Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Thursday 29 November 2018

सुमित गौड़ ने राजस्थान चुनाव प्रचार में फूंकी जान

सुमित गौड़ ने राजस्थान चुनाव प्रचार में फूंकी जान

फरीदाबाद 29 नवंबर । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने राजस्थान चुनाव की प्रचार की बागडोर संभालते हुए तूफानी दौरे कर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए पूरे जी जान से जुट गए है। गौड़ ने गुरुवार को भी राजस्थान के कई विधानसभाओं में प्रचार किया और इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए इसे जुमलेबाजों की सरकार करार दिया। 

गौड़ जहां-जहां चुनाव प्रचार के लिए जाते है, वहां-वहां लोगों में उनको सुनने के लिए एक होड़ से लगनी शुरु हो जाती है। इस मौके पर गौड़ के साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, दिनेश पंडित, युवा समाजसेवी प्रदीप भट्ट, भीम सिंह तेवतिया, सोनू सुजान, सूरज चौहान, अमित शर्मा, देव पंडित, वरुण बंसल आदि मौजूद थे।

 सभाओं को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा के चार वर्षाे के जुमले और झूठ से जनता तंग आ चुकी है और अब इस सरकार को वोट की चोट से सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बहुमत से सत्तासीन होगी और उसके बाद भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है और उन्हें देश का भावी प्रधानमंत्री मानकर उन्हें मजबूत करने में जुटी हुई है। 

Tuesday 27 November 2018

टे्रड लाईसेंस वसूली के खिलाफ मंत्रियों को ज्ञापन देंगे हजारों व्यापारी: भाटिया

टे्रड लाईसेंस वसूली के खिलाफ मंत्रियों को ज्ञापन देंगे हजारों व्यापारी: भाटिया

फरीदाबाद 27 नवंबर । कोई भी व्यापारी नगर निगम द्वारा वसूले जाने वाले टे्रड लाईसेंस की अदायगी नहीं करेगा और ना ही कोई व्यापारी निगम के नोटिस लेगा। यह निर्णय टे्रड लाईसेंस वसूली के खिलाफ फरीदाबाद के व्यापारियों ने एक बैठक में सामूहिक रूप से लिया। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने की। इस अवसर पर श्री भाटिया ने नगर निगम सदन में व्यापरियों के पक्ष में टे्रड  लाईसेंस वसूली का विरोध करने वाले पार्षदों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि टे्रड लाईसेंस के विरोध में फरीदाबाद के हजारों व्यापारी केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सौंपेगे।
श्री भाटिया ने कहा कि नगर निगम का गठन 1994 में हुआ था, तब से लेकर आज तक उन पर यह टे्रड लाईसेंस लागू नहीं किया गया। लेकिन अचानक नगर निगम को व्यापारियों पर यह टैक्स लगाने की याद आ गई और उन पर यह टैक्स थोंप दिया गया। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणाा में व्यापारियों पर कहीं भी यह लाईसेंस लागू नहीं है, लेकिन फरीदाबाद में कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने के लिए जबरन उन पर यह टैक्स लगा रहे हैं। 

श्री भाटिया ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी सरकार व व्यापारियों के बीच संबंध खराब करने का षडयंत्र रच रहे हैं। इस टैक्स को लागू करके व्यापारियों का उत्पीडऩ करने की साजिश रची जा रही है। लेकिन व्यापारियों  भी ठान लिया है कि कोई भी टे्रड लाईसेंस की अदायगी नहीं करेगा, चाहे इसके लिए उन्हें कितना भी बड़ा संघर्ष क्यों ना करना पड़े। श्री भाटिया ने फरीदाबाद जिले के सभी व्यापारियों से अपील की है कि कोई भी टे्रड लाईसेंस का नोटिस ना ले और ना ही किसी अधिकारी के दवाब में इसकी अदायगी करे, क्योंकि जल्द ही इस लाईसेंस को समाप्त किया जाना है। 

उन्होंने नगर निगम सदन में व्यापारियों की आवाज उठाने पर मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों का आभार जताया। इस अवसर पर बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारी वेदप्रकाश कुकरेजा, जगनशाह, गिर्राजदत्त गौड़, जवाहर कालोनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज भाटिया, सुरेंद्र आहुजा, दर्शनलाल कुकरेजा, रवि कपूर, राजू गाबा, रवि कुमार, दीपक, मनोज भाटिया, नरेश कुकरेजा, मनोहर लाल लेखनी, सुभाष गुलाटी, हरजिंदर सिंह, राममेहर, सोनू गुप्ता, संजय ठाकुर, प्रेमसिंह नैन, बाबू लाल, प्रेम गुप्ता, मुरारी लाल, अशोक बंसल, बंटी एवं सुशील कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  
मानव रचना यूनिवर्सिटी में मनाया गया 69वां कानून दिवस

मानव रचना यूनिवर्सिटी में मनाया गया 69वां कानून दिवस

फरीदाबाद, 27 नवंबर: मानव रचना यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लॉ में 69वां कानून दिवस मनाया गया। इस दौरान कानूनी पेशे में आने वाली चुनौतियों, मिथ और वास्तविकताओं पर विचार विमर्श किया गया। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जस्टिस बीडी अहमद ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया और मद्रास हाईकोर्ट वरिष्ठ वकील अरविंद पी. दातार ने छात्रों को संबोधित किया।

अपने संबोधन में  जस्टिस बीडी अहमद ने कानून और न्याय के बीच द्विपक्षीयता को समझाय और इस बात को भविष्य में आने वाले वकीलों को समझाया कि वह हमेशा न्याय प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करें। उन्होंने छात्रों को  बेंजामिन फ्रैंकलिन के कथन Justice Will Not Be Served Until Those Unaffected Are As Outraged As Those Who Are का उदाहरण भी दिया। उन्होंने क्रिमिनल किसेस का उदाहरण देते हुए छात्रों को बताया कि, अधिकतर क्रिमिनल केसिस में चश्मदीद गवाह कम होते हैं, लेकिन ऐसे केसिस में साइंटिफिक टेस्ट्स काम आते हैं। 

इस दौरान अरविंद पी. दातार ने कानूनी दिग्गजों की यात्रा के साथ-साथ छात्रों को टार्गेट सेटिंग, 10000 घंटे का पूर्ण अभ्यास और लैंग्वेज सेटिंग के उदाहरण दिए।

कार्यक्रम में मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, पीवीसी डॉ. मिनाक्षी खुराना, संगीता बांगा, लॉ डिपार्टमेंट के प्रोफेसर जोस वर्घीस, एचओडी वर्षा वाहिनी, शशांक गर्ग समेत सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।
सत्ता परिवर्तन रैली’ की सफलता से बदलेगी बल्लभगढ़ में राजनैतिक फिजा : मनोज अग्रवाल

सत्ता परिवर्तन रैली’ की सफलता से बदलेगी बल्लभगढ़ में राजनैतिक फिजा : मनोज अग्रवाल

 फरीदाबाद 27 नवंबर । आगामी 2 दिसंबर को बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ की सफलता को लेकर रैली के आयोजक कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने मंगलवार को आजाद नगर, चावला कालोनी, सुभाष कालोनी, त्रिखा कालोनी व अंबेडकर चौक सहित आधा दर्जन कालोनियों में जनसंपर्क करके लोगों को रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस दौरान जगह-जगह लोगों श्री अग्रवाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए मनोज अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब है, भाजपा ने अपने चुनावी एजेंडे में जनता से विकास के जो 154 वायदे किए थे, उन वायदों को चार वर्ष बीतने के बाद भी पूरा नहीं किया। आज समूचे प्रदेश सहित फरीदाबाद में लोग सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुके है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ शहर भी भाजपा सरकार में विकास के मामले में पिछड़ गया है, जिस मेट्रो परियोजना का श्रेय भाजपाई ले रहे है,

 वह परियोजना कांग्रेस सरकार की देन है और यह जनता भली भांति जानती है। अग्रवाल ने कहा कि बल्लभगढ़ शहर में लोग आज बिजली,पानी, सीवरेज व सडक़ों जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे है, जबकि भाजपा विधायक केवल कागजों में विकास की बातें करके लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़ शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर इस बात का बयां करते है कि भाजपा का स्वच्छता अभियान केवल और केवल दिखावा मात्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है और इस रैली की सफलता बल्लभगढ़ के साथ-साथ पूरे प्रदेश की राजनैतिक फिजा बदलने का का कार्य करेगी और इस रैली में मुख्यातिथि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर भाजपा के जुमले और झूठों को जनता के समक्ष उजागर करेंगे। 

 मनोज अग्रवाल ने लोगों से आह्वान किया कि अगर इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाडऩा है तो वह कांग्रेस को को मजबूत करेें और सत्ता परिवर्तन रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसे कामयाब करें। इस दौरान लोगों ने पूरे जोश के साथ मनोज अग्रवाल को विश्वास दिलाया कि वह पूरे जोश के साथ रैली में पहुंचकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजकुमार तेवतिया, सोहन लाल सैनी, दिलावर सिंह, भरत लाल, गजेंद्र प्रधान, देवी राम मास्टर, सोहन लाल मास्टर, मोज़ी राम, विजय, विनोद, दीप चंद मोर्या, गजेंद्र डागर, जितेश मित्तल, भारत गुप्ता, दीपक मल्होत्रा, दीपक गजवानी, मनीष व संजय गोयल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 
हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में अंतर सोसायटी प्रतियोगिताएं सम्पन्न

हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में अंतर सोसायटी प्रतियोगिताएं सम्पन्न

फरीदाबाद 27 नवंबर । हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में लगभग एक सप्ताह तक चलने वाली हाॅरमनी अंतर सोसायटी का जोरदार समापन हुआ जिसमें जोर शोर से भाग ले रही 65 ;पैंसठद्ध सोसायटी के लगभग साढ़े पांच सौ खिलाड़ियों ने हाॅमर्टन ग्रामर को इस तरह का आयोजन कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।

ज्ञात हो कि हाॅमर्टन ग्रामर में साईकिल रेस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लाॅन टेनिस में कई वर्गो में प्रतियोगताएं आयोजित की गई थी, जिसमें एक सौ बत्तीस लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों द्वारा पुरस्कार और प्रतिभागी होने के कारण एक चल-आॅल ओवर निवर्स ट्राॅफी भी सैक्टर 21सी फरीदाबाद की क्रिएटिव हट सोसायटी को प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण समारोह हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल की निदेशक श्रीमती राजिन्द्र कौर, वरिष्ठ प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह, गवर्निग सोसायटी के प्रतिष्ठित सदस्य बिग्रेडियर ;रिटा.द्ध एन.एन. माथुर तथा अशोक नेहरा के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार से हुआ। श्री राजदीप सिंह ने सभी अतिथियों प्रतिभागियों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए अगले वर्ष चतुर्थ अंतर सोसायटी प्रतियोगिता में भी इस उत्साह के साथ मिलने की कामना की।

Monday 26 November 2018

पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा: संजय सिंह नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर

पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा: संजय सिंह नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर

फरीदाबाद 26 नवंबर । कमजोर तबके की पहुंच भी कानून तक हो यह सुनिश्चित किया जाएगा - अपनी हद से बाहर जाकर काम करने वाली पुलिस पर भी होगी कार्यवाही - फरीदाबाद के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह ने आज प्रेस वार्ता के जरिये साफ़ किया पुलिस की मुख्य जिम्मेवारी कानून व्यवस्था बनाय रखने की होती है जिसे फरीदाबाद जिले में और पुख्ता किया जाएगा। उन्होंने कहा की कानून की पालना का मतलब सिर्फ पब्लिक से कानून की पालना करवाना नहीं होता उसमे पुलिस भी शामिल है और यदि कोई पुलिसकर्मी अपनी हद से बाहर जाकर काम करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी। 

 फरीदाबाद जिले के पुलिस कमिश्नर आफिस का है जहाँ आज नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह आज मीडिया से रूबरू हुए.गौरतलब है की पुलिस कमिश्नर संजय सिंह कुछ साल पहले एडिशनल पुलिस कमिश्नर के तौर पर फरीदाबाद में अपनी सेवाएं दे चुके है और अब वह एक बार फिर पुलिस कमिश्नर के रूप में जिले की कमान संभाल रहे है. मिडिया को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा की संविधान के अनुसार पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा। उन्होंने कहा की पुलिस की मुख्य जिम्मेवारी कानून व्यवस्था बनाय रखने की होती है जिसे और पुख्ता किया जाएगा और जिले में  बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए उसमे कमी की जायेगी। उन्होंने कहा की उनकी कोशिश होगी की कमज़ोर तबके के लोगो को न्याय मिल सके ताकि कमजोर तबके की पहुंच कानून तक बनी रहे. वहीँ ट्रेफिक व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने कहा की सिमित साधनो के चलते ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा जिसमे हम मीडिया और पब्लिक का सहयोग भी लेना चाहेंगे।  उन्होंने साफ़ किया की कानून की पालना का मतलब यह नहीं की सिर्फ पब्लिक ही कानून की पालना करे. जबकि पुलिस भी इसी दायरे में आती है और अगर पुलिस भी अपनी हद से बाहर जाकर काम करेगी तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही निश्चित रूप से होगी। 
रणबीर सिंह हुड्डा को किया कांग्रेसियों ने याद कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने सैकड़ों के साथ किया प्रतिमा के समक्ष नमन

रणबीर सिंह हुड्डा को किया कांग्रेसियों ने याद कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने सैकड़ों के साथ किया प्रतिमा के समक्ष नमन

फरीदाबाद 26 नवंबर । महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत की संविधान सभा के सदस्य रहे स्व. चौ. णबीर सिंह हुड्डा के जन्मदिवस पर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने सेक्टर-17 स्थित चौ. रणबीर सिंंह पार्क में स्व. रणबीर सिंह हुड्डा की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला व अन्य कांग्रेसजनों ने केक काटा और स्वर्गीय हुड्डा की प्रतिमा के समक्ष जन सेवा के अपने मिशन को दोहराया। सिंगला ने कहा कि कांग्रेस वास्तव में भारत की संस्कृति है जिसे कभी भी दूर नहीं किया जा सकता है। जब जब कांग्रेस सत्ता से दूर हुई तब तब भारत में अनेक प्रकार के संकटों ने पैर पसारे। आज हम जिस सख्सियत को याद कर रहे हैं। वो न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत का सम्मान हैं। उनके
पुत्र श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी और पौत्र श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने हरियाणा के लोगों की सेवा कर दिखा दिया है कि कांग्रेसी संस्कार ही जनसेवा सिखा सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेसी होने पर नाज है। सिंगला व अन्य कांग्रेसियों ने कहा कि स्व. रणवीर सिंह हुड्डा एक युगपर्वतक, गांधीवादी व किसानों-मजदूरों के मसीहा थे, उन्होंने निस्वार्थ भाव से आम आदमी की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था, ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी के आदर्शाे को हमें अपनाना चाहिए तभी एक सशक्त समाज का निर्माण संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा किए गए प्रयासों का ही परिणाम है कि हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं।

सिंगला ने उपस्थितजनों से आह्वान किया वह स्व. रणवीर सिंह हुड्डा के जन्म दिवस पर उनके आदर्शाे को अपनाने का संकल्प लेते हुए समाजहित व देशहित में कार्य करने का प्रण लें। 

इस अवसर पर नितिन सिंगला, रोहित सिंगला, योगेश ढींगडा, डालचंद डागर,रनबीर नागर, चेता सैनी, आसे सरपंच, ललित चौधरी, कपिल गुप्ता, राजबीर हुड्डा, संदीप वर्मा, बंटी ठाकुर, आदित्य हुड्डा, नरेंद्र ठाकुर, खुशबू
खान, सुमन मौर्य, राजकुमार, शिव गुप्ता, मुकेश गर्ग, नरेश सैनी, विमल ठाकुर, राजेश ठाकुर, राजेंद्र खारी, महेश ठाकुर, काका चोपड़ा, जैनुल हसन, अताउल्लाह, सतीश कुमार, ललित शर्मा, कपूरचंद अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सुमित गौड़ को कांग्रेस पार्टी की तरफ से मिली बड़ी जिम्मेदारी

सुमित गौड़ को कांग्रेस पार्टी की तरफ से मिली बड़ी जिम्मेदारी

फरीदाबाद 26 नवंबर । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुमित गौड़ की मेहनत व पार्टी संगठन के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उन्हें राजस्थान विधानसभा चुनावों में आब्र्जवर नियुक्त किया है। श्री गौड़ ऐसे पहले कम उम्र के नेता है, जिन्हें पार्टी ने यह जिम्मेवारी सौंपी है, अन्यथा इस प्रकार की जिम्मेदारी विधायक अथवा पूर्व मंत्री को सौंपी जाती है। अपनी नियुक्ति पर सुमित गौड़ ने कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के प्रभारी अविनाश पाण्डेय, महासचिव मुकुल वासनिक, पूर्वमंत्री जतिन प्रसाद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष चतरथ, सह प्रभारी राजस्थान देवेंद्र यादव आदि का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने का काम करेंगे। 

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में वह जल्द ही जनसंपर्क करके जहां रुठों को मनाने का काम करेंगे वहीं यहां की विस्तृत रिपोर्ट भी पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे। कल जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित आब्र्जवरों की मीटिंग में सुमित गौड़ ने हिस्सा लेते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए अपने विचार भी रखें। सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आज हर वर्ग प्रभावित है और मन ही मन भाजपा सरकार को सत्ताविहिन करने का संकल्प ले चुका है। गौड़ ने कहा कि भाजपा ने चार वर्षाे में केवल झूठ और जुमले छोड़ लोगों को गुमराह करने का काम किया है परंतु जनता अब पांच राज्यों के इन चुनावों में वोट की चोट से भाजपा को करार जवाब देगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी और उसके बाद भाजपा को उसकी जमीनी हकीकत का पता चल जाएगा।
अरविन्द केजरीवाल जब हरियाणा आये तो इनको स्कूल – अस्पताल याद आये – जयहिन्द

अरविन्द केजरीवाल जब हरियाणा आये तो इनको स्कूल – अस्पताल याद आये – जयहिन्द

फरीदाबाद 26 नवंबर । आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष  नवीन जयहिन्द फरीदाबाद में पहुचें व 2 दिसम्बर को फरीदाबाद के तिगांव  में अरविन्द केजरीवाल की होने वाली स्कूल – अस्पताल जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व कार्यकताओं को आम आदमी पार्टी के 6 साल पुरे होने की शुभकामनाये दी |

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने  उसके बाद प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत कि व कहा कि फरीदाबाद दिल्ली से ज्यादा दूर नही है | जब दिल्ली में स्कूल- अस्पताल पर काम हो सकता है तो फरीदाबाद में क्यों नही | केजरीवाल जी को एक बार रोका है | अब दस की दस लोकसभाओं में जनसभाएं करेंगे | दूसरी बार रोका तो बीस बार आयेंगे | अरविंद केजरीवाल जब हरियाणा में आये तो इनको स्कूल अस्पताल याद आये |  अब लोकसभा से लेकर विधानसभा स्तर तक जनसभाए करेंगे |

 ग्रुप- डी के पेपर को लेकर भी प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार को घेरा | कहा, “मुख्यमंत्री व उनका पुर मंत्री-मंडल भी मिलकर पुर पेपर सोल्वे नही कर सकते|  कन्डक्टर से लेकर जज तक के पेपर लिक हो रहे है | मुख्यमंत्री आवास से महज 500 मीटर दूर भर्ती घोटाला हुआ | दाडम खदान घोटाला खुद  माननीय सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट है कि बिना मुख्यमंत्री की सहमति के इतना बड़ा घोटाला नही हो सकता | ऐसा कौनसा विभाग है जो हो बिना भ्रष्टाचार के काम कर रहा है | बार- बार जो मुख्यमंत्री व उनके मंत्री गुरुग्राम व फरीदबाद के चक्कर लगाते है वो सिर्फ हफ्ता वसूली के लिए आते है न कि कोई विकास कार्यों के लिए | प्राइवेट स्कूल-अस्पतालों के साथ इनकी डील है , खनन माफिया के साथ इनकी डील है | प्रदेश को बुरी तरह से लुट रही है खट्टर सरकार |”

जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में दिल्ली मॉडल ही हरियाणा में चुनाव लड़ा जायेगा | शिक्षा –स्वास्थ्य , बिजली-पानी व किसान-जवान के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा की जनता के लिए संघर्ष कर रही है| मुख्यमंत्री से ज्यादा मुद्दे महत्वपूर्ण है | कोई भी आम आदमी मुख्यमंत्री बन जायेगा | आम आदमी पार्टी हरियाणा की जनता के सामने एक मजबूत राजनीतिक विकल्प के रूप में है | फरीदाबाद के स्कूलों की पोल कुछ दिन पहले अख़बारों ने खोली थी |

प्रदेशाध्यक्ष ने बताया की 2 दिसम्बर को अरविन्द केजरीवाल जी फरीदाबाद में तिगावं में अनाज मंडी में स्कूल –अस्पताल रैली करेंगे और ऐसी रैली फरीदाबाद के इतिहास में नही हुई होगी | इस मौके पर जगबीर सिंह, पंडित  ज्ञानचंद पूर्व सरपंच, दिनेश भारद्वाज  एडवोकेट, विशेष चौहान, श्याम चौहान, हेम चंद्र, महेश भारद्वाज, नानक चंद शर्मा, चमन सहित  आपने कई समर्थकों के साथ प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व लोकसभा अध्यक्ष गिर्राज शर्मा की मोजुदगी में विधिवत तरीके से  आम आदमी पार्टी के परिवार में शामिल हुए | इस मौके पर लोकसभा सन्गठन मंत्री गिर्राज शर्मा , जिला अध्यक्ष हरेंदर भाटी, बदखल विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा धर्मबीर भड़ाना ,राजन गुप्ता, विनोद भाटी , हीरा लाल सोनी , अखिल भड़ाना, विद्या सागर  सहित सभी विधान सभाओं के सन्गठन मंत्री व अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता मोजूद रहे |

Sunday 25 November 2018

स्वस्थ शरीर में करता है स्वस्थ मन निवास : मूलचंद शर्मा

स्वस्थ शरीर में करता है स्वस्थ मन निवास : मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद 25 नवंबर ।   स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है और यदि मन स्वस्थ हो तो व्यक्ति कोई भी बड़े से बड़ा कार्य कर सकता है उक्त विचार व्यक्त करते हुए बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा की आशा ज्योति विद्यापीठ इस क्षेत्र का एकमात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है जोकि बच्चों को देश निर्माण की प्रेरणा देता है श्री शर्मा आज यहां आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान में आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के मौके पर उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित कर रहे थे इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट पिछले 20 सालों से लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहे हैं 

अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए एक प्रेरणादायक विषय उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष सत्यवीर डागर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ जिस प्रकार से वह प्रत्येक वर्ष झाड़ से तली राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों को वजीफा देते हैं वह उनका समाज के लिए विशेष योगदान है इस मौके पर लगभग 2000 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई जिनमें से 140 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के चिन्हित किया गया।  उल्लेखनीय है कि इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जिन मरीजों की पहचान ऑपरेशन के लिए की जाती है उनका निशुल्क ऑपरेशन विजिटेक आई केयर सेंटर जसोला नई दिल्ली में आयोजक संस्था द्वारा कराया जाता है आज के इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में विजिटेक आई केयर सेंटर के अतिरिक्त सर्वोदय अस्पताल सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज रोटरी क्लब तथा रेड क्रॉस सोसायटी की टीमों का सहयोग लिया गया इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एनआईटी के पूर्व विधायक चंद्र भाटिया ने कहा कि इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविरों से हमारे समाज को एक नई दिशा मिलती है 

क्योंकि इससे ने केवल स्वास्थ्य के प्रति लोग सचेत होते हैं बल्कि रक्तदान कर खुद स्वस्थ होते हैं और दूसरों का जीवन बचाने का काम भी करते चंद्र भाटिया ने कहा कि आज समय की सबसे बड़ी जरूरत इस तरह के कैंप है उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं का आह्वान किया की वह बढक़र इस तरह के आयोजनों में हिस्सा ले इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं फरीदाबाद प्रभारी बिलाल अहमद ने कहा कि दूसरों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है और इस प्रकार का पुण्य का काम वास्तव में जनकल्याण का सबसे उत्तम कार्य है उन्होंने इस मौके पर उन लोगों को बधाई दी जिन्होंने आज के इस कैंप में रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने का प्रण लिया श्री बिलाल अहमद ने कहा कि आज समाज को जरूरत है 

ऐसे युवाओं की जो की दूसरों के हित के लिए काम करना चाहते हो इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आशा ज्योति विद्यापीठ के चेयरमैन एवं प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष सत्यवीर डागर ने इस कैंप के आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रत्येक वर्ष विजिटेक आई केयर सेंटर के डॉक्टर आरपी सिंह चारू मित्तल तथा डॉक्टर सचदेवा का सहयोग उनको प्राप्त होता है उसके लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे इस मौके पर कैंप में प्रमुख रूप से कर्नल गोपाल सिंह, चौधरी खजान सिंह, युवा कांग्रेसी नेता नेपाल, राजीव छिब्बर, राज कुमार तेवतिया, रविंद्र चौहान, योगेश गौड़, विकास चौधरी,मुकेश डागर, महेश गोयल तथा एल सी भद्रा, अनीशपाल, मकरंग शर्मा, सोहनलाल सैनी, रिछपाल लाम्बा, बिजेंद्र नेहरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
रमणीक प्रभाकर को इन्डो नैपाल एकता अवार्ड 2018 से सम्मानित किया

रमणीक प्रभाकर को इन्डो नैपाल एकता अवार्ड 2018 से सम्मानित किया

फरीदाबाद 25 नवंबर ।  इंडो नैपाल समरसता मंच द्वारा रमणीक प्रभाकर को इन्डो नैपाल एकता(2018) अवार्ड, सोने का तगमा,शॉल व पग़ड़ी बाँध कर  से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आयोजन  ISIL ऑडिटोरियम, भगवान दास रोड़, नई दिल्ली में किया गया । 

इस कार्यक्रम में लगभग 500 लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे 50 प्रतिभागियों को इन्डो नैपाल एकता अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया जो भारत के अलग अलग राज्यो से आए थे । इसमे अलग अलग देशो नेपाल, भूटान, श्रीलंका, व इत्यादि  से भी लोग आए हुए थे । 

 अंतराष्ट्रीय समरसता मंच एक गैर राजनेतिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था है जो सर्व धर्म समभाव की विचारधारा के अनुसार विश्व बंधुत्व की भावना से मानव सेवा हितार्थ सांस्कृतिक समन्वय एवं शोध कार्यो द्वारा मानवीय एकता व समरसता के लिए विभिन्न क्षेत्रो में कार्यरत व्यक्तियो का एक ऐसा समूह है जो स्व प्रेरणा एवं स्वम अनुशासन के माध्यम से जनहित के कार्यो के लिए सदस्य के रूप में कार्य करते है । मंच का कार्य अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सामाजिक व्यवस्था के अनुसार भारत नैपाल की वैदिक कालीन सांस्कृतिक का पूर्ण उत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरु के आसन पर पदस्थापित हो एवं संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलाने के उद्देश्य से राष्ट्र सदस्यो का मित्रवत सहयोग की आशा से चलाया जा रहा प्रेरित अभियान है । 

 मंच पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रधान महावीर टोरडी, सांसद अमर सिंह, एडवोकेट ए. पी. सिंह, श्री लोकेन्द्र बहादुर चन्द, पूर्व प्रधानमंत्री नेपाल, मुख्य अतिथि टोप बहादुर रायमाझी, पूर्व उप प्रधानमंत्री नेपाल, सचिव कुलदीप शर्मा, एडवोकेट सर्वोच्य न्यायालय नेपाल द्वारा रमणीक प्रभाकर को इन्डो नैपाल एकता अवार्ड(2018) से सम्मानित किया गया ।

इसके अलावा कई राज्यो के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया ।

लखन सिंघला को राजस्थान चुनाव में दी बड़ी जिम्मेदारी

लखन सिंघला को राजस्थान चुनाव में दी बड़ी जिम्मेदारी

फरीदाबाद 25 नवंबर ।  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला को राजस्थान विस चुनाव में बड़ी जि मेदारी सौंपी गई है। उन्हें चुरु जिले की सुजानगढ़ विधानसभा 24 का प्रभारी बनाया गया है जहां से पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल कांग्रेसी प्रत्याशी हैं।

आज जयपुर स्थित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों ने फरीदाबाद के लखन कुमार सिंगला को चुरु जिले की सुजानगढ़ विधानसभा 24 का प्रभारी बनाने की घोषणा की। इस बैठक में राजस्थान चुनाव के प्रभारी अविनाश पांडे, मनीष चतरथ, मुकुल वासनिक, सह प्रभारी देवेंद्र यादव आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे। इस विस क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मैदान में हैं। 

राजस्थान चुनाव में प्रमुख जि मेदारी मिलने पर लखन कुमार सिंघला ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त किया। श्री सिंगला ने बताया कि उनको दिए गए विस क्षेत्र में सात दिसंबर को मतदान होगा और चुनाव प्रचार पांच दिसंबर तक होगा। वह अपने फरीदाबाद के साथी एवं कार्यकर्ताओं के साथ पांच दिसंबर तक श्री मेघवाल के पक्ष में चुनाव रणनीति बनाने और प्रचार कार्य को जोरदार ढंग से करने के लिए राजस्थान ही रहेंगे।

Thursday 22 November 2018

सदन में पार्षदों ने बांटे मास्क और सभी को दी बधाई कहा हमारा शहर प्रदूषण में टाॅप है

सदन में पार्षदों ने बांटे मास्क और सभी को दी बधाई कहा हमारा शहर प्रदूषण में टाॅप है

 फरीदाबाद 22 नवंबर । फरीदाबाद में 5 महीने बाद हुई नगर निगम सदन की बैठक निगमायुक्त के न पहुंचने से स्थगित की दी गई, अब ये बैठक सोमवार को की जायेगी, बैठक में पहुंचे पार्षद बैठक स्थगित होने से खासे नाराज नजर आये और इसका विरोध अनौखे रूप से किया, विपक्षी पार्षदों ने सभी पार्षदों को सदन में मास्क बांटे और कहा कि बधाई हो हमारा शहर प्रदूषण में टाॅप पर है। 

मास्क बांटते हुए नजर आ रहे ये लोग किसी संस्था या स्वास्थ्य विभाग से नहीं हैं, ये सभी नगर निगम फरीदाबाद में पार्षद हैं जो कि आज सदन की बैठक में हिस्सा लेने के लिये निगम सभागार में पहुंचे थे, मगर निगमायुक्त के न पहुंचने से बैठक को महापौर सुमन बाला ने स्थगित कर दिया। जहां विपक्षी पार्षदों ने अनौखे रूप में विरोध जातते हुए सभी पार्षदों को मास्क बांटना शुरू कर दिया और सभी को बधाई दी, कहा कि हमारा शहर प्रदूषण में टाॅप पर हैै। बात दें कि 5 महीने बाद आज सदन की बैठक होनी थी जिसमें शहर के विकास कार्यो और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जानी थी मगर निगमायुक्त मोहम्मद शाईन के न पहुंचने पर महापौर सुमन बाला ने बैठक को सोमवार तक के लिये स्थगित कर दिया। 

पार्षद दीपक चैधरी ने बताया कि निगम अधिकारियों ने शहर की हालत खराब कर रखी हैं, शहर में बढी समस्याओं को लेकर आज 5 महीने बाद बैठक रखी गई, मगर बैठक रखने वाले निगमायुक्त खुद सदन में नहीं पहुंचे, जिससे बैठक को स्थगित कर दिया गया। 

वहीं महापौर सुमन बाला ने बताया कि अब बैठक सोमवार को की जायेगी, क्योंकि निगमायुक्त मोहम्मद शाईन किन्हीं कारणों से नहीं आ पाये हैं। 

 सुमन बाला, महापौर नगर निगम फरीदाबाद। 
लोगो के भरी विरोध के चलते तोड़ फोड़ की बड़ी कार्यवाही हुई स्थगित -  साठ साल पुरानी कालोनी पर होनी थी तोड़ फोड़ की कार्यवाही

लोगो के भरी विरोध के चलते तोड़ फोड़ की बड़ी कार्यवाही हुई स्थगित - साठ साल पुरानी कालोनी पर होनी थी तोड़ फोड़ की कार्यवाही

फरीदाबाद 22 नवंबर । फरीदाबाद 2 नंबर इलाके में पिछले 60 साल से बसी 2 सी. और 2 डी. खोखा कालोनी को तोड़ने के आदेशों को लेकर आज भारी पुलिसबल तैयार किया गया लेकिन स्थानीय लोगो और विपक्षी पार्टियों के नेताओ द्वारा सड़को पर भारी विरोध को देखते हुए इस कार्यवाही को फिलहाल स्थगित कर दिया गया. इस कार्यवाही के स्थगित होने से स्थानीय लोगो ने राहत की साँस ली है. गौरतलब है की उक्त खोखा कालोनी में आज सैकड़ो परिवार अपने पक्के मकान बनाकर रह रहे है और राजनितिक पार्टियों का यह एक पक्का वोट बैंक है. कुछ साल पहले जन कल्याण समिति नामक संस्था ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए दलील दी थी की जिस जगह पर यह कालोनी बसी है वह जगह नगर निगम के अंतर्गत पार्क की थी जिस पर लोगो ने अवैध कब्जे कर लिए. सालो केस चलने के बाद पिछले साल इस कालोनी को तोड़ने के आदेश दिए गए थे. लेकिन लोगो के भारी विरोध और सड़को पर उतरने के कारण तोड़फोड़ स्थगित कर दी गयी थी.

 जिसपर जनकल्याण समिति ने एक बार फिर से कोर्ट में आवाज़ उठायी और इसे अदालत के आदेशों की अवमानना बताया। जिस पर कोर्ट ने नगर निगम की जमकर खिचाई की और कार्यवाही करने को कहा. आज नगर निगम ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ तोड़ फोड़ की कार्यवाही को अंजाम देने के लिए तेयारी की थी लेकिन यह तैयारियां नाकाफी थी. क्योंकि लोग एक बार फिर विपक्षी दलों के नेताओ के साथ सड़को पर उतर आये. पुलिस और लोगो ने टकराव की स्थिति देखते हुए इस कार्यवाही लो आज एक बार फिर स्थगित कर दिया गया. बताया जा रहा है की इसी हफ्ते में फिर से तोड़फोड़ की तैयारी करके इस कालोनी को धवस्त किया जाएगा। सड़को पर उतरे बीजेपी के पूर्व विधायक रह चुके चन्दर भाटिया , आप नेता धर्मबीर भड़ाना और नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने साफ़ किया की किसी भी कीमत पर लोगो के घरों की एक भी ईंट तोड़ने नहीं दी जायेगी बेशक इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े. 


पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने कहा की सरकार लोगो को बसाने की बात करती है जबकि साठ  साल से बसे लोगो को  उजाड़ने की तैयारी की जा रही है जिसका जिम्मेवार केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर है जिन्हे आगामी चुनाव में जनता वोट की चोट से जवाब देगी लेकिन किसी भी कीमत पर लोगो को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। 


वहीँ आप पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा की इस घडी में वह खुद सर पर कफ़न बांधकर आये है और वह लोग किसी भी घर का छज्जा तक टूटने नहीं देंगे और अगर लोगो के घरों को तोड़ा गया तो शहर के धन्ना सेठो के घर भी नहीं बचेंगे। 


इस मौके पर  नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बताया की इस कालोनी में सफाई कर्मचारियों के पांच सौ परिवार रहते है ऐसे में वह सभी एकजुट होकर इस तोड़फोड़ का किसी भी हद तक जाकर विरोध करेंगे।

 फिलहाल विरोध को देखते हुए आज की तोड़ फोड़ रोक दी गयी है देखना होगा की अब प्रशासन इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए क्या रणनीति अपनाता है???
अजय भड़ाना बने युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष, युवाओं ने किया जोरदार स्वागत

अजय भड़ाना बने युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष, युवाओं ने किया जोरदार स्वागत

फरीदाबाद 22 नवंबर । इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा युवा इनेलो नेता अजय भड़ाना को युवा इनेलो फरीदाबाद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। अजय भड़ाना के युवा जिलाध्यक्ष बनने पर आज लक्कडपुर स्थित उनके कार्यालय पर सैकड़ों युवाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर युवा इनेलो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना ने अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला, नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, कर्ण चौटाला, जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान सहित जिले के वरिष्ठ इनेलो नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ेंगे। 

इस दौरान उपस्थित युवा इनेलो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय भड़ाना ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है और अब इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है। चुनावों से पूर्व भाजपा ने हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था परंतु सत्ता में आने के बाद सरकार अपने इस वायदे से मुकर गई और सबसे ज्यादा युवाओं का शोषण हो रहा है। हालात यह है कि आज युवाओं को अपनी मांगों को लेकर धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है और यह तानाशाही भाजपा सरकार उन पर लाठियां भांजकर अपनी हठधर्मिता का परिचय देती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इनेलो की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है और प्रदेश में फिर से इनेलो की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। 

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 2019 में हरियाणा में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी और सही मायनों में प्रदेश का समुचित विकास होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह मिशन 2019 को लेकर तत्परता से कार्य करें और भाजपा-कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करने का काम करें। इस अवसर पर उदयवीर भङाना, प्रेम सिंह राणा, सोनेन्दर भङाना, विजयपाल राठी, भारत भङाना, विक्की भङाना, सन्नी प्रधान, अंकुर यादव, शुक्ल भङाना, नवीन कलकंदा, संदीप भङाना, रोहित भङाना, संजय भङाना, रवि भङाना, सतीश मिश्रा, ज्ञानेश शर्मा, आशू, नवीन शर्मा, अजीत कुमार, संजीव श्रीवास्तव, विजयपाल मान्दकोल, अनिल, शाहिद अंसारी, दिनेश प्रजापति, सादिक अली, अंकित कुमार, राजेश पाङे, दीपक पान्ङे, अजने शुक्ला सहित अनेकों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Wednesday 21 November 2018

कौशल विश्वविद्यालय से पृथला क्षेत्र को मिलेगी नई पहचान : टेकचंद शर्मा

कौशल विश्वविद्यालय से पृथला क्षेत्र को मिलेगी नई पहचान : टेकचंद शर्मा

फरीदाबाद 21 नवंबर । पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि कौशल विश्वविद्यालय पृथला क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस विश्वविद्यालय के शुरु होने से जहां क्षेत्र में बेरोजगारी घटेगी वहीं ग्रामीण आंचल में रहने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्राचीन शिक्षा पद्धति व बच्चों की आधुनिक शिक्षा के प्रति अरुचि के कारण बढ़ रही बेरोजगारी आज समाज के नाम पर कोढ़ है इसलिए प्रदेश की मनोहर सरकार तकनीकी शिक्षा पर जोर दे रही है, जिसके चलते कौशल विश्वविद्यालय एक ऐसा माध्यम बनेगा, जिसके द्वारा बच्चे कलात्मक कार्य सीखकर अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे। 

शर्मा आज गांव पन्हेड़ा खुर्द 88 लाख रुपये व पन्हेड़ा कलां में 67 लाख कुल 1.55 करोड़ के विकास कार्याे का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव में विकास कार्याे का शुभारंभ करने पर विधायक टेकचंद शर्मा का दोनों ही गांवों की मौजिज सरदारी ने पगड़ी बांधकर एवं फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इन गांवों में शेष बचे हुए विकास कार्याे पूरा करने के लिए 5.89 करोड़ की राशि एक माह में भिजवा दी जाएगी ताकि यह कार्य पूरे हो जाए। 

विधायक टेकचंद शर्मा ने पृथला विधानसभा क्षेत्र में देश की पहली व विश्व की छठी श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविधालय की सौगात देने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए युवाओं को विश्वविधालय की उपयोगिता व उसमें पढाऐ जाने वाले कोर्स की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह कौशल विश्वविद्यालय युवाओं के लिए उन्नति के नए द्वार खोलेगा और इसके माध्यम से वह निपुण होकर अपना व अपने परिवार का बेहतर तरीके से भरण पोषण कर सकेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने विधायक का गांवों में जिम के साथ-साथ अन्य खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर उनका धन्यवाद किया। 

विधायक टेकचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का इन दोनों ही गांवों को गोद लेने पर कहा कि उन्होंने हमारे क्षेत्र के दोनों गांवों को गोद यहां उन्होंने करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए है, जिसके लिए वह उनका आभार जताते है। इस अवसर पर विष्णु कौशिक, मनोज सरपंच, भूपेन्द्र हुडा चैयरमैन, गोपाल शर्मा, जे. पी. शर्मा, बिजेन्द्र शर्मा उपाध्यक्ष, राजू शर्मा, योगेश सरपंच, सुरेन्द्र बोहरे जी सरपंच, रहीश खान सरपंच, राहुल सरपंच, गुरुदत्त सरपंच, निशान्त सरपंच, विनोद भाटी सरपंच, धर्मवीर सरपंच, गंगाधर वत्स, नीरज वत्स, गोपाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

क्राइम ब्रांच प्रभारी विमल कुमार ने देशभर में 7 मर्डर करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच प्रभारी विमल कुमार ने देशभर में 7 मर्डर करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 21 नवंबर । फरीदाबाद में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का भी हुआ खुलासा ,आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में चोरी एवं लूट के सैकड़ों मामले हैं, दर्ज । आपको बताते चलें कि दिनांक 29-04-2018 को सेक्टर 24 इंडस्ट्रियल एरिया फरीदाबाद में लगभग 25 वर्षीय युवक की आरोपी जगतार और उसके साथी जहांगीर निवासी दिल्ली ने मिलकर लोहे की रॉड से पीट-पीटककर हत्या कर दी थी जिस पर थाना मुजेसर में  मुकदमा नंबर 284 धारा 302 201, 34, आईपीसी  के तहत  दर्ज किया गया था। 

मृतक की शिनाख्त ना होने की वजह से पुलिस ने इस मामले में अदम पता रिपोर्ट दाखिल कर दी थी।

पुलिस कार्यवाही:- श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार IPS के दिशा निर्देश पर श्री लोकेंद्र सिंह डीसीपी क्राईम के नेतृत्व में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने फरीदाबाद में हुए ब्लाइंड मर्डर केस  सहित 7 मर्डर करने वाले एवं लूट और चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस टीम:- प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 इंस्पेक्टर विमल कुमार, एएसआई अशोक कुमार, एचसी संदीप कुमार, एचसी सोमवीर।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण:- 

1. जगतार सिंह उर्फ सरदार पुत्र माल सिंह निवासी गांव इस्माइलपुर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा।

2. प्रेम नाथ उर्फ पिंटू पुत्र राम भरत निवासी गांव फूलपुर कलवारी जिला बस्ती उत्तर प्रदेश।

3. गणेश गिरी पुत्र मोहन गिरी निवासी गांव सिमर स्वरूप जिला छपरा बिहार।

डीसीपी क्राइम श्री लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 29 अप्रैल 2018 को मामूली कहासुनी पर आरोपी जगतार एवं उसके साथी जहांगीर ने मिलकर मृतक अरविंद की हत्या कर दी थी। मृतक अरविंद जगतार के साथ बेलदारी का काम करता था और लेबर चौक मुजेसर पर ही बैठता था जो बिहार का रहने वाला था।

इसके अलावा आरोपियों ने अन्य हत्या एवं लूट की वारदात करने की बात कबूली है जो इस प्रकार है:- 

वारदात नं. 1 :- 

दिनांक 8 नवंबर 2018 को आरोपी जगतार, प्रेमनाथ, एवं गणेश व उसके साथी मिथलेश मिश्रा और राजेश शर्मा ने मिलकर सूरत गुजरात में कपड़ा फैक्ट्री के गार्ड की पत्थर से बर्बरता पूर्वक हत्या करके फैक्ट्री से माल लूट कर भाग गए थे।

वारदात नं. 2 :- 

दिनांक 8 नवंबर 2015 को कुरुक्षेत्र हरियाणा में आरोपी जगतार ने घर में घुसकर एक औरत का गला चाकू से रेत कर उसकी हत्या कर दी थी महिला के द्वारा पहने हुए गहने एवं घर से नगदी वगैरह लूट कर फरार हो गया था मृतक महिला मूर्ति देवी आरोपी जगतार की जानकार थी।

वारदात नं. 3 :- 

दिनांक 31 अगस्त 2008 को शहर संगरूर पंजाब मे आरोपी जगतार ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से कबाड़ा गोदाम मालिक पर ताबड़तोड़ वार कर के मौत के घाट उतार दिया था व उसके घर में रखे कैश तथा गहने लेकर फरार हो गया था।

वारदात नं.  4:- 

दिनांक 14 जून 2005 को कुरुक्षेत्र हरियाणा मे आरोपी जगतार ने अपने जानकार युवक पवन की सूचना पर लूट की नियत से घर में घुसकर मकान मालिक कारोबारी कि उस्तरा से गला रेत कर हत्या कर दी थी तथा नगदी व जेवरात चोरी करके फरार हो गया था।

वारदात नं. 5 :- 

वर्ष 2016 में पलवल रेलवे स्टेशन पर आरोपी जगतार ने 30 वर्षीय युवक की गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी थी व करीब ₹10,000 रुपया छीनकर फरार हो गया था।

वारदात नं. 6 :- 

वर्ष 2016 में नरेला रेलवे स्टेशन दिल्ली में आरोपी जगतार ने एक व्यक्ति को रुपया गिनते हुए देख लिया था जिसके बाद आरोपी ने उस व्यक्ति की अपने साथी जहांगीर के साथ मिलकर हत्या कर दी थी तथा ₹50,000 रुपया लेकर फरार हो गया था।

वारदात नं.  7:- 

आरोपी ने थाना मुजेसर फरीदाबाद एरिया में दिनांक 19 नवंबर 2018 को घातक हथियारों के साथ लुट एवं डकैती करने के लिए योजना बनाई थी।

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 इंस्पेक्टर विमल ने बताया कि देशभर के लगभग 10 जेलों में मुख्य आरोपी जगतार रह चुका है। 

आरोपी जगतार आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट एवं चोरी के विभिन्न मामलों में पकड़े जाने के बाद भी मर्डर के बारे में आरोपी से कोई भी पुलिस खुलासा नहीं करवा पाई थी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि  मुख्य आरोपी जगतार देश भर की इन जेलों में रह चुका है:- 

सेंट्रल जेल लुधियाना, सेंट्रल जेल पटियाला, सिक्योरिटी जेल संगरूर, अंबाला जेल, कुरुक्षेत्र जेल, जींद जेल, सोनीपत जेल, डासना जेल गाजियाबाद, हरदोई जेल एवं आगरा जेल।

उन्होंने बताया कि आरोपी देश के लगभग 50 शहरों में वारदातों को अंजाम दे चुका है जिसमें से कुछ प्रमुख स्थान इस प्रकार है:- 

मुंबई, गोवा, सिलीगुड़ी, औरंगाबाद, नरवाना, मोहाली, चंडीगढ़, रोहतक, दिल्ली, लुधियाना, सूरत, संगरूर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, नोएडा, और फरीदाबाद प्रमुख स्थान है।

आरोपी जगतार ने बताया कि वह काली माता का भगत है और किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले काली माता के  मंत्रों का 108 बार जाप करता था।

गिरफ्तार 3 आरोपियों से दो पिस्टल एक चाकू एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

आज आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत से 3 दिन का रिमांड लिया गया है जो आरोपियों से और भी वारदात के खुलासा होने की संभावना है।,,,, फरीदाबाद के ब्लाइंड एरिया में शामिल आरोपी जहांगीर की गिरफ्तारी अभी बकाया है जिसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tuesday 20 November 2018

हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें भाजपा की होंगी- राजीव जेटली

हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें भाजपा की होंगी- राजीव जेटली


फरीदाबाद 20 नवंबर ।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने 19 नवंबर को फरुखनगर में प्रधानमंत्री की के एम पी, विश्कर्मा स्किल यूनिवर्सिटी व बल्लबगढ़ तक मेट्रो  विस्तार के उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजित रैली की सफलता पर प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया

जेटली ने कहा हरियाणा की जनता ने रैली में लाखों की तादात में शिरकत कर देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मनोहरलाल को अपना खुला समर्थन दिया जो आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के रूप में हरियाणा की 10 की 10 सीटों को भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगी।

प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने विपक्ष पर भी हमला करते हुए कहा जहां एक तरफ 18 घंटे काम करने वाले देश के ईमानदार प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के पहियों पर चलने वाले   देश व प्रदेश को निर्मल व शुद्ध  जल पर चलने वाली नाव में बदल रहे है वही दूसरी और कुछ परिवार उन भ्रष्ट पहियों को कंधे पर उठाए वापिस प्रदेश में लगाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

जेटली ने कहा प्रदेश की जनता जात पात के झगड़े में ना पड़ते हुए अपने बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाने में मोदी मनोहर के हाथ मजबूत करेंगे क्योंकि यह प्रदेश कुछ हजार राजनीतिक कार्यकर्ताओं का नही बल्कि ढाई करोड़ प्रदेश वासियों के है जो प्रदेश में ईमानदारी व पारदर्शिता चाहते हैं और इस पारदर्शिता व ईमानदारी की पहचान अगर कोई इस प्रदेश में बना तो वो हैं केवल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल।

इस लिए जनता ईमानदारी की नाव का किसी भी तरह की भ्रष्टाचारी लहरों से संतुलन नही बिगड़ने देगी।

Monday 19 November 2018

गुरु नानक देव जी ने दिया समाज को भाईचारे व एकता का संदेश : बैजू ठाकुर

गुरु नानक देव जी ने दिया समाज को भाईचारे व एकता का संदेश : बैजू ठाकुर

फरीदाबाद, 19 नवंबर:   साहिब गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में जवाहर कालोनी में नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह इस नगर कीर्तन का भव्य स्वागत करते हुए गुरु नानक देव जी का स्मरण किया। इस अवसर पर सारन चौक पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर बैजू ठाकुर ने नगर कीर्तन में शामिल होकर पंच प्यारों का आर्शीवाद लिया। इस दौरान बैजू ठाकुर ने कहा कि गुरु नानक देव सिख समाज के प्रथम गुरू थे, जिन्होंने सदैव समाज को भाईचारे व एकता सूत्र में पिरोने का संदेश दिया। इसलिए उनके अनुयायी इन्हें नानक, नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह नामों से पुकारते है।  वे भक्ति तथा शक्ति के अद्वितीय संगम थे। 

उन्होंने सदा प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। बैजू ठाकुर द्वारा इस दौरान विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमेें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने तरह-तरह की झांकियां भी प्रस्तुत की, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। इस मौके पर जवाहर कालोनी मार्किट एसो. के प्रधान नीरज भाटिया, सुल्तान भाटी, पार्षद बीर सिंह नैन, बूटा सिंह, रक्कू प्रधान, तिलक कथूरिया, नेपाल सिंह, मनोज चाचा, तेजवीर प्रधान, ठाकुर देवेंद्र सिंह, चौ. बिशन सिंह, सरदार काले प्रधान, मुन्ना ठाकुर, बलराम भाटी के अलावा यूथ बिग्रेड गांव सारन के युवाओं ने भी बढ़चढक़र हिस्सा लिया। 
जिले के कांग्रेसियों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया इंदिरा गांधी का जन्मदिवस

जिले के कांग्रेसियों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया इंदिरा गांधी का जन्मदिवस

फरीदाबाद, 19 नवंबर:  भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती सोमवार को जिलेभर के कांगे्रसियों ने गरीब बच्चों के साथ मनाई। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने प्रकाश दीप ट्रस्ट द्वारा संचालित गरीब बच्चों के सेक्टर-21ए स्थित स्कूल जाकर वहां बच्चों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल, ग्रीवेंस सैल कांग्रेस के चेयरमैन डा.एस.एल. शर्मा, प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, नरेश गोदारा, मनोज अग्रवाल, लीगल सैल के चेयमरैन एडवोकेट अनुज शर्मा, केसी शर्मा, अनीशपाल, गजेंद्र सिंह, अशोक रावल, महेश जैन, सीमा जैन, रेनू चौहान, गीता,सोहनलाल सैनी, प्रताप शर्मा, डीपी चहल, प्रेस प्रवक्ता विजय कौशिक, मधु सिंह, सुनीता फागना, कल्पना गोयल, सुरेद्र अरोडा, गुलविन्द्र मेहता, सुंदर लाल चुघ उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सविता दत्त और मोनिका जेटली ने की। कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों ने संयुक्त रुप से कहा कि पूरे विश्व में श्रीमती गांधी को आयरन लेडी के रुप में जाना जाता है तथा उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में भारत देश पूरे विश्व में एक मजबूत शक्ति के रुप में उभरकर सामने आया। कांग्रेसियों ने कहा कि श्रीमती गांधी की कार्यकुशलता व विकासात्मक सोच का ही परिणाम है कि आज भारत वर्ष दुनिया में एक विकासशील देश के रुप में जाना जाता है।

गांधी महिलाओं में आज भी एक शक्ति के रुप में विराजमान है तथा राजनीति में महिलाओं को मिला बढ़ावा भी श्रीमती गांधी के नाम जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से श्रीमती गांधी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश के लिए कर गुजरने का जज्बा पैदा करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर श्रीमती गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब एकता के सूत्र में बंधकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान कर गरीब, शोषित, पिछडों, महिलाओं व युवाओं के हित की आवाज को बुलंद करें।