Wednesday 11 July 2018

खट्टर सरकार की नीतिया पूर्णतय छात्र दमनकारी : कृष्ण अत्री


फरीदाबाद, 11 जुलाई:  । आज एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने एमडीयू के तुगलकी फरमान के खिलाफ विरोध व्यक्त करते हुए सेक्टर 12 उपायुक्त कार्यालय पर प्रर्दशन किया । प्रदर्शन का नेतृत्व हरियाणा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने किया । इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय पर खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

हरियाणा एनएसयूआई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि एमडीयू के तुगलकी फरमान के खिलाफ  4 जुलाई से विरोध जारी है लेकिन हमारी मांग अब तक नही मानी गई है । तुगलकी फरमान के खिलाफ एनएसयूआई फरीदाबाद द्वारा किए गए प्रदर्शन इस प्रकार है -
1) 4 जुलाई को नेहरू कॉलेज की प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा गया ।
2) 5 जुलाई को नेहरू कॉलेज के गेट पर नियम की प्रतियां जलाकर ।
3) 6 जुलाई को नेहरू कॉलेज के गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर ।
4) 7 जुलाई को अग्रवाल कॉलेज के गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा ।
5) 9 जुलाई को डीएवी कॉलेज के गेट पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंका गया ।

लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन  ना तो खट्टर सरकार को पसंद आये और ना यूनिवर्सिटी प्रशासन को पसंद आए । इस दौरान छात्रों ने उपायुक्त महोदय से मिलकर अपनी मांग रखनी चाही लेकिन उपायुक्त महोदय ने एडीसी जितेंद्र दहिया जी को भेजकर छात्रों को मनाना चाहा लेकिन छात्र नही माने और लगातार उपायुक्त महोदय से मिलने की जिद करते रहे । 11:30 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन खबर लिखने तक जारी है लेकिन उपायुक्त महोदय पिछले गेट से अपने घर निकल गए।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर अजित त्यागी और विकास फागना ने संयुक्त रूप से कहा कि एमडीयू का तुगलकी फरमान जबरजस्ती छात्रों पर थोपा जा रहा है जब दाखिला लिया था तो ऐसा कोई नियम नही था । उन्होंने नियम के बारे में बताते हुए कहा कि तीसरे सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए पहले सेमेस्टर के 50% विषय मे पास होना तथा पाँचवे सेमेस्टर में दाखिले के लिए पहले सेमेस्टर के 100% विषय मे पास होना अनिवार्य है ।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव रूपेश झा एवं उत्तम गौर, नेहरू कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक, आईएलआर कॉलेज से छात्र नेता दीपक चौधरी, आरिफ खान, अक्की पंडित, आशीष सिंह, अश्वनी ठाकुर, नवीन छोंकर, नरेश राणा, भूषण, नितिन , लोकेश भाटी, संदीप, करण सिंह, गौरव कौशिक, दिनेश कटारिया, रोहित कबीरा, शिवम दत्त, पंकज, रिंकू, अभिषेक, सौरभ देशवाल, सोनू आदि मौजूद थे ।
Share This News

0 comments: