Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Monday 19 November 2018

वृद्धाश्रम सीकरी में मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने कम्बल व मेडिकल कुर्सी वितरित की

वृद्धाश्रम सीकरी में मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने कम्बल व मेडिकल कुर्सी वितरित की

फरीदाबाद, 19 नवंबर:  वृद्धाश्रम सीकरी में मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सभी बुजुर्ग महिला व् पुरुषो को कम्बल, फल, मिठाई व् मेडिकल कुर्सी वितरित किए गए |

महासचिव रमणीक प्रभाकर द्वारा सभी बुजुर्ग महिला व पुरुषो को कम्बल मिठाई मेडिकल कुर्सी व फल वितरित किए गए । इससे पहले एसोसिएसन के सदस्यों ने 5 नवंबर को भी वृद्धाश्रम में दीवाली मनाई थी और सभी बुजुर्ग महिला व पुरुषो में फल, मिठाई कम्बल वितरित किए थे । उस दौरान कई महिला पुरुषो ने शौचालय जाने में शौच करने की समस्या रखी थी कि हमे शौच करने में कठिनाई होती है और आप हमारे लिए मेडिकल कुर्सी की व्यवस्था करें । इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए आज उनके लिए मेडिकल कुर्सी की व्यवस्था कराई गई । प्रभाकर जी ने कहा एसोसिएसन का सामाजिक कार्यो में बड़ा ही योगदान रहता है । इनसे पूर्व भी एसोशिएसन सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है जैसे गरीब कन्याओ का विवाह कराना, सिलाई केंद्रों पर सिलाई मशीन वितरित करना, खिलाड़ियों, समाजसेवियों को सम्मानित करना आदि एसोसिएसन का मुख्य उद्देश्य है ।



श्री आर. डी. शर्मा अध्यक्ष  व् रेखा शर्मा सचिव वृद्धाश्रम सीकरी ने रमणीक प्रभाकर व् एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ऋषि त्यागी, तेजीश प्रभाकर, जगदीश शर्मा, चंद्रमोहन प्रभाकर, लाला राकेश अग्रवाल, ललित गोसाई व् सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओ से स्वागत किया व् कहा की रमणीक प्रभाकर द्वारा वृद्धाश्रम को कई बार डोनेशन मिला है जिससे सभी बुजुर्ग महिला व् पुरुषो को काफी राहत मिली है |



इस मौके पर मुख्य अध्यक्ष आई. सी. सिंघल, उपाध्यक्ष सूंदर लाल गर्ग, उपाध्यक्ष सुखपाल सिंह, संरक्षक वासुदेव अरोड़ा व् समाज सेवी यशपाल भल्ला व् आर. सी. कटोच उपस्थित थे |  

Sunday 18 November 2018

नवनियुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने कार्यालय पहुच कर पदभार संभाला

नवनियुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने कार्यालय पहुच कर पदभार संभाला

फरीदाबाद, 18 नवंबर:  फरीदाबाद पहुंचने पर उनको, पुलिस आयुक्त कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,  इसके उपरान्त डीसीपी मुख्यालय श्रीमती नीतिका गहलोत, डीसीपी एनआईटी श्री विक्रम कपूर, डीसीपी बल्लभगढ़ श्री राजेश कुमार, एसीपी सेंट्रल श्री आत्माराम व पुलिस आयुक्त कार्यालय के कानूनी विशेषज्ञ श्री जोगिंदर सिंह जांगड़ा के द्वारा प्लांटर देकर उनका स्वागत किया गया।

कम उम्र में आईपीएस बनने वाले 1972  में जन्मे श्रीमान संजय कुमार जी 1997 बैच के हरियाणा काडर आईपीएस अधिकारी हैं।

मृदुभाषी और शांत स्वभाव के श्री कुमार हिसार मंडल के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात थे, जो हाल ही में हुए स्थानांतरण पर फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।

नवनियुक्त पुलिस आयुक्त महोदय पूर्व मे भी फरीदाबाद में बतौर डीसीपी और ज्वाइंट सीपी रह चुके हैं। इसीलिए उन्हें फरीदाबाद की भौगोलिक स्थिति व अपराधिक ग्राफ, पुलिस की कार्यप्रणाली से भलीभांति अवगत है।

फरीदाबाद पुलिस उनके मार्गदर्शन में जनता के साथ तालमेल रखते हुए अपराधिक गतिविधियों और अपराध पर अंकुश लगाने की अपने प्रयास और भी बेहतर करेगी,,, नवनियुक्त पुलिस आयुक्त महोदय का फरीदाबाद की जनता में एक अच्छा नाम है।
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान ने भाजपा के महिला विरोधी चेहरे को किया उजागर : ललित नागर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान ने भाजपा के महिला विरोधी चेहरे को किया उजागर : ललित नागर

फरीदाबाद, 18 नवंबर:  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के महिला विरोधी दिए जाने के बाद भाजपा का महिला विरोधी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के मुख्यमंत्री जैसे बड़े पद पर विराजमान व्यक्ति अगर महिलाओं की इज्जत को लेकर अशोभनीय बयान देते है, इसे सहज ही पता लगता है कि उस प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा किस तरह हो रही होगी। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से अशोभनीय व अमर्यादित है तथा यह पूर्ण रुप से महिलाओं की इज्जत को तार-तार करने वाला बयान है। उन्होंने खुलकर कहा कि अगर भाजपा में थोड़ी सी भी गैरत बची है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत प्रभाव से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस्तीफा ले लेना चाहिए क्योंकि हरियाणा की पावन धरती पानीपत से ही प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देकर हरियाणा सहित देश में महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े वायदे किए थे, लेकिन अब उसी प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा यह कहना कि बलात्कार के मामलों में 80 से 90 प्रतिशत महिलाओं की सहमति होती है और गड़बड़ होने पर इन्हें बलात्कार का रुप दिया जाता है। बलात्कार के मामलों में हरियाणा की छवि न केवल देश बल्कि विश्वस्तर पर धूमिल हुई है, 

ऐसे में मुख्यमंत्री के बयान ने समाज विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने का काम किया है। इससे ज्यादा महिलाओं की इज्जत के लिए और शर्मनाक क्या होगा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मुख्यमंत्री से इस्तीफा नहीं लिया गया तो कांग्रेेस पार्टी महिला सुरक्षा को लेकर चुप नहीं बैठेगी और जरुरत पड़ी तो सडक़ों पर उतरकर भी आंदोलन किया जाएगा। श्री नागर आज ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सेहतपुर के समीप संजय कालोनी में लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर कालोनीवासियों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया वहीं कालोनी की समस्याएं रखते हुए विधायक श्री नागर को बताया कि अधिकांश गलियां कच्ची होने के कारण गलियों में हमेशा पानी खड़ा रहता है, यहां नालियों के साथ-साथ गलियों को पक्का बनवाया जाए। इसके अलावा नहरपार सेहतपुर क्षेत्र बहुत बड़ा इलाका है, 

जहां एक भी सरकारी अस्पताल नहीं है, जिसके चलते गरीब लोगों को अपना उपचार कराने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए यहां एक सरकारी अस्पताल बनवाया जाए। इसके अलावा राशनकार्ड, वोटर कार्ड व बुढ़ापा पेंशन के लिए भी लोगों को धक्के खाने पड़ रहे है वहीं गरीब लोगों के छोटे छोटे मकानों के भी बिजली के भारी भरकम बिल आ रहे है, जो कालोनीवासियों को भरने में काफी दिक्कत आती है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक नागर ने आश्वासन दिया कि वह सभी समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे। लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कहा कि साढे चार साल के शासनकाल में भाजपा सरकार ने लोगों को सिवाए जुमले व झूठे वायदों के अलावा और कुछ नहीं दिया है, तिगांव क्षेत्र के साथ-साथ हरियाणा की जनता आज त्राहि-त्राहि कर रही है क्योंकि विधानसभा चुनाव पूर्ण जो भी वायदे भाजपाईयों ने किए थे, उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं किया गया है। 

वहीं अब चुनाव में हार को देख भाजपा के मंत्री फिर से लोगों को विकास को लेकर झूठे लॉलीपोप थमाकर शिलान्यास कर रहे है क्योंकि इन्हें पता है कि अब लोकसभा चुनाव में मात्र एक दो महीने ही बचे है, ऐसे में ये काम पूरे होने वाले नहीं है और जनता गुमराह हो, इन्हें फिर से वोट कर दे, लेकिन अब जनता इनके झूठ रुपी जुमलो के अच्छी तरह से समझ चुकी है और आगामी चुनावों में इन्हें वोट की चोट से जवाब देकर आईना दिखाने का काम करेगी।  इस मौके पर मथुरा दत्त जोशी, रियाज अली, बीसी तिवारी, चोखी राम, राकेश चौधरी, शीतला प्रसाद, रिजवान आजमी, जगदीश चंद, ताराचंद पूर्व प्रधान, प्रेम बाबू, गिरी शंकर, शत्रुघ्न सिंह, प्रेम सिंह मास्टर, श्याम नारायण, राम आशीष प्रधान, राजेश वर्मा, आकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता कमल चंदीला, गंगाराम सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Saturday 17 November 2018

गुरूनानक देव जी ने सदैव सच्चाई ईमानदारी के रास्ते पर चलने का संदेश दिया : टोनी पहलवान

गुरूनानक देव जी ने सदैव सच्चाई ईमानदारी के रास्ते पर चलने का संदेश दिया : टोनी पहलवान

फरीदाबाद, 17 नवंबर:  गुरूपूर्व के अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन सैक्टर 15 से गुरूद्वारा श्री सिंघ सभा के प्रधान खजान सिंह संधू, स. सुच्चा सिंह, स. जोगिन्द्र सिंह नागी, स. हरभजन सिंह, स. प्रेेमपाल सिंह, सैक्टर 16 स्थित सुुुखमनी भवन गुरूद्वारे के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहर, सचिव अवतार सिंह पसरीचा, दिनेेश छाबड़ा, विनोद कांत वासुदेेव, मूलराज नन्द्राजोग, नरेन्द्र सिंह साहनी, प्रीतपाल सिंह चौहान, पार्षद्र सुभाष आहूजा, पार्षद छत्रपाल सिंह,   समाजसेवी टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी, सतनाम ङ्क्षसह मंगल, स. तजेन्द्र ङ्क्षसह चढ्डा, सुरेन्द्र सिंह सागा, स. सरबजीत सिंह चौहान, राजीव खेड़ा,शरणजीत कौर, नवीन पसरीचा, महेन्द्र कौर, मंजीत कौर, रश्मिन कौर चढ्डा, नीरू अरोडा, सबल कौर, अमरप्रीत कौर, अमर जीत सिह, माता महेन्द्र कौर, बलबीर कौर, गुरजीत सिंह मोंगा, सुशील भ्याना, अनिल अरोडा, शंटी मल्होत्रा, अरूण वालिया,  सहित गरूद्वारा की समस्त साथ संगत सहित अन्य पदाधिकारियों ने पंच प्यारो का फूलों की माला से स्वागत किया।

इस अवसर पर  दिनेश छाबडा, टेकचंद नन्द्रजोग टोनी पहलवान, स. कलदीप सिंह साहनी नेे संयुक्त रूप से  कहा कि गुुरूपूर्व सच्चाई व ईमानदारी की मिसाल है। उन्होंने कहा कि गुरूनानक देव जी ने सदैव सच्चाई ईमानदारी के रास्ते पर चलने का संदेश जन जन को दिया और सदैव सच्चाई के साथ चले हमें भी उनके बताये हुए मार्र्गो पर चलना चाहिए। 

टोनी पहलवान व कुलदीप साहनी ने कहा कि सच्चाई व ईमानदारी कभी मरती नहीं वह सदैव जीवित रहती है। और उसी के बल पर हम अपने जीवन को सफल बना सकते है।

उन्होने कहा कि हम सभी को इस बात  का गर्व होना चाहिए कि हमारे सिक्ख गुरूओ ने ऐसे ऐसे संदेश हमें दिेये है जिससे हमें कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने हमें अपने सिक्ख गुरूओ के बताये हुए मार्गो  पर चलना चाहिए ताकि हम अपने जीवन को उस मुकाम पर पहुंचाये जिस मुकाम पर पहुंचने के लिए सभी लालायित रहते है।

मानव रचना में स्तन कैंसर की तरफ जागरूकता में उठाया गया एक कदम

मानव रचना में स्तन कैंसर की तरफ जागरूकता में उठाया गया एक कदम

फरीदाबाद, 17 नवंबर: स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, डॉ ओपी भल्ला फाउंडेशन, जीवनदायिनी और सर्वोदय अस्पताल और अनुसंधान केंद्र ने स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ सुमंत गुप्ता के साथ स्तन कैंसर स्वास्थ्य जागरूकता पर एक वार्ता का आयोजन किया |

इस विशेष अवसर के लिए डॉ मीनाक्षी खुराना, पीवीसी, एमआरयू; डॉ संगीता बंगा, डीन छात्र कल्याण, जीवनदायिनी से मधुलिका जैन, कई शिक्षिकायें और छात्राएं भी मौजूद थे।

डॉ गुप्ता ने अपने भाषण में कारणों, लक्षणों, इलाज और सावधानी बरतने के महत्व को समझाया । जागरूकता प्रारंभिक पहचान की ओर ले जाती है और शुरुआती पहचान से प्रभावी उपचार और सकारात्मक पूर्वानुमान हो सकता है|

श्रीमती सुधा मुर्गई, निदेशक, भारत रोको कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट और उपाध्यक्ष, कैंसर केयर इंडिया इस अवसर के लिए मुख्य अतिथि थी और उन्होंने इस बीमारी से पीड़ित लोगों की सेवा करते हुए अपने 40 वर्ष के लम्बे सफर की एक भावविभोर कर देने वाली छवि का एक छोटा सा विवरण दिया | वह स्वयं एक कैंसर पीड़ित रही हैं तथा उन्होंने इस बीमारी से किस प्रकार जीत हासिल की ये बता कर सबको इस बीमारी से न डरने और डटे रहने की प्रेरणा दी |

यह एक ऐसा सत्र था जिसने न केवल जागरूकता पैदा की बल्कि सभी को भी प्रेरित किया की वो इस बीमारी के बारे में बात करें, स्वयं भी जागरूक रहे तथा अपने परिवार व नज़दीकी सभी को इसकी जानकारी दें|  

भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है कबड्डी : बैजू ठाकुर

भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है कबड्डी : बैजू ठाकुर

फरीदाबाद,17 नवंबर :  हरियाणा युवा संघ द्वारा एनआईटी के दशहरा मैदान में प्रदेशस्तरीय सातवां सर्कल कबड्डी टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। टूर्नामैंट में फरीदाबाद, पलवल, रोहतक, जींद, पानीपत, सोनीपत, कैथल, करनाल सहित प्रदेशभर की 53 टीमों ने हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ चौ. शमशेर सिंह राणा द्वारा किया गया, जबकि इस मौके पर मुख्यातिथि के रुप में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर बैजू ठाकुर व विशिष्ट अतिथि के रुप में रामेश्वर मौसरा, पार्षद बीर सिंह नैन, महिला इनेलो जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू उपस्थित थे। मुख्यातिथि बैजू ठाकुर ने टूर्नामैंट में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर परिचय लेते हुए उनकी हौंसला अफजाई की।

 टूर्नामैंट के आयोजक एवं हरियाणा युवा संघ के संस्थापक अनिल दहिया ने सभी आगुंतकों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। टूर्नामैंट में 71 हजार का प्रथम पुरस्कार जींद की छातर टीम ने जीता वहीं जींद की ही झामला टीम ने 51 हजार का द्वितीय पुरस्कार जीता। इसके अलावा 21 हजार का पुरस्कार जींद की नगूरा टीम ने जीता तथा 11 हजार का चौथा पुरस्कार बहरौला पलवल की टीम ने जीता। टूर्नामैंट में बेस्ट राइडर लीलू टोली व बेस्ट कैचिंग काला सार ने जीता, जिन्हें पुरस्कार के रुप में एक-एक मोटरसाइकिल दी गई। टूर्नामैंट में 22 टीमों को बेस्ट टीम के रुप में चुना गया। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए बैजू ठाकुर ने कहा कि कबड्डी खेल भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है और आज भी इस खेल को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है।

उन्होंने कहा कि बेशक आज मनोरंजन के अन्य संसाधन आ गए हो, लेकिन लोग आज भी इस खेल का पूरे उत्साह से आनंद लेते है। बैजू ठाकुर ने खिलाडिय़ों से कहा कि वे हार-जीत की परवाह किए बगैर खेल को खेल भावना से खेलें और हर स्पर्धा में बेहतर करने का प्रयास करें क्योंकि इसी प्रयास के द्वारा एक न एक दिन वह अवश्य सफल होंगे। उन्होंने कहा कि खेल वह माध्यम से जिससे समाज में भाईचारा तो बढ़ता है ही साथ ही साथ मनुष्य का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। अंत में उन्होंने उपस्थितजनों से नशे जैसे बुराईयों से दूर रहने की नसीहत देते हुए समाज व देशहित में कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर हरियाणा युवा संघ के प्रधान पवन दहिया, अजय दहिया, जितेंद्र चहल, मयक खासा, वेदपाल दलाल, योगेश सिवाच, वजीर सिंह, बलवान खासिया, ठाकुर डालचंद सिंह, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, चौ भूरी नैन, नितिन कालरा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 
  गंदगी के ढेरों पर सफाई अभियान चलाकर कांग्रेसियों ने दिखाया पर्यावरण मंत्री को स्मार्ट सिटी का आईना

गंदगी के ढेरों पर सफाई अभियान चलाकर कांग्रेसियों ने दिखाया पर्यावरण मंत्री को स्मार्ट सिटी का आईना

फरीदाबाद,17 नवंबर :   फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के संयोजन में कांग्रेसियों ने सेक्टर-17 में प्रदेश के पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल के निवास के समीप जोरदार सफाई अभियान चलाकर स्मार्ट सिटी को लेकर भाजपाईयों को आईना दिखाने का काम किया। कांग्रेसियों ने काफी संख्या में एकत्रित हो ट्रेक्टर-ट्राली व झाडू हाथों में लेकर स्वयं सफाई कर मंत्री विपुल गोयल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। 

गांधीगिरी के इस अनोखे प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के साथ राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जोनल प्रभारी डा. धर्मदेव आर्य, वरिष्ठ कांगे्रसी नेता अनीशपाल, पूर्व जिला महासचिव नीरज गुप्ता, जुल्फिकर मलिक विशेष रुप से मौजूद थे। कांग्रेसियों ने गांधीगिरी तरीके से कूड़े से भरी टोकरियां ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर लोगों को सफाई व्यवस्था के प्रति जागरुक करते हुए संदेश दिया कि सरकार आपके लिए कुछ करने वाली नहीं है, आपको स्वयं ही अपने हाथों में झाडू व कस्सी लेकर अपने व अपने बच्चों के जीवन को बचाना होगा। क्योंकि प्रदूषण जैसी महामारी की समस्या का समाधान सफाई व्यवस्था ही है।  इस दौरान काफी संख्या में सेक्टरवासियों ने भी एकत्र होकर कांग्रेसियों का साथ दिया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल को घेरते हुए कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे विपुल गोयल के विधानसभा क्षेत्र की जनता आज त्राहि-त्राहि कर रही है, जो व्यक्ति क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवा सकते, ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का भी कोई अधिकार नहीं है क्योंकि आज जहां बढ़ते जहरीले प्रदूषण के मामले में फरीदाबाद देश में नंबर वन स्थान बनाए हुए है वहीं क्षेत्र में जगह-जगह पड़े गंदगी के ढेर भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी की कलई भी खोल रहे है।

 उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पूर्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने सफाई अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वार्ड में एक ट्रैक्टर के हिसाब से नगर निगम को 40 ट्रैक्टर देने का फोटोसैशन कराया था, लेकिन आज वार्ड की जनता उन ट्रैक्टरों को ढूंढ रही है कि कब वह ट्रैक्टर आए और उनके गली-मोहल्लों में लगे कूड़े के ढेरों को उठाएं क्योंकि वह सभी 40 ट्रैक्टर कंपनी ने पैमेंट न देने की एवज में वापिस मंगा लिए थे। यह सरासर जनता के साथ चार सौ बीसी है। उन्होंने कहा कि मंत्री विपुल गोयल पर अपने उद्योगपति दोस्तों के साथ सैर-सपाटे के लिए विदेशों में घूमने के लिए समय तो है, लेकिन पर्यावरण को कम करने के लिए फरीदाबाद की जनता को राहत देने के लिए एनजीटी द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने के लिए समय नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनतंत्र बड़ी शक्ति होती है और जनता में जिस तरह की इनके विरोध में एक तरफा लहर है, 

उससे मुख्यमंत्री तो क्या आगामी चुनावों में विधायक और मंत्री की कुर्सी भी नसीब नहीं होगी क्योंकि स्मार्ट सिटी व झूठे जुमलेबाजी के चलते लोगों का इनके ऊपर से विश्वास उठ चुका है और मंत्री विपुल गोयल केवल एक शोमेन की तरह ही कार्य करते नजर आए। श्री चौधरी ने उद्योगमंत्री गोयल को नसीहत देते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी से ध्यान हटाकर फरीदाबाद की जनता पर ही ध्यान दें ले क्योंकि हरियाणा तो उनके बस की बात नहीं है क्योंकि पर्यावरण व उद्योग दोनों मंत्रालयों में वह पूरी तरह से फेल साबित हुए है। उद्योगमंत्री के रुप में न तो वह कोई नया मदरयूनिट ला पाए और न ही फरीदाबाद के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे पाए है। 

उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था का इतना बुरा हाल जब पॉश इलाके व मंत्री के निवास के पास है तो फरीदाबाद विधानसभा की उन दलित बस्तियों, कालोनियों व मोहल्लों का क्या हाल होगा और वहां के लोग कैसे जीवन जी रहे होंगे, इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनहित के मुद्दे को उठाकर लोगों की आवाज बनने काम किया है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस व्यापार सैल के प्रदेश महासचिव संजय शर्मा, फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष रंजीत रावल, असंगठित कामगार कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सोनू अलावलपुर, दानिश अली, ब्रह्मप्रकाश गोयल, ओबीसी फरीदाबाद जिला अध्यक्ष सुनील यादव, आईटी सैल के प्रभारी विवेक चौधरी, शाह आलम, सूफियान खान, आशीष सिंह, अनुज शर्मा, नरेंद्र पहलवान, जान मोहम्मद, आवेश खान, सोनू मलिक, योगेश शर्मा, प्रदीप धारीवाल, अनिल आहुजा, कपिल भडाना, रोहताश सौरोत, रोहताश शर्मा, अमन मदान, पंकज गर्ग, संजय गुप्ता, सुनील सिंह सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Friday 16 November 2018

पिछले 4 सालों में हुए हैं वे 50 साल के फरीदाबाद के विकास कार्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा : कृष्णपाल गुर्जर

पिछले 4 सालों में हुए हैं वे 50 साल के फरीदाबाद के विकास कार्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद,16 नवंबर :  केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। फरीदाबाद में जितने विकास कार्य पिछले 4 सालों में हुए हैं वे 50 साल के फरीदाबाद के विकास कार्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

   केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने  गत साय खोरी गांव में 15 लाख रूपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क के शिलान्यास उपरांत खोरी ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए  यह बात कही। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में पिछले चार सालों में चहुमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल सप्लाई, गंदे पानी की निकासी, सड़कों का निर्माण, सीवरेज व्यवस्था का निर्माण, नए स्कूल स्कूलों का अपग्रेडेशन करना, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए  पूलो के निर्माण, सहित  विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। इनमें  नोएडा को सीधा फरीदाबाद से जोड़ने के लिए यमुना पर पुल निर्माण सहित अनेक विकास कार्य शामिल है।

 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खोरी गांव में विपक्ष ने अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं कराए थे। जोकि अब यहां पर उन्होंने सांसद निधि कोष से इस सड़क का निर्माण कार्य करवाया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य आगामी 20 दिनों में पूरा हो जाएगा।

 इस अवसर पर बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास के लिए कोई कोई कसर नहीं छोड़ी है ।उन्होंने बताया कि वह जब भी कृष्णपाल   के पास कोई भी विकास कार्यों के लिए कहती हैं तो केंद्रीय मंत्री उनका शीघ्र ही पूरा करा देते हैं। 

इस अवसर पर उनके साथ गजेंद्र भड़ाना (लाला), हरेंद्र भड़ाना, रतनलाल ,सुभाष भड़ाना,बृहम,व रतन सिंह के अलावा गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ग्राम वासियों ने आए हुए अतिथियों का फूल माला व शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया।
देश के 91 प्रमुख जलाशयों का जलस्‍तर तीन प्रतिशत घटा

देश के 91 प्रमुख जलाशयों का जलस्‍तर तीन प्रतिशत घटा

NEW DELHI : 16 नवंबर, 2018 को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 103.735  बीसीएम (अरब घन मीटर) जल संग्रह हुआ। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 64  प्रतिशत है। 08  नवंबर, 2018 को समाप्‍त सप्ताह में जल संग्रहण 67 प्रतिशत था। 15 नवंबर को समाप्‍त सप्‍ताह में यह संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 99 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 97  प्रतिशत था।

इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 161.993 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812 बीसीएम का लगभग 63 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों में से 37जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली लाभ देते हैं।

क्षेत्रवार संग्रहण स्थिति : -

उत्तरी क्षेत्र

उत्तरी क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान आते हैं। इस क्षेत्र में 18.01 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले छह जलाशय हैं, जो केन्द्रीय जल आयोग (सीडब्यूसी) की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 14.99 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 83 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 70  प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 72 प्रतिशत था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण बेहतर है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी बेहतर है।

पूर्वी क्षेत्र

पूर्वी क्षेत्र में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल एवं त्रिपुरा आते हैं। इस क्षेत्र में 18.83 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 15 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 12.97  बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 69 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 77 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 73 प्रतिशत था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण कम है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी कम है।

पश्चिमी क्षेत्र

पश्चिमी क्षेत्र में गुजरात तथा महाराष्ट्र आते हैं। इस क्षेत्र में 31.26 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 27 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 15.92बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 51 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 67 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 64 प्रतिशत था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण कम है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी कम है।

मध्य क्षेत्र

मध्य क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ आते हैं। इस क्षेत्र में 42.30 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 12 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 29.82 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 70 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 59 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 67 प्रतिशत था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण बेहतर है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी बेहतर है।

दक्षिणी क्षेत्र

दक्षिणी क्षेत्र में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एपी एवं टीजी (दोनों राज्यों में दो संयुक्त परियोजनाएं), कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु आते हैं। इस क्षेत्र में 51.59 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 31 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 30.03 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 58 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 62 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 63 प्रतिशत था। इस तरह चालू वर्ष में संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए संग्रहण से कम है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी कम है।

पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में जिन राज्यों में जल संग्रहण बेहतर है उनमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्‍थान, उत्तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक,केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में जिन राज्यों में जल संग्रहण कम है उनमें झारखंड, ओडिशा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, गुजरात और महाराष्‍ट्र,एपी एवं टीजी (दोनों राज्यों में दो संयुक्त परियोजनाएं), आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं।

Wednesday 14 November 2018

आधुनिक भारत के निर्माता थे पं. जवाहर लाल नेहरू : कृष्ण अत्री

आधुनिक भारत के निर्माता थे पं. जवाहर लाल नेहरू : कृष्ण अत्री

फरीदाबाद, 14 नवम्बर।  एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस गरीब बच्चों में केके, फल, बिस्कुट, पैन कॉपी बांटकर मनाया। कार्यक्रम सेक्टर-12 सैंट्रल पार्क में किया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 14 नवंबर,  1889 में उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। देशभर में जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है । नेहरू जी बच्चो से बेहद प्यार करते थे और यही कारण था कि उन्हें चाचा नेहरू बुलाया जाता था।

कृष्ण अत्री ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता में जवाहरलाल नेहरू जी का प्रमुख योगदान रहा है। नेहरू जी महात्मा गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़े। चाहे असहयोग आंदोलन की बात हो या फिर नमक सत्याग्रह  या फिर 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन की बात हो उन्होंने गांधी जी के हर आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अत्री ने बताया कि नेहरू जी की विश्व के बारे में जानकारी से गांधी जी काफी प्रभावित थे और इसीलिए आजादी के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहते थे। सन 1920 में उन्होंने  उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पहले किसान मार्च का आयोजन किया था। 1923 में वह अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव चुने गए। उन्होंने कहा कि नेहरू जी ने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने योजना का गठन किया, विज्ञान के विकास को प्रोत्साहित किया। उनकी नीतियों के कारण देश में कृषि और उद्योग का एक नया युग शुरू हुआ। भारत की नीति के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने एशिया और अफ्रीका में उपनिवेशवाद के रचनाएं के लिए एक गुट निरपेक्ष आंदोलन की रचना की। उन्होंने कहाकि नेहरू जी ने गरीब, मजदूर एवं कमजोर लोगों के लिए अथक प्रयास कर नए राष्ट्र का निर्माण किया है।

इस मौके पर जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर अजित त्यागी, छात्र नेता विकास फागना, आरिफ खान, सदाम खान, सुमित तंवर, रोहित कबीरा, लक्ष्मण, सोनू सिंह, गोलू राजपूत, दीपक राजपूत, सोनू सैनी, अभिषेक मिश्रा, कृष्णा चौहान, शिवम आदि मौजूद थे।
जिले के कांग्रेसियों ने हर्षाेल्लास से मनाया प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिवस

जिले के कांग्रेसियों ने हर्षाेल्लास से मनाया प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिवस

फरीदाबाद, 14 नवम्बर।  भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिवस हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ के कार्यालय कांग्रेस भवन में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, प्रदेश महासचिव एवं रोहतक के प्रभारी पं. राजेंद्र शर्मा, ग्रीवेंस सैल के चेयरमैन एस.एल. शर्मा, विकास साहरिया वाल्मीकि, विक्रांत गौड़, देव पंडित, दिनेश पंडित, प्रदीप गौड़, आकाश भाटी, ओमी, स्टेट प्रेसीडेंट जितेंद्र चंदेलिया सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

इस मौके पर कांग्रेसियों ने संयुक्त रुप से कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रुप में श्री नेहरु भारत के सपने को साकार करने के लिए चल पड़े। भारत का संविधान 1950 में अधिनियमित हुआ, जिसके बाद उन्होंने आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सुधारों के एक महत्त्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की। उन्होंने विदेश नीति में भारत को दक्षिण एशिया में एक क्षेत्रीय नायक के रूप में प्रदर्शित करते हुए उन्होंने गैर-निरपेक्ष आन्दोलन में एक अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अंग्रेजों ने करीब 500 देशी रियासतों को एक साथ स्वतंत्र किया था और उस वक्त सबसे बडी चुनौती थी उन्हें एक झंडे के नीचे लाना, नेहरु ने भारत के पुनर्गठन के रास्ते में उभरी हर चुनौती का समझदारी पूर्वक सामना किया। 

जवाहरलाल नेहरू ने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने योजना आयोग का गठन किया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास को प्रोत्साहित किया और तीन लगातार पंचवर्षीय योजनाओं का शुभारंभ किया। उनकी नीतियों के कारण देश में कृषि और उद्योग का एक नया युग शुरु हुआ। नेहरू ने भारत की विदेश नीति के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभायी।कांग्रेसियों ने कहा कि जवाहर लाल नेहरु को बच्चों को बहुत स्नेह था, जिसके चलते बच्चे उन्हें चाचा कहकर पुकारते थे और वह चाचा नेहरु के नाम से विख्यात हो गए। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में नेहरु की अह्म भूमिका रही, इसलिए आज उनके जन्मदिन पर उनके बताए मार्ग पर चलने का हम सभी का संकल्प लेते हुए समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। 
युवा कांग्रेसियों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया पं. जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिवस

युवा कांग्रेसियों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया पं. जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिवस

फरीदाबाद, 14 नवम्बर।  देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के मलेरना रोड स्थित कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने गरीब बच्चों को बिस्कुट, फल आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में एक विख्यात शख्सियत थी, जिन्होंने अपनी दूरगामी एवं दृढ़ संकल्पता के चलते देश केा मजबूती की कगार पर लाकर खड़ा किया।

 उन्होंने बताया कि पं. जवाहर लाल नेहरु ने अपने कार्यकाल के दौरान ऐसे कई अह्म निर्णय लिये, जिसके लिए देश की जनता उन्हें ताउम्र याद करती रहेगी। उन्होंने कहा कि नेहरु जी को बच्चों को खासा लगाव था, जहां भी वह बच्चों से मिलते उन्हें स्नेह व प्यार से दुलारते थे, यही कारण है कि बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरु कहकर पुकारते थे और इसी चलते वह चाचा नेहरु के नाम से विख्यात हुए इसलिए नेहरु जी का जन्मदिवस बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वह ऐसी महान शख्सियत के बताए आदर्शाे को अपनाकर देश व समाज निर्माण में अपना योगदान दें, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष रविन्द्र भड़ाना, महासचिव ओमपाल ठाकुर, रणवीर चौहान, मोनू ठाकुर, मुकुल जांगड़ा, गुलशन शर्मा, प्रिंस अहलावत, अंकित सैनी, राजन राठौर, शिवम राजपूत, मुकेश सक्सेना, वीर राजपूत सहित अनेकों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Monday 12 November 2018

चुनावी बिगुल बज चुका है : सुभाष बराला

चुनावी बिगुल बज चुका है : सुभाष बराला

फरीदाबाद, 12 नवम्बर। जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद की एक अहम बैठक हुई, जिसमें मुख्यातिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला थे। बैठक में सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री अनन्त कुमार के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामन्त्री संदीप जोशी, जिला प्रभारी गार्गी कक्कड़, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरा तोमर, विधायक मूलचंद शर्मा, सीमा त्रिखा, चेयरमैन अजय गौड़, सुरेन्द्र तेवतिया, धनेश अदलक्खा, मेयर सुमन बाला, महामन्त्री देवेंद्र चौधरी, राजेश नागर, सोहनपाल सिंह, मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, सह मीडिया प्रभारी दीपक मोहन, जिले के पदाधिकारी, मोर्चो के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक, नगर निगम पार्षद, जिला पार्षद एवं मंडल अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि आगामी 19 नवम्बर को प्रात: दस बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर गुरुग्राम में केएमपी एक्सप्रेस-वे का विधिवत उदघाटन करेंगे और उसी दिन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा बल्लभगढ़ तक मेट्रो का विस्तार और पृथला विधानसभा में यूनिवर्सिटी का भी उदघाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जन विकास रैली को भी सम्बोधित करेंगे। बराला ने बताया कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग सुल्तानपुर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री को सुनने के लिए विदेशों में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं तब हरियाणा में कितने लोग पहुंचेंगे ये इस बात से ही अन्दाजा लगाया जा सकता है क्योंकि हरियाणा की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपार स्नेह भी है क्योंकि श्री मोदी ने एक लम्बा समय प्रभारी के तौर पर हरियाणा में बिताया है। 

बराला ने कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने विकास के नए आयाम प्रस्तुत किए हैं। केएमपी के शुरू होने से इस क्षेत्र में विकास की एक नई बयार चलेगी। उन्होंने बताया कि केएमपी के दोनों ओर एक किलोमीटर तक एक टाउनशिप का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस रैली के सन्दर्भ में जिम्मेवारी सौंपी और तैयारियों का आकंलन भी किया। जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद से लगभग 350 बसों से कार्यकर्ता सुल्तानपुर पहुंचेंगे।
बढ़ते प्रदूषण पर मंत्री विपुल गोयल के इस्तीफे पर अड़े कांग्रेसी, कई स्थानों पर किया विरोध प्रदर्शन

बढ़ते प्रदूषण पर मंत्री विपुल गोयल के इस्तीफे पर अड़े कांग्रेसी, कई स्थानों पर किया विरोध प्रदर्शन

फरीदाबाद, 12 नवम्बर।  फरीदाबाद को देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित व जहरीली हवा वाला लगातार शहर घोषित होने के बाद सोमवार को कांग्रेेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के संयोजन में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अनोखा प्रदर्शन कर हजारों मॉस्क बांटकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया। कांग्रेसियों ने आज सेक्टर-7-10 चौक, खेड़ी चौक, लघु सचिवालय सेक्टर-12 में लोगों को मॉस्क बांटते हुए फरीदाबाद के बी.के. चौक पर पहुंचे, जहां जोरदार रोष प्रदर्शन कर प्रदेश के पर्यावरण एवं उद्योगमंत्री विपुल गोयल का इस्तीफा मांगा। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। 

प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में भाजपा सरकार मुर्दाबाद, प्रदूषण कम करो, पर्यावरण मंत्री इस्तीफा दो और फरीदाबाद के बच्चों का भविष्य सुरक्षित नारे लिखी हुई पट्टियां अपने हाथों में ली हुई थी। फरीदाबाद में पहली बार हुए इस तरह के अनोखे सांकेतिक प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल, ओबीसी सैल हरियाणा के प्रदेश चेयरमैन राकेश भड़ाना, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जोन प्रभारी डा. धर्मदेव आर्य, एनआईटी के प्रभारी अनीशपाल, राजेश आर्य, नीरज गुप्ता, विजय कौशिक, संजय सोलंकी जैसे वरिष्ठ नेता भी विशेष रुप से मौजूद थे। कांग्रेसियों ने इस दौरान स्कूटर, मोटरसाइकिल सवार, ऑटो चालक, ट्रक चालकों, साईकिल सवार और राहगीरों को अपने हाथों से उनके मुंह पर मॉस्क लगाकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। 

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा कि आज फरीदाबाद एनसीआर ही नहीं बल्कि का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है व यह हालात कम होने के बजाए निरंतर बढ़ते जा रहे है और इस बढ़ते प्रदूषण और जहरीली हवाओं से फरीदाबादवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। हालात इतने खराब है कि लोग घरों में बैठकर भी प्रदूषण के शिकार हो रहे है और डाक्टरों व गली-मोहल्ले में खुले क्लिनिकों में भी दमा, सांस, एलर्जी व आंखों में जलन आदि भयंकर बीमारियों से ग्रस्त लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इतनी भयंकर स्थिति होने के बावजूद भी प्रदेश की सरकार जागरुक नहीं है। ये हालात तो तब है, जब स्वयं पर्यावरण एवं उद्योगमंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद से ही संबंध रखते है। यहां तक कि प्रदूषण को कम करने के लिए एनजीटी द्वारा दिल्ली में बुलाई गई बैठक में भाग लेने का समय भी मंत्री महोदय के पास नहीं है। श्री चौधरी ने कहा कि लगभग 15 दिन पूर्व उन्होंने बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदेश सरकार से सकारात्मक कदम उठाने की मांग करते हुए चेतावनी दी थी कि अगर जल्द ही फरीदाबादवासियों को सरकार द्वारा प्रदूषण से राहत नहीं दिलाई गई तो वह चुप नहीं बैठेंगे और प्रदर्शन आदि करके लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे। 

इसके बावजूद भी पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और फरीदाबाद में जहरीली हवाएं और बढ़ती गई। उन्होंने व्यंगय कसते हुए कहा कि फरीदाबाद में सत्ता की मलाई खाने के लिए मंत्रियों व बड़े नेताओं में एक दूसरे को सार्वजनिक स्थानों पर नीचा दिखाने की होड़ तो लगी हुई है, लेकिन कोई भी क्षेत्रवासियों की जिंदगियों की ओर नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की मात्रा बढक़र 461 को  पार कर गई है, जो देश में सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति है और अगर इस पर जल्द ही काबू नहीं किया गया तो यहां महामारी जैसे हालात पैदा हो सकते है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी लोगों को जागरुक करने व उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन करने को मजबूर हुए है ताकि लोग इन जहरीली हवाओं से निजात पाने के लिए कृत्रिम साधनों का उपयोग कर प्रदूषण से कुछ निजात पाकर अपने व अपने बच्चों के भविष्य को संवार सके। उन्होंने कहा कि सरकार का फर्ज बनता है कि वह पेड़ों पर जल छिडक़ाव, सफाई अभियान व प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को लगाम कस लोगों को प्रदूषण से राहत दिलाने का काम करें, 

लेकिन सरकार मेें बैठे मदमस्त हो सत्ता की मलाई चखने में व्यस्त है, उन्हें फरीदाबाद में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, पेड़ों पर जमी भारी धूल, आगरा कैनाल में चल रहा जहरीला पानी दिखाई नहीं दे रहा। इस कार्य को सरकार व जिला प्रशासन ही अमलीजामा पहना सकता है, विपक्ष तो केवल लोगों को जागरुक करने का ही काम कर सकता है, जिसके लिए उन्होंने अभियान चलाया है और वह अभियान को जारी रखते हुए जगह-जगह लोगों को मॉस्क बांटकर जागरुक करते रहेंगे क्योंकि झूठे व जुमलेबाजों की सरकार से अब आम लोगों का विश्वास ही उठ चुका है। इस अवसर पर कांग्रेस व्यापार सैल के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रंजीत रावल, असंगठित कामगार कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सोनू अलावलपुर, ओबीसी के जिलाध्यक्ष नरेश वैष्णव, ब्लाक अध्यक्ष सुनील यादव, ब्रह्मप्रकाश गोयल, सोनू मलिक, सुनील गोयल, संजीव चौधरी, विजय गांधी, योगेश शर्मा, रोहताश सिंह, रोहताश सौरोत, नित्ता पहलवान, धीरज नागर, कपिल भड़ाना, अनिल पसरीजा, संजय अरोड़ा सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Sunday 11 November 2018

भाजपा हरियाणा की अध्यक्षता सबसे बड़े जाट नेता बराला के हाथ- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन

भाजपा हरियाणा की अध्यक्षता सबसे बड़े जाट नेता बराला के हाथ- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन

रोहतक:- आगामी 19 नवंबर को होनी वाली प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियों पर भाजपा प्रदेश संगठन के कोर ग्रुप की बैठक हुई। जिसके बाद प्रेस वार्ता कर राष्ट्रीय महामंत्री व हरियाणा प्रदेश के प्रभारी ने 19 नवंबर को होने वाली प्रधानमंत्री की रैली की विस्तृत जानकारी दी जिसमे बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  के एम पी व फरीदाबाद से बल्लबगढ़ तक मेट्रो विस्तार का उद्घाटन फरुखनगर गुरुग्राम रैली स्थल से करेंगे।
अनिल जैन ने यह भी बताया कि प्रदेश भाजपा टीम को रैली से संबंधित कार्य भी सौंपे गए हैं जिसमे फरुखनगर गुरुग्राम व फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रहेगी।

प्रेस वार्ता में पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल एक जिसमे ये पूछा गया कि भाजपा का सबसे बड़ा जाट चेहरा आप ले पास कौन है तो उन्होंने साथ बैठे प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वो हमारी पार्टी की अध्यक्षता कर रहे हैं। जैन ने कहा इसके अलावा दो दो मंत्री व केंद्र में मंत्री भी हरियाणा से आते हैं वो भी जाट हैं।
उपरोक्त टिपणी से एक बात तो स्पष्ट है कि भाजपा अपने प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख जाट नेता के तौर पर प्रस्तुत करना चाहती है।

Thursday 1 November 2018

  मानव रचना करेगा बसों पर लागू और राजधानी का प्रदूषण कम करेगा परियायंत्र

मानव रचना करेगा बसों पर लागू और राजधानी का प्रदूषण कम करेगा परियायंत्र

फरीदाबाद, 1 नवंबर: प्रदूषण कम करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। दीवाली से पहले सरकार एक और प्रोजेक्ट लेकर आ रही है, जिसके तहत सड़क पर चलने वाली गाड़ियां ही प्रदूषण खत्म करेंगी। फरीदाबाद स्थित मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के छात्रों ने एक ऐसा यंत्र बनाया है जो प्रदूषण कम करने में कारगर है। गहन रिसर्च के बाद तैयार किए गए इस प्रोजेक्ट को सीपीसीबी की ओर से मंजूरी दी गई। आज केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मानव रचना की पाँच बसों पर लगे परियायंत्र को हरिझंडी दिखाई है। कुल 30 बसों पर परियायंत्र लगाने की मंजूरी दी गई है। यह ईपीसी फंड के तहत सीपीसीबी और मानव रचना बसों पर मिलकर लागू करेगा। बसों पर लगे इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद जल्द इसे कारों, ऑटो और बाइक्स पर भी लागू किया जाएगा।

मानव रचना इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर के छात्र अमित और प्राचि ने अपने मेंटर डॉ. बीएस गिल के साथ मिलकर तीन साल की मेहनत के बाद परियायंत्र तैयार किया है। डॉ. बीएस गिल का कहना है कि, परियायंत्र 98 प्रतिशत तक पीएम को इकट्ठा कर सकता है और यही इसकी यूएसपी है। आपको बता दें, परियायंत्र बस की उलटी दिशा से तेज हवा के साथ आ रहे धूल कणों को फिल्टर इकट्ठा करता जाएगा, हर महीने उसे साफ करके धूल हटाई जाएगी। परियायंत्र बिना बिजली के चलता है और एक परियायंत्र छह रूम एयर फिल्टर जैसा काम करता है। सिर्फ यही नहीं परियायंत्र आंधी-तूफान और बारिश में भी क्षतिग्रस्त नहीं होगा।

छात्रों का यह प्रोजेक्ट कई अवॉर्ड जीत चुका है। राजस्थान सरकार भी जल्द इस प्रोजेक्ट को अपनी सभी सरकारी बसों पर लगाने जा रही है। इसके अलावा जल्द ही दिल्ली में भी परियायंत्र लगी बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिखाई परियायंत्र को हरिझंडी

तिगांव में भाजपा को लगा बड़ा झटका, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

तिगांव में भाजपा को लगा बड़ा झटका, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

फरीदाबाद, 1 नवम्बर ।  तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आज भाजपा को उस समय बड़ा झटका लगा, जब गांव नीमका के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों से तंग आकर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी व ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन राकेश भड़ाना के नेतृत्व में नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कांग्रेस में शामिल होने वाले चौ. रणवीर सिंह नागर उर्फ लीलू, चौ. देवेंद्र सिंह नागर, चौ. चिंता , पं. सचिन गजनी, डा. देविन्द्र रावत ढकैला, मास्टर पूरन पंचायत नीमका, चौ. अक्षय नागर, चौ. दिलबाग नागर, पं. कपिल आदि सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। 

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आज आम जनता ही नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ता भी तंग आ चुके है इसलिए वह अब पार्टी से नाता तोडक़र कांग्रेस से जुडऩे लगे है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी से पलायन होना और तेज हो जाएगा। तंवर आज दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान डा. तंवर ने भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। 

अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा एक डूबता हुआ जहाज है, जो आने वाले चुनाव तक पूरी तरह डूब जाएंगा। उन्होंने कहा कि चार वर्षाे में इस सरकार ने केवल और केवल भ्रष्टाचार व महंगाई की सौगात दी है, आज हर वर्ग सरकार की नीतियों से त्रस्त है और इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है। श्री तंवर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह चुनाव को लेकर जी जान से जुट जाए और भाजपा की नाकामियों का जन-जन मेें प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करें। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने प्रदेशाध्यक्ष तंवर को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तत्परता से कार्य कर रहे है और पार्टी संगठन को मजबूत करने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ रहे।

Wednesday 31 October 2018

 लिंग्याज विद्यापीठ में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

लिंग्याज विद्यापीठ में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

फरीदाबाद, 31 अक्टूबर। लिंग्याज विद्यापीठ में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यापीठ के कुलाधिपति पिचेश्वर गड्डे, उप कुलाधिपति, प्रो. (डॉ.) आर.के. चैहान तथा कुलपति, डॉ. डी.एन. राय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर कुमारी जिज्ञासा (एनएसएस, अध्यक्ष) ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के साहासिक कार्यों एवं उनके द्वारा किये गये भारतीय नागरिक एवं प्रशासनिक सेवाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

राष्ट्रीय एकता दिवस के द्वौरान विभिन्न विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनधारा पर अपने-अपने विचार प्रकट किए। उनके जीवन से सम्बन्धित विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा किये गये महान कार्यों पर विद्यार्थियों ने एक नाटकीय प्रदर्शनी भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति डॉ. डी.एन. राय ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे महान नेता थे, जो प्रदर्शन में ही महान नहीं बल्कि व्यक्तित्व में भी महान थे- ऐसे महान नेता को शत-शत प्रणाम। 

उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत को एक राष्ट्रीय एकता सूत्र में बाँधने में उनका कार्य सराहनीय है। यद्यपि 1947 में भारत को स्वत्रंता प्राप्त हो गयी थी, फिर भी आज हम अपनी सोच द्वारा पूर्ण रूप से स्वतंत्र नहीं हैं। इस कथन को आधार बनाते हुए विद्यापीठ में आज एकता दिवस मनाया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमा गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार (ईआरपी) द्वारा की गई।
पटाखे नहीं दीप जलाएं प्रदूषण से मुक्ति पाएं : राजन मुथरेजा

पटाखे नहीं दीप जलाएं प्रदूषण से मुक्ति पाएं : राजन मुथरेजा

फरीदाबाद 30 अक्टूबर  : फरीदाबाद वायु प्रदूषण का बढ़ता कह रहा है अब नहीं जागे तो बहुत देर हो जाएगी हमें प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए आगे आना होगा इस दिवाली पर पटाखे नहीं सिर्फ दीप  जलाएं हम सब के सहयोग से ही प्रदूषण की हार होगी भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजन मुथरेजा ने कहा हवा की बेचैनी सांसो की जलन और हमें अपने उत्साह उमंग से ऊपर रखना ही होगा जब सांसे उड़ जाती हैं धुन में तो परेशान ही हम भी होते हैं एक अहम कदम उठाना होगा सरकार पटाखों की बिक्री पर अपनी तरफ से रोक लगाने का पूरा प्रयास कर रही है लेकिन हमें भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा पटाखों के बिना दिवाली मनाकर प्रदूषण को हारना ही होगा तो मनाएं इस बार सिर्फ ग्रीन दिवाली स्वस्थ दिवाली I 

Tuesday 30 October 2018

कंपनी में दो नाइट्रोजन ऑक्साइड के गैस सिलिंडर फटने से दो की मौत, 5 घायल

कंपनी में दो नाइट्रोजन ऑक्साइड के गैस सिलिंडर फटने से दो की मौत, 5 घायल

फरीदाबाद 30 अक्टूबर  : अभी अभी : सेक्टर -25 के कृष्णा कालोनी स्थित एक कंपनी में एक नाइट्रोजन गैस से भरे दो सिलिंडर फटने के कारण दो शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर अवस्था में 5 लोगों को अलग -अलग अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया हैं। इस वक़्त घटना स्थल पर बचाव कार्य धड़ल्ले से जारी हैं। घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ ने की आशंका हैं। इस वक़्त सही जानकारी देने की स्थिति में एसएचओ नरेंद्र सांगवान व अन्य लोग बिल्कुल नहीं हैं। क्यूंकि वहां पर बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ हैं l 


खबर हैं कि सेक्टर -25 के कृष्णा कालोनी के गली नंबर – 6 में आज सांय के तक़रीबन आठ बजे एक नाइट्रोजन ऑक्ससीजन की रिफलिंग करने की एक कंपनी हैं जिसमें एक – एक करके एक साथ दो नाइट्रोजन ओक्ससाइड से भरे गैस सिलिंडर फट गई जिसमें वहां कार्य कर रहे दो शख्स की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और पांच लोगों के गंभीर से घायल होने की खबर हैं, सभी घायलों को नजदीक के अलग -अलग अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया हैं। इस वक़्त मौके पर थाना सेक्टर -55 के एसएचओ नरेंद्र सांगवान अपने टीम के साथ मौके पर जांच और बचाव कार्य हेतु पहुंचे हुए हैं और वह इस वक़्त बात करने के स्थिति में बिल्कुल नहीं हैं।मरने वाले शख्स का नाम मनोज झा व निर्मल बताया गया हैं। दोनों के शवों को बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया हैं।