Monday 19 November 2018

गुरु नानक देव जी ने दिया समाज को भाईचारे व एकता का संदेश : बैजू ठाकुर


फरीदाबाद, 19 नवंबर:   साहिब गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में जवाहर कालोनी में नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह इस नगर कीर्तन का भव्य स्वागत करते हुए गुरु नानक देव जी का स्मरण किया। इस अवसर पर सारन चौक पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर बैजू ठाकुर ने नगर कीर्तन में शामिल होकर पंच प्यारों का आर्शीवाद लिया। इस दौरान बैजू ठाकुर ने कहा कि गुरु नानक देव सिख समाज के प्रथम गुरू थे, जिन्होंने सदैव समाज को भाईचारे व एकता सूत्र में पिरोने का संदेश दिया। इसलिए उनके अनुयायी इन्हें नानक, नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह नामों से पुकारते है।  वे भक्ति तथा शक्ति के अद्वितीय संगम थे। 

उन्होंने सदा प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। बैजू ठाकुर द्वारा इस दौरान विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमेें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने तरह-तरह की झांकियां भी प्रस्तुत की, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। इस मौके पर जवाहर कालोनी मार्किट एसो. के प्रधान नीरज भाटिया, सुल्तान भाटी, पार्षद बीर सिंह नैन, बूटा सिंह, रक्कू प्रधान, तिलक कथूरिया, नेपाल सिंह, मनोज चाचा, तेजवीर प्रधान, ठाकुर देवेंद्र सिंह, चौ. बिशन सिंह, सरदार काले प्रधान, मुन्ना ठाकुर, बलराम भाटी के अलावा यूथ बिग्रेड गांव सारन के युवाओं ने भी बढ़चढक़र हिस्सा लिया। 
Share This News

0 comments: