Sunday, 10 June 2018

भाजपा की तुष्टीकरण की नीति के चलते ही देश में साप्रदायिक ताकतें हुई मजबूत : दीपेंद्र हुड्डा


फरीदाबाद 10 जून ।  पूर्व मुयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सुपुा एवं रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि भाजपा ने हमेशा ार्म व जात-पात की राजनीति कर लोगों को आपस में बांटने का काम किया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने सदैव जाति-पाति व ार्म से ऊपर उठाकर सर्व समाज को समानता से मान-समान दिया है। भाजपा की तुष्टीकरा की नीति के चलते ही आज देश में साप्रदायिक ताकतों ने अपने पैर मजबूती से जमा लिए है इसलिए रमजान के पविा अवसर पर हम सभी को नेकी करने का संकल्प लेना चाहिए और हिदू-मुस्लिम को बांटने वाली साप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर मजबूती से मुकाबला करना चाहिए।

 हुड्डा आज तिगांव विाानसभा क्षेा के कांग्रेसी विाायक ललित नागर द्वारा पा-सेहतपुर रोड स्थित तरुा गार्डन में आयोजित एक विशाल रोजा इतार दावत में उपस्थित लोगों को संबोाित कर रहे थे। कार्यक्रम में विाायक उदयभान, पूर्वमंाी आफताब अहमद, पूर्वमंाी पंडित शिवचरा लाल शर्मा, पूर्वमंाी चौ. महेंद्र प्रताप के सुपुा विवेक प्रताप, पूर्व मुय संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, पूर्व विाायक रघुबीर सिंह तेवतिया के सुपुत्र वरुण तेवतिया, अल्पसंयक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल गफार कुरैशी, पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, मुकेश शर्मा, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, डालचंद डागर, राजेंद्र भामला, गुलशन बगगा, जगन डागर  सहित जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत करके सभी मुस्लिम भाईयों को रमजान की मुबारकबाद दी। रोजा इतार दावत में जहां क्षेा के रोजेदार मुस्लिम भाईयों ने एक साथ बैठकर अपने रोजे खोले वहीं उनकी सेवा के लिए ाी नागर द्वारा आमंाित किए गए तिगांव क्षेा के कौने-कौने से आए सैकड़ों की संया में उपस्थित हिदू भाईयों ने एकजुट होकर अपने हाथों से मुस्लिमों की सेवा करके एकता व यार का अनूठा परिचय दिया। 

इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा व विाायक ललित नागर ने कार्यक्रम में मौजूद तिगांव क्षेा के अंतर्गत आने वाली सभी 24 मस्जिदों के मौलाना व सदर सहित सभी मुस्लिम समाज के लोगों को समानपूर्वक टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। सांसद हुड्डा ने अपने संबोान में रोजेदारों को रमजान की बााई देते हुए कहा कि हर वर्ष तिगांव में आयोजित होने वाली यह रोजा इतार दावत सामाजिक एकता की अनूठी मिसाल है, इसके लिए वह आपके विाायक ललित नागर को बधाई देते है क्योंकि इस आयोजनों से क्षेत्र में सामाजिक समरसता की भावना उत्पन्न होती है। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक विधायक ललित नागर ने कार्यक्रम में मौजूद रोजेदारों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान का माह बहुत ही पविा होता है, रमजान में रोजा रखने से जायरीनों के अंदर ार्म की राह पर चलने का जबा प्राप्त होता है और मानवता व समाज की सेवा की भावना को बढ़ावा मिलता है।

नागर ने कहा कि रोजा इतार हिदू-मुस्लिम को एक-दूसरे के करीब लाता है और जब कई बिरादरी-समाज के लोग एकाित होते है उससे भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। रोजा इतार पार्टी में भारी संया में आए सभी मुस्लिम भाईयों का आभार जताते हुए ाी नागर ने कहा कि उहें आज बड़ी खुशी हुई है कि उनके विाानसभा क्षेा के मुस्लिम व हिदू भाई उनके आमंाा पर एक साथ इकट़्ठे हुए है और उमीद करते है कि भविष्य में यह भाईचारा और मजबूत होकर क नई मिसाल कायम करेगा। इस मौके पर मौलाना अब्दुल मजीद व मौलाना एहतेशाम, ने संयुक्त रुप कहा कि रमजान का मुबारक महीना हम सबको नेकियां कमाने का मौका देता है।

 हमें सच्चे इंसान बनकर अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। रोजा इतार के आयोजन के लिए उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक विधायक ललित नागर को मुबारकबाद दी।  कार्यक्रम में सैय्यद रिजवान आजमी, मौलाना फारुख, मौलाना समीर अहमद, मौलाना जमशेद साहब, मौलाना इतेयाज़, मौलाना सकीब अनवर,  मौलाना अब्दुल मतीन, मौलाना इमामुद्दीन, मौलाना सलाउद्दीन, मौलाना मुमताज़, सलमान प्रधान, युनुस भाई, अतिउाह वारसी, नौशाद , अजहर भाई, डॉ खान साहब, ताहिर भाई, राजेश खटाना, अनिल चेची, एडवोकेट विकास वर्मा नंबरदार, कांग्रेसी नेता युद्धवीर झा, सूरजपाल उर्फ भूरा, हरीसिंह नंबरदार, रामजीलाल, बाबूलाल रवि, सुंदर नेताजी, अशोक रावल, महेश नागर, रविद्र वशिष्ठ, वसीम मिर्जा, सुनील भाटी चेयरमैन, यशपाल मेबर, ललिता प्राान, रमजान सरपंच, अखिलेश शर्मा, मनोज नागर सहित क्षेा के अनेकों गामाय लोग मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: