Tuesday, 6 February 2018

सैलो ट्यूबवैलों के माध्यम से होगा सैम समस्या का समाधान :टेकचंद शर्मा


फरीदाबाद, 6 फरवरी :  पृथला विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में व्याप्त सैम की समस्या के समाधान के लिए अब कृषि विभाग ने पहल करनी शुरु कर दी है। कृषि विभाग के निदेशक डी.के. बहरा सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र के सैम पीडि़त गांवों गांव सिकरौना, कबूलपुर, लधियापुर, फिरोजपुर कलां, भनकपुर, हरफला व मोहला आदि में जाकर समस्या के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय विधायक पं. टेकचंद शर्मा भी उनके साथ मुख्य रुप से मौजूद थे।

 विधायक श्री शर्मा ने कृषि विभाग के अधिकारियों को बताया कि उपरोक्त गांवों में जलस्तर काफी ऊंचा है व यहां का पानी बेहद कड़वा है, जिससे न केवल भूमि फसलहीन हो चुकी है बल्कि यहां रहने वाले लोगों को मकान आदि बनाने में भी परेशानियां पेश आती है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सैम पीडि़त गांवों में 10-12 सैलो ट्यूबवैल लगाकर पानी का स्तर घटाया जाएगा। विधायक पं. टेकचंद शर्मा व कृषि विभाग के निदेशक डी.के. बहरा ने ग्रामीणों को बताया कि लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले गौंछी ड्रैन को 4-5 फुट गहरा व चौड़ा किया जायेगा व क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर 10-12 सैलो ट्यूबवैल लगाकर बरसाती नाले के माध्यम से पानी निकासी कर जलस्तर गहरा किया जायेगा,

 इससे इस समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सैम पीडि़त गांवों में इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा और यहां रहने वाले लोगों को अन्य गांवों की भांति शुद्ध व मीठा पानी उपलब करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सैम पीडि़त गांवों की समस्याओं को उन्होंने हरियाणा विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाया था, उसी का ही परिणाम है कि कृषि विभाग के आला अधिकारियों ने यहां गांवों का दौरा करके इस समस्या के समाधान की पहल शुरु कर दी है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र में व्याप्त सभी समस्याओं का जडमूल से समाधान किया जाएगा और आने वाले दिनों में यह विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद ही नहीं अपितु हरियाणा के अव्वल विधानसभा क्षेत्रों में गिना जाएगा। इस अवसर पर डा. तेजपाल शर्मा, संयुक्त निदेशक कुलदीप गौतम, जि़ला अधिकारी करनाल ओ.पी.गोदारा, जिला अधिकारी गुडग़ांवा मुकेश यादव, सहायक जि़ला अधिकारी पलवला, सुमेर सिंह सेवा निवृत्त जि़ला अधिकारी पलवल, राजपाल दहिया कृषि विकास अधिकारी फऱीदाबाद,  डा. आनंद प्रकाश, गुरुदत सरपंच, सूरजभान, पं.नानक चन्द, नितिन पाल कौशिक, मोहित कौशिक, हरीश चन्द कौशिक, सफरुद्दीन सरपंच, प. शिवराम, देवदत्त शर्मा, जगवीर शर्मा व गोपाल शर्मा समेत अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: