Monday 25 June 2018

जरुरतमंदों के लिए बेहतर माध्यम होते है स्वास्थ्य जांच शिविर : यशवीर डागर


फरीदाबाद 25 जून। मानव जनहित एकता परिषद द्वारा जीवन नगर स्थित सरोज वाटिका में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर द्वारा किया गया। शिविर में ताराचंद नेत्र चिकित्सालय के 8 वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों द्वारा करीब 406 लोगों की जांच की गई, जिसमें 301 लोगों को चश्मे वितरित किए गए वहीं 21 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत मिलने पर उन्हें आप्रेशन के लिए चिन्हित कर उनके फार्म भरवाए गए। शिविर में यशवीर डागर ने स्वयं बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों की डाक्टरों से तसल्लीपूर्वक जांच करवाई और उन्हें निशुल्क दवाईयां व चश्मे भी दिलवाए। 

इस मौके पर भाजपा नेता यशवीर डागर ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर एक ऐसा माध्यम होते है, जहां गरीब व मध्यमवर्गीय लोग यहां आकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवा सकते है। कालोनियों में इस प्रकार के शिविर लगाना सराहनीय पहल है और शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को इस नेक कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। यशवीर डागर ने ताराचंद नेत्र चिकित्सालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अस्पताल गरीबों व जरुरतमदों के निशुल्क आप्रेशन करके वास्तव में मानव सेवा कर रहा है, जिसके लिए वह उनका आभार जताते है। भविष्य में इस नेक कार्य के लिए वह हरसंभव मदद के लिए तैयार रहेंगे।  यशवीर डागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सकारात्मक सोच के चलते आज हरियाणा चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है, जहां सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा का स्तर सुधारा जा रहा है वहीं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है। श्री डागर ने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होता रहेगा, जिससे कि लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर शिविर के आयोजक सचिन तंवर,समाजसेवी संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, एसएल मदान, सुनील यादव, राजेश मदान, राकेश चंडालिया, सरदार मनजीत सिंह, किशनजीत सिंह डंग, दीपक कथूरिया, पंकज मदान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: