Saturday 25 August 2018

पुलिस प्रशासन अपराधों को रोकने में पूरी तरह से असफल : ललित नागर


फरीदाबाद 25 अगस्त । तिगांव निवासी बबली का 9 वर्षीय बेटा हंस, जो पिछले दो-दिनों से गायब था, उसका शव आज तिगांव अनाजमंडी की बैसमेंट मेें मिलने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रोष जाहिर किया। विधायक ललित नागर ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है और पुलिस प्रशासन अपराधों को रोकने में पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि तिगांव के कई गांव ऐसे है, जहां से कई बच्चे गायब है, इन गायब बच्चों का पुलिस तुंरत संज्ञान लेकर उनकी खोजबीन शुरु करें। 



नागर ने कहा कि शहर में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि वह दिनदिहाडे लूटपाट, हत्याएं व झपटमारी की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जिस दिन शहर में बड़ी आपराधिक वारदात घटित न होती हो। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद डीसीपी, एसीपी व क्राईम ब्रांच के अधिकारियों से कहा कि वह हंस के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करें। वहीं उन्होंने कहा कि शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आगामी 7 सितंबर से शुरु हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में जोरशोर से उठाकर सरकार को घेरने का काम करेंगे।


Share This News

0 comments: