Monday 19 November 2018

वृद्धाश्रम सीकरी में मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने कम्बल व मेडिकल कुर्सी वितरित की


फरीदाबाद, 19 नवंबर:  वृद्धाश्रम सीकरी में मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सभी बुजुर्ग महिला व् पुरुषो को कम्बल, फल, मिठाई व् मेडिकल कुर्सी वितरित किए गए |

महासचिव रमणीक प्रभाकर द्वारा सभी बुजुर्ग महिला व पुरुषो को कम्बल मिठाई मेडिकल कुर्सी व फल वितरित किए गए । इससे पहले एसोसिएसन के सदस्यों ने 5 नवंबर को भी वृद्धाश्रम में दीवाली मनाई थी और सभी बुजुर्ग महिला व पुरुषो में फल, मिठाई कम्बल वितरित किए थे । उस दौरान कई महिला पुरुषो ने शौचालय जाने में शौच करने की समस्या रखी थी कि हमे शौच करने में कठिनाई होती है और आप हमारे लिए मेडिकल कुर्सी की व्यवस्था करें । इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए आज उनके लिए मेडिकल कुर्सी की व्यवस्था कराई गई । प्रभाकर जी ने कहा एसोसिएसन का सामाजिक कार्यो में बड़ा ही योगदान रहता है । इनसे पूर्व भी एसोशिएसन सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है जैसे गरीब कन्याओ का विवाह कराना, सिलाई केंद्रों पर सिलाई मशीन वितरित करना, खिलाड़ियों, समाजसेवियों को सम्मानित करना आदि एसोसिएसन का मुख्य उद्देश्य है ।



श्री आर. डी. शर्मा अध्यक्ष  व् रेखा शर्मा सचिव वृद्धाश्रम सीकरी ने रमणीक प्रभाकर व् एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ऋषि त्यागी, तेजीश प्रभाकर, जगदीश शर्मा, चंद्रमोहन प्रभाकर, लाला राकेश अग्रवाल, ललित गोसाई व् सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओ से स्वागत किया व् कहा की रमणीक प्रभाकर द्वारा वृद्धाश्रम को कई बार डोनेशन मिला है जिससे सभी बुजुर्ग महिला व् पुरुषो को काफी राहत मिली है |



इस मौके पर मुख्य अध्यक्ष आई. सी. सिंघल, उपाध्यक्ष सूंदर लाल गर्ग, उपाध्यक्ष सुखपाल सिंह, संरक्षक वासुदेव अरोड़ा व् समाज सेवी यशपाल भल्ला व् आर. सी. कटोच उपस्थित थे |  
Share This News

0 comments: