Tuesday, 10 April 2018

जिला संयोजक व्यवसिक प्रकोष्ठ राजन मुथ्रेजा ने भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन को फूलो का बुके देकर स्वागत किया


फरीदाबाद 10 अप्रैल। हरियाणा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल जैन का फरीदाबाद मैं पहुंचने पर शहर के शिक्षाविद, चिकित्सक, उद्योगपतियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जिला संयोजक व्यवसिक  प्रकोष्ठ राजन मुथ्रेजा ने डा. अनिल जैन को फूलो का बुके देकर स्वागत किया।

इस मौके पर उपस्थितजनो केा सम्बोधित करते हुए डा. अनिल जैन ने कहा कि हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जहां जो भी आता है उसे यहां के लोगों से प्यार हो जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा पूरी तरह से प्रयासरत है और हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की तस्वीर ही बदल दी है। गांव हो या शहर सभी का एक समान विकास ही भाजपा का लक्ष्य है।

Share This News

0 comments: