुभाष बराला का फूलो की माला पहेना कर स्वागत किया ,इंडिया कॉलेज के प्रबंधक एच एन अरोड़ा ,बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बब्बू भाटिया ,संजय भाटिया , निगरानी कमेटी चयेरमैंन आनंद कान्त भाटिया बहादर सिंह सबरवाल ने केन्द्रीय मंत्री किशन पाल गुज्जर का स्वागत किया , सिध्पीठ हनुमान मंदिर नंबर 2 के प्रधान शीलू मेह्न्दिरता ,जनसहयोग वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान ओ पी चुग ,आर डी कटारिया ,बी एस बेहल ने सीनियर डीप्टी मेयर देवेंदर चौधरी का फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया

इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली , अजय गौड़, संदीप जोशी ,गजेन्द लाला, गार्गी कक्ड़,पार्षद जसवंत सिंह, वेद प्रकाश , राज सोहन पाल छोकर ,रेनू भाटिया ,अलोक दीप .गगन दीप (रींकू) रविन्द्र राणा, अजय नाथ,सुदेश भाटिया, एडवोकेट अशोक मुथरेजा,ओमा, बोबी, स. बहादुर सिंह सब्बरवाल, एन.एच गुरूद्वारे के प्रधान मनजीत सिंह चावला सहित सैंकडों लोग मौजूद थे।

 इस  मोके पर राज कुमार वोहरा ,मनीष जीत सिंह .,जय दयाल चावला ,तरन जीत सिंह भाटिया ,सोनू खत्री ,भारत आहूजा ,अखिल कपूर ,राम दत्त शर्मा ,सुरेश चंद पाठक ,किशन ,गिरिराज दत्त ,जय दयाल सचदेवा ,किरण सरोत ,पूजा वर्मा , प्रियंका कक्कड़ ,मंजू गुलाटी ,पूनम भाटिया ,मंडल अध्यक्ष राधे श्याम भाटिया ,विक्रांत भाटिया ,सचिन कपूर ,रमन दीप सिंह बबर ,दुष्यंत भाटिया ,गौरव तनेजा ,गौरव बंगा ,रजत जैसवाल ,संदीप कौर उपस्थित थे 

Sunday 15 April 2018

 उपवास’ के नाम पर जनता को भ्रमित कर रहे है भाजपा सरकार : ललित नागर

उपवास’ के नाम पर जनता को भ्रमित कर रहे है भाजपा सरकार : ललित नागर

फरीदाबाद 15 April ।   तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा रविवार को रखे गए उपवास को मात्र नौटंकी करार देते हुए कहा कि अगर आज देश में लोकतंत्र की कोई हत्या कर रहा है तो वह है भाजपा। लोकतंत्र को बचाने के लिए ही लोकसभा में कांग्रेस के 48 सांसद जनता की आवाज को बुलंंद कर रहे है, जो भाजपाईयों को रास नहीं आ रहा है। देश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि सत्ता के शिखर पर बैठे प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री तक आज उपवास पर बैठे है, जबकि उपवास पर इसलिए बैठा जाता है कि उपवास के माध्यम से सोई हुई सरकार को जगाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोकतंत्र की हत्या का अगर सीधा-साधा उदाहरण देखना है तो वह है तिगांव विधानसभा क्षेत्र, जहां मुख्यमंत्री और स्थानीय केंद्रीय राज्यमंत्री की कथनी और करनी का अंतर साफ देखा जा सकता है। एक तरफ तो भाजपाई सबका साथ-सबका विकास की बात करते है, जबकि दूसरी तरफ तिगांव विधानसभा क्षेत्र से चुने हुए विधायक को साढ़े तीन वर्षाे में क्षेत्र में विकास के लिए एक रुपए तक की भी ग्रांट नहीं दी गई है, इससे बड़ी लोकतंत्र की हत्या क्या हो सकती है। 

उन्होंने कहा कि मंत्री जी उपवास करने से काम नहीं चलेगा बल्कि जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर करना ही सरकार और मंत्री का कत्र्तव्य होता है। श्री नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव सदपुरा में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व गांव पहुंचने पर गांव की मौजिज सरदारी ने विधायक ललित नागर का सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। 

इस दौरान ग्रामीणों ने श्री नागर के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि फत्तूपुरा से सदपुरा की सडक़ इन दिनों जर्जर हालत में है, जिसमें कई-कई फुट गड़्ढे होने से लोगों को परेशानियां पेश आती है इसलिए इस सडक़ को जल्दी बनवाया जाए। वहीं गांव के स्कूल को अपग्रेड करवाया जाए और गांव से शहर आने-जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सुविधा शुरु करवाई जाए। वहीं गांव की अधिकतर गलियां में जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यहां नालियों का गंदा पानी गलियों में भरा रहता है, 

जिससे यहां मच्छर आदि पनपने लगे है और लोग बीमार हो रहे है इसलिए यहां जलनिकासी के उचित प्रबंध करवाए जाए। ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह आपकी इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए वह संबंधित अधिकारियों को तो निर्देश देंगे ही आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह सरकार कुछ दिनों की मेहमान है और कांग्रेस सरकार बनते ही पहली कलम से इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं विधायक नागर ने अपने संबोधन में जनता से जुड़ते हुए कहा कि दरअसल मंत्री महोदय चार साल में मुंह खोले बैठी समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने को लेकर ही आज फरीदाबाद में बीके चौक पर उपवास पर बैठे है ताकि इस चुनावी साल में जनता को बरगलाकर वह फिर से सत्ता पर काबिज हो सके, लेकिन जनता ऐसे दोमुंही नेताओं की असलियत को पहचान चुकी है। यही कारण है कि आज के उपवास में मंत्री जी के धरने पर दो जिलों से आई जनता का आंकड़ा सौ का तक भी नहीं पहुंच सका, 

जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोकसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपाईयों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बिजली-पानी, पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए रेट ने जनता की कमर ही तोड़ दी है, व्यापार पूरी तरह से ठप्प है, बेरोजगारी के चलते युवा पथभ्रष्ट हो रहे है और सरकार में बैठे मंत्री गाय-गीता-मंदिर और अब उपवास पर बैठाकर जनता को भ्रमित करने में लगे हुए है, जिसका जनता आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में वोट की चोट से करारा जवाब देगी।  

इस मौके पर मास्टर रामकुमार, मास्टर फूलसिंह, चन्दर बौहरा, देवदत्त नम्बरदार, वेदप्रकाश, लखपत, रोहतास सरपंच, जगदीश सैनी मैम्बर, मांगेराम शर्मा, कृष्णा दत्त शर्मा, बुद्धन लाल शर्मा, तेजपाल शर्मा, ब्रजलाल, बाबु बोहरा जी, शिवदत्त, राजेन्द्र जी, तुलसीराम, तेजराम बाल्मीकि, नारोंतम, बिजेन्दर मैम्बर, ग्रिराज मैम्बर, प्रेमसिंह नम्बरदार, मोती लाल, धर्मवीर आर्य, भूदेव पत्रकार, राजवीर थानेदार, ब्रज मोहन वशिष्ट,  कवर लालनागर, जगवीर सरपंच, जयकरण नागर, सुखवीर वकील साहब, सुनील चेयरमैन, लायक राम सरपंच, सत्तन सरपंच, चन्द्रबेन्न,  बयास जी, गंगा राम, मनोज नागर, कमल चंदीला, सुनील भाई, डा बाबूलाल रवि सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Monday 26 March 2018

 दीपावली एंक्लेव में विधायक ने सुनीं लोगों की समस्याएं : ललित नागर

दीपावली एंक्लेव में विधायक ने सुनीं लोगों की समस्याएं : ललित नागर

फरीदाबाद  26 मार्च । तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री महोदय ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान तिगांव का एक भी स्कूल या कालेज को अपग्रेड नहीं करवाया बल्कि ग्रेटर फरीदाबाद में अपना निजी स्कूल खोलकर जनता को लूटने की तैयारी शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि कितने शर्म की बात है कि मुख्यमंत्री स्वयं इस प्राईवेट स्कूल का उद्घाटन सरकारी हैलीकॉप्टर व सरकारी अमले के साथ करने के लिए आए।  

निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर पहले ही जनता में आक्रोश व्याप्त है ऐसे में केंद्रीय राज्यमंत्री ने निजी स्कूल खोलकर यह जतला दिया कि वह जनता के कितने हितैषी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कांग्रेस सरकार में गांव नीमका में एक पॉलीटेक्निक कालेज खोला गया था, परंतु भाजपा सरकार ने अब यहां पर एक अन्य विभाग का कार्यालय खोलकर इस कालेज को बंद करने की तैयारी शुरु कर दी है, जिससे साबित होता है कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत दोनों ही खराब है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि जिले के निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक एकता मंच द्वारा चलाए जा रही मुहिम में वह स्वयं उनके साथ खड़ा होकर स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सडक़ से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाएंगे। श्री नागर आज अपने ‘चलो क्षेत्र की कालोनियों की ओर’ कार्यक्रम के तहत दीपावली एंक्लेव में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक ललित नागर का कालोनीवासियों ने फूल मालाओं एवं शॉल ओढाकर भव्य स्वागत किया और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए बताया कि कालोनी में रहने वाले गरीब लोगों को बिजली विभाग द्वारा 50 से 60 हजार रुपए के अनाप-शनाप बिल भेजे जा रहे है, जिन्हें ठीक करवाने के लिए उन्हें बिजली विभाग के धक्के खाने पड़ते है, जहां इन बिलों को ठीक करने के लिए सुविधा शुल्क भी मांगा जाता है। वहीं कालोनी की मुख्य सडक़ के साथ-साथ कई गलियां भी कच्ची है, जिन्हें पक्का बनवाया जाए। वहीं लोगों ने बताया कि दिल्ली की कालोनियां का गंदा पानी उनकी कालोनियों में टैंकरों द्वारा फैका जाता है, जिससे गंदगी का माहौल रहता है और बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है

 इसलिए इस पर रोक लगनी चाहिए। इसके अलावा लोगों ने इस्माईलपुर स्कूल को 5वीं से अपग्रेड करवाकर बढ़वाने की मांग रखी। लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने कहा कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए वह संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात करेेंगे और जरुरत पड़ी तो स्वयं जिला उपायुक्त से भी मिलेंगे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए श्री नागर ने कहा कि हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष तिगांव विधानसभा क्षेत्र की बदहाली का मुद्दा जोरशोर से उठाया था और उनसे कहा था कि वह एक बार तिगांव का दौरा करे तो उन्हें सच्चाई का पता चल जाएगा कि क्षेत्र में क्या विकास हो रहा है?

 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास केंद्रीय राज्यमंत्री को खुश करने के लिए उनके स्कूल के उद्घाटन का समय तो है परंतु जनता की समस्याओं को देखने का समय तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगर कृष्णपाल गुर्जर के प्राइवेट स्कूल का उद्घाटन करने की बजाय हमारी कालोनियों में किसी सरकारी स्कूल या कालेज का उदघाटन करके जाते तो ज्यादा बेहतर होता।  ग्रेटर फरीदाबाद वासियों को मूलभूत सुविधाएं, क्षेत्र के 19 गांवों के किसानों का बढ़ा हुआ मुआवजा और पिछले कई महीनों से आईएमटी के समक्ष धरने पर बैठे किसानों का दर्द बांटते तो ज्यादा बेहतर होता। परंतु मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए मंत्रियों को खुश करने में लगे हुए है, उनका जनता से कोई सरोकार नहीं है। 

श्री नागर ने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर तिगांव क्षेत्र का समुचित किया जाएगा, जिससे कि यह क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। इस अवसर पर लाल मिश्रा, सुनील ठाकुर,अमरनाथ झा, शौकत अली, सुनील कुमार, मुकेश झा, विवेकानंद झा, रमेश मिश्रा, लल्लन मिश्रा, शिवकुमार पाठक, राजेश कुमार शर्मा, डी.डी. शर्मा, देवेंद्र सिंह, मुरली चौधरी, अमरुद्दीन, बाबूलाल रवि, सुंदर नेताजी, युद्धवीर झा, मनोज,  रामप्रसाद प्रधान, मुकुटपाल सिंह, सुधीर पांडे, अमानुल्लाह, देवेंद्र तोगड़ सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Sunday 18 March 2018

विधायक सीमा त्रिखा ने वार्ड 11 में 30 वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया : मनोज नासवा

विधायक सीमा त्रिखा ने वार्ड 11 में 30 वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया : मनोज नासवा

फरीदाबाद 18 मार्च। बढख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 11 में पिछले लगभग 30 वर्षो से चली आ रही मांग को आज  विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने पूरी करते हुए 2 नम्बर खत्री चौक से पंचकुईया चौक तक 80 लाख से खुले नाले को बंद करके पाईप लाईन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महापौर श्रीमती सुमन बाला एवं वार्ड पार्षद मनोज नासवा उपस्थित रहे।
उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि बढख़ल विधानसभा क्षेत्र का कोई कोना विकास से छुटेगा नहीं। सभी को विकास मिलेगा ओर सभी को सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को किसी भी चीज की कमी नहीं रहने दी जायेगी ओर सभी कार्य क्रमबद्ध तरीके  से पूरे हो रहे हैं। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि बढख़ल विधानसभा क्षेत्र में हो विकास कार्यो का श्रेय माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर को भी जाता है जिन्होंने सदैव बढख़ल को प्राथमिकता दी और हर समस्या को जड़ से समाप्त करने का वादा पूरा किया। 
इस अवसर पर पार्षद मनोज नासवा ने कहा कि इस नाले में पाईप लाईन डाले जाने से जहां क्षेत्र में गंदे पानी से छुटकारा मिलेगा वहीं क्षेत्रवासियों को मच्छर, मक्खियो के प्रकोप से भी बचाव होगा। उन्होंने इस खुले नाले से कई तरह की परेशानियों का सामना क्षेत्रवासियों को करना पड रहा था जिसको लेकर हमने विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा से मांग रखी थी कि इस नाले को पाईप लाईन के माध्यम से चलाया जाये तो क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी जिस पर उन्होंने हमारी मांग मानते हुए हमारी 30 वर्ष पुरानी समस्या का समाधान कर दिया। 
उन्होंने कहा कि वार्ड 11 में विकास की किसी प्रकार की कमी नहीं है जिसके लिए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताते है कि उन्होंने इस वार्ड को चमकाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रखी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की तरफ से हम श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताते हैं।  इस अवसर पर दयाल नागपाल, किशन खत्री, डीआई सेवा समिति के प्रधान श्री कमल चांदना, ओबीसी मोर्चा एनएच मण्डल के उपाध्यक्ष हरिकिशन वर्मा, योगेन्द्र सिंह, संजय मखीजा, हरीश दुआ, जोगेन्द्र पाल झाम्ब, रमेश झाम्ब, जगदीश झाम्ब, योगराज भाटिया, अनिल गेरा, राधेश्याम भाटिया, गुलशन भाटिया, टीटू भाटिया, संजय भाटिया, अभिनव जैन, विशम्बर भाटिया, केवल राम बतरा, जीत सिंह भाटिया, बी.डी. भाटिया, जय दयाल सचदेवा, गुरूजीत सिंह भाटिया, हरीश भाटिया सहित अन्य वार्ड वासी उपस्थित थेे।

Thursday 15 March 2018

 विधायक ललित नागर एआईसीसी के सदस्य नियुक्त

विधायक ललित नागर एआईसीसी के सदस्य नियुक्त

फरीदाबाद : 15 मार्च I   तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई है। अपनी नियुक्ति पर विधायक ललित नागर ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, हरियाणा प्रभारी कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। 

नागर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है और ऐसे कई कार्यकर्ता उदाहरण है, जो अपनी मेहनत के बल पर आज पार्टी में शीर्ष मुकाम पर पार्टी के लिए कार्य कर रहे है। विधायक ललित नागर की नियुक्ति से पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार हुआ है और कार्यकर्ताओं का कहना है कि फरीदाबाद में ललित नागर की इस नियुक्ति से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी और पार्टी कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत करके कांग्रेस को पुन: सत्ता में लाने का काम करेंगे। 

Tuesday 6 March 2018

युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बनने पर इशांत कथूरिया के घर पर लगा बधाइयों का तांता

युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बनने पर इशांत कथूरिया के घर पर लगा बधाइयों का तांता


फरीदाबाद :7 मार्च । कांग्रेस में पिछले कई सालों से काम करते हुए  इशांत कथूरिया को फरीदाबाद जिला महासचिव युवा कांग्रेस बनने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्तो ने नवनियुक्त किया है और जिला युवा कांग्रेस के महासचिव इशांत कथूरिया को मिठाई खिलाई और फूलो का गुलदस्ता दे कर शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर प्रवीण गेरा ,कपिल वासुदेव , पंकज अरोड़ा ,यश कुमार ,उमंग विरमानी, पियूष गेरा ,पुलकित गेरा रितिक चावला ईशान कथूरिया संजय अदलखा ,अमित कंधारी , चितवन कथूरिया मौजूद रहे