फरीदाबाद : 5 जून । अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव के निर्देश पर आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-62 हुडा ग्राउंड में पौधारोपण किया। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने लोगों को नीम व पीपल के पौधे भी बांटे और इन पौधों से मनुष्य को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। पौधारोपण करने के उपरांत सभी युवा कांग्रेसी व आमजन ने शपथ ली कि वह आज लगाए गए पौधों की पेड़ बनने तक पूरी देखभाल करके अपने दायित्व को निभाएंगे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि फरीदाबाद जिले में प्रदूषण का स्तर प्रतिदिन बढऩा एक चिंतनीय विषय है और विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद का नाम दूसरे स्थान पर आना भविष्य के घातक संकेत है
इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एकजुट हो और इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। श्री राजपूत ने कहा कि कितनी बड़ी विंडबना है कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा लाखों पौधों पर करोड़ों रुपए खर्चेने के बावजूद फरीदाबाद का नाम सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में आना जनता के साथ एक भद्दा मजाक है, इससे साबित होता है कि भाजपाई केवल पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसे कार्य करते है, उन्हें शहर और शहरवासियों की कतई चिंता नहीं है। चुन्नू राजपूत ने कहा कि युवा कांग्रेस अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाकर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए भरसक प्रयास करेगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रविन्द्र भड़ाना, युवा सचिव ओमपाल ठाकुर, मुकेश सक्सेना, डा. बंटी रावत, पंकज सिंह, कपिल रावत, गुलशन शर्मा, रणवीर चौहान, राजेश कुमार, राजन राठौर, सूरज कोहली, प्रदीप चौहान, अंकित सैनी, मोहित कपूर सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
0 comments: