Sunday 10 June 2018

राहगीरी आयोजन में हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा


फरीदाबाद : 10  जून 2018 । फरीदाबाद पुलिस द्वारा सेक्टर 12 फरीदाबाद मे, विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से राहगीरी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में  नवचेतना ट्रस्ट, रोटरी क्लब व रोड सेफ्टी आर्गेनाईजेशन,सर्वोदय हॉस्पिटल , मानव रचना यूनिवर्सिटी,जीवा स्कूल, रावल एजुकेशन, तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं सहित करीब दो से ढाई हजार लोगों ने हिस्सा लिया और जमकर हरियाणवी गान, डांस और साइकिलिंग का आनंद लिया।

आज "संडे को - फन डे " बनाने के उद्देश्य से, सुबह 6 से 9 बजे तक सेक्टर 12 पार्क में लोगों की उमड़ी भीड़।

जस्ट डांस कंपनी के भारत सोलंकी व उनकी टीम ने एक नए रूप में हरयाणवी व बोलीवुड गानो पर जुम्बा कराकर उपस्थित लोगों को मस्ती के साथ व्यायाम भी करवाया।

अनंगपुर निवासी मोंटी शर्मा ने पूरी हरयाणवी गेटअप में किये गए हरियाणवी डांस ने समां बांध दिया।

योगाचार्य ओमप्रकाश जी द्वारा योगासन कराकर सभी को विभिन्न आसनों के फायदे बताते हुए स्वास्थ्यलाभ कराया।

बच्चों द्वारा जुडो कराटे के प्रदर्शन को भी सभी ने खूब सराहा।

रिवाज बैंड के गानों ने सभी का मन मोह लिया।

इस मौके पर माननीय मंत्री श्री विपुल गोयल जी के अलावा श्री अमरदीप जैन एचसीएस स्टेट ऑफिसर हुड्डा एसीपी सेंट्रल श्री आत्माराम ,डॉ नरेंद्र गुप्ता ,डॉ राकेश गुप्ता ,श्री एचके बत्रा, रोटरी संस्कार के पूर्व प्रधान संदीप सिंघल, जितेंद्र मंगला, ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान प्रमोद मिनोचा, FM आर जे रूपा, सोमासुन्दरम  इत्यादि प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया ।

साइकिल रेस के दो विजेताओं को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार की ओर  से साइकिल रेस में मानव रचना स्कूल के जी भारद्वाज को प्रथम व डी ए वी कालिज के अमित चौधरी को द्वीतीय पुरुस्कार स्वरूप स्पोर्ट्स साइकिल प्रदान की गयी । 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा राहगीरी जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जनता व पुलिस के बीच सदभाव व सौहार्द की भावना लाना है साथ ही रोचक तरीके से सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना भी है। 

माननीय मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने अपने संबोधन में  राहगीरी में हिस्सा लेनेवाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया  और सभी से निवेदन किया कि पॉलिथीन और प्लास्टिक का प्रयोग ना करें ।

जीवा आयुर्वेदिक संस्थान द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स बताए गए।

सर्वोदय अस्पताल द्वारा लोगों की निशुल्क जांच की गई। 

Share This News

0 comments: