Monday 29 October 2018

एन आई टी विधानसाभा शेत्र मैं नहीं रहेगी पानी की समस्या : नगेन्द्र भड़ाना


फरीदाबाद, 29 अक्टूबर: एन आई टी विधान सभा के वार्ड8 सेक्टर50 ई॰ ब्लाक डबुआ कोलोनी में विजेंदर ढ़ुल वाली गली में ट्यूबवेल के कार्य शुरू किया ताकि लोगों को आने वाले टाइम में पानी कि कमी से कोई परेशानी ना हो साथ ही साथ जैसे मैंने वादा किया था ।                

हर वार्ड मैं जहाँ पानी लाइन व रेनीवाल कि लाइन नही थी वहाँ पानी की लाइन बिछाई गयी है और बिछाई जा रही है इसके साथ एन॰आई॰टी॰86 में पानी कि स्पेशल लाइन लायी गयी जिससे पानी कि समस्या काफ़ी हद तक दूर हो गयी ओर हो जायेगी साथ ही साथ एन॰आई॰टी॰86 के लिये मंझावाली रैनी वाल में पानी के बड़े ट्यूबवेल और लगाये जा रहे है ताकि अधिक मात्रा एन॰आई॰टी॰86 पानी मिल सके

इस मोके पर मेरे साथ फ़रीदाबाद व्यापार मण्डल के प्रधान श्री राम जुनेजा जी , पूर्व पारसद गजिंदर पाल , नव सेवा प्रयास के प्रधान सुनील यादव , नेमचन्द गर्ग , भोपाल खटाना, रिंकी भाई, कटार सिंह मलिक, सतवीर गुप्ता, ब्रिजवासी स्वीट, बिजेंदर ढ़ुल , जरनल  आदि समाज के गणमान्य लोग मोज़ुद रहे 

यह सभी कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व आप सभी के प्यार से हो रहे है हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक आशावादी मुख्यमंत्री आया है जो 90 विधानसभाओ में एक समान विकास कार्य करा रहे है । हरियाणा में माननीय मुख्यमंत्री जी और देश में मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व में देश बदल रहा है  आप सभी से प्रार्थना है की अब काम इतनी बड़ी तादाँत में शुरू हो चुके है व भविष्य में ओर बड़ेंगे आप सभी इन पर नज़र रखे हमारा सहयोग कीजिए ।
आप अपने प्यार रूपी आशीर्वाद को ऐसे ही  बनाऐ रखना। 
Share This News

0 comments: