FARIDABAD :13 MAY I ओल्ड फरीदाबाद स्तिथ ख़ज़ानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में आयोजित दो दिवसीय कलात्मक प्रदर्शनी का आज समापन हो गया. इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सविता रानी , S.H.O. ,महिला पुलिस स्टेशन,सेक्टर -१६ ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सविता जी ने सभी छात्राओं के काम की बहुत सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाये दी। इस कलात्मक प्रदर्शनी का हज़ारों दर्शकों ने आनंद उठाया और छात्राओं के कार्य की बहुत प्रसंशा की। प्रदर्शनी मे उपस्थित अभिभावक भी अपने बच्चो की उन्नति और कार्य देखकर संतुष्ट नज़र आए।
इस अवसर संस्थान के चेयरमैन श्री बिजेंदर चौधरी ने कहा की इस इंस्टिट्यूट मैं सिखाया गया कार्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत सहायक है. प्रदर्शनी के समापन के समय छात्राओं ने पंजाबी और पाश्चात्य संगीत पर डांस करके बहुत धमाल मचाया। और पूरे कार्यक्रम का खुशनुमा माहौल बना दिया। इस मौके पर संसथान डायरेक्टर श्री. संजय चौधरी ने सभी दर्शको और अभिभावकों का प्रदर्शनी में पधारने और उत्साह वर्धन के लिए धन्यवाद दिया और अपने पूरे स्टाफ व छात्राओं सराहना की जिनके प्रयासो से यह प्रदर्शनी इतनी सफल रही.
0 comments: