Monday 25 June 2018

युवा कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का पुतला


फरीदाबाद 25 जून। देश में नोटबंदी के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के कार्पाेरेटिव बैंक के डायरेक्टर पद पर रहते हुए मात्र पांच दिन में लगभग साढ़े सात सौ करोड़ रुपए बदलवाने के उजागर हुए घोटाले को लेकर अखिल भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव के दिशा निर्देश पर आज बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने पंजाबी धर्मशाला के समीप मोहना रोड पर अमित शाह का पुतला फूंकते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, अमित शाह मुर्दाबाद, भाजपा पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना रोष प्रकट किया।  प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार में हुई नोटबंदी ने देश को आर्थिक तौर पर कमजोर करने का काम किया है। नोटबंदी के दौरान भाजपा के शीर्ष नेताओं ने बैंकों से सांठगांठ करके अपने लाखों-करोड़ों के पुराने नोट बदलवाकर बड़ा घोटाला किया वहीं आम आदमी को अपने पैसे बदलवाने के लिए लाईनों में खड़ा होने के मजबूर होना पड़ा। श्री राजपूत ने कहा कि नोटबंदी के दौरान कई निर्दाेष लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा और आज भी किसान, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार व आम आदमी नोटबंदी के कहर से उभर नहीं पाया है। 

उन्होंने कहा कि आज युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है, आम जनता बिजली,पानी व सडक़ों को लेकर त्राहि-त्राहि कर रही है, जबकि भाजपाई केवल और केवल जुमलेबाजी करके लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है। चुन्नू राजपूत ने कहा कि जिस प्रकार से यह घोटाला उजागर हुआ है, उससे यह साबित होता है कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है इसलिए नैतिकता के आधार पर अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, अन्यथा युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने का काम करेंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष रविन्द्र भड़ाना, महासचिव ओमपाल ठाकुर, रणवीर चौहान, मोनू ठाकुर, गुलशन शर्मा, लोकेश भाटी, शिवम शर्मा, कपिल रावत, मुकेश सक्सेना, सूरज कोहली, अंकित सैनी, बंटी रावत, सानुद्दीन, अमित कुमार, राजन राठौर सहित अनेकों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे। 


Share This News

0 comments: