Friday 12 January 2024

शताब्दी महाविद्यालय में गायन व भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया गया स्वामी विवेकानंद जी का जीवन दिवस।



 डी.ए.वी .शताब्दी महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयवंती के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं वर्षगांठ पर स्वामी जी के जीवन पर आधारित  भाषण व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार फैजान,  द्वितीय पुरस्कार बबली  एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पंकज उपाध्याय द्वितीय तान्या राठौर तथा प्रिय एवं क्षतिज  को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
इस मौके पर मुख्य  अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या ने स्वामी विवेकानंद के जीवन की उपलब्धियां से सबको अवगत कराया तथा उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया व स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब की संयोजिका डॉक्टर अर्चना सिंघल, सह संयोजक  डॉ. सोनिया नरूला, श्रीमती नीति नगर, महाविद्यालय के अन्य क्लबों में डॉ. अंजु गुप्ता, श्रीमती तनु क्वत्रा, डॉ. जितेंद्र ढूल एवं मिस कविता( प्रोग्राम अधिकारी , एन . एस. एस.)तथा श्री दिनेश एवं श्रीमती रेखा( काउंसिल यूथ रेड क्रॉस) का धन्यवाद किया तथा इस प्रकार के आयोजन करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया।
Share This News

0 comments: